Back
सुप्रीम कोर्ट ने भूसन पावर का पुनर्निर्माण योजना पर सुनवाई की!
APAmbarish Pandey
Aug 07, 2025 13:47:48
Delhi, Delhi
- On 07.08.2025, the Hon’ble Supreme Court's Bench comprising the Hon’ble Chief Justice, Hon’ble Mr. Justice Satish Chandra Sharma, and Hon’ble Mr. Justice K. Vinod Chandran heard the matter concerning the resolution plan of Bhushan Power and Steel Limited (“BPSL”) submitted by JSW Steel.
The present hearing is held pursuant to the Supreme Court’s Order dated 31.07.2025, whereby the review petitions filed by JSW and Committee of Creditors and others was allowed.
The batch of civil appeals arises from the approval of JSW Steel’s resolution plan, which was cleared by the CoC during the Corporate Insolvency Resolution Process (CIRP) of BPSL and subsequently upheld by the NCLT and NCLAT with certain modifications. These appeals were filed by multiple stakeholders, including the CoC, the Directorate of Enforcement (ED), operational creditors (such as Kalyani Transco, Jaldhi Overseas, Medi Carrier, and CJ Darcl Logistics), the State of Odisha, and former promoters including Mr. Sanjay Singal.
Mr. Dhruv Mehta, Ld. Senior Advocate, appearing for ex-promoter Mr. Sanjay Singal, argued that JSW Steel failed to implement the approved Resolution Plan for Bhushan Power and Steel Ltd within the time limit stipulated under IBC. He submitted that JSW while submitting its resolution plan had failed to bring in equity infusion which had been committed under the plan. He further stated that the plan required equity infusion, which was not to be substituted withcompulsory convertible debentures and JSW’s failure to bring in the said amount as claimed in the resolution plan, frustrated the plan’s objectives. Mr. Mehta also contended that post-approval, the CoC had no authority to permit modifications, as there is no express provision for the same under the IBC. On the issue of EBIDTA, he relied on the NCLT’s order directing that EBIDTA generated during CIRP should flow to creditors, stating that in the ESAAR judgment, the Supreme Court had permitted the same, in view of the provision in their Request for Proposal of Resolution Plan. Lastly, Mr. Mehta argued that in the alternative, the resolution plan of JSW should be set-aside and fresh applications can be invited again.
Subsequently, Operational creditors addressed the Hon’ble Bench. Notably, the claim of the State of Odisha qua the issue of entry tax was dismissed on the ground that no claim had been filed before the Resolution Professional within time limit, and hence, no relief could be sought at a later stage. As far as the claim of Electricity dues is concerned the same was filed in time, but the reduction of their claim was not challenged by them. The Hon’ble Bench dismissed both the petitions of the State of Odisha.
Thereafter, Learned Solicitor General Mr. Tushar Mehta, appearing on behalf of the Committee of Creditors (CoC), commenced submissions supporting the concurrent findings of NCLT and NCLAT’s order. He framed three core issues: (i) the maintainability of the present appeal at the instance of ex-promoters; (ii) the treatment of EBIDTA generated during CIRP, which he submitted must flow to the creditors; and (iii) the impermissible interference with the CoC’s commercial wisdom, especially given the conduct of the ex-promoters. He further contended that several arguments now raised by the ex-promoters were not advanced before the NCLT or NCLAT. The COC also, in an admitted departure from its earlier stand, stated that it ought to be paid interest for the period of delay in implementation of the plan.
Mr. Mehta will resume his submissions tomorrow at 2 PM to be followed by Mr. Neeraj Kishan Kaul, Learned Senior Counsel appearing for JSW Steel.
JSW Steel Ltd. was represented before the Hon'ble Supreme Court by Senior Advocates Mr. Neeraj Kishan Kaul and Mr. Gopal Jain, along with a legal team from *Karanjawala & Co.*, including Ms. Nandini Gore (Senior Partner), Ms. Tahira Karanjawala (Partner), Ms. Swati Bhardwaj, Mr. Akarsh Sharma, Ms. Manvi Rastogi, Ms. Sharanya Ghosh, and Mr. Pranav Garg, and a team of AZB & Partners led by Mr. Rajendra Barot, Senior Partner along with Mr. Vivek Shetty, Mr. Suharsh Sinha, and Mr. Akhilesh Menezes.
Committee of Creditors was represented by Mr. Tushar Mehta, Ld. Solicitor General of India (“Ld. SG”) along with Mr. Raunak Dhillon and the Resolution Professional is represented by Mr. Shyam Divan, Ld. Senior Counsel along with Mr. Shardul S. Shroff.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowAug 07, 2025 19:00:22Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
भाजपा के ही बोर्ड के खिलाफ भाजपा पार्षदों का देर रात प्रदर्शन
पार्षद उदयलाल तेली और राजेंद्र पोरवाल ने शुरू किया प्रदर्शन
निगम के बाहर भेदभाव का आरोप लगा धरने पर बैठे
निगम महापौर और आयुक्त पर लगाए विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप
उपसभापति रामलाल योगी के वार्ड में 2 करोड़ के कार्य, लेकिन इनके वार्ड में विकास कार्यों में हो रहा भेदभाव
नगर निगम के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप
उपसभापति को तवज्जो और भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव के खिलाफ रोष
3
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 07, 2025 19:00:17Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके में स्थित एक निजी मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां की लिफ्ट अचानक गिर गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मॉल की लिफ्ट में कोई ऑपरेटर मौजूद नहीं था और ओवरवेट होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल लिफ्ट की सर्विसिंग,मेंटेनेंस और लाइसेंस से जुड़ी दस्तावेज़ी जांच की जा रही है। मॉल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। प्रशासन ने मॉल प्रबंधन और संबंधित एजेंसियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
बाइट – आयुष गुप्ता, एडिशनल एसपी, छिंदवाड़ा
4
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 07, 2025 18:45:57Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
हरिद्वार में जहर खुरानी कांड, नौकरानी ने ज्वेलर्स कारोबारी परिवार को बनाया शिकार।
कारोबारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में ज़हर मिलाकर मालिकों को बेहोश किया।
बेशकीमती ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुई नौकरानी, वारदात के बाद से लापता।
जहरीला खाना खाने से कारोबारी दंपत्ति की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में भर्ती।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, नौकरानी की तलाश में छापेमारी जारी।
पंकज गैरोला, एसपी सिटी, हरिद्वार
परिजन
7
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 07, 2025 18:45:49Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
हरिद्वार में जहर खुरानी कांड, नौकरानी ने ज्वेलर्स कारोबारी परिवार को बनाया शिकार।
कारोबारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में ज़हर मिलाकर मालिकों को बेहोश किया।
बेशकीमती ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुई नौकरानी, वारदात के बाद से लापता।
जहरीला खाना खाने से कारोबारी दंपत्ति की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में भर्ती।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, नौकरानी की तलाश में छापेमारी जारी।
पंकज गैरोला, एसपी सिटी, हरिद्वार
परिजन
10
Report
RSR.B. Singh
FollowAug 07, 2025 18:45:40Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड कर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की सनक में युवा कानून हाथ मे लेने से भी नही डर रहे है, सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक वीडियो में एक युवा हाथ मे तलवार लेकर खुले आम ना केवल घूम रहा है, बल्कि ये भी बताया जा रहा है की इसने अपने जन्मदिन का केक भी इसी तलवार से काटकर मनाया है, हालांकि केक काटते हुए युवक वीडियो में स्प्ष्ट तौर पर दिख तो नही रहा है, पर वहां का दृश्य देखकर तो यही लगता है की वह दोस्तों के साथ इसके पहले केक काटा और फिर रीलबाजी के चक्कर मे तलवार लेकर प्रदर्शन कर रहा है, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो टीकमगढ़ शहर के मानस मंच के पास का बताया जा रहा है, वही देशभक्ति जनसेवा का दम भरने वाली मध्य प्रदेश की पुलिस इन सबसे बेखबर नजर आती है।
9
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 07, 2025 18:45:31Hyderabad, Telangana:
Hyderabad: A Advocate dies of heart attack in Telangana High Court.
The tragic incident occurred in full public view, as staff and clients watched helplessly.
The deceased has been identified as former Special Government Pleader, Sri Parsa Anantha Nageshwar Rao.
Several advocates have expressed their deep condolences to Nageshwar Rao's family.
8
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 07, 2025 18:45:09New Delhi, Delhi:
दिल्ली के जनकपुरी में फिर धंसी सड़क
ट्रक गड्ढे में फंसा
ड्राईवर बाल बाल बचा
इससे पहले भी जनकपुरी में कई बार धंस चुकी है सड़क
राजेश शर्मा
राजधानी में सड़कों की हालत सरकार बदलने के बाद भी नहीं सुधर रही खासतौर पर वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके में तो पहले भी दर्जन भर से अधिक बार सड़क धस चुकी है और एक बार फिर गुरुवार शाम जनकपुरी के पोसंगीपुर इलाके में सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धस गया और उसमें ट्रक फस गया गनीमत रही ड्राइवर को चोट नहीं आई जहां सड़क धसने की घटना हुई वहां से दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद का घर महज एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है और इस इलाके में सड़क धसने की कोई पहली घटना नहीं हुई है इसी सडक पर पोसंगीपुर इलाके में जहां सडक धसी है इसी सड़क पर अलग-अलग जगह पर चार बार से अधिक बार सड़क धस चुकी है सड़क अचानक तब धस गई जब वहां से एक ट्रक गुजर रहा था लगभग 10 फीट लंबाई और 10 फीट चौड़ाई में सडक धसी जबकि गहराई काफी ज्यादा थी फिलहाल एजेंसी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा घेरा लगाकर इस बात का पता लग रही है कि आखिर सड़क क्यों धसी हालांकि गड्ढे में काफी पानी था जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद जल बोर्ड की लाइन में लीकेज के बाद सडक धसी हो।
बाइट इंदु जनकपुरी निवासी
8
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowAug 07, 2025 18:30:11Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA
REPORT- RAJENDRA TIWARI
DATE-07-08-2025
एंकर-महोबा में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब छेड़खानी के आरोप में दविश देने गई पुलिस को किराए के मकान में रह रहे आरोपियों के पास से 3 किलो 400 ग्राम अबैध गांजा और 2 लाख 90 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई । फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर तफ़्सीस में जुट गई है ।
वी/ओ- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के चिंतेपुरा इलाके का है जहां बताया जाता है कि दुकान से समान लेकर घर बापिस लौट रही किशोरी के साथ एक लड़के ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया किसी तरह किशोरी ने भाग कर अपने घर पहुँचकर अपने साथ घटी घटना परिजनों को बताई और पीड़ित परिवार ने डायल 112 को सूचना दी । जब पुलिस किराए के मकान में रह रहे आरोपियों के पास पहुँची तो देखकर दंग रह गई ।। जहां 3 किलो 400 ग्राम अबैध गांजा और 2 लाख 90 हजार रुपये की नगदी बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुट गई है ।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गांजे की तस्करी के तार किस हद तक जुड़े है और इनके पीछे कोई गिरोह तो नही है जानकारी हासिल करने में जुट गई है ।
बाईट-दीपक (स्थानीय)
बाईट-वंदना सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक)
13
Report

Hyderabad, Telangana:
పోచారం ఐటీ కాలర్ పోలీస్ స్టేషన్ పరిధిలో అన్నోజిగూడ వికలాంగుల కాలనీ పార్కు వద్ద గంజాయి విక్రయిస్తున్న ఇద్దరి యువకులు ప్రభు కుమార్. అమ్మద్ లను పోలీసులు అరెస్టు. రిమాండ్ కు తరలింపు వారి వద్ద నుండి 40 గ్రాముల గంజాయి ద్విచక్ర వాహనం చరవాణి స్వాధీనం చేసుకున్నారు
13
Report
D1Deepak 1
FollowAug 07, 2025 18:16:29Delhi, Delhi:
लोकेशन – दिल्ली
स्टोरी
पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस पर व्यापारी वर्ग से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आईं. अब ट्रंप ने 27 अगस्त से इस टैरिफ को 25 से 50 प्रतिशत करने की मांग की है. जिससे देश के व्यापारी वर्ग में गुस्सा है और थोड़ी कन्फ्यूजन की स्थिति है. ऐसे में व्यापारियों ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. दिल्ली में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेंड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि भारत ने 2024 में अमेरिका को 1.7 लाख करोड़ के इंजीनियरिंग गुड्स निर्यात किए थे, जिसमें स्टील प्रॉडक्ट्स, मशीनरी, ऑटोमोबाइल पार्ट्स आदि शामिल होते हैं, अभी इन माल पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगता था. बृजेश गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि जर्मनी, ब्रिटेन, सिंगापुर, मलेशिया जैसे देशों में इंजीनियरिंग गुड्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में भारत को इन देशों में माल बेचने के लिए विकल्प तलाशने चाहिए. साथ ही भारत को भी इस धमकी से डरने की जरूरत नहीं है. भारत को भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए. क्योंकि अमेरिका को सबक सिखाना बहुत जरूरी है.
बाइट – बृजेश गोयल, चेयरमैन, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI)
13
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 07, 2025 18:16:12Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor:सोनभद्र जनपद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दुद्धी इलाके में एक राजगीर मिस्त्री ने मजदूर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी मिस्त्री मजदूर को सुनसान इलाके में ले गया और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
VO:घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सिधवा डामर बघाडू गांव की है। जहां खजुरी गांव निवासी राजगीर मिस्त्री गुड्डू पुत्र नजीर ने मजदूरी करने वाले शंभू को काम के बहाने सुनसान जगह बुलाया और गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले के बाद खून से लथपथ शंभू किसी तरह कुछ दूर तक चला और बेहोश होकर गिर पड़ा। उसी हालत में उसने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही गांव वाले और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया।
VO:सीएचसी में डॉक्टर विनोद सिंह ने शंभू की हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई।
108 एंबुलेंस के जरिए मरीज को सीएचसी लाया गया था। गर्दन पर गंभीर चोट थी, हमने प्राथमिक इलाज कर रेफर किया, लेकिन बाद में सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई।
Byte (डॉ. विनोद सिंह – सीएचसी दुद्धी):
VO: वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सोनी कुमारी पुत्री शम्भु खरवार ने फोन पर सूचना दी कि उनके पिता शंभू खरवार उम्र 42 वर्ष को गुड्डू नाम के एक व्यक्ति के द्वारा दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बाघाडू गांव में चाकू से गला काट करके घायल कर दिया गया। शंभू खरवार को तत्काल सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना का कारण पुलिस प्रथम दृश्य आशनाई का मान रही है। मामले को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Byte: एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी - सोनभद्र
11
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 07, 2025 18:16:05Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले हैं। लाठी चलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को जेल भेजा है। मामला डलमऊ कोतवाली इलाके के तिलेंगा गांव का है। यहां के रहने वाले धर्मराज और यादव और सौरभ यादव यादव के बीच खेती की ज़मीन को लेकर विवाद था। इनमें से एक पक्ष ने पूर्व में लेखपाल की निशानदेही पर अपने हिस्से में खम्बे गाड़े थे। दूसरे पक्ष को यह मंज़ूर नहीं था और उसने थाना दिवस में शिकायत की थी। थाना दिवस में पुलिस ने लेखपाल से पूछा तो उसने कहा मैंने चिन्हित करते हुए बताया था कि आपसी सहमति से बांट लें, लेकिन खंबा गाड़ने को नहीं कहा था। पुलिस के मौके से जाते ही दूसरे पक्ष ने खम्बे उखाड़ने शुरू कर दिये जिससे दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए धर्मराज और सौरभ यादव को जेल भेज कर अन्य की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
13
Report
SYSUNIL YADAV
FollowAug 07, 2025 18:15:50Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा हर बार की तरह इस बार भी योगी सरकार ने रक्षा बंधन के पर्व पर महिलाओं को फ्री बस सेवा का उपहार दिया है,अपने भाई के हाथों में रक्षा सूत्र बांधने जाने वाली महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराएगा प्रतापगढ़ का परिवहन विभाग,महिलाएं शुक्रवार सुबह 6 बजे से रविवार रात 12 बजे तक यानी तीन दिनों तक फ्री सफर सरकारी बसों से कर सकेगी,जिसको लेकर तैयारियां भी परिवहन विभाग ने कर लिया है,प्रतापगढ़ जनपद में कुल 140 बसों का संचालन किया जाएगा,प्रतापगढ़ से बस लखनऊ,दिल्ली,अयोध्या प्रयागराज समेत कई जिलों के लिए आसानी से मिल सकेगी,फ्री सरकारी बस से सफर कर बहने अपने भाई के घर पहुंच सकती है,राखी बांधने के बाद वह तीनों दिनों के अंदर पुनः फ्री सफर कर यात्रा से वापस लौट सकती है,प्रतापगढ़ में योगी सरकार की इस पहल से हजारों की तादाद में महिलाएं लाभ ले सकेंगी,योगी सरकार 2017 से लगातार प्रदेश की बहनों और माताओं के लिए यह उपहार दे रही है,सरकार की मंशा है कि किसी भी भाई की कलाई सुनी ना रहे महिलाएं आत्म निर्भर बनकर अपने भाई के घर जा सके है,अपने भाई के हाथों में रंग बिरंगी रखिया बांध सके,वही डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया ने की बहने 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक फ्री सरकारी बस यात्रा कर सकेगी,सरकार ने बहनों के लिए यह यात्रा अपने भाई के कलई में राखी बांधने के लिए फ्री कर रखा है,
बाइट ---- शिव सहाय अवस्थी (डीएम प्रतापगढ़)
14
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 07, 2025 18:15:41Ujjain, Madhya Pradesh:
नगर व आसपास गांव में बढ़ते लव जिहाद के विरोध में सर्व हिंदू समाज की महापंचायत खाचरोद में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए
बाइट - मोहित सेंगर
संगठन मंत्री, हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रान्त
14
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowAug 07, 2025 18:15:26Delhi, Delhi:
*Shivam Movie input*
WKT: थियेटर के अंदर
IV: अमित जानी, निर्माता
IV: भरत श्रीनेत, निर्देशक
IV: मुस्लिम व्यक्ति भी पहुंचा है(iv में नाम बताया है)
IV: कन्हैया मित्तल, गायक कलाकार
IV: विनोद बंसल, VHP
IV: प्रफुल्ल, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर
IV: तमाम दर्शक
Visual: दर्शकों के, थियेटर में नारेबाजी के, इत्यादि
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थिति Inox मूवी थियेटर में आज उदयपुर फाइल्स की स्क्रीनिंग हो रही, स्क्रीनिंग देखने भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है. फिल्म के निर्माता, निर्देशक और तमाम लोगों से बातचीत की है.
फिल्म शुरू होने पर पूरे थियेटर में जय श्री राम, कन्हैया लाल को न्याय दो के जबरदस्त नारेबाजी हुई है. फिल्म के टिकट का 10% हिस्सा कन्हैयालाल के परिवार को मिलेगा.
निर्माता अमित जानी ने कहा कि इस देश में व्हाट्स स्टेट्स लगाने पर हत्या होती है लेकिन ताजुब की बात है कि एक फिल्म नहीं बन सकती, मदनी आतंकवाद का चेहरा है, इस फिल्म का रिलीज होना उसके मुंह पर काला धब्बा है.
इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य है कि देशवासियों को कन्हैयालाल हत्याकांड की पूरी जानकारी मिले, लोग समझें कि कैसे हिंदुस्तान में हिंदू सुरक्षित नहीं है. केरल फाइल्स, कश्मीर फाइल्स के रिलीज से कोई दंगा नहीं हुआ ना इससे होगा.
मुझे धमकी मिलती रहे तब भी नहीं डरूंगा, ऐसे फिल्में समाज का आईना होती हैं.
11
Report