Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बारात में स्टंटबाजी: थार पलटी, 16 वर्षीय बाराती मौत

PCPranay Chakraborty
Sept 14, 2025 12:46:46
Noida, Uttar Pradesh
DEEG.. डीग जिले से खबर बारात में स्टंटबाजी करना पड़ गया बारातियों को मंहगा बारात में शामिल थार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी एक 16 वर्षीय बाराती अरमान खॉन की हुई मौत सीकरी थाना पुलिस पहुंची मौके पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर रखवाया सीकरी अस्पताल में सीकरी थाना क्षेत्र के गांव ककराला से दौसरस हाथियाका का जा रही थी बारात दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के आगे पीछे की गाड़ियों में सवार बाराती कर रहे थे हवा बाजी हवाबाजी के चक्कर में अनियंत्रित होकर ही पलट गई थार गाड़ी सीकरी थाना क्षेत्र के गांव ककराला के पास की घटना
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
URUday Ranjan
Sept 14, 2025 14:46:41
Ahmedabad, Gujarat:\BSlug : 1409ZK_LIVE_AHD_BUILDER_MURDER\B\B\B \BReporter : UDAY RANJAN\B \B\B \BInjgst Feed :1409ZK_LIVE_AHD_BUILDER_MURDER\B \B\B \BDate : 14 - 09 - 2025\B \B\B \BFormat : PKG & WEB\B \B\B \Bનોંધ : \B \Bઆ સ્ટોરી ના ફાઈલ ફૂટેજ અને સીસીટીવી નો ઉપયોગ કરવો \B \B\B \Bએન્કર : \B \Bનિકોલ ના બિલ્ડર હત્યા કેસમાં પોલીસે બિલ્ડર આરોપી સહિત ચાર આરોપીઓ ધરપકડ કરી છે ... ઉલ્લેખનીય છે કે બિલ્ડર આરોપી એ મૃતક બિલ્ડર ની હત્યા માટે સોપારી આપી હતી ...\B \B\B \Bવીઓ-1\B \Bઆપ સૌથી પહેલા આ ફોટો જોઈ લો જેમાં એક સજ્જન માણસ માથા પર તિલક શરીર પાર કોટી અને સારા કપડા પહેર્યા છે જેનું નામ છે મનસુખ લાખાણી ઉર્ફે જેકી જે મૂળ તો અમદાવાદના પૂર્વ વિસ્તારનો નામચીન એક બિલ્ડર છે જે કોઈ સજ્જન નહિ પણ મૃતક બિલ્ડર હિંમત રૂડાણી ની હત્યા કેસ નો માસ્ટરમાઈન્ડ છે અને હત્યા ની સોપારી આપનાર છે સાથે જ આ યુવાન જોઈલો જેની પણ ઓઢવ પોલીસે \B\Bમૃતક બિલ્ડર હિંમત રૂડાણી હત્યા કેસ માં હત્યા કરવાના ગુનામાં રાજસ્થાનના સિરોહી ખાતેથી પોલીસે ધરપકડ કરી છે આવો શું હતો સમગ્ર ઘટના ક્રમ સૌથી પહેલા પોલીસ પાસેથી જ સાંભળીએ \B \B\B \Bબાઈટ : \B \Bજીતેન્દ્ર અગ્રવાલ , ડીસીપી , ઝોન 5 \B \B\B \Bવીઓ-2\B \Bઅમદાવાદ ના વિરાટનગર બ્રિજ નીચે થી મૃતક બિલ્ડર હિંમત રૂડાણી નો હત્યા કરેલ મૃતદેહ તેની જ મર્સીડીઝ ની ડેકી માંથી મળી આવ્યો હતો જે મેસેજ મળતા ની સાથે જ ઓઢવ પોલીસ અને ઉચ્ચાધિકારીઓ ઘટના સ્થળ પર પહોંચીને તપાસ હાથ ધરી હતી જેમાં ઝોન 5 ડીસીપીએ અલગ અલગ ટીમો બનાવી હતી જેમાં ઓઢવ પોલીસ સ્ટેશન ની એક ટીમ રામોલ પોલીસ ની એક ટીમ નિકોલ પોલીસ સ્ટેશનની એક ટીમ અને એક ઝોન 5 એલસીબીની ટીમ અલગ અલગ દિશામાં તપાસ માં લાગી હતી જેમાં તપાસમાં સામે આવ્યું હતું કે શનિવાર ની બપોર ના સમયે મર્સિડીઝ કાર માંથી બે વ્યક્તિઓ ઉતારી ને એક બાઈક આવે છે જેને લેવા માટે અને આ આવેલી એક બાઈક માં ત્રણ સવારીમાં હત્યારાઓ ફરાર થઇ રહયા છે આ બાઈક ની તપાસ કરતા સમયે આવ્યું હતું કે આ બાઈક હિમાંશુ હરીશ રાઠોડ ઉર્ફે રાહુલ અને તેના બે મિત્રો જેમાં એક સગીર અને અન્ય એક પપ્પુ હીરાજી મેઘવાલ કામ છે કહી ને બાઈક લઈને ગયા હતા બાદ માં આરોપીઓ રેકી કરતા કરતા નિકોલ ના સરદાર ધામ ખાતે પોહ્ચ્યા હતા જ્યા બેઝમેન્ટ મૃતક હિંમત રૂડાણીની મર્સીડીઝ કાર પાસે ઉભા હતા ત્યારે જ હિંમત રૂડાણી કાર માં બેસવા જતા હતા ત્યારે જ હિમાંશુ હરીશ રાઠોડ ઉર્ફે રાહુલે છારી ના ઉપર છપરી એક બાદ એક અનેક ઘા મારી દીધા હતા ને મૃતદેહ ને મર્સીડીઝ કાર માં નાખી ને બે થી અઢી કલાક સુધી ફર્યા હતા બાદ માં કાર ને વિરાટનગર બ્રિજ નીચે પાર્ક કરી ને બાઈક તેના મિત્રને આપી ને બસ મારફતે રાજસ્થાન ફરાર થઇ રહયા હતા ત્યારે ટેક્નીકલ સર્વેલન્સ અને બનસકાંઠા પોલીસ ની મદદ થી એક કાયદા ના સંઘર્ષ માં આવેલ આરોપી સહીત હિમાંશુ હરીશ રાઠોડ ઉર્ફે રાહુલ અને તેના મિત્રો પપ્પુ હીરાજી મેઘવાલની સિરોહી ખાતેથી ખાનગી બસ માં ધરપકડ કરી લીધી હતી અને ઓઢવ પોલીસ સ્ટેશન ખાતે લાવી ને પૂછ પરછ હાથ ધરી હતી જેમાં ચોંકાવનારી વિગતો સામે આવી હતી \B \B\B \Bબાઈટ : \B \Bજીતેન્દ્ર અગ્રવાલ , ડીસીપી , ઝોન 5 \B \B\B \Bવીઓ-3\B \Bહત્યા કરનાર મુખ્ય આરોપી હિમાંશુ હરીશ રાઠોડ ઉર્ફે રાહુલ ની પૂછપરછ કરતા સામે આવ્યું હતું કે હિંમત રૂડાણી ની હત્યા કરવા માટે થી તેને આરોપી બિલ્ડર મનુસખા લાખાણી ઉર્ફે જેકી એ કહ્યું હતું જેના માટેથી સોપારી પણ આપવામાં આવી હતી ત્યારે વધુ પૂછ પરછ માં સામે આવ્યું હતું કે મુખ્ય આરોપી હિમાંશુ હરીશ રાઠોડ ઉર્ફે રાહુલ આરોપી બિલ્ડર મનસુખ લાખાણી ઉર્ફે જેકી ની બિલ્ડીંગ સાઈટ પર સિક્યુરિટી ગાર્ડની નોકરી કરતો હતો એક વર્ષ પહેલા ત્યારથી પરિચય માં આવ્યા હતા અને એક વર્ષ પહેલા પણ મૃતક બિલ્ડર હિંમત રૂડાણી ના હાથ પગ ભાંગી નાખવા માટે થી 50 હજારની સોપારી આપી હતી જેતે સમયે મુખ્ય આરોપી હિમાંશુ હરીશ રાઠોડ ઉર્ફે રાહુલ હાથ પગ ભાંગી ન શક્યો હતો \B \B\B \Bબાઈટ : \B \Bજીતેન્દ્ર અગ્રવાલ , ડીસીપી , ઝોન 5 \B \B\B \Bવીઓ-4\B \Bત્યારે આરોપીઓ ની વધુ પૂછપરછ કરતા સમયે આવ્યું છે કે મૃતક બિલ્ડર હિંમત રૂડાણી અને આરોપી બિલ્ડર મનસુખ લાખણી વર્ષ બે 2016 થી કન્ટ્રક્શન લાઈન માં ભાગીદાર હતા અને પૈસા ની લેતીદેતી માં બંને વચ્ચે છેલ્લા ચાર વર્ષથી વિવાદ ચાલી રહ્યો હતો જેના કારણે આ હત્યા કરાવ્યા નું માનવામાં આવી રહ્યું છે ત્યારે શું સાચું કારણ પૈસા ની લેતીદેતી જ છે કે અન્ય કોઈ કારણ છે તેને લઇ ને વધુ પૂછ પરછ આરોપી બિલ્ડર મનસુખ લાખાણી ની ધરપકડ કરી ને હાથ ધરી છે \B \B\B \Bઉદય રંજન ઝી મીડિયા અમદાવાદ \B
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 14, 2025 14:46:32
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 14, 2025 14:46:22
Jaipur, Rajasthan: नोट— खबर की फीड 14 सितंबर के ओएफसी पर एग्जाम डेम स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— दो दिवसीय राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी,,,,, सरकार की ओर से प्रदेश के 21 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी,,,, पहली बार महिला अभ्यर्थियों के लिए 33% आरक्षण लागू किया गया,,,,कांस्टेबल परीक्षा में परीक्षा लाइव फीड पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल सेटर से निगरानी की गई,तो वहीं आईटी एक्सपर्ट तैनात,सीसीटीवी से भी निगरानी रखी गई,,,,परीक्षा सेंटरों पर पुलिस का भी जाब्ता तैनात रहा,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने परीक्षार्थियों से परीक्षा को लेकर खास बात की,,,,, 121
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 14, 2025 14:46:14
Jaipur, Rajasthan: नोट— खबर की फीड 14 सितंबर के ओएफसी पर ट्रांसपोर्ट स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रदेश के 21 जिलों में दो दिन में अलग अलग पारी में परीक्षा आयोजित हुई,,,,,परीक्षा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से बडी संख्या में अभ्यर्थी जयपुर पहुंचे,,,,सभी अभ्यर्थी अपने गतंव्य जाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी संख्या में पहुंचे जहां महिलाओं को ट्रेन व बस में चढने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पडा,,,,वहीं अभ्यर्थियों ने गृह जिलें में परीक्षा सेंटर देने की मांग की जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना नहीं पडे,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थियों से खास बात की,,,,, 121
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 14, 2025 14:46:05
Jhunjhunu, Rajasthan:एंकर झुंझुनूं जिले के मंड्रेला के पास रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। नरहड़ दरगाह से लौट रहे साखू गांव के ग्रामीणों से भरी पिकअप तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि 28 लोगों को हल्की चोटें आईं। चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों व राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की इमरजेंसी में तुरंत इलाज शुरू किया गया। पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भांभू ने मोर्चा संभालते हुए अतिरिक्त स्टाफ व नर्सिंग टीम को तैनात किया। डॉक्टरों ने बताया कि 12 घायलों की हालत गंभीर है और जरूरत पड़ने पर उन्हें जयपुर रेफर किया जा सकता है। हादसे से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने कहा कि पिकअप में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे और तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण बनी। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 14, 2025 14:45:54
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर प्रदीप सोनी जयपुर की चौमूं से बड़ी खबर लूट की झूंठी सूचना देना पड़ा महंगा पुलिस ने झूंठी सूचना देने वाले 4 लोगो को किया गिरफ्तार डंपर चालक सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को दी थी लूट की झूंठी सूचना डम्फर ने जैतपुरा के एक रिकवरी की गाड़ी को मारी थी टक्कर टक्कर के बाद दोनों के बीच हुई थी हाथापाई एंकर-जयपुर जिले के चौमूं शहर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लूट की झूठी सूचना देना आरोपियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में डंपर चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जैतपुरा इलाके में डंपर ने एक रिकवरी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई हो गई। विवाद को दबाने और बचाव में पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने लूट की झूठी सूचना थाने में दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में मामला लूट का न होकर सड़क दुर्घटना और आपसी झगड़े का निकला। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चौमूं थाना पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस का समय और संसाधन दोनों व्यर्थ होते हैं। SHO प्रदीप शर्मा ने लोगों से अपील की है कि पुलिस को गुमराह करने की बजाय सच्चाई बताएं। ताकि पुलिस का समय खराब नहीं हो और ना ही संसाधनों का दुरुपयोग हो।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 14, 2025 14:45:43
Hathras, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस कोतवाली नगर पुलिस, SOG ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार चोरी की 14 बाइक, 6 बाइकों के चेसिस, इंजन बरामद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पर प्रेस कांन्फ्रेस में किया खुलासा पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के पुरुस्कार से किया सम्मानित एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने खुलासा कर दोनों चोरों को भेजा जेल सदर कोतवाली पुलिस, SOG टीम को मिली बड़ी कामयाबी हाथरस पुलिस ने नवीपुर बम्बे से दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है... आरोपियों से 14 चोरी की मोटरसाइकिल और 6 मोटरसाइकिल के इंजन समेत अन्य पार्ट्स बरामद किए गए हैं... पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है... पिछले 3-4 महीनों से हाथरस में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने विशेष टीम का गठन किया था... पुलिस ने यूपी 112 से डेटा लेकर चोरी की घटनाओं के हॉटस्पॉट चिह्नित किए... साथ ही जनपद में लगे 155 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद करन यादव उर्फ छोटू और मुजाहिद का नाम सामने आया... पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया... कि पूछताछ में पता चला कि करन यादव बाइक चोरी में माहिर है... वहीं मुजाहिद बाइक मिस्त्री है, जो चोरी की बाइक को कटवाकर बेचता था... दोनों आरोपी चोरी की बाइक के पार्ट्स अलग-अलग करके कबाड़ में बेच देते थे... बाइट- चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 14, 2025 14:45:32
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर - संतकबीरनगर जिले की पुलिस ने गांजा तस्करों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने खलीलाबाद क्षेत्र के कोनिया मोड़ से चेकिंग के दौरान पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पिकअप गाड़ी में लदे करीब 150 किलो गांजा समेत कई अन्य वाहन भी बरामद किया है। तस्करों के पास से बरामद की गई गांजा की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। वीओ - एसपी संदीप कुमार मीना ने आज पुलिस लाइंस में अंतर्राज्यीय तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि कोतवाली खलीलाबाद, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई में अवैध गांजे का तस्करी करते हुए एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। इस दौरान 2 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गए। इनसे पूछताछ के आधार पर कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिकअप की जांच में करीब 150 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जबकि, एक स्कॉर्पियो, 2 पल्सर बाइक और 1 पिकअप वाहन भी जब्त किए गए। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है, जबकि वाहन सहित कुल बरामदगी की कीमत 80 से 85 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका सरगना दुधारा क्षेत्र का रहने वाला सदरे आलम नामक व्यक्ति है, जो उन्हें माल लाने का स्थान बताता है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गांजा लेकर ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करता है। माल को यहां लाकर छोटे डीलरों को बेचा जाता है। जबकि, गांजे के परिवहन के लिए हरे रंग की पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता था ताकि, सेना के वाहन जैसा भ्रम पैदा हो और कोई संदेह न हो। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से आगे की पूछताछ कर रही है और जांच में सामने आने वाले अन्य नामों पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी ने पुलिस और सर्विलांस टीम को ₹25000 का इनाम भी दिया है। बाइट - संदीप कुमार मीना, एसपी, संतकबीरनगर Neeraj tripathi Zee media sant kabir nagar.
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 14, 2025 14:45:13
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर- देवरिया जनपद में आज जीवित पुत्रिका व्रत पर मातम छा गया । परिजनों के साथ नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई । आपको बता दे कि गौरीबाजार थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव के राज गौड़ (10 वर्ष) और राधा गुप्ता (13 वर्ष) अपने परिजनों के साथ नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए जहा उनकी मौत हो गयी। उसी तरह रुद्रपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा स्थान निवासी कुणाल कनौजिया (10) की भी नदी में डूबने से मौत हो गई । जहा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 14, 2025 14:37:52
1
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 14, 2025 14:33:58
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी प्रदेश की सबसे बड़ी टनल में बड़ा हादसा होते-होते टला टनल के ऊपर से भर भरा कर गिरा मलबा टनल के अंदर से रोज गुजरते हैं हजारों वाहन। टनल के अंदर दीवारों और ऊपर से हो रहा है लगातार पानी का रिसाव। टनल के अंदर लगातार पानी के रिसाव होने की वजह से दीवारें हो रही है कमजोर। जी मीडिया के कैमरे से बच रहे हैं NHAI के जिम्मेदार अधिकारी। 120 करोड़ की लागत से 10 साल पुरानी टनल की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं गंभीर सवाल टनल की सुरक्षा व्यवस्था और खामियों को लेकर जी मीडिया लगातार प्रमुखता दिख रहा है खबरें। एंकर।बून्दी प्रदेश की सबसे बड़ी बूंदी टनल में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब अचानक से टनल का 10 फिट बड़ा हिस्सा भरभराकरते हुए नीचे गिर गया वहां से गुजर रहे वाहन चालक यकायक सहम गए। घनी मत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ टनल के ऊपर के हिस्से से पानी की नमी के कारण चट्टान का मलबा (पत्थर) गिरने की सूचना पर NHAI विभाग के अधिकारी आनंन फानन में मौके पर पहुंचे वहां पर पड़े हुए मलबे को हटाकर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट्स लगा दिए गए। जानकारी के अनुसार मलबा सुबह 7:00 बजे अचानक भर भरभराकर गिर गया इस समय टनल में वाहनों की आवाजाही रहती है गनीमत यह रही की कोई वाहन चालक इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बता दे की लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से बूंदी टनल के अंदर की दिवारी ओर ऊपर के हिस्से से कई जगहों पर पानी का रिसाव हो रहा है जगह-जगह टनल की दीवारों से झरने चलने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि इस पूरे मामले में NHAI के अधिकारियों ने ZEE मीडिया से दूरी बनाई हुई है उनका साफ तौर से कहना है कि पानी रिसाव होने के चलते किसी प्रकार से टनल को कोई खतरा नहीं है लेकिन आज हुए इस हादसे ने NHAI के अधिकारियों के तमाम दावो की पोल खोल कर रख दी है। जी मीडिया ने मौके पर पहुंचकर टनल के अंदर गिरे चट्टान के हिस्से सहित अन्य जगह की सुरक्षा व्यवस्था एवं खामियों का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार बूंदी टनल के अंदर से प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है। बूंदी टनल के अंदर से गिरे मलबे की वजह से वाहन चालक भी डर के साए में है कई वाहन चालको ने अब मार्ग बदलकर पुराने बाईपास से अपने वाहन निकालने शुरू कर दिए हैं। NHAI के अधिकारियों की तरफ से बूंदी टनल में मरम्मत के नाम पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य फिलहाल शुरू नहीं किया गया है। बूंदी टनल के अंदर की अधिकांश लाइटे भी बंद होने की वजह से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। एयरटेल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस और जयपुर कोटा मार्ग को जोड़ने का मुख्य सड़क मार्ग है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 14, 2025 14:33:28
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED- :::::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर भगवा रंग में रंग गई। जलमहल से साधु-संतों ने भगवा ध्वज दिखाकर विशाल वाहन रैली का शुभारंभ किया। हजारों दोपहिया और चारपहिया वाहनों के काफिले में राम रथ सबसे आगे रहा, जिसके पीछे गौ माता की झांकी ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। रैली का समापन आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान पर हुआ। :::::::::::::::::::::::::::: राजधानी में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर गूंज उठी। युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से निकाली गई विशाल भगवा वाहन रैली ने जयपुर के प्रमुख मार्गों को भगवामय कर दिया। तेज गर्मी में साधु-संतों ने जल महल से भगवा ध्वज दिखाकर रैली को रवाना किया, जिसके बाद राम रथ और गौ माता की झांकी ने पूरे काफिले को धार्मिक रंग दे दिया। इसे स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग नहीं है, बल्कि हिंदू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी मजबूत करने की पहल है। रैली मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई और दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए संगठन ने 1 हजार वालंटियर्स तैनात किए गए। मंच से साधु-संतों ने कहा की गाय को पशु सूची में देखना गोभक्तों के लिए वेदना है। जिसे माता कहा जाता है, उसे संविधान और आस्था के आधार पर राज्य माता का दर्जा मिलना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम उठाया है, अब राजस्थान भी इसका अनुसरण करे। :::::::::::::::::::::::::::: वॉक थ्रू--दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर :::::::::::::::::::::::::::: वीओ-2-राजनीतिक दृष्टि से भी यह रैली अहम रही, क्योंकि इसमें साधु-संतों के साथ सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। रैली आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान पर समाप्त हुई, जहां हिंदुत्व की जयघोष और गौ माता के जयकारों के बीच यह मांग जोर पकड़ती दिखी कि राजस्थान में जल्द ही गाय को राज्य माता का दर्जा दिया जाए। रैली में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित कई साधु-संत और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन में दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल रहे। :::::::::::::::::::::::::::: वीओ-3- रैली स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में आयोजित की गई है। उद्देश्य केवल गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाना ही नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को मजबूत करना भी है। महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी गौ माता को राज्य माता घोषित किया जाए। आयोजकों ने साफ किया कि उन्हें सरकार से धन या अनुदान की कोई मांग नहीं, बस इतना चाहते हैं कि जिस गाय को शास्त्रों और संविधान में विशेष स्थान दिया गया है, उसे राज्य माता का दर्जा मिले। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 14, 2025 14:33:19
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 14, 2025 14:32:19
Delhi, Delhi: एंकर  दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर हादसे का गवाह बनी। वजीराबाद थाना अंतर्गत जगतपुर के शनि श्याम घाट पर पूजा के दौरान मामा-भांजे की यमुना में डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है। जीवठिया पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यमुना घाट पहुंचे थे। इस बीच यह हादसा हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। वीओ 1 जगतपुर स्थित शनि श्याम घाट पर हर साल की तरह इस बार भी जीवठिया पर्व के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। महिलाएँ व बच्चे पूजा-पाठ कर रहे थे। भीड़ के कारण घाट पर अफरातफरी का माहौल था। इसी दौरान नत्थूपुरा निवासी 32 वर्षीय हीरा भगत अपने 14 वर्षीय भांजे लोकेश के साथ पूजा-अर्चना के बाद स्नान करने यमुना में उतरे। बताया जाता है कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों गहराई में चले गए। वाकथरु :- वाकथरु वीओ 2 घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस बोर्ड क्लब के गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद 32 वर्षीय हीरा भगत का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन 14 वर्षीय लोकेश का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. निगम पार्षद गगनदीप चौधरी का आरोप है कि यमुना संबंधित विभाग की अधिकारियों द्वारा बड़ी लापरवाही की गई। पार्षद का कहना है कि साल यहाँ भीड़ रहती है, लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम न के बराबर हैं। आज भी कोई चेतावनी बोर्ड या रस्सी नहीं लगी थी। अगर लाइफगार्ड होते तो शायद हादसा टल सकता था। बाईट:- निगम पार्षद गगनदीप चौधरी बाईट :- फायर दमकल कर्मी वीओ 3 इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक लापता बच्चे को ढूँढ नहीं लिया जाता।जीवठिया जैसे बड़े पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम न होने से इस तरह की घटनाएँ बार-बार सामने आ रही हैं। सवाल उठता है कि क्या प्रशासन समय रहते इन हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा या ऐसे हादसे यूँ ही दोहराते रहेंगे.. रिपोर्ट :-नसीम अहमद Zee मीडिया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top