Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805111

पकड़ीबरावां में छात्रा की सड़क दुर्घटना से मौत, ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध!

Yeswent Sinha
Jul 02, 2025 13:02:17
Nawada, Bihar
सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत आक्रोशितों ने पकरीबरावां रूपो पथ जामकर जताया विरोध  नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में सड़क दुर्घटना में नौवीं की की छात्रा की मौत हो गई।आक्रोशितों लोगों ने पकरीबरावां रूपो पथ जाम कर विरोध किया है। मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव से जुड़ा है।जहां सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई बताया जाता है कि रूपो थाना क्षेत्र के कसमारा गांव निवासी चुन्नी पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी एक सप्ताह पूर्व महंथ रामधन पूरी इंटर विद्यालय बुधौली में नवमी में नामांकन कराई थी और आज पहला दिन विद्यालय के लिए गई थी। करीब वह विद्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर पहुंची थी।तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा बालू लदा ट्रक छात्रा को बुरी तरह कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।इधर मौत की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर बुरी तरह धुनाई कर दिया।वहीं मामले की खबर जैसे ही पकरीबरावां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं रूपो थाना की पुलिस को मिली दोनों थाना के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और चालक को ग्रामीणों के कब्जे से ले इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां भेजा गया है।जहां उनका इलाज किया जा रहा है।वहीं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक बालू लदे ट्रक को लेकर तेज रफ्तार में जा रहा था। ट्रक चालक पहले छात्रा के साइकिल में सामने से टक्कर मार दिया और बाद में पिछले चक्के से छात्रा के सर को बुरी तरह कुचल दिया।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इधर बेटी की मौत की खबर जैसे ही मां को मिली मां भागी भागी दुर्घटना स्थल पर पहुंची और बेटी में लिपट कर घंटों रोती रही। खबर महंथ रामधन पूरी इंटर विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिली सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।अधिकारियों से उचित कारवाई किए जाने की मांग की तत्पश्चात विद्यालय में छात्रा की मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से कामना की है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement