Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

बैतूल में शिक्षकों का ई-अटेंडेंस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन!

RKRupesh Kumar
Jul 13, 2025 11:36:03
Betul, Madhya Pradesh
एंकर- प्रदेश सहित बैतूल जिले में आज आक्रोशित शिक्षकों ने ई अटेंडेंस को लेकर धरना प्रदर्शन किया है,जहां सैकड़ों शिक्षक आजाद शिक्षक संघ के बैनर तले सड़कों पर उतर आए हैं। इनका विरोध किसी वेतन वृद्धि या पदोन्नति को लेकर नहीं,बल्कि एक ऐसी प्रणाली के खिलाफ है, जो सीधे उनके मानसिक और शैक्षणिक संतुलन पर असर डाल रही है। बैतूल में आज शिक्षकों का आक्रोश साफ तौर पर देखने को मिला,जब जिले भर के सैकड़ों शिक्षक ई-अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में धरने पर बैठ गए। आजाद शिक्षक संघ के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने सीधा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखीं। संघ की प्रमुख मांग है कि शिक्षकों पर वही उपस्थिति प्रणाली लागू की जाए,जो अन्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर पहले से लागू है। उनका कहना है कि वर्तमान प्रणाली से न केवल शिक्षा कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि शिक्षक अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों में भी असंतुलन महसूस कर रहे हैं। शिक्षकों का आरोप है कि ई-अटेंडेंस के चलते वे मानसिक तनाव में आ गए हैं, और कई जगहों पर इससे जुड़ी घटनाएं भी सामने आई हैं। यदि सरकार ने समय रहते इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो संघ ने आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। शिक्षक जिनकी जिम्मेदारी देश का भविष्य संवारना है,वे खुद अपनी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार शिक्षकों की इन मांगों को कितना गंभीरता से लेती है। बाइट -1- विनय सिंह राठौड़,अध्यक्ष आज़ाद अध्यापक संघ बैतूल बाइट -2- राजीव नंदन श्रीवास्तव,एडीएम बैतूल
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top