Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
श्रीनगर में आवामी इत्तिहाद पार्टी का जोरदार प्रदर्शन!
FWFAROOQ WANI
Aug 09, 2025 07:30:15
Srinagar,
श्रीनगर में आवामी itihad पार्टी का प्रदर्शन..राशिद इंजीनियर के बाई ने किया प्रदर्शन l Visuals/ Byte ;- Abdul Rashid श्रीनगर में आवामी itihad पार्टी का प्रदर्शन..जेलों में बंद कडियों को रिहा करने की मांग की...विधायक अब्दुल राशिद भी होए शामिल इंजीनियर राशिद के bai ने कहा सभी कश्मीरी कडियों को रिहा करने का समय आया हैं l राशिद ने पुलिस एक्शन की निन्दा की और कहा कि उन्हें प्रदर्शन करने की इजाजत भी नहीं दी गई l राशिद ने श्रीनगर में ये प्रदर्शन किया उसके साथ पार्टी के दीगर कार्यकर्ता भी शामिल थे l
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Aug 09, 2025 10:49:53
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक में राखी के त्यौहार के साथ में ही आदिवासी युवाओं के द्वारा आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया गया,,,,,डीजे की धुन पर नाचते हुए आदिवासी भील प्रदेश के झंडे लहराते हुए धूमधाम तरीके से निकाली गई रैली,,,,, राजसमंद। राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक में राखी के त्यौहार के साथ में ही आदिवासी युवाओं के द्वारा आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत वरवा चौराहे से करते हुए बिलोता चौराहा इंद्र कुंड ,मस्जिद चौक, खटीक मोहल्ला में बस स्टैंड होते हुए देलवाड़ा गांव के खेल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए आदिवासी भील प्रदेश के झंडे लहराते हुए धूमधाम तरीके से रैली निकाली गई। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 09, 2025 10:49:45
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - विश्व आदिवासी दिवस, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आदिवासी परिवार सहित विभिन्न संगठनों का हुआ कार्यक्रम, आदिवासी संस्कृति, परंपराओं को बचाने का संदेश एंकर इंट्रो -डूंगरपुर जिले में विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आदिवासी परिवार ओर भारत आदिवासी पार्टी का कार्यक्रम डूंगरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। इस दौरान आदिवासी महिला, पुरुष, युवा ओर बच्चे आदिवासी पहनावे के साथ रैली के रूप में पहुंचे। आदिवासी गैर नृत्य और कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। वही आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपराओं ओर अधिकारों की सुरक्षा का संदेश दिया गया।  बॉडी - डूंगरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आदिवासी परिवार, भारत आदिवासी पार्टी ओर अन्य सहयोगी संगठनों की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मनाया। कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही ग्राउंड में लोगो का पहुंचना शुरू हो गया। दोपहर तक लोग रैली, वाहन रैली, डीजे की धुनों के साथ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पहुंचने लगे। युवक सफेद धोती, कुर्ता, माथे पर साफा, गोफन, मोर पंख बांधकर आदिवासी पहनावे में पहुंचे। जबकि महिलाएं ओर युवतियां आदिवासी ओढ़नी, घाघरा के साथ ही जेवरात पहनकर आई। खुले ग्राउंड में हजारों की भीड़ में जय जोहार के नारे गूंजते रहे। आदिवासी महापुरुषों की तस्वीरों के सामने दीप जलाए। इसके बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय युवक ओर युवतियों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिसमे आदिवासी संस्कृति, वेशभूषा ओर रीति रिवाजों की झलक देखने को मिली। इस दौरान वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित भी किया जिसमे लोगो को संविधान में आदिवासियों को दिए गए अधिकारों के बारे में बताते हुए आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के एकजुट होने की संदेश दिया। डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांसद ने कहा कि आजकल एआई टेक्नोलॉजी है। ऐसे में एआई के माध्यम से आदिवासी परंपरा, संस्कृति को बचाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने भाजपा ओर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने आदिवासियों की परंपरा, रीति रिवाज के साथ जल जंगल ओर जमीन को बचाने के लिए प्रयास नहीं किए। जिस वजह से आदिवासी हमेशा से पिछड़ा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल आदिवासी को वोट बैंक समझने का काम नहीं करे। उनके अधिकारों को दिलाने का प्रयास करे। वही भारत आदिवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य कांतिलाल आदिवासी ने विश्व आदिवासी दिवस ओर रक्षाबंधन पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने की आवश्यकता बताई। बाइट -1  राजकुमार रोत  सांसद बांसवाड़ा बाइट - 2 कांतिलाल आदिवासी नेता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 09, 2025 10:49:15
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। प्रदेश में शनिवार को मनाए गए रक्षाबंधन पर्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भी अपनी महत्ती भूमिका निभाई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर निगम की और से सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के मौके पर प्रदेशभर में महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए रोडवेज में मुफत सफर की सौगात दी गई थी। सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर निगम की और से दी गई मुफत सफर की सौगात के संग भाईयों की कलाईयों तक बहना की राखी पहुंची। अपने भाई के राखी बांधने जाने के लिए शनिवार को ब्यावर रोडवेज बस स्टैण्ड पर बहनों की भीड़ उमड़ पडी। इस दौरान रोड़वेज बसों में सफर करने के लिए महिलाओ में खासा उत्साह भी देखा गया यहा बस स्टैण्ड पर सुबह से ही महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक रोडवेज बस स्टैण्ड पर मेले के रूप में तब्दील हो गया। रक्षा बन्धन पर्व भी मध्य रात्री से ही रोडवेज बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया था। राज्य सरकार भी ओर से रक्षाबंधन पर रोड़वेज बसो में सफर करने वाली महिलाओं और बालिकाओं के लिए राज्यभर में कही से भी कहीं तक का सफर पूरी तरह से मुफफ्त रखने के आदेश जारी दिये गये थे। शनिवार को रोडवेज बस स्टैण्ड़ पर उमडी महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजस्थान पुलिस के सिपाही भी मुस्तैदी से ड्यूटी करते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने शांतिपूर्वक तरीके से महिलाओं को बसों में बैठाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। रोडवेज की बसों में मुफत सफर करने वाली बहनों ने राज्य सरकार का आभार जताया। मालूम हो कि राज्य सरकार ने रविवार को भी बहिनों को रोडवेज में फ्री सफर का तोहफा दिया है।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 09, 2025 10:49:00
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक तरफ बहन अपने भाई से मिलने के लिए उत्सुक है तो वही राजस्थान सरकार ने दो दिन के लिए रोडवेज बस में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सौगात देकर इस खुशियों को और बढ़ा दिया है, ऐसे में पाली के राजस्थान राज्य परिवहन निगम के बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में महिला यात्रियों की फिर देखी गई जो राखी के पर्व पर अपने पीहर भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी जिसमें रोडवेज बस में यात्रा करने का वह सुखद अनुभव भी कर रही थी, हालांकि राखी के पर्व को लेकर बसों में भीड़ देखी जा रही है लेकिन फिर भी निशुल्क यात्रा की सौगात महिलाओं को रास आ रही है ।
0
Report
SDShankar Dan
Aug 09, 2025 10:48:50
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी दूरियां.. सरहद के आगे भाई- बहन का रिश्ता लाचार.. रक्षाबंधन पर पाक विस्थापितों का छलका दर्द सरहद ने लगाई रक्षासूत्र पर लगाम... राखी के दिन भाइयों की कलाई सुन्नी-बहनों की आंखें नम, जैसलमेर पूरा देश जहां आज रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है। बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध रही है और ईश्वर से उनकी लंबी आयु व स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना कर रही है। वही इस देश का एक तबका ऐसा भी है जो मजबूरी के चलते भारत तो पहुंच चुका है लेकिन उनका दिल आज भी पाकिस्तान में रह रहे अपने बहन भाइयों के लिए धड़कता है। रक्षाबंधन का त्योहार जिसे हर कोई हर्षोल्लास से मना रहा है लेकिन पाकिस्तान के अत्याचारो से परेशान हो भारत में आकर रहने वाले रिफ्यूजी इस त्योहार पर हताश नजर आ रहे है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां भारत-पाकिस्तान के बीच दूरियां बढ़ चुकी है और आने-जाने पर भी प्रतिबंध लग चुका है। इसके चलते पाकिस्तान से भारत आए पाक विस्थापित इस रक्षाबंधन के दिन अपने बहन भाइयों को खूब याद कर रहे है। यह रिफ्यूजी पाकिस्तान के अत्याचारों से परेशान हो भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में भी काफी तादाद में रह रहे हैं। रक्षाबंधन के इस पर्व पर इन पाक विस्थापितों की आंखें नम है जिसका कारण यह है कि उनके बहन-भाई उनसे दूर है। ये खुद तो भले ही जैसलमेर में आकर बस गए हैं लेकिन अपने बहन-भाइयों के पाकिस्तान में होने के कारण उनका यह राखी का त्योहार फीका है और उन बहन-भाइयों को याद कर उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं उन्हें इस बात की भी चिंता है कि क्या वे अपने जीते जी उन बहन भाइयों को देख भी पाएंगे या नहीं। इंडिया को ये अपना वतन मानते हैं लेकिन इस रक्षाबंधन के दिन अपनो की दूरी का उन्हें मलाल है। वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि सरकार उनकी सुध ले और पाकिस्तान में रह रहे उनके दुखी बहन भाइयों को भी इंडिया में स्थान दें। अपनों से दूर पाक विस्थापितों का छलका दर्द- राखी के दिन भाइयों की कलाई सुन्नी- बहनों की आंखें नम वहीं पाकिस्तान से एक साल पहले ही जैसलमेर आई कसूम्बी नामक महिला बताती है कि वह अपने बच्चो व पति के साथ भारत आ गई है। लेकिन उसके भाई आज भी पाकिस्तान में है और इस रक्षाबंधन के त्योहार पर उसे अपने भाइयों की गहरी याद आती है। कसुंबी पांच भाइयों की एक बहन है। पांचो भाई पाकिस्तान में है और आज इस रक्षाबंधन पर उसे अपने भाइयों की खूब याद आती है। जब भी वो अपने भाइयों से बात करती है तो उसका गला भर आता है। वहीं आज से ठीक 20 साल पहले पाकिस्तान से जैसलमेर आई अकलो नामक महिला बताती है कि उसकी 9 संताने हैं जिसमें एक सबसे बड़ी बेटी जो आज पाकिस्तान में है और उसके आठ बेटे जैसलमेर में है। बेटी से जब कभी बात होती है तो आंखें भर आती है। अकलो की बेटी जहां पाकिस्तान में है अकलो के आठो बेटों को अपनी बहन का यहां जैसलमेर में इंतजार है वही अकलो के दो भाई पाकिस्तान में है जिन्हें भी अपनी बहन की राखी का इंतजार है। जिया और इलमा की भी यही कहानी है। वही 70 वर्षीय हरचंद बताते हैं कि उन्हें पाकिस्तान से जैसलमेर आए 3 साल हुए हैं। उनकी चार बहने व एक बेटा पाकिस्तान में रहते है। हरचंद को अपनी बहनों की खूब याद आती है आज रक्षाबंधन के त्योहार पर उनकी बहन ने जिंदा तो है लेकिन पाकिस्तान में होने के कारण भारत में बैठे इस भाई की कलाई सुनी है। वही 50 वर्षीय केसराराम बताते हैं कि उन्हें पाकिस्तान से जैसलमेर आए 12 साल हो गए। उन्हें भारत की नागरिकता भी मिल चुकी है। केसरा राम की तीन बेटियों के साथ ही तीन बहने भी पाकिस्तान है। जिसके कारण आज रक्षाबंधन के दिन उन्हें बेटियों के साथ ही बहनों की दूरी का दुःख सता रहा है। बाइट -कसूम्बी,महिला, पाक विस्थापित बाइट -अकलो,महिला,पाक विस्थापित
0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 09, 2025 10:48:24
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के स्लम बस्ती के पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ पुलिसकर्मियों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व,एक दुसरे के कलाई पर बांधी राखी Anchor - मुजफ्फरपुर के रेड लाइट इलाके के कन्होली पुलिस टीओपी में चल रहे पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले स्लम बस्ती के बच्चे के साथ वर्दी पहने पुलिस के अधिकारियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.वही इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे के साथ परिजन भी मौजूद रहें.जहां एसडीपीओ टाउन टू विनीत सिन्हा के साथ काफ़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें. दरअसल स्लम बस्ती के वैसे बच्चे जो कभी पुलिस को देखते ही दूर भाग जाया करते थे आज उन्हीं बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस जिले के कन्हौली टीओपी पर पुलिस पाठशाला चला कर बच्चो में शिक्षा का ज्ञान भरने का काम रही है और उसी पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले वैसे बच्चे के साथ धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया है.पुलिस पाठशाला के बच्चो ने एसडीपीओ टाऊन 2 विनीता सिन्हा के साथ धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और बच्चों ने एसडीपीओ के कलाई पर राखियां बांधी और मिठाई खिलाया बदले में डीएसपी विनीता सिन्हा ने भी बच्चों को मिठाई खिलाया.वहीं पुलिस के तरफ से पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले तमाम बच्चों को पुलिस के तरफ से टी शर्ट भेट किया गया. बाइट - विनिता सिन्हा, एसडीपीओ टाऊन 2 *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 09, 2025 10:47:26
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--17 जुलाई को पारस अस्पताल में इलाजरत चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में अब तक 9 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तौसिफ राजा उर्फ बादशाह समेत हर्ष, भीम और निशु खान को कोलकाता से पकड़ा। वहीं, मुख्य आरोपी बलवंत सिंह, रविरंजन और अभिषेक को भोजपुर में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें बलवंत और रविरंजन के पैर में गोली लगी। ताजा कार्रवाई में विजयकांत पांडे उर्फ धन्नु और राजेश यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। राजेश की निशानदेही पर रूपसपुर से 190 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 09, 2025 10:47:08
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 9/8/2025 टॉपलाइन ..उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली में बादल फटने से हुए हादसे में संभल के 2 युवक भी अभी तक लापता है। लापता दोनों युवक धराली के एक होटल में बेल्डिंग का काम करने गए थे , लापता युवकों की 3 अगस्त को आखिरी बार फोन परिजनों से बात हुई थी .. लापता युवकों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर युवकों की तलाश की गुहार लगाई है, लापता युवकों के परिजनों का दावा है ,की संभल से 3 युवक मजदूरी के लिए गए थे , 1 युवक वापस लौट आया लेकिन 2 युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है । vo उत्तरकाशी के धराली आपदा में लापता हुए युवक जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय के रहने वाले है। मोहम्मद आरिफ का बेटा 18 वर्षीय बेटा सलमान डेढ़ महीने पहले वेल्डिंग का काम करने के लिए उत्तराखंड गया था। उत्तरकाशी की धारली में बादल फटने के दौरान पहाड़ी पर वेल्डिंग का काम कर रहा था, घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं है, गांव के तीन युवक थे, तीनों लापता हो गए थे लेकिन एक युवक अदनान मिल गया, लेकिन सलमान एवं फुरकान का अभी भी कुछ पता नहीं चल रहा कि वह कहां है। परिवार के लोग दोनों युवकों के लापता होने के बाद परेशान है, उन्होंने लिखित में थाना पुलिस को अपनी शिकायत दी है। दोनों एक को ढूंढने के लिए परिवार एवं अन्य कुछ ग्रामीण के घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। पिता आरिफ ने बताया कि बेटा डेढ़ महीने पहले वेल्डिंग के काम की मजदूरी के लिए उत्तराखंड गया था। आपदा के दौरान पहाड़ी पर काम कर रहा था और कुछ खाने का सामान लेने के लिए नीचे आया था, इस दौरान पहाड़ी पर सीटी बजनी शुरू हो गई। बादल फटने की घटना के बाद गांव के तीन युवक लापता हुए जिसमें अदनान नाम का युवक मिल गया और मेरा बेटा और फुरकान अभी भी लापता है। उन्होंने बताया कि बेटे से फोन पर बीती 3 अगस्त को आखिरी बार बात हुई थी, लेकिन अब फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है । बाइट . अयूब ,परिजन बाइट आरिफ ,परिजन
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 09, 2025 10:47:02
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-अखिलेश यादव का बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/09/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में अखिलेश यादव रक्षाबंधन के पर्व पर इटावा अपने चचेरे भाई एव जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के घर परिवार के साथ पहुंचे अखिलेश डिम्पल यादव, बेटी अदिति,टीना, अर्जुन और धर्मेंद्र यादव के साथ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व की सभी देश व प्रदेशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं तोहर हमें आपको एक मिलने का मौका देता है खुशी का मौका होता है और एक दूसरे के साथ मिल बैठकर बातें करने का मौका देता है। अनिरुद्ध आचार्य के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उनके बयान को आपका चैनल जरूर दिखाएं और उनके बारे में भी। वहीं राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए चुनाव आयोग के ऊपर वोटो की चोरी का मामला उठाने वाले सवालों पर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमेशा चुनाव में यह चिंता रही है कि चुनाव आयोग न्याय करेगा कि नहीं करेगा और सबसे एग्जांपल इलेक्शन जो अभी तक हुआ है जिसको लेकर के हमें और आपको पूरी बहस करनी चाहिए वह उत्तर प्रदेश के वाई इलेक्शन है बूथ चोरी तो बहुत छोटी चीज है, भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चुनाव आयोग ने डकैती की थी या वोटो का अपहरण किया था और वाई इलेक्शन में जिसमें सभी अधिकारी मिल करके सरकार के इशारे पर अयोध्या के फैजाबाद के चुनाव पर जहां पर प्रशासन ने हत्या किया कि ड्यूटी किसकी लगेगी और उनकी कितने वोट डलवाने की जिम्मेदारी होगी मतलब अलग से वोट कितना डलवाए कई वीडियो हमें और आप लोगों को मिले थे जो अच्छे-अच्छे वोट डालकर आए थे एक व्यक्ति पकड़ा गया था जो दूसरी जगह से वोट डालने आया था तो ये चुनाव लड़ने का तरीका भारतीय जनता पार्टी कर रहा है पिछली बार जब समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी के सारे पर चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के वोटो को काटा है और वोट डालना नहीं दिया और जब चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों की सूची मांगी तो चुनाव आयोग को हमने 18000 ऐसे वोट जो डिलीट कर दिए गए थे जिन्होंने पहले वोट डाला था किस कारण डिलीट किए गए यह कारण किसी को नहीं पता उसे पर एक भी कार्रवाई चुनाव आयोग ने नहीं की चुनाव आयोग अगर कार्रवाई कर देता उन अधिकारियों के खिलाफ तो आज हमें निष्पक्ष चुनाव देखने को मिलता है और जो लड़ाई हमें आज लड़नी पड़ रही है यह लड़ाई हमें नहीं लड़नी पड़ती। अमेरिका लगातार भारत पर टैरिफ बढ़ता जा रहा है लेकिन भारत सरकार इसका कोई जवाब नहीं दे रही है जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह मौका मिला है भारत के लोगों को यह मौका मिला है भारत के लोगों को की अपना उद्योग कारोबार अपने हाथ में ले ले जिस समय देश का उद्योग और कारोबार बढ़ेगा तो अमेरिका जैसे या कोई और देश जनता पार्टी ने कभी भी देश के उद्योगपतियों पर भरोसा नहीं किया अगर देश के उद्योगपतियों पर भरोसा किया होता आज हमें इस तरह अमेरिका से धमकी नहीं मिल रही होती है बल्कि अमेरिका से ही नहीं जो चीन हमारा पड़ोसी देश है उससे भी संबंध खराब हो गए चीन जैसे देश ने हमारा बाजार छीना जमीन छीनी सबसे ज्यादा जमीन है अगर भारत देश की किसी ने चीनी है तो वह चीन ने छीनी है तो इसलिए बीजेपी ने जो 10 साल लिया 11 साल में कामकाज किया है अगर देश के उद्योगपतियों को देश के कारोबारी को देश के किस को देश के नौजवानों में भरोसा किया होता तो आज हमारे देश की तस्वीर और कुछ होती जो मिल इंडिया के नारे दिए थे वह नारे दूसरों के दिए थे भारत के लिए नहीं थे ये तो बीजेपी वाले बता पाएंगे कि वह नारे किसके लिए थे। अखिलेश यादव से जब मीडिया ने पूछा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 के बाद प्रदेश में अपराध कम हुआ है जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सवाल तुमने मेरे मन का पूछा है और इसको लेकर में जब अगली बार आप लोगों से मिलेगा तो मैं आपसे पूछूंगा कि इटावा की टॉप 10 अपराधी कौन है और जिस तरीके से में इटावा से सूची मांग रहा हूं मैं प्रदेश की हर जिले से यह सूची मांग रहा हूं और उससे साफ हो जाएगा कि आखिर प्रदेश में माफिया और टॉप टेन की सूची में कौन लोग शामिल है। और जब तक सूची सरकार की नहीं आती है तो असली माफी अगर कोई है तो वह यही सरकार है जो माफियाओं के साथ खड़ी है। बाइट:-अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष
0
Report
NKNished Kumar
Aug 09, 2025 10:46:54
Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना रिपोर्ट निषेद बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं के द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दानापुर छावनी में जवानों को रक्षा सूत्र बांधा गया …. इस दौरान महिलाओं ने कामना किया की जवानों की वीरता को ,हौसलों को मां भारती और बुलंदी तक ले जाए… इस दौरान दानापुर छावनी की वार्ड पार्षद , महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री शशि बल्दिहार , कार्यालय मंत्री माला सिन्हा , आईटी सेल प्रभारी गुड़िया तिवारी मौजूद रहीं।
0
Report
Aug 09, 2025 10:42:25
Balrampur, Uttar Pradesh:
जिले के हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक महिला का शव गन्ने के खेत से बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान ग्राम पंचायत बनकट्टी निवासी कमला देवी (पत्नी जयपतर) के रूप में हुई है, जो बीते बुधवार शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थीं। जानकारी के अनुसार, कमला देवी बुधवार शाम लगभग सात बजे महमूदनगर के साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने तलाश के बाद गुमशुदगी की सूचना थाना हरैया पुलिस को दी।
0
Report
Aug 09, 2025 10:40:07
Tendua Takia, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खाद की किल्लत के बीच एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की लाइन में खड़े-खड़े मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग पिछले कई दिनों से खाद के लिए दर-दर भटक रहे थे, लेकिन समय रहते खाद नहीं मिली और आखिरकार जिंदगी की डोर टूट गई। बलरामपुर के महादेवा बाज़ार के श्रीदत्तगंज में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम पंचायत संझवल प्रेमनगर के रहने वाले 70 वर्षीय सफीउर्रहमान उर्फ बड़कऊ सुबह-सुबह खाद लेने के लिए घर से निकले थे।
0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 09, 2025 10:32:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर यूपी कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुँचे गोरखपुर। सहजनवा के देईपार पहुँचे अजय राय। कॉंग्रेस के दिवंगत नेता प्रभात पांडेय के घर पहुँचे अजय राय। 18 दिसम्बर को 24 में लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान उनकी हुई थी मौत। दिवंगत प्रभात की बहन से अजय राय बंधवाई रखी। बहन से राखी बंधवा निभाया भाई का फर्ज। दिवंगत प्रभात पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दिवंगत प्रभात पांडेय अपना माता पिता के इकलौते संतान थे। हमारा कार्यकर्ता आंदोलन में शहीद हुआ था।-अजय राय। बहन को भाई की कमी न हो इसलिये मैं गोरखपुर आया- अजय राय।
1
Report
JSJitendra Soni
Aug 09, 2025 10:32:14
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में हुई तब्दील, घर में सफाई कर रहे किसान की करंट की चपेट में आकर हुई मौत, घर में निकला बिजली का तार दरवाजे में टच होने से हुआ हादसा, रक्षाबंधन पर किसान की मौत से पूरे परिवार समेत गांव में पसरा मातम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र के सिकरी रहमानपुर गांव का मामला।
1
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 09, 2025 10:32:08
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. ठगों ने सर्राफा व्यवसाई के साथ की टप्पेबाजी,, सर्राफा कारोबारी की चार लाख की कीमत की अंगूठियां लेकर हुए फरार,,पुलिस कर रही जांच, ख़बर बहराइच से है,जहां दिन दहाड़े एक सर्राफा व्यापारी ठगी का शिकार हो गया,घटना शहर के घंटाघर चौक बाजार की है,जहां पर स्थित सर्राफा कारोबारी की दुकान पर टप्पेबाजों ने सर्राफा व्यवसाई से लगभग चार लाख की टप्पेबाजी करते हुए व्यवसाई से सोने की 9 अंगूठी लेकर फरार हो गए। व्यवसाई के शक होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। और टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए दुकान की सीसीटीवी खंगाल रही है। ‌ आपको बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित घण्टाघर पुलिस चौकी के ठीक सामने चौक बाजार में स्थित मदनलाल मनोज कुमार सर्राफा व्यवसाई की दुकान है। सर्राफा व्यवसाई ने बताया कि दोपहर में सर्राफा की दुकान पर एक युवक पहुंचकर खुद को चौक बाजार पर ही स्थित रफीक होटल का मालिक का नाम बताकर पहले चांदी का गिलास मांगा। सर्राफ व्यवसाई ने नौकर के साथ गिलास भेज दिया। ठग ने पांच गिलास का आर्डर भी देकर गिलास वापस कर दिया। इसके बाद ठग ने एक ही प्रकार के पांच पायल का आर्डर दिया। ठग ने दुकानदार पर विश्वास जमने के बाद 40 ग्राम वजनी सोने की नौ अंगूठी जिसकी कीमत लगभग 4 लाख की खरीदने की बात करके अंगूठी दिखाने के लिए दुकान नौकर कर्मी के साथ होटल पर ले गया। ठग ने कर्मी को होटल पर बैठाकर अंगूठी पत्नी को दिखाने के बहाने ले गया और फरार हो गया। जब ठग वापस नहीं आया तब सर्राफा व्यवसाई और नौकर को शक हुआ। सर्राफ व्यवसाई ने तत्काल ठगी की शिकायत बाजार में स्थित घंटाघर चौकी में की। घटना की वारदात सर्राफा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के फोटो के ठगों की तलाश में जुट गई है। *बाइट - मनोज मल्होत्रा* *(सर्राफा व्यवसाई)* *बाइट- सुरेन्द्र कुमार* *(सर्राफा दुकान कर्मचारी)*
2
Report
Advertisement
Back to top