Back
गाजियाबाद में मोहर्रम पर पुलिस की कड़ी निगरानी, ताजिए की ऊंचाई पर सख्ती!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद में मोहर्रम और ताजीये को लेकर पुलिस कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं जहां ताजी को लेकर शासन की गाइडलाइन से पीस कमेटी और आयोजनकर्ताओं को मीटिंग करते हुए समझाया गया है वहीं अधिकारियों द्वारा साफ कर दिया गया है निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जाए। कहीं भी ताजिए की लंबाई पिछले साल से ज्यादा ना हो पैसे में मानकों का ध्यान अवश्य रखा जाए इसके साथ में पुलिस द्वारा ताजिए रूट का भ्रमण करते हुए बिजली के तारों को भी चेक किया गया जिससे कोई हादसा पेश न आए। वहीं पुलिस इस बात का भी ध्यान रखेगी कि मोहर्रम के जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन ना किया जाए ऐसे में पुलिस जुलूस पर भी निगरानी बनाए रखेगी। जहां मोहर्रम कमेटी के लोगों ने पुलिस के साथ हुई पीस मीटिंग में आश्वासन दिया है कि वह नियम का पालन करेंगे और ताजिए की ऊंचाई निर्देश अनुसार ही रखेंगे ऐसे में अभी तक कहीं से निर्देशों के उल्लंघन की सूचना नहीं है।
वही जानकारी के अनुसार मोहर्रम पर निकलने वाले ताजा की ड्रोन से मॉनिटरिंग की जाएगी गाजियाबाद में कुल 78 जगह मोहर्रम के जुलूस निकाले जाने हैं जिसमें सबसे ज्यादा 18 अंकुर विहार थाना क्षेत्र में निकाले जाने हैं।
बाइट आलोक प्रियदर्शी,एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद पुलिस
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement