Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vaishali844101

STF की दबिश: कृष्ण मुरारी के घर पर हमला, हड़कंप

RSRajkumar Singh
Sept 15, 2025 01:45:16
Hajipur, Bihar
हाजीपुर मे कुख्यात अपराधी कृष्ण मुरारी को पकड़ने गईं STF टीम पर आरोपी के परिवार ने किया हमला. हामला के बाद भी STF जवान कुख्यात अपराधी और माँ उसके माँ को दबोचा. हामला मे दो STF के जवान पंकज और पिंटू कुमार घायल. दोनों जावन को हाजीपुर सदर अस्पताल मे कराया गया भर्ती. कुख्यात अपराधी कृष्ण मुरारी मदारपुर मे मार्च महीने मे एक डॉक्टर के क्लीनिक मे घुस कर मारी थी गोली. कई महीनो से था फरार STF को सूचना था की आपराधी अपने घर आया है तभी STF ने दी दबीश. सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गाँव की घटना.
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Sept 15, 2025 03:32:17
Noida, Uttar Pradesh:कलमोदिया में डायरिया पर प्रशासन सतर्क,सीएमएचओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया बारां जिले के सारथल पीएचसी क्षेत्र के कलमोदिया गांव में डायरिया के मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सीएमएचओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया कलमोदिया गांव में डायरिया के 80 से अधिक मरीज ओर एक मरीज की मौत होने का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना और एसडीएम अभिमन्यु कुंतल ने चिकित्सा टीमों के साथ गांव का दौरा किया। जांच के दौरान गांव की पानी की टंकी को तुरंत सीज कर दिया गया और पीने के पानी की सप्लाई टैंकरों से शुरू कर दी गई। चिकित्सा विभाग की टीम गांव में लगातार सक्रिय है। ओआरएस और जिंक की टेबलेट घर-घर बांटी जा रही हैं और शिविर लगाकर इलाज भी किया जा रहा है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है और नया रोगी सामने नहीं आया है। बाईट- डॉ. संजीव सक्सेना सीएमएचओ
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 03:32:05
New Delhi, Delhi:हजारों झुग्गी वालों क़ो मिला विधायक का साथ वसन्त विहार भंवर सिँह औऱ नेपाली कैम्प का डेमोलेशन करने का दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA क़ो दिया था आदेश DDA के नोटिस के बाद यहां रहने वाले हजारों लोगों की दिन का चैन औऱ रात की नींद गायब थी आर के पुरम विधायक अनील शर्मा ने भरोसा दिया था कि एक भी झुग्गी नहीं टूटने देंगे विधायक ने अपना वकिल कर हाई कोर्ट से स्टे लिया बल्कि सांसद मुख्यमंत्री औऱ DDA के अधिकारीयों से आश्वासन भी लिया. झुग्गी क़ो बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाने का दिया भरोसा जहां झुग्गी वहाँ मकान का भी वादा मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन क़ो बताने के लिए विधायक अनील शर्मा भंवर सिँह कैम्प पहुंचे थे, जहाँ वहाँ के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाइट.... अनील शर्मा (विधायक आर के पुरम बाइट... स्थानीय लोग
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 15, 2025 03:32:01
Noida, Uttar Pradesh:एंकर।बून्दी जिले के डाबी बरड़ क्षेत्र में जिला कलेक्टर बूंदी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बूंदी के निर्देशानुसार आज ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाबी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर्स पर संयुक्त कार्यवाही की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अविनाश शर्मा एवं डॉ. मयंक जैन के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर डाबी एवं धनेश्वर कस्बों में छापामार कार्यवाही की गई। डाबी कस्बे में साक्षी क्लिनिक, निभा क्लिनिक एवं वैशालीपाली क्लिनिक पर निरीक्षण किया गया। जाँच के दौरान गंभीर अनियमितताएँ एवं नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तीनों क्लिनिकों को नियमानुसार सीज किया गया। जानकारी के अनुसार धनेश्वर में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर तथा श्रीराम जनरल एंड आयुर्वेदिक क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। यहाँ भी अनियमितताएँ पाए जाने पर दोनों प्रतिष्ठानों को नियमानुसार सीज किया गया।
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 15, 2025 03:31:31
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 15, 2025 03:30:35
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Sept 15, 2025 03:30:11
Saiki, Bihar:स्लग/चोरी। 70 नग लोहे का एंगल कीमती 30000/- रूपये,02. नगदी रकम 1000/- रूपये, 03. एक नग सायकल रूपये 32500/- रूपये। तीन आरोपी- को किया गिरफ्तार। एंकर/प्रार्थी तेजराम जायसवाल थाना हसौद जिला शक्ति के रिपोर्ट पर ग्राम बछौरडीह स्थित खेत के चारो तरफ 250 नग लोहे का एंगल लगा हुआ था, जिसमें से 70 नग लोहे के एंगल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना सरसींवा केअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के आस पास के ग्रामिणों एवं क्षेत्र के कबाडियानों को पुछताछ एवं दुकान को चेक करने पर ग्राम जोरापाली के कबाडी हेतराम बंजारे के पास 40 नग लोहे का एंगल मिला जिससे पुछताछ करने पर दीपक रात्रे और उपलाल यादव दोनों निवासी साल्हेओना के द्वारा 40 नग लोहे का एंगल लाकर बेंचना बताने से दीपक रात्रे और उपलाल यादव से पुछताछ किया गया जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया हेतराम बंजारे से 40 नग लोहे का एंगल तथा दीपक रात्रे और उपलाल यादव 15- 15 नग लोहे का एंगल कुल कीमती 30000/- रूपये तथा बिक्री रकम नगदी 500- 500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक नग सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती 1000/- रूपये, आरी ब्लेड कीमती 500 रूपये कीमती 32500/- रूपये को जप्त किया जाकर आरोपीगण हेतराम बंजारे, दीपक रात्रे और उपलाल यादव को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 15, 2025 03:21:42
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,, लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,, 22 कि.लो 850 ग्राम गांजा की कीमत 4 लाख 74 हजार रुपए का गंजा पुलिस ने किए जप्त,,, घटना में प्रयुक्त एक कार भी किए जप्त,,, मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति के द्वारा कर में अवैध गांजा लेकर जा रहे थे,, मुखबिर की सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस में घेराबंदी कर कार की चेकिंग की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया,,, पुलिस ने दो आरोपी बबलू कुमार साहू एवं अर्जुन चंद्राकर बलौदा बाजार जिला के थे आरोपी,,, दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
2
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 15, 2025 03:21:32
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 15/9/2025 संभल । एशिया कप टी- 20 में भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने सरकार पर साधा निशाना .. पाकिस्तान से नाराजगी है .तो दोहरा मापदंड क्यों ? सरकार एक तरफ पाकिस्तान का पानी बंद कर रही है ..पाकिस्तान के जिन लोगों की हिंदुस्तान में शादी हुई है ,उनको वापस भेज कर उनके घरों को उजाड़ रही है .. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम के साथ मैच खेला जा रहा है .. भारत का सिर्फ एक ही कदम होना चाहिए ..पाकिस्तान के खिलाफ है ,तो उसके खिलाफ ही रहना चाहिए .. सपा सांसद ने भारत सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ दोहरी रणनीति अपनाए जाने का आरोप लगाया .. बाइट जिया उर रहमान वर्क ,सपा सांसद ,संभल
1
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 15, 2025 03:21:18
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी में बबीना थानाक्षेत्र के सफा गांव के पास के जंगल में एक युवक की लाश बरामद हुई है, युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। और मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मृतक युवक के हाथों पर टैटू बने हैं। दाएं हाथ पर त्रिशूल और बाएं हाथ पर जयप्रकाश लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और युवक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वी/ओ.1- दरअसल ग्राम सफा के जंगल मे अज्ञात युवक की लाश देखकर ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, अनुमान है कि पत्थर से युवक के सिर पर हमला कर उसकी हत्या की गई है, मौके पर खून से सने पत्थर मिले है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र का सफा गांव के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है। शिनाख्त कराने का प्रयास कराया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम को मौके बुलाया गया है। पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ......एसपी सिटी झांसी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top