Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siwan841226

सीवान में नरसंहार: जदयू नेता ने आरोपियों को खोजने का किया दावा!

Amit Singh
Jul 07, 2025 11:39:58
Siwan, Bihar
एंकर सीवान में एक साथ तीन लोगों के हुए हत्या मामले को लेकर जदयू विधान पार्षद सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह और पूर्व विधायक रणधीर सिंह सीवान पहुंचे।भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया मोड़ के पास कौड़ियां वैस टोला गांव में संजय सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है।मुलाकात कर परिवार को हर संभव मदद और कार्रवाई का आश्वासन दिया।वहीं संजय सिंह इस घटना को लेकर आगबबूला हो गए और कहा कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई का देहांत हो गया था जिसमें सभी लोग व्यस्त थे, नहीं तो यह परिणाम नहीं होता, हम लोग कमजोर आदमी नहीं है। प्रशासन अपना काम कर रहा है हम लोग अपना काम करेंगे। निश्चित तौर पर प्रशासन कम कर रहा है लेकिन हम लोगों को भी जवाब देने आता है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि मुख्य आरोपी को भी खोज लिया जाएगा, वह अगर पाताल में भी रहेगा। 48 घंटे के अंदर वह सलाखों के पीछे होगा।यह हत्या नहीं नरसंहार हुआ है,अगर प्रभुनाथ सिंह के भाई दीना भैया का देहांत नहीं हुआ होता, तो कोई नरसंहार कर लेता क्या,इतना हैसियत नहीं है किसी में।इस घटना को करने वाला क्रिमिनल नहीं है वह चोर चूहाड़ है, क्रिमिनल व्यक्ति ऐसी निर्माण हत्या नहीं करता है। इसमें कोई वर्चस्व की लड़ाई नहीं थी। चोर चूहाड़ लोग पीठ पीछे छुरा मारे है। वर्चस्व की लड़ाई वहां होता है जहां ताकतवर होते हैं। यह ताकतवर थोड़ी है चूहे हैं। आरोपी शराब कारोबारी था शराब का धंधा करता था और कई बार जेल जा चुका है।वहीं रणधीर सिंह ने कहा कि हमारा समाज सबसे पहले है, प्रशासन अपना काम कर रहा है हम सब अपना काम करेंगे। आरोपी शराब का धंधा करता था और प्रशासन से बचने के लिए नौजवानों की हत्या की है। बाइट टू बाइट संजय सिंह,जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी। रणधीर सिंह,पूर्व विधायक।
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top