Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

कावड़ यात्रा पर राज्यमंत्री राठौर का बड़ा बयान: 'धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ नहीं सहेंगे'

ASAkash Sharma
Jul 09, 2025 09:38:51
Fazalpur, Uttar Pradesh
STORY DETAILS.... ब्रेकिंग...... मुरादाबाद पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री जे. पी. एस. राठौर ने किया पौधरोपण, पौधरोपण कार्यक्रम मे राज्यमंत्री के साथ ही नोडल अधिकारी आईएएस अमित कुमार घोष एवं प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद, *कावड़ यात्रा पर विपक्ष के कटाक्ष पर राज्यमंत्री जे. पी. एस राठौर ने बड़ा निशाना साधते हुए दी चेतावनी,* इनकी सरकारों मे इन्होने कावड़ यात्रा मे बाधा डालने का काम किया, सरकार सरकार मे डीजे पर प्रतिबन्ध सहित तरह तरह के विघ्न डालने का काम किया, हमारी सरकार मे कावड़ियों पर फूल बरसाने का काम मुख्यमंत्री जी कर रहे, अगर कोई विघ्न डालने का काम करेगा तो प्रशासन और कावड़ यात्री मुहुतोड़ जवाब देंगे , कोई भी अगर हमारी धार्मिक आस्था के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो वो गलत होगा, हम किसी की धार्मिक आस्था से खिलबाड़ नहीं करना चाहते, हम चाहते है धूमधाम से हमारी कावड़ यात्रा उत्तर प्रदेश मे निकले। *वहीँ अखिलेश यादव के कावड़ यात्रा कों सीओ और एसडीएम कों कावड़ियों के पैर दबाने और डीएम एसएसपी कों खाना परोसने के बयान पर राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव कों लिया आड़े हाथों,* बोले ऐसी ओछी और छुद्र मानसिकता के लोग कभी राजनीति मे सफल नहीं हो सकते, इस तरह बकबास करने वाले लोगो के मुहु पर ताला लग जायेगा जब जनता फैसला सुनाती है, ये ओँची बाते करते है ये महाकुम्भ मे विवाद खड़ा करने का काम करते है, प्रभु श्री राम के मंदिर के उद्घाटन पर प्रश्न चिन्ह लगाएंगे, हिन्दुओ के जब भी धार्मिक आयोजन होते है तो अपना वोट बैंक सीधा करने कों ये लोग ओंछी राजनीति कर रहे है, इस औछी राजनीती से इनको बाज आना चाहिए वरना जनता 27 मे इनको जवाब देगी। *तो वहीँ प्रधानमंत्री मोदी कों ब्राजील मे सर्वोच्च सम्मान मिलने पर दी बधाई,* देश मे कोई ऐसा राजनेता नहीं रहा जिसको इतने देशो के सर्वोच्च सम्मान से नाबाजा गया हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के सबसे बड़े नेता है जिनको कई देशो ने सर्वोच्च सम्मान से नबजा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कों 140 करोड़ जनता की तरफ से बधाई, पीएम मोदी जो स्वयंम के लिए सम्मान अर्जित किया वो सभी भारत वासियों के लिए गौरव और सम्मान। *छंगूर बाबा जैसे धर्मान्तरण का गोरख धंधा करने वालो पर बड़ा बयान,* ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही कर जेल मे भेजनें का काम उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी, ताकि ऐसा कोई दुश्शाषिक कृत्य करने का कोइ सोच भी ना सके। *तो वहीँ लखनऊ मे सपा के बंद करो पाठशाला खोलो मधुशाला के पोस्टर पर किया पलटवार.* मधुशाला तो उनके समय मे खुलती थी यहाँ तो पाठशालाओ के कायाकल्प का काम कर रहे, पाठशालाओ मे शिक्षा अच्छी ही रही और बच्चे पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी कर रहे, अब तो पूरी पारदर्शि तरीके से नौकरिया मिल रही, इनके समय मे लोगो कों नकल कराकर फर्जी डिग्रीयाँ देकर पास कराया जाता था, ताकि पुलिस मे भर्ती के लिए हाई स्कूल इंटर परीक्षा पास कर ले और बिना परीक्षा के पुलिस मे भर्ती कर लें, ये अभियान समाजवादी सरकार ने छेड रखा था और ऐसे लोग आज भी यहाँ बोझ बने हुए है, मुख्यमंत्री योगी जी ने 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों कों अभी भर्ती किया, सबको पारदर्शिता से योग्यता के अनुसार भर्ती मिली है। बाइट :- जे. पी. एस. राठौर, सहकारिता राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAhul Sisodia
Aug 31, 2025 12:35:07
Noida, Uttar Pradesh:

तियानजिन में चल रहे SCO समिट से अलग वहां पारंपरिक चीनी कला के बारे में बता रहे है हमारे संवाददाता 

9
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 31, 2025 12:33:45
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर से बड़ी खबर प्रताप जी की पोल इलाके में समाज भवन के निर्माण के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। निर्माण के दौरान की जा रही लापरवाह खुदाई से पास में बना एक आवासीय मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घर के लोग और स्थानीय दुकानदार भड़क उठे और मौके पर हंगामा कर दिया। इसी दौरान वहां पहुंचे बीजेपी के कथित नेता दमाराम माली की स्थानीय लोगों से बहस हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि आक्रोशित भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और पीटने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत से दमाराम माली लोगों के चंगुल से छूटकर पास के ही एक घर में घुसकर खुद को बचा पाए। दरअसल, जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां एक समाज का भवन निर्माणाधीन है। आरोप है कि बिना किसी सुरक्षा मानकों का पालन किए और पड़ोस के भवनों की सुरक्षा की परवाह किए बिना तेज खुदाई की जा रही थी। दिनभर सड़क पर फैला निर्माण मलबा भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बाइट – दुकानदार यहां पर पूरी तरह से लापरवाही हो रही है। बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के खुदाई की गई, जिसकी वजह से मकान टूट गया। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 31, 2025 12:33:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
opening ptc सोशल मीडिया की रीलबाज़ी और दिखावा कब जानलेवा साबित हो जाए ये कहना मुश्किल है... बुलंदशहर से सामने आया एक वीडियो इसका जीता-जागता उदाहरण है... यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलेट की टंकी पर बैठाकर ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जिसने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़क सुरक्षा को सवालों के घेरे में ला दिया... Closing PTC बुलंदशहर का ये मामला फिर साबित करता है कि रील और वायरल होने का क्रेज़ युवाओं को सड़क पर लापरवाह बना रहा है... लेकिन पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर अब शिकंजा कसना तय है...
1
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 31, 2025 12:33:30
Banda, Uttar Pradesh:
बांदा, उत्तर प्रदेश: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "... आज सभी तरह से कानून व्यवस्था ठप हो गई है... कोई सुनने वाला नहीं है... हम इन सभी मांगों को लेकर सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश के गांव-गांव जाकर भी लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।"
2
comment0
Report
GLGautam Lenin
Aug 31, 2025 12:33:23
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं बिहार विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर चुटकी लिया है। इन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस कार्यालय में भाजपा पर हमला बोलने वाले इरफान अंसारी की राजनीति अब केवल बयानबाज़ी और नौटंकी तक सीमित रह गई है। दीपक प्रकाश ने तीखा तंज कसते हुए इन्हें सर्कस का जोकर करार दिया। श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा के विरुद्ध दिये गए इनके बयान से साफ है कि कांग्रेस और इनके नेता अब जनता के मुद्दों से भटककर केवल सस्ती लोकप्रियता बटोरने का काम कर रहे हैं। दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय बिहार जाकर बयानबाज़ी कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि जब राज्य की जनता दवाओं, डॉक्टरों और बेहतर इलाज के लिए संघर्ष कर रही है, तब स्वास्थ्य मंत्री का सारा ध्यान सिर्फ राजनीति करने में लगा हुआ है। जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। वहीं इन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जनता के सवालों और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस नेताओं की नौटंकी का जवाब जनता समय आने पर खुद देगी। बाइट - दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 31, 2025 12:33:12
Purnia, Bihar:
पूर्णिया में रियल स्टेट के बेताज बादशाह पैनोरमा ग्रुप का पुर्णिया शहर में दस प्रोजेक्ट चला रहा है और सभी प्रोजेक्ट में लोग अपने सपनों का आशियाना खरीद रहे हैं इसी पनोरमा ग्रुप के द्वारा दसवां वार्षिकोत्सव 1 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है उत्सव को लेकर पैनोरमा ग्रुप के सीनियर मैनेजर ने बताया कि आज से लेकर एक सितंबर तक जो भी ग्राहक घर को खरीदेंगे उसे सोना का इनाम दिया जायेगा, जो पाँच ग्राम से लेकर 100 ग्राम है यह निर्भर करता है कि ग्राहक किस रेंज के मकान की खरीदारी करते हैं वंही उन्होंने बताया कि हमारे जिले में दस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और सभी प्रोजेक्ट में बुकिंग और खरीदारी भी हो रही है बाईट- जैनेन्द्र झा ,चीफ मैनेजर, पनोरमा ग्रुप
0
comment0
Report
ZZAhmad
Aug 31, 2025 12:33:09
Raipur, Chhattisgarh:
*नुक्कड़ सभा अभियान संपन्न, रेल कारखाना पर 22 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन* समस्तीपुर(जेड अहमद) रेल कारखाना में पीओएच डब्बा निर्माण शुरू करने, भोला टाकीज-मुक्तापुर-अटेरन चौक रेल गुमटी पर औवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने आदि मांगों को लेकर रेल विस्तार एवं विकास मंच द्वारा शनिवार को डीआरएम चौक, माधुरी चौक, अटेरन चौक, चांदनी चौक, कन्हैया चौक, स्टेशन चौक आदि दर्जनों चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा किया गया। इस दौरान पर्चे भी बांटे गये। मौके पर राजद के राकेश ठाकुर, राम विनोद पासवान,
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 31, 2025 12:33:03
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई दर्दनाक मौत, भारी बारिश के चलते अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा, परिजनों में मची चीख पुकार, किसान के ऊपर बिजली गिरने से गांव में मचा हड़कंप, घटना की जानकारी मिलते सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, थाना मलावन क्षेत्र के नगला भूपाल गांव की घटना। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 31, 2025 12:32:56
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मामला 26 अगस्त का है, जब ग्राम अहिरौला निवासी निशाल उर्फ कल्लू पुत्र विजय कुमार नौकरी दिलाने के बहाने एक युवती को लखनऊ ले जा रहा था। रास्ते में सुनसान जगह पर उसने छेड़छाड़ की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता से मारपीट भी की। इस पर पीड़िता के परिजनों ने थाना सादुल्लानगर में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अपराध संख्या 98/25 धारा 137(2)/74/64/115(2) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट में केस पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई।टीम ने तलाश कर 31 अगस्त को आरोपी निशाल उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध करने वालों पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 31, 2025 12:32:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
न्यूज़ स्क्रिप्ट गोरखपुर: रिपोर्टर: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी लोकेशन: गोरखपुर Date: 31-08-2025 स्लग: गोरखपुर में सर्राफा कारोबारी से 3 लाख की रंगदारी… गूगल सर्च से निकाला नंबर… मौत की डील का व्हाट्सएप मैसेज वायरल… लेकिन पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में किया गेम ख़त्म! एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर… सोचिए जरा… आपके मोबाइल पर आए एक मैसेज की बीप… और उस मैसेज में मौत का फरमान! सिर्फ दो घंटे में 3 लाख रुपये दो… वरना तुम्हारा नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। जी हां! गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के बेटे को ऐसा ही खौफनाक मैसेज आया। लेकिन पुलिस की फुर्ती ने आरोपी का खेल पलभर में खत्म कर दिया! गोरखपुर के नामचीन सर्राफा कारोबारी महेश वर्मा… LP & MK ज्वेलर्स सर्राफा मंडल के पूर्व महामंत्री हैं। शनिवार को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट… उनके बेटे सिद्धांत वर्मा के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज की बीप सुनाई देती है। और मैसेज पढ़कर पूरे परिवार के होश उड़ जाते हैं! मैसेज में साफ लिखा था— 2 घंटे के अंदर 3 लाख रुपये दो… वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहो! सिद्धांत ने हिम्मत दिखाते हुए जवाब दिया— ये नंबर साइबर थाने को भेजा जा रहा है। लेकिन आरोपी और खौफनाक अंदाज़ में धमकी देता है— पुलिस के पास जाओ या कहीं और… हम दोपहर 2 बजे तक इंतज़ार करेंगे! और फिर… दोपहर 2 बजे मोबाइल की स्क्रीन पर चमकता है एक और मैसेज… अब तुम नहीं बचोगे… तुम्हारा काम तमाम कर दिया जाएगा! यानी… मौत की उलटी गिनती शुरू हो चुकी थी! लेकिन गोरखपुर पुलिस ने दिखाया फास्ट ट्रैक एक्शन… टेक्निकल सर्विलांस लगाया गया… और राजघाट पुलिस ने आरोपी को पकड़ डाला। आरोपी निकला चौरीचौरा का संतोष चौधरी… कर्ज में डूबा, बुरी तरह परेशान… और पैसा पाने के लिए अपनाया अपराध का रास्ता। गूगल पर ज्वेलरी शॉप्स का नंबर खोजा… घंटाघर की शॉप का नंबर मिला… और फिर मैसेज कर डाली मौत की डील! बाईट: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी, गोरखपुर। कर्ज के दबाव में आरोपी ने व्यापारी के बेटे को धमकी दी थी। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। बाईट – महेश वर्मा, ज्वेलर्स कारोबारी,LP & MK ज्वेलर्स। परिवार के साथ जो बीती, वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। शुक्र है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, वरना अनहोनी हो सकती थी। तो देखिए… डिजिटल दुनिया में अब जुर्म ने भी ढूंढ लिया है वर्चुअल रास्ता… लेकिन गोरखपुर पुलिस के रियल एक्शन ने इस मौत की डील को बेअसर कर दिया। फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है… लेकिन बड़ा सवाल ये है— अगर पुलिस इतनी फुर्ती न दिखाती… तो क्या सर्राफा परिवार किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाता?
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 31, 2025 12:32:43
Sithmara, Uttar Pradesh:
OPENING PTC रामनगरी अयोध्या में बड़े रविवार के मौके पर भगवान सूर्य का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.. अयोध्या से महज 4 किलोमीटर दूर दर्शन नगर में मौजूद सूर्यकुंड में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है CLOSENG PTC अयोध्या का यह पौराणिक सूर्यकुंड सिर्फ़ धार्मिक आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक भी है..
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 31, 2025 12:32:36
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर भारत हिंदू राष्ट्र बनाने हुंकार भरी है ,इस बार हिंदीवासी क्षेत्र मे नही बल्कि चेन्नई मे अपनी पहली हनुमंत कथा के दौरान कही ,बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा ,कि उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर के संचालन पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश का सबसे अमीर मंदिर है ,इस मंदिर मे प्रसाद मे चबीँ मिलाकर दूषित किया गया था ,यदि इस तरह की घटनाएं रोकना है तो मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कर गुरुकुलम प्रणाली को पुनः स्थापित करना चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते हिंदू समाज नहीं जागा तो दक्षिण भारत में धर्मांतरण की समस्या और गहरी हो सकती है।,उन्होंने कहा कि कभी भी हिंदू ने तलवार की दम पर धर्मांतरण नही करवाया है। बाईट-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री-पीठाधीश्वर
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 31, 2025 12:32:28
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 3108ZUP_AMR_ARREST_R एंकर अमरोहा जनपद में बड़ा पर्दाफाश — दो पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार, 40 लाख की स्मैक बरामद अमरोहा जनपद की सैदनगली थाना पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो पुलिसकर्मी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1340 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 40 लाख रुपये), 5 मोबाइल फोन, 3490 रुपये नकद और एक वैगनार कार बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में गौरव, नाजिम, आदिल, एक नाबालिग और ढबारसी चौकी पर तैनात आरक्षी योगेश कुमार व आशु सैनी शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि जुलाई में आरोपियों ने मयंक यादव नामक युवक से स्मैक छीन ली थी और दिल्ली-एनसीआर में बेचने जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन व एएसपी अखिलेश भदौरिया व सीओ दीप कुमार पंत की देखरेख में हुई इस कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। बाइट अखिलेश भदोरिया अपर पुलिस अधीक्षक जनपदअमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 31, 2025 12:32:11
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में सोशल मीडिया पर पिछड़ा वर्ग के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक आशीष तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आशीष तिवारी को लेकर मौर्य बिरादरी के लोग उसकी गिरफ़्तारी की लगातार मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में तीन दिन पहले मौर्य बिरादरी के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था। उस समय पुलिस ने समझाने बुझाने के बावजूद विधी विरुद्ध कार्य करने वाले युवकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है। हम बता दें कि पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य को रायबरेली प्रवास के दौरान थप्पड़ मारा गया था। मारने वाले ने कहा था कि देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के चलते मारा गया है। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ आग ऊगली जा रही थी। उसी को लेकर दोनों जाति के लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी ना किये जाने की हिदायत की है। बाइट.. अमित कुमार सिंह.. सीओ, सदर
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 31, 2025 12:32:04
Balrampur, Uttar Pradesh:
Slug : बलरामपुर में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़,साइबर ठगी का बड़ा जाल बेनकाब : बलरामपुर पुलिस ने पकड़े 2 शातिर, 146 करोड़ के लेनदेन का खुलासा VO :खबर बलरामपुर जनपद से है जहां पर बलरामपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो चाइनीज लोनिंग, गेमिंग और बेटिंग एप्स के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ठगी करते थे। अब तक की जांच में इस गिरोह से जुड़े 228 बैंक खाते चिन्हित हुए हैं, जिनमें से 84 खातों से 146 करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन सामने आया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अबुल आस और विनीत मिश्रा लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे। अबुल आस ने दिल्ली और लखनऊ में रहते हुए कंप्यूटर व साइबर से जुड़े काम सीखे और राहुल मिश्रा नामक ठग के संपर्क में आकर इस नेटवर्क से जुड़ गया। वहीं विनीत मिश्रा लखनऊ में प्रॉपर्टी का कारोबार करता था, लेकिन 2020 में राहुल मिश्रा के जरिए वह भी ठगी के कारोबार में उतर आया। ये आरोपी फर्जी फर्मों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाते थे, जिनमें रोजाना लाखों रुपये जमा होते थे। ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग एप्स से वसूली गई रकम को इन खातों से सुरक्षित खातों में ट्रांसफर कर क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजा जाता था। बदले में गिरोह के सदस्यों को कुल लेनदेन पर 2 से 3 प्रतिशत कमीशन मिलता था। जांच में अबुल आस से जुड़े 88 खाते और विनीत मिश्रा से जुड़े 55 खाते मिले हैं। इनमें से कई पर दर्जनों साइबर शिकायतें दर्ज हैं। अकेले विनीत मिश्रा के 30 खातों से 100 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया है।पुलिस का कहना है कि गृह मंत्रालय के साथ मिलकर इस पूरे नेटवर्क की राष्ट्रीय स्तर पर जांच की जा रही है। जल्द ही गिरोह के और सदस्य भी पकड़े जाएंगे।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top