Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

कावड़ यात्रा पर राज्यमंत्री राठौर का बड़ा बयान: 'धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ नहीं सहेंगे'

ASAkash Sharma
Jul 09, 2025 09:38:51
Fazalpur, Uttar Pradesh
STORY DETAILS.... ब्रेकिंग...... मुरादाबाद पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री जे. पी. एस. राठौर ने किया पौधरोपण, पौधरोपण कार्यक्रम मे राज्यमंत्री के साथ ही नोडल अधिकारी आईएएस अमित कुमार घोष एवं प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद, *कावड़ यात्रा पर विपक्ष के कटाक्ष पर राज्यमंत्री जे. पी. एस राठौर ने बड़ा निशाना साधते हुए दी चेतावनी,* इनकी सरकारों मे इन्होने कावड़ यात्रा मे बाधा डालने का काम किया, सरकार सरकार मे डीजे पर प्रतिबन्ध सहित तरह तरह के विघ्न डालने का काम किया, हमारी सरकार मे कावड़ियों पर फूल बरसाने का काम मुख्यमंत्री जी कर रहे, अगर कोई विघ्न डालने का काम करेगा तो प्रशासन और कावड़ यात्री मुहुतोड़ जवाब देंगे , कोई भी अगर हमारी धार्मिक आस्था के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो वो गलत होगा, हम किसी की धार्मिक आस्था से खिलबाड़ नहीं करना चाहते, हम चाहते है धूमधाम से हमारी कावड़ यात्रा उत्तर प्रदेश मे निकले। *वहीँ अखिलेश यादव के कावड़ यात्रा कों सीओ और एसडीएम कों कावड़ियों के पैर दबाने और डीएम एसएसपी कों खाना परोसने के बयान पर राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव कों लिया आड़े हाथों,* बोले ऐसी ओछी और छुद्र मानसिकता के लोग कभी राजनीति मे सफल नहीं हो सकते, इस तरह बकबास करने वाले लोगो के मुहु पर ताला लग जायेगा जब जनता फैसला सुनाती है, ये ओँची बाते करते है ये महाकुम्भ मे विवाद खड़ा करने का काम करते है, प्रभु श्री राम के मंदिर के उद्घाटन पर प्रश्न चिन्ह लगाएंगे, हिन्दुओ के जब भी धार्मिक आयोजन होते है तो अपना वोट बैंक सीधा करने कों ये लोग ओंछी राजनीति कर रहे है, इस औछी राजनीती से इनको बाज आना चाहिए वरना जनता 27 मे इनको जवाब देगी। *तो वहीँ प्रधानमंत्री मोदी कों ब्राजील मे सर्वोच्च सम्मान मिलने पर दी बधाई,* देश मे कोई ऐसा राजनेता नहीं रहा जिसको इतने देशो के सर्वोच्च सम्मान से नाबाजा गया हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के सबसे बड़े नेता है जिनको कई देशो ने सर्वोच्च सम्मान से नबजा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कों 140 करोड़ जनता की तरफ से बधाई, पीएम मोदी जो स्वयंम के लिए सम्मान अर्जित किया वो सभी भारत वासियों के लिए गौरव और सम्मान। *छंगूर बाबा जैसे धर्मान्तरण का गोरख धंधा करने वालो पर बड़ा बयान,* ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही कर जेल मे भेजनें का काम उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी, ताकि ऐसा कोई दुश्शाषिक कृत्य करने का कोइ सोच भी ना सके। *तो वहीँ लखनऊ मे सपा के बंद करो पाठशाला खोलो मधुशाला के पोस्टर पर किया पलटवार.* मधुशाला तो उनके समय मे खुलती थी यहाँ तो पाठशालाओ के कायाकल्प का काम कर रहे, पाठशालाओ मे शिक्षा अच्छी ही रही और बच्चे पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी कर रहे, अब तो पूरी पारदर्शि तरीके से नौकरिया मिल रही, इनके समय मे लोगो कों नकल कराकर फर्जी डिग्रीयाँ देकर पास कराया जाता था, ताकि पुलिस मे भर्ती के लिए हाई स्कूल इंटर परीक्षा पास कर ले और बिना परीक्षा के पुलिस मे भर्ती कर लें, ये अभियान समाजवादी सरकार ने छेड रखा था और ऐसे लोग आज भी यहाँ बोझ बने हुए है, मुख्यमंत्री योगी जी ने 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों कों अभी भर्ती किया, सबको पारदर्शिता से योग्यता के अनुसार भर्ती मिली है। बाइट :- जे. पी. एस. राठौर, सहकारिता राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top