Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राज्य सरकार की योजनाएं अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जानें कैसे!

Deepak Goyal
Jul 03, 2025 15:01:11
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C :: राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों को आमजन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अब पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ नई अप्रोच अपनाएगा। विभाग न्यू मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म और तकनीकी सशक्तिकरण को प्राथमिकता देगा, जिससे प्रचार-प्रसार अधिक सटीक, प्रभावशाली और जन-केन्द्रित हो सके। इस संबंध में विभाग की सचिव अर्चना सिंह और आयुक्त संदेश नायक ने मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियों का आकलन करते हुए प्रचार प्रणाली को और अधिक दक्ष और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। अर्चना सिंह ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतिगत निर्णयों के जन-जन तक प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बदलते मीडिया परिदृश्य और तकनीकी नवाचारों को ध्यान में रखते हुए विभाग को भी अपडेट करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को नवीनतम प्रचार तकनीकों को अपनाने और विभाग को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के निर्देश दिए। सरकार की योजनाओं की ब्रांडिंग इस प्रकार होनी चाहिए कि उसका लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। प्रचार न सिर्फ रचनात्मक हो, बल्कि सूचनात्मक और आमजन के लिए उपयोगी भी होना चाहिए। लक्षित वर्ग की जरूरतों और संचार की प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए संदेश सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। आयुक्त संदेश नायक ने भी अधिकारियों से संवाद करते हुए विभाग के कार्यों को और बेहतर बनाने के सुझाव साझा किए और विभिन्न शाखा प्रभारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जरूरत को रेखांकित किया। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि प्रचार की पारंपरिक विधाओं को बनाए रखते हुए सोशल मीडिया, डिजिटल आउटरीच और मल्टीमीडिया कंटेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि जनसंपर्क अधिक प्रभावशाली और परिणामकारी हो सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement