Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

नेपाल हिंसा के बीच सोनौली सीमा पर एसएसबी डीआईजी का दौरा—Exclusive बातचीत

ATAMIT TRIPATHI
Sept 11, 2025 01:45:57
Chowk, Uttar Pradesh
स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल में हिंसा और आंदोलन को देखते हुए एसएसबी डीआईजी ने सोनौली सीमा का किया दौरा,ज़ी मीडिया से की एक्सक्लुसिव बातचीत स्टोरी फीड स्लग-1109zup_mghj_dig_border_visit स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में चल रहे हैं आंदोलन के कारण भारतीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है महाराजगंज जिले की 84 किलोमीटर की खुली सीमा को देखते हुए पगडंडियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है सुरक्षा बलों ने पगडण्डी रास्तों पर गस्त और जांच अभियान को तेज कर दिया गया है । एसएसबी के डीआईजी मुन्ना सिंह ने सोनौली सीमा का निरीक्षण कर जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में एसएसबी के डीआईजी ने बताया कि नेपाल के हालात को देखते हुए एसएसबी जवानों की संख्या को बढ़ाया गया है साथ ही साथ क्यूआरटी को तैयार रखा गया है और पुलिस और कस्टम के साथ मिलकर सीमा पर ड्यूटी दी जा रही है । उन्होंने बताया कि नेपाल में कोई भी भारतीय फॅसे हुए है उनकी भारत वापसी के लिए आवश्यक मदद की जा रही है । नेपाल में फैली हिंसा में नेपाल के जेलों को तोड़कर सैकड़ों की संख्या में कैदी फरार हो गए और सूचना है कि भारत मे अवैध रूप से प्रवेश कर सकते है इसको लेकर डीआईजी मुन्ना सिंह ने बताया कि जो भी नेपाल जेल से भाग कर यहां आने की कोशिश करेगा उनको पकड़ा जाएगा और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी । वॉक थ्रू ऑन एसएसबी डीआईजी
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 11, 2025 05:18:38
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में मानवता शर्मशार, ,शव वाहन नहीं मिला तो बाइक से ले गए आठ साल के मासूम का शव.. एंकर/ एमपी के सागर से खबर है जहां एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है यहां आठ साल के मासूम का शव परिजनों को बाइक से ले जाना पड़ा है। दरअसल सागर जिले के राहतगढ़ के आठ साल के अब्दुल्ला को सांप ने काट लिया जिसके बाद उसे राहतगढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया लेकिन इलाज से पहले ही मासूम अब्दुल्ला ने दम तोड़ दिया, शव का पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस ने अपनी कार्यवाही की और शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव को ले जाने के लिए एक शव वाहन की जरूरत थी, परिजनों ने कोशिशें भी की लेकिन प्रशासन शव वाहन उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके बाद मजबूरी में परिजनों को बाइक में रखकर शव को ले जाना पड़ा। ये दृश्य कैमरे के कैद हुए हैं और जिन्हें देखकर फिर सरकारी दावों की पोल खुली हे। बाइट/ मोहसिन ( मृतक के मामा राहतगढ़ सागर)
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 11, 2025 05:18:27
Noida, Uttar Pradesh:
इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @BalaramHarawas गरवलिया बांध की चादर क्षतिग्रस्त, गरवलिया बांध के टूटने का खतरा बढ़ा, बांध के टूटने की आशंका से कई गांवों को है खतरा, बांध की चादर की दीवार में हुए बड़े - बड़े सुराक, सुराकों से बांध से निकल रहा है पानी, 10 फीट भराव क्षमता वाला गरवलिया बांध हो रहा है खाली, रोहट उपखंड प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरणी नींद में ।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 11, 2025 05:18:15
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर थाने के अंदर युवक ने फांसी लगाकर दी जान थाने के अंदर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी थाने के बाहर भारी फोर्स व पीएसी तैनात युवक को मारपीट के मामले में पुलिस लाई थी थाने पुलिस अधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया रावतपुर थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 11, 2025 05:18:03
Jasa, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - बिजली करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत #भगवानपुर थाना के पास टहल रही थी तभी बिजली का तार टूटकर शरीर पर गिरा जिससे हुई घटना वियो - कैमूर जिले के भगवानपुर थाना के पास टहल रही 50 वर्षीय महिला के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया जिससे महिला छटपटाने लगी। घटना की जानकारी परिजनों को ग्रामीणों ने दिया। महिला को उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया। मृत महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के छोटका जैतपुर गांव के संतोष शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। मृत महिला का पति सूरत में मजदूरी का काम करता है। इसके तीन पुत्र और एक बेटी है। जिसमें बेटी की शादी हो गई थी। अभी पुत्र अविवाहित है। मृत महिला के चचेरा ससुर रामकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया मेरी पतोह सीमा देवी भगवानपुर थाना के पास टहल रही थी तभी बिजली का तार टूट कर इसके ऊपर गिर गया जिससे इसकी मौत हो गई है। हम लोग सदर अस्पताल भभुआ लेकर आए जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया है। इनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाइट - रामकृष्ण - चचेरा ससुर
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 11, 2025 05:17:51
Jaisalmer, Rajasthan:
पोकरण,जैसलमेरपोकरण कस्बे के पास प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या 19 वर्षीय अनीश की प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या बदमाशो ने अल सुबह घर पर धावा बोलकर की मारपीट मारपीट के बाद युवक अनीश की हो गई मौत पोकरण अस्पताल में रखा गया मृतक का शव, सूचना के बाद CO पोकरण भवानी सिंह व SHO छतरसिंह पहुचे राजकीय अस्पताल, कासम खा की ढाणी पँचपीपली का है मामला अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ हुई जमा
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 11, 2025 05:17:42
Jhajjar, Haryana:
सैक्टर 6 की टूटी हुई सड़कों से बढ़ी मुसीबत हरियाणा का पहला रिहायशी सैक्टर है बहादुरगढ़ का सैक्टर 6 बारिस का पानी भरने से टूट गई सभी सड़कंे, सड़कों के गडड्ों से हो रहे हादसे, गाड़िया भी हो रही खराब गडड्ों के कारण गाड़ी तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल लोगों ने की सड़क सुधार की मांग, तारकोल की बजाए सीमेंटिड सड़क बनाने की मांग एंकरः- हरियाणा का सबसे पहला रिहायशी सैक्टर बहादुरगढ़ का सैक्टर 6 इन दिनों बदहाल सड़कों के कारण परेशान है। भारी बारिस के कारण हर सड़क पर जमकर जलभराव हुआ जिसके कारण तारकोल की सड़कें टूट गई है। सड़को में 1 से ढाई फीट तक गहरे गड्डे बने हुए हैं। कुछ गड्डों को रोड़े डालकर भरा गया लेकिन वहीं रोड़े गाड़ियों के नीचे आकर, उछलते हैं और राह चलते लोगों को घायल कर रहे हैं। लोगों ने पार्षद को और अधिकारियों को कई बार सड़कों का सुधार करने की गुहार लगाई है लेकिन समाधान पूरा हुआ नही है। पार्षद सत्यप्रकाश का कहना है कि सैक्टर में जलनिकासी के लिए बने नालों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसके कारण नालों की सफाई नही होती और सड़क पर जलभराव हो जाता है। जलजमाव के कारण सड़क टूट जाती है। पार्षद ने सड़कों के सुधार के लिए प्रशासन से टैंडर लगाने की मांग की है। वहीं लोगों का कहना है कि हर साल बारिस के बाद सड़कों पर गड्डे बड़े हो जाते हैं। इसलिए उनकी मांग है कि सैक्टर की सड़के तारकोल की बनाने की बजाए सीमेंटिड बनाई जाए ताकि जलजमाव के बाद भी सड़कों की हालत सही रह सके। फिलहाल सड़क सुधार की दिशा में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर परिषद की तरफ से कोई पहल नही की गई है। बाईट नरेश कुमार, सतबीर , नरेश मित्तल और सत्यप्रकाश छिकारा पार्षद झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 11, 2025 05:17:16
Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दबंगों ने देशी शराब की दुकान के अंदर घुसकर सेल्समैन और कर्मचारी के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी । मारपीट का वीडियो दुकान के अंदर लगे हुये CCTV कैमरे में कैद हो गया , घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदसागर बांध पुलिस चौकी के पास स्थित देशी शराब की दुकान की है । बताया जा रहा है कि कुछ युवक दुकान पर शराब लेने के लिये आये ,जहां उन्होंने शराब के साथ साथ कुछ और खाने का समाना लिया । जिसका जब सेल्समैन ने पैसा मांगा तो आरोपियों से पैसे को लेकर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गयी । जिसके बाद दबंग युवकों ने शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी जिसका वीडियो भी सामने आया है । पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है ।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 11, 2025 05:17:04
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....अलीगढ़ में अचानक सड़क पर मगरमच्छ दिखाई देने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे, तो वहीं कुछ लोग मोबाइल कैमरे लेकर घटना की रिकॉर्डिंग करने भी पहुंच गए। मामला थाना अकराबाद क्षेत्र के नानऊ पुल के नीचे का बताया जा रहा है। वीओ..... करीब आठ से नौ फीट लंबा मगरमच्छ अचानक सड़क किनारे आ गया। सड़क पर चल रहे लोग पहले तो डरकर भागे, लेकिन थोड़ी देर में वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने की तैयारी कर रही है और मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। अचानक सामने आए इस मगरमच्छ ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 11, 2025 05:16:52
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र का नामदा बस्ती का रहने वाला चरणजीत सिंह की सड़क हाफसे मे मौत हो गईं, युवक सुबह घर से निकला अपने दोस्त को स्टेशन छोड़ने के लिए उस समय ट्यूब कंपनी गेट के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गईं। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और टायर जलाकर रोड जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौका में पहुंच कर मामला को शांत शांत कराया। परिजन यह मांग कर रहे हैं कि ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को पकड़ा जाए. फिलहाल पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन मे जुट गईं है। बाईट....दिलीप यादव, बर्मा माइंस थाना प्रभारी। बाईट..... परिजन। बाईट..... परिजन।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 11, 2025 05:16:39
Roh, Nawada, Bihar:
नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं से की एनडीए को जिताने की अपील केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय बुधवार की रात नवादा पहुंचे। रजौली में होने वाले एनडीए सम्मेलन से पहले उन्होंने हिसुआ का दौरा किया। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत करते हुए नारे लगाए। अनिल सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री ने महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने धारा 370 हटाने, कश्मीर मुद्दे और राम मंदिर निर्माण को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुफ्त अनाज वितरण जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यकर्ताओं से महागठबंधन को वोट के माध्यम से जवाब देने का आग्रह किया। हिसुआ विधानसभा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री ने लोगों से एनडीए को मजबूत करने और जिताने की अपील की।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 11, 2025 05:15:45
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, जिले के आदिवासी अंचल में अतिवृष्टि के बाद हालात बदलने में जुटा प्रशासनिक अमला, हालात सुधारने मैदान में उतरे कर्मचारियों का वीडियो आया सामने, कमर तक पानी में खड़े हो कर विद्युत विभाग के कर्मचारी कर रहे काम, अतिवृष्टि से नदी में बही 33 KV लाइन, अब नदी के पानी में उतर कर्मचारी जूट लाइन सुधारने में, कई गांवों में 4 दिनों तक विद्युत आपूर्ति रही थी ठप, मोबाईल टॉवर भी हो गए थे बंद, ओगणा कस्बे का है वीडियो
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 11, 2025 05:15:30
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में यूडीए ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। शहर से सटे बडगांव इलाके मे बड़ी संख्या में लोगो ने सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर दिया। नोटिस के बाद भी जब उन्होंने कब्जा नही हटाया तो यूडीए की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। यूडीए की इस कारवाई के दौरान पुलिस और होम गार्ड के जवान मौजूद रहे। अतिक्रमियों ने करीब 1 हैक्टेयर जमीन पर अवैध पक्के अतिक्रमण कर रखे थे। जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ बताई जा रही हे।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 11, 2025 05:15:20
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर हॉस्टल से गायब दो बच्चों का मामला 9 सितंबर की शाम से गायब हैं दोनों बच्चे एक बच्चे को रींगस से पुलिस ने किया दस्तयाब हालांकि दूसरा बच्चा नहीं मिल पाया अभी तक पुलिस टीमें जगह- जगह खंगाल रही हैं CCTV फुटेज कक्षा 2 और कक्षा 8 में पढ़ते विनय और रौनक नाम के बच्चे इधर,परिजनों का रो -रोकर हुआ बुरा हाल एंकर- राजधानी जयपुर की चौमूं शहर के एक हॉस्टल से में रहने वाले दो स्कूली बच्चे मंगलवार शाम को अचानक गायब हो गए ....बच्चे ना तो घर पहुंचे और ना वापस हॉस्टल ...ऐसे में परिजनों के हाथ पांव फूल गए.... होस्टल संचालक और परिजन पुलिस थाने पहुंचे ....जहां अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया गया.... इसके बाद थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने की पुलिस टीमों का गठन किया.... हालांकि पुलिस टीमों ने देर रात को एक बच्चे को सीकर के रींगस से दस्तयाब कर लिया.... लेकिन दूसरे बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है ...ऐसे में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ...इधर पुलिस टीम में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.... बाइट- परिजन
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 11, 2025 05:05:10
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करतर हुए अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पपोलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस जब्त किया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक देबारी के समीप घूम रहा है। जिसके पास कोई हथियार हो सकता हे। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध लग रहे युवक ललित पटेल को हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास अवैध पिस्टल और कारतूस मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर ललित को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने यह पिस्टल जितेन्द्र से खरीदी। आरोपी ललित के पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी ललित से गहनता से पूछताछ कर रही हे वह यह पिस्टल की किस मकसद से लाया।
2
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 11, 2025 05:05:01
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने राजस्थान विधानसभा में पास हुए राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल राज्य की संस्कृति और समाज की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि धर्म कोई किताबों तक सीमित विचार नहीं, बल्कि शाश्वत जीवनशैली है जिसमें सत्य, करुणा और निष्ठा प्रवाहित होती है। कृपलानी ने इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि लव जिहाद, प्रलोभन, बल और सोशल मीडिया के दुष्प्रचार के जरिए होने वाले जबरन धर्मांतरण पर अब सख्त अंकुश लगेगा।
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top