Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
श्रीनगर के खेल मैदान बचाओ, युवाओं को नशे से बचाने के लिए संरक्षण
SBShowket Beigh
Nov 04, 2025 08:36:08
Srinagar,
Preserve Playfields in Srinagar to Protect Youth from Drug Abuse: deep concern over the fast-shrinking number of playfields in Srinagar, warning that the disappearance of recreational spaces is putting the city’s youth at grave risk of falling prey to drug abuse and other social ills. While interacting with local citizens at BAJIVUDER eidgah constituency srinager wherever land is available for playgrounds, it is either being encroached upon or diverted for non-sporting purposes such as police memorials or security establishments — leaving little or no room for children and young people to engage in sports and outdoor activities. Grazy fields are not just open spaces; they are lifelines for our youth,”and Animals syed stressed. “If young people are denied healthy outlets to express their energy, the menace of drug addiction will only grow stronger and more destructive. urged the Deputy Commissioner Srinagar and concerned authorities to take immediate and concrete steps for the preservation, renovation, and expansion of existing playfields, especially in the Downtown (Shahr-e-Khaas) areas, where space constraints are already acute. “The administration must ensure that every locality in Srinagar has access to safe and open playgrounds so that our youth can channel their energy into sports, fitness, and teamwork rather than falling into despair or addiction,”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 04, 2025 13:11:53
Noida, Uttar Pradesh:बिहार में एनडीए की लोकप्रियता से घबराया महागठबंधन पहले चरण की वोटिंग से पूर्व महागठबंधन की करतूत आई सामने मुख्यमंंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा रोकने के लिए की शर्मनाक हरकत सीएम डॉ. यादव को पटना जिले की मनेर विधानसभा के गांधी मैदान, मनेर थाने के पास जन सभा को सम्बोधित करना था इसके पूर्व ही विपक्ष ने सभा स्थल पहुंच मार्ग और हैलीपैड खुदवा दिए लेकिन तमाम बाधाओं के बाद भी सीएम डॉ. यादव मनेर की सभा को संबोधित करने पहुंचे सभा के दौरान सीएम डॉ. यादव ने कहा कि - हम सब जानते हैं जब मैं आपके बीच में आया और मुझे मालूम पड़ा कि आपसे मिलने के लिए रास्ते खोद दिए, हेलीपैड खोद दिए। डॉ. यादव ने बोले कि जो मर्जी आए वो करो लेकिन आपके बीच में आने के लिए मैं जान की बाजी लगा के भी आपके बीच आने को तैयार हूं। गौरत है कि मुख्यमंत्री ड़ॉ मोहन यादव आज बिहार में एनडीए की समर्थन में प्रचार करने पहुंचे डॉ. यादव आज बिहार की 3 विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। इसके पूर्व भी वे लगातार एनडीए के समर्थन में कई बार प्रचार करने पहुंचे हैं।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 04, 2025 13:10:46
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गुरुनानक जयंती के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रधान मोंगिया स्टील के निदेशक डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया समेत शहर के कई गणमान्य लोग शरीक हुए. स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर वापस लौटी. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प से वर्षा की गई. वहीं ग़दका टीम के द्वारा भी जगह-जगह हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया. गुरुनानक जयंती को लेकर गुरूद्वारा में प्रबंधन कमिटी के द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बाहर से आये रागी जत्था के द्वारा गुरूनानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि सिख वे हैं जो अत्याचार व जुल्म के खिलाफ समाज के साथ खड़ा रहते हैं और गुरुनानक देव जी ने अंधविश्वास व कुरीतियों को दूर किया. हम लोग उनकी याद में आज प्रकाश पर्व मना रहे हैं.
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 13:10:29
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 04, 2025 13:10:10
Dumka, Jharkhand:दुमका के कमहारदुधानी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान मे 6 से 8 नवम्बर तक चौकीदार बहाली के मुख्य दौड़ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कुल 1004 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में भाग लेंगे। जिसको लेकर दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के साथ जिला के सभी अधिकारी और पुलिस बिभाग के अधिकारी के साथ चौकीदार शारीरिक माप एवं जाँच परीक्षा के सफल और सुचारू संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गईं। उपायुक्त ने परीक्षा से संबंधित विभिन्न उप-समितियों एवं सहायक एजेंसियों के अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देशन दिए। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएगी जिसमें 5 नवम्बर को ट्रायल रन आयोजित किया जाएगा दौड़ में ग्राउंड को बेहतर ढंग से समतल करने का निर्देश दिया ताकि अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान कोई असुविधा न हो। सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक एवं फोटोग्राफ सहित निबंधन किया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार को RFID टैग लगाया जाएगा, जिससे उपस्थिति एवं समय रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे। दौड़ परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 मिनट या उससे पहले 1 मील दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 5 से 6 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 6 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 8 से 10 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 10 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाली अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा। परीक्षा पूर्व अभ्यर्थियों को वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी दी जाएगी, ताकि उनके मन में किसी प्रकार का कोई संशय न रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अभ्यर्थियों की उपस्थिति, शारीरिक माप, दौड़ एवं मूल्यांकन पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जाएगी। परीक्षा स्थल पर ग्राउंड एवं रनिंग ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग तथा अभ्यर्थियों के प्रवेश व निकास मार्ग की भी समुचित व्यवस्था होगी。
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 04, 2025 13:09:25
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव शहर के कई वार्डों में बीते कुछ दिनों से नलों में गंदा और मटमैला पानी आने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। लोगों ने नगर निगम को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बाहर स्थित नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का पुतला दहन किया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी नगर निगम के नलों से आ रहे गंदे पानी को ग्लास और बोतलों में लेकर पहुंचे उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से पानी पीने के लिए कहा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि फिल्टर प्लांट की जिम्मेदारी एक ठेकेदार एजेंसी को सौंपी गई है, जो पानी की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रही। उनका कहना है कि क्लोरीन और एलम की मात्रा में कमी के कारण पानी ठीक से फिल्टर नहीं हो रहा, जिससे शहरवासियों को गंदा पानी मिल रहा है और जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि जिस फिल्टर प्लांट में शहर की पीने की पानी की सप्लाई की जाती है, वहीं ठेकेदारों और कुछ अन्य लोगों द्वारा पार्टी आयोजित की जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ और सरकारी लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। वहीं, प्लांट में मौजूद एक निगम अधिकारी ने कहा कि फिल्टरिंग प्रक्रिया पूरी तरह सही है। कुछ इलाकों में पाइपलाइन में तकनीकी खराबी थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि ठेकेदारों द्वारा पार्टी किए जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। फिलहाल नगर निगम प्रशासन पर नागरिकों और कांग्रेस दोनों का दबाव बढ़ गया है। शहरवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बढ़ती बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 04, 2025 13:07:17
Delhi, Delhi:यमुनापार की उत्तर-पूर्वी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) टीम ने क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों में सक्रिय एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं। एएटीएस टीम के इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल संदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस को गत सोमवार को टिप मिली थी कि एक बदमाश अशोक नगर क्षेत्र में आने वाला है। टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान जतिन उर्फ बाबू (25) के रूप में हुई है, जो गली नंबर 10, अशोक नगर का रहने वाला है। उसके कब्जे से हीरो स्प्लेंडर बाइक (UP14CF-0878) बरामद हुई, जो थाना ज्योति नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। पूछताछ में जतिन ने अन्य वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर थाना न्यू उस्मानपुर और शास्त्री पार्क क्षेत्र से दो और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या और मारपीट जैसे दो गंभीर मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएसएस की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 04, 2025 13:07:00
Kurukshetra, Haryana:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर श्रद्धाभाव से सजाया महान नगर कीर्तन,हरियाणा कमेटी प्रधान, मैंबर साहिबान, पदाधिकारियों और संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महारాజ के समक्ष नवाया शीश कुरुक्षेत्र:- श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली से महान नगर कीर्तन सजाया गया। सतगुरु नानक प्रगट्या मिट धुंध जग चानन होया...शबद के साथ बोले सोनिहाल सत् श्री अकाल की गूंज से नगर कीर्तन का शुभारम्भ हुआ। शबद कीर्तन करते हुए संगत फूलों से सुसज्ज्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पालकी साहिब के साथ चलती रही। इससे पहले हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा सहित संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया। पंज प्यारों और निशानचियों को प्रधान जत्थेदार झींडा ने सिरोपा भेंट किया। तत्पश्चात गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी बेअंत सिंह ने गुरु चरणों में अरदास की और फिर नगर कीर्तन का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा व अन्य मैंबर साहिबान ने संगत को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top