Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
साजाद लोन ने आरक्षण विरोधी अभियान की घोषणा की; NC-BJP मिलीभगत पर निशाना
SBShowket Beigh
Oct 25, 2025 07:30:16
Srinagar,
Announces campaign against reservation policy Peoples Conference Chairman and MLA Handwara, Sajad Gani Lone on Saturday accused the National Conference (NC) of “killing merit” through its handling of reservations and alleged that Kashmiri candidates are being deliberately left out of government job opportunities. Addressing a press conference in Srinagar, Lone, who is also MLA from Handwara, said his party will soon launch a “full-fledged campaign” against the ongoing reservation policy in Jammu and Kashmir. “This government is out to kill merit. Open merit has been buried. We are going to start a ground-level registration drive against this policy,” Lone said, warning that the system “is pushing Kashmir towards a major disaster.” He said his party will take to the streets if needed. “We will go door to door. If hunger strikes or mass protests are required, we will not hesitate. Enough is enough,” he added. Lone also launched a strong attack on the National Conference, accusing it of being “hand in glove” with the Bharatiya Janata Party (BJP) during the recent Rajya Sabha elections. “These two or three extra votes had no room for that candidate number four,” Lone said. “Even if there had been no cross-voting, that candidate would still have lost. All the cross-voting was done by the National Conference. They did it themselves.” He claimed seven NC members “directly gifted their votes to the BJP.” “It was a fixed match,” Lone said. “This is the same party that accused others of being with the BJP. And today, they are sitting in BJP’s lap.” Lone said the NC’s actions have exposed its claims of being an opposition force. “Our people must open their eyes and see how they were deceived. Even if BJP is not in power directly, their preferred party is ruling now,” he said. Criticising NC vice president Omar Abdullah, Lone said the Congress was deliberately denied a winnable Rajya Sabha seat. “They offered Congress a losing seat, number four. Omar Abdullah was asking, ‘Why don’t they contest for number four?’ They wanted it this way,” he said. Lone argued that the Congress, as a national party, should have been given priority. “A national party carries a different weight on the national stage. Regional parties do not,” he said. He further accused the NC’s past Rajya Sabha members of failing to deliver in Delhi. “None of them brought anything substantial back. They only went there to get small personal favors,” Lone said. Calling the NC’s political approach “submissive before Delhi,” Lone said, “For seventy years, this has been the story. They go to Delhi saying ‘beat us but let us weep.’ They ask Delhi to tighten the stick while pretending to resist here.” On the abrogation of Article 370, Lone alleged that “midnight meetings” between Delhi and NC leaders before August 5, 2019, were full of “betrayal after betrayal.” He urged the people of Jammu and Kashmir to “wake up” and recognize what he described as “a long-standing political deception.” “The BJP ensures the victory of its own candidates through these same people. They abuse BJP during elections to fool voters, but they are working together behind the scenes,” Lone said The Peoples Conference chief said he was “grateful to Allah” for staying away from what he termed “this entire corrupt process.” “I thank Almighty Allah that I abstained from voting, otherwise today all fingers would have been pointed at me,” he said
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDharmindr Singh
Oct 25, 2025 09:50:09
Khanna, Punjab:ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਪਾਇਲ ਦੇ ਪਿੰਡ ਨਿਜ਼ਾਮਪੁਰ ਵਿਖੇ ਵਿਧਾਇਕ ਇੰਜੀ. ਮਨਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਗਿਆਸਪੁਰਾ ਨੇ ਸੰਪਰਕ ਸੜਕਾਂ — ਸਿੱਧਸਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਜੰਡਾਲੀ ਅਤੇ ਭਾਡੇਵਾਲ–ਮਲੌਦ ਸੜਕ ਤੋਂ ਨਿਜ਼ਾਮਪੁਰ — ਦੇ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ ਰੱਖੇ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਲੋਕ ਨਿਰਮਾਣ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀ ਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਮੌਜੂਦ ਸਨ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਧਾਇਕ ਗਿਆਸਪੁਰਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਿਸੇ ਵੀ ਸੂਬੇ ਜਾਂ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਤਰੱਕੀ ਵਿੱਚ ਸੜਕਾਂ ਦਾ ਬਹੁਤ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸੁਵਿਧਾਵਾਂ ਦੇਣ ਲਈ ਪਿੰਡਾਂ ਤੱਕ ਪੱਕੀਆਂ ਤੇ ਵਧੀਆ ਸੜਕਾਂ ਪਹੁੰਚਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਖੇਤਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਜਿੰਨੀ ਰਕਮ ਦੀ ਲੋੜ ਹੋਵੇਗੀ, ਉਹ ਉਪਲਬਧ ਕਰਵਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਤਾਂ ਜੋ ਕਿਸੇ ਵੀ ਪਿੰਡ ਦੀ ਸੜਕ ਕੱਚੀ ਨਾ ਰਹੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਮਕਸਦ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਜੀਵਨ ਵਿੱਚ ਸੁਧਾਰ ਲਿਆਉਣਾ ਹੈ ਤੇ ਪਿੰਡਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਹਿਰੀ ਸੁਵਿਧਾਵਾਂ ਨਾਲ ਜੋੜਨਾ ਹੈ。
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 25, 2025 09:49:29
Ajmer, Rajasthan:ओसवाल स्टोनेक्स कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी हिम्मत सिंह के साथ बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में सीकल बॉक्स को खोलते समय अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे हिम्मत सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के समय घायल का भाई अनबॉक्सिंग कार्य में सहयोग कर रहा था। ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने बताया कि हिम्मत सिंह लंबे समय से फैक्ट्री में कार्यरत हैं। जब उन्होंने केमिकल का डिब्बा खोला, तो अचानक उसमें रासायनिक प्रतिक्रिया हुई और चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर केमिकल जा गिरा, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर (JLN हॉस्पिटल) रेफर किया गया। वर्तमान में घायल का इलाज JLN हॉस्पिटल में जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
1
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 25, 2025 09:48:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) में फर्जी मेल आईडी प्रकरण ने खेल जगत में हलचल मचा दी है। कुछ दिन पहले RCA के नाम से बनाई गई एक फर्जी मेल आईडी से वायरल हुए ईमेल में RCA के “काले चिट्ठे” खोलने का दावा किया गया था। इस मेल ने RCA प्रशासन और एडहॉक कमेटी दोनों को सकते में डाल दिया। घटना के बाद RCA कार्यालय में जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सील किए गए ऑफिस से बड़ा खुलासा हुआ है — कांफ्रेंस हॉल में रखे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क डैमेज पाई गई। बताया जा रहा है कि हार्ड डिस्क में जानबूझकर पानी डालकर डेटा मिटाने की कोशिश की गई है। इससे यह शक गहराता है कि किसी ने सबूत छिपाने या मिटाने की साजिश रची है। एडहॉक कमेटी ने इस मामले पर कहा है कि संभवतः कोई व्यक्ति खिड़की के रास्ते अंदर घुसा और कंप्यूटर से छेड़छाड़ की। इस खुलासे के बाद RCA की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। BCCI को भेजे गए फर्जी मेल के पीछे किसका हाथ है, इसकी खोज जारी है। RCA में पिछले कुछ समय से आंतरिक राजनीति और गुटबाजी के आरोप लगते रहे हैं। इस ताजा विवाद ने संगठन के अंदर चल रही खींचतान को और उजागर कर दिया है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच अब यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर RCA के अंदर ऐसा कौन है जो एसोसिएशन की साख पर बट्टा लगाने की कोशिश कर रहा है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 25, 2025 09:48:16
Ranchi, Jharkhand:छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो गई है। चार दिनों तक चलने वाला यह लोकआस्था का महापर्व पूरी शुद्धता और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। महिलाएं गेहूं धोकर सुखा रही हैं और आज के लिए कद्दू-भात व चने की दाल बना रही हैं। छठव्रती बताते हैं कि इस पर्व में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है, हर वस्तु को धोकर और साफ-सुथरे माहौल में तैयार किया जाता है। एक छठव्रती आंटी ने बताया कि वे 1990 से लगातार छठ कर रही हैं और जब तक जीवन रहेगा, करती रहेंगी। उनका कहना है कि छठ माई में आस्था रखने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं एक व्रती ने बताया कि जब उन्होंने छठ माई से संतान की कामना की थी, तो अगले वर्ष बेटा प्राप्त हुआ, जिससे उनकी आस्था और गहरी हो गई। छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि लोकविश्वास, शुद्धता और आस्था का प्रतीक है, जो हर वर्ष लोगों को अपनी संस्कृति और श्रद्धा से जोड़ता है।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 25, 2025 09:47:58
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:जतच्या राजाराम बापू कारखान्याचे धुराडे पेटले, गाळप हंगामाचा शुभारंभ, पडळकरांनी धुरळा पेटू न देण्याचा दिला होता इशारा.. अँकर - राष्ट्रवादीचे आमदार जयंत पाटील यांच्या नेतृत्वाखालील असणाऱ्या जत येथील राजारामबापू पाटील सहकारी साखर कारखान्याचे गाळप हंगाम आजपासून सुरू झाले आहे.शेतकरी व सभासदांच्या हस्ते हे गाळप हंगामाचा शुभारंभ झाला आहे. भाजपा आमदार गोपीचंद पडळकर यांच्याकडून कारखान्याबाबत आरोप करत यंदा कारखाण्याचा धुराडे पेटू देणार नाही, असा इशारा दिला होता.त्यानंतर काल कारखान्याच्या राजारामबापू पाटील असणार नाव बदलून रातोरात राजे विजयसिंह डफळे असे नामांतरण करण्याचा प्रयत्न करण्यात आला होता.त्यामुळे जिल्ह्यामध्ये एकच खळबळ उडाली होती.दरम्यान पडळकरांनी कारखान्याचा धुराडा यंदा पेटू देणार नाही, असा इशारा दिल्यानंतर कारखाना प्रशासनाकडून आज प्रत्यक्षात गाळप हंगामाला सुरुवात केली आहे,त्यामुळे आता पडळकर काय भूमिका घेणार हे पाहणं महत्त्वाचं आहे.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 25, 2025 09:46:48
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में अवैध कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माणों को धराशायी कर दिया। बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विकास प्राधिकरण ने एडीएम बागपत पंकज कुमार की मौजूदगी में अभियान चलाया। इस दौरान निर्माणाधीन कॉलोनियों की दीवारें, सड़कों के किनारे बने कमरे और अन्य अवैध संरचनाएं तोड़ दी गईं। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र के लोगों को साफ संदेश दिया है कि बिना स्वीकृति या नक्शा पास कराए कोई भी कॉलोनी विकसित नहीं की जा सकती। एडीएम बागपत पंकज कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिले की तीनों तहसीलों — बागपत, बड़ौत और खेकड़ा — में अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं और जहाँ अवैध निर्माण पाए गए, वहाँ बुलडोजर चलाया गया है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 25, 2025 09:46:02
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा के खेत में विशाल अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा,करीब 8 से 10 फीट लंबा अजगर निकलने की जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई,रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए पकड़ा और प्रकृतिवास जंगल में छोड़ा है। इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के अंतर्गत बुटाहार गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के खेत पर काम कर रहे ग्रामीण को खेत में विशाल अजगर देखने को मिला है जिसके बाद रेस्क्यू टीम को एकी जानकारी दी गई मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए विशाल अजगर को पकड़ा है अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फीट रही होगी। वहीं पकड़े गए अजगर को रेस्क्यू करने के बाद उसके प्रकृतिवास जंगल में छोड़ा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 25, 2025 09:45:36
Jalore, Rajasthan:जालोर के थर्ड फेस स्थित विकास ग्रेनाइट फैक्ट्री से ट्रैक्टर चोरी कर जलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। किरडोलिया की ढाणी निवासी रामसुख पुत्र श्रवणराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 16 अक्टूबर को उसकी फैक्ट्री से ट्रैक्टर चोरी हो गया था। बाद में ट्रैक्टर को सुनसान जगह ले जाकर जला दिया गया। सूचना पर पुलिस और दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित की। शुक्रवार को टीम ने बेरा बोटावा निवासी टीकमाराम पुत्र भूराराम माली और लेटा के भोमा की ढाणी निवासी चम्पालाल उर्फ अरविंद कुमार पुत्र चुनाराम माली को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस कार्रवाई में कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार, एएसआई किशनलाल, और कांस्टेबल हनुमानराम व सुरेंद्र शामिल रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रैक्टर चोरी की योजना किन परिस्थितियों में बनाई गई थी और इसमें और कौन शामिल हो सकता है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top