Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104

गेरूज़ घाटी में राणा बटालियन का स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रम

SBShowket Beigh
Oct 01, 2025 10:09:19
Srinagar,
Indian Army’s Rana Battalion Conducts Cleanliness Drives and Awareness Programs in Gurez Valley Gurez, : The Indian Army’s Rana Battalion has launched a series of cleanliness drives across different villages and schools in the Gurez Valley as part of the Swachh Bharat Abhiyan. The campaign, which began on September 17, will continue until October 2. During the drives, Army doctors interacted with the local youth, raising awareness about the importance of maintaining hygiene and keeping the community clean. The sessions focused on simple practices that can help build a healthier and cleaner society. In addition to the cleanliness campaign, the Army also organized a drawing competition for school students. The event witnessed enthusiastic participation from children, who expressed their ideas on cleanliness and environmental protection through art. The students securing the first, second, and third positions were awarded prizes in recognition of their talent and creativity. The initiative was warmly received by the residents of Gurez, who appreciated the Army’s efforts to not only safeguard the region but also contribute to the social and educational development of the community
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 01, 2025 11:42:39
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 01, 2025 11:34:45
Shimla, Himachal Pradesh:सेना प्रशिक्षण कमान शिमला ने अपने 35वें स्थापना दिवस पर 18 जवानों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जीओसी-इन-सी प्रशंसा प्रमाणपत्र और तीन प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों को वर्ष के लिए वित्तीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। आर्ट्रैक शिमला के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और ARTRAC के 35 साल पूरे होने पर सभी को बधाई दी। लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने कहा है कि देश विकसित भारत की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी के तीनों विंग से तीन चीजों देश की एकजुटता, आत्मनिर्भरता और आविष्कार (इनोवेशन)पर फोकस करने को कहा है।आरट्रेक भारतीय सेना के ‘परिवर्तन का decade’ और ‘तकनीकी आत्मसात का वर्ष’पहल के अनुरूप कार्य कर रहा हैं। आरट्रेक 2030 तक अपने पाठ्यक्रम में 34 नई तकनीकों को शामिल करने के रास्ते पर है जिससे सेना को मजबूती मिल सके। बाइट—-लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ आर्ट्रैक इस मौके पर समकालीन और भविष्य की युद्ध प्रणाली को समर्पित आरट्रेक की वार्षिक पेशेवर पत्रिका ‘पिनैकल’ के 24वें संस्करण का विमोचन भी किया गया। गौरतलब है कि आरट्रेक की स्थापना 01 अक्टूबर 1991 को महू में की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षण और आधुनिक युद्ध के सोच विचार केंद्रित एक केन्द्रीय एजेंसी बनाना था। 31 मार्च 1993 को शिमला आने के बाद, इसकी भूमिका में बड़ी वृद्धि हुई है। अब आरट्रेक देशभर में फैले 34 श्रेणी ‘ए’प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में संस्थागत प्रशिक्षण के उच्चतम मानकों के लिए निरंतर मार्गदर्शन देता है।
1
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 01, 2025 11:34:23
Hamirpur, Himachal Pradesh:यूपी के हमीरपुर जिले में सोशल मीडिया पर भڑकाऊ पोस्ट डालकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने और बिना अनुमति के लोगों को एकत्रित करके जुलूस निकालकर उन्माद फैलाने की कोशिश करने पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है जिसमें पुलिस ने कथित कांग्रेसी नेता सहित आधा दर्जन नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला मौदहा कोतवाली इलाके का है जहां कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक विनेश ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया है कि बिनवार थाना क्षेत्र के हिमौली गाँव निवासी मोहम्मद सैफ जो वर्तमान में सऊदी अरब में रहता है ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का स्टेटस अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लगाया है और लोगों को बड़े चौराहे पर पानी की टंकी के पास इकट्ठा होने का आह्वान किया है। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि सलीम अहमद, आरिफ कुरेशी, मोहम्मद अहसान, अरमान, फर्रू, इमरान रफीक आदि हाथों में डंडा लेकर एकत्रित हैं जिससे धार्मिक उन्माद फैलने की सम्भावना है और कस्बे की शांति भंग हो सकती है जिसके बाद उक्त मामले को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले मुहम्मद सैफ सहित पुलिस ने सभी नामजद और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 01, 2025 11:33:59
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- दुर्गा पूजा पंडाल में जब अजगर लपेटकर 'शिव' ने किया डांस, हैरतअंगेज करतब से मची सनसनी, वीडियो वायरल -दुर्गा पूजा पंडालों में जहां धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंग बिखरे होते हैं, वहीं इस बार बाराबंकी में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। बाराबंकी में बड्डूपुर थाना क्षेत्र के खंता गांव में लगे पंडाल में भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत करते हुए एक युवक ने ऐसा करतब दिखाया कि हर کوئی दंग रह गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। -सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक अपने गले और हाथों में करीब पांच फीट लंबा अजगर लपेटे हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, वह भीड़ के बीच खुलेआम डांस करता है और कई बार अजगर का मुंह अपने मुंह में डालने की कोशिश भी करता है। यह नजारा जितना रोमांचक था, उतना ही खतरनाक भी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यदि अजगर अचानक भीड़ में फिसलकर चला जाता, तो भगदड़ मच सकती थी और जानमाल का बड़ा खतरा हो सकता था। गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन इस तरह के करतबों पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं। -जानकारी के मुताबिक युवक ने अजगर को पाल रखा है और वह पहले भी ऐसी झांकियों में इसे लेकर करतब दिखा चुका है। पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि करतब दिखाने वाले युवक की पहचान स्पष्ट नहीं है, केवल इतना पता चला है कि वह कानपुर क्षेत्र का रहने वाला है। हालांकि अजगर जैसे संरक्षित जीव को इस तरह सार्वजनिक कार्यक्रम में लाना न सिर्फ वन्य जीव संरक्षण कानून का उल्लंघन हो सकता है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। अब देखना होगा कि संबंधित विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है。
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 01, 2025 11:33:44
Almora, Uttarakhand:दूरस्थ क्षेत्रों में आम नागरिकों को सुगम परिवहन होगा उपलब्ध : मुख्यमंत्री अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच हवाई सेवा का आज शुभारंभ हो गया। इस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअल माध्यम से किया। सेवा शुरू होने के बाद यात्री महज 9 मिनट में अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच पाएंगे। सेवा सप्ताह के सातों दिन चलेगी और दिन में दो बार यात्री हल्द्वानी से हेली मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। यह सेवा दिन में दो बार अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच चलेगी। पहली उड़ान 12:50 बजे और दूसरी उड़ान 16:10 बजे अल्मोड़ा से रवाना होगी। किराया 2,500 रुपए रहेगा। यात्री https://airheritage.in के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत इन सेवाओं का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा उत्तराखंड का प्राचीन नगर होने के साथ ही ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है। यह शहर प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक मंदिरों और समृद्ध संस्कृति के लिए देश और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। हेली सेवा शुरू होने से पर्यटक हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक और भी आसानी से पहुँच सकेंगे। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से अल्मोड़ा के स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिलेगी। आपात स्थितियों में भी लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सेवा से अल्मोड़ा के पर्यटन में तेजी आएगी और आर्थिकी में वृद्धि होगी। वहीं अल्मोड़ा से हल्द्वानी हवाई सेवा में पहली बार यात्रा कर रहे यात्रियों के चेहरे में रौनक दिखाई दी। हल्द्वानी जा रहे हैं विपुल कार्की का कहना है कि हवाई सेवा से समय की बचत होगी। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और आपातकालीन स्थिति में गंभीर मरीजों के लिए सेवा वरदान साबित होगी। प्रतिदिन चलने वाली इस हवाई सेवा को हेरिटेज एविएशन के माध्यम से संचालित किया जाएगा。 बाइट - आलोक पाण्डेय, डीएम अल्मोड़ा बाइट - विपुल कार्की, पहले यात्री
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 01, 2025 11:33:28
Jaipur, Rajasthan:राम नवमी पर अनाथ आश्रम की बच्चियों की पूजा, लिया आशीर्वादजयपुर। नवरात्र के अवसर पर नवमी बुधवार को शहर के श्री पुरुषोत्तम मैमोरियल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित अनाथ आश्रम में समाज सेवी सुरेश पाटोदिया ने 51 कन्याओं की पूजा कर उपहार दिए। प्रमुख समाज सेवी सुरेश पाटोदिया ने कन्याओं की पूजा कर आशीर्वाद लिया। पाटोदिया ने बताया कि टोंक रोड पर तारों की कूंट में तरुछाया नगर में स्थित अनाथ आश्रम में असमर्थ और गरीब बच्चियों को रखा जाता है। इन बच्चियों के निःशुल्क रहने, खाने पीने और पढ़ाई का जिम्मा ट्रस्ट वहन कर रहा है। समाजसेवी पाटोदिया ने बताया कि एक कन्या जिस घर में जाती है वह घर में जीवित देवी रहती है,लक्ष्मी बनकर पानी भरती है, अन्नपूर्णा बनकर भोजन बनाती है ,गृह लक्ष्मी बनाकर परिवार संभालती है, सरस्वती बनाकर बच्चों को शिक्षा देती है दुर्गा बनकर संकटों से लड़ती है ,काली बनकर घर की रक्षा करती है। उसकी पूजा भले न करें लेकिन हर व्यक्ति को महिला का सम्मान करना चाहिए
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 01, 2025 11:32:35
Pendra, Chhattisgarh:श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीश्री 1008 रामभद्राचार्य जी महाराज का आज पेंड्रा नगर में दिव्य आगमन हुआ, गुरु रामभद्राचार्य के नगर आगमन की खबर सुनकर लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया और लोग उनके दर्शनों के लिए पहुंचने लगे, नगरवासियों ने पुष्प वर्षा, जयघोष और भक्ति भाव से उनका स्वागत किया। कोरबा में श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत जब महाराज चित्रकूट वापसी के मार्ग में पेंड्रा पहुंचे, तो उनके दर्शन की सूचना पाकर हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। पूरा नगर “जय श्रीराम” और “जय गुरुदेव” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं की प्रबल भक्ति और आग्रह को देखकर महाराज ने पेंड्रा में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा कहने का दिव्य आश्वासन दिया। इस पावन आयोजन की पुष्टि हेतु उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 01, 2025 11:32:13
Dhar, Madhya Pradesh:एंकर – धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर पहले दोस्ती की, फिर अपहरण कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन और जबरन शादी का भी दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। धार जिले का अमझेरा थाना क्षेत्र… जहां से लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक गोलू उर्फ नूर मोहम्मद पिता सहजाद खान, जाति मुस्लिम… ने खुद को हिंदू बताकर पहले दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया。 29 सितंबर को आरोपी नूर मोहम्मद, पीड़िता को बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब लड़की का कोई पता नहीं चला तो अमझेरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को खोज निकाला。 थाने में जब पीड़िता से पूछताछ हुई तो उसने पूरी कहानी बताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एससी-एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया。 फिलहाल आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। धार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारुल बेलापुरकर ने बताया आरोपी युवक ने अपना नाम बदलकर युवती को अपने जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top