Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
PMGSY के तहत Barnai–Sarsar–Gadsar–Jawdara पर्यटन सड़क मंजूर, गेजूर में पर्यटन-व्यापार बढ़ेगा
SBShowket Beigh
Oct 25, 2025 05:46:05
Srinagar,
Barnai–Sarsar–Gadsar–Jawdara Tourist Road Approved Under PMGSY; BJP Leader Mir Hameed Gurazi Expresses Gratitude to PM Modi and LG Manoj Sinha Gurez,The much-awaited Barnai–Sarsar–Gadsar–Jawdara tourist road has been approved under the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY), paving the way for better connectivity and tourism development in the scenic Gurez valley. Senior Dardsheen and BJP leader Mir Hameed Gurazi expressed heartfelt gratitude to Prime Minister Narendra Modi and Lieutenant Governor Manoj Sinha for approving the vital road project, which will link several remote areas with the main valley and boost local livelihoods through tourism and trade. Mir Hameed said that the project reflects the Modi government’s commitment to developing far-flung areas and integrating them with mainstream infrastructure and economic growth. He also thanked the local administration and PMGSY officials for their continuous efforts to improve road connectivity in Gurez.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAnmol Singh Warring
Oct 25, 2025 16:19:51
Sri Muktsar Sahib, Punjab:मुक्तसर के बठिंडा रोड पर दो गुटों में हुई घमासान लड़ाई दौरान हुए दो नोंजवान बुरी तरह से घायल。 घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती。 मौके पर पहुंची बस स्टैंड चौकी पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच पड़ताल。 घायल नौजवानों की पहचान हीरा सिंह और आकाश के तौर पर हुई हैं。 श्री मुक्तसर साहिब के बठिंडा रोड स्थित गुरुद्वारा तरन तारन साहिब के पास कुछ नौजवानों द्वारा के ग्रुप की ओर से 2 नौजवान के ऊपर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर उन दोनों जवानों को बुरी तरह से घायल कर दिया जिन्होंने प्राथमिक का इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल श्री मुक्तसर साहिब में ले जाया गया और जहां से डॉक्टर की तरफ से उनका इलाज कर उन्हें फरीदकोट के लिए रेफर कर दिया गया जिसके बाद उन नौजवानों को श्री मुक्तसर साहिब के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं。 प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा सिंह और आकाश सिंह बठिंडा रोड स्थित एक दुकान से गेट लेने के लिए गए हुए थे और दूसरी तरफ से कुछ नौजवानों के ग्रुप ने उन दोनों के ऊपर बहुत बुरी तरह से तेज धार हथियारों के साथ हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया नौजवानों की पहचान हीरा सिंह और आकाश वाशी गोनियाना रोड श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है उक्त नौजवानों के ग्रुप की तरफ से उन दोनों घायल नौजवानों के सिर टांगों और बाजुओं को बुरी तरह से घायल कर दिया गया है और इन दोनों नौजवानों को इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उन दोनों नौजवानों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं。 इस घटना को लेकर घायलों के परिजनों का कहना है कि पहले भी उन नौजवानों के ग्रुप ने उनके बच्चों का किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो चुका है जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की थी और इसी बात की रंजिश रखते हुए उन नौजवानों के ग्रुप की तरफ से उनके लड़कों के ऊपर तेज धार हथियारों से हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है उन नौजवानों की तरफ से पहले उनके घर में तोड़फोड़ की गई और उन नौजवानों के पिता पर भी हमला कर उन्हें घायल किया गया है。 घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज भी इस मामले को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा मीडिया के साथ किसी तरह भी की कोई जानकारी सांझी नहीं की गई。
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 25, 2025 16:19:34
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा रोड पर आदिवासी युवक की एक्सीडेंट में मौत के बाद हुए उपद्रव में पुलिस के एक दर्जन जवान घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस घटनाक्रम से पूर्व का एक वीडियो सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि इसके बाद ही प्रदर्शनकारी आदिवासी लोग आक्रोशित हुए होंगे। दरअसल इस वीडियो में गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह अपनी मांगों को लेकर हाईवे जाम कर बैठे आदिवासी समाज के लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वे उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग भी कर रहे हैं। इस के बाद हाइवे जाम कर धरने पर बैठे आदिवासी युवा आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस के ऊपर पतराव कर जमकर उपद्रव मचाया। बेकाबू हुए लोगो को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायर और आशु गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं पुलिस ने इस मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर 42 वाहन जप्त किए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मौके पर हुई पुलिसिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दे की बरवाड़ा के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अंबालाल गमेती को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर आदिवासी समाज के लोग धरने पर बैठ गए। वे हाईवे निर्माण में हुई खामियों को दूर करने और मृतक के आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 25, 2025 16:19:19
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अधेड़ व्यक्ति, जो एक IAS अधिकारी बेटी का पिता तमीम अख्तर है, वह अपने बंद मकान में एक महिला के साथ रंगरेलियां मना मनाते हुए पकड़ा गया। पड़ोसियों को जब घर के अंदर से संदिग्ध हरकतों का शक हुआ, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला, तो लोगों ने अधेड़ व्यक्ति तमीम अख्तर को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद मोहल्ले में जमकर हंगामा मच गया। गुस्से में भरे लोगों ने अधेड़ व्यक्ति को खरी-खोटी सुनाई और उसकी करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला और अधेड़ व्यक्ति दोनों ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें वहां से जाने दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति आए दिन अपने मकान में अलग-अलग महिलाओं को लेकर आता रहता है, जिससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था। परेशान होकर लोगों ने अब महिलाओं के उस घर में आने-जाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।और आज जब महिला और अधेड़ व्यक्ति मकान में मौजूद था तो विरोध हंगामा किया।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 25, 2025 16:19:01
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जिला पंचायत द्वारा बिरधा कस्बे में खेल मैदान और गौशाला बनाये जाने के लिये जिला पंचायत की जमीन पर बने एक 124 साल पुराने अंग्रेजो के जमाने का जर्जर पड़ा हुआ डाक बंगला के ध्वस्त करने के मामले में राजनीतिकरण होने के साथ साथ कस्बे के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध दर्ज कराते हुये जिला पंचायत पर बिना अनुमति के पुराने जर्जर डाक बंगले को ध्वस्त किये जाने का आरोप लगाया है । जिस शिकायत के बाद ललितपुर जिलाधिकार ने पूरे मामले में ADM ललितपुर को तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश दिये हैं । बिरधा कस्बे में जिला पंचायत की करीब 5 एकड़ जमीन है जिस पर जिला पंचायत द्वारा एक खेल मैदान और गौशाला का निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया । जिसके बाद जमीन पर स्थित एक 124 साल पुराने जर्जर पड़े हुये डाक बंगले को हटाया जाना था ,जिसको कुछ दिनों पहले ध्वस्त कर हटा दिया गया । जिसके बाद इस मामले में तूल पकड़ लिया और जिला पंचायत पर बिरधा के कुछ लोगों द्वारा कई आरोप लगाते हुये बिना किसी परमिशन के डाक बंगले को गिराये जाने का आरोप लगाते हुये मामले की शिकायत DM ललितपुर से की गई और कहा गया कि डाक बंगला काफी पुराना और ऐतिहासिक धरोहर थी जिसे बिना किसी अनुमति के गिरा दिया गया साथ ही आरोप लगाये गये कही इस बंगले को किसी खजाने को निकाले जाने के लालच में तो नहीं गिराया गया ? फिलहाल DM अमनदीप डुली ने फेक खबरों से दूर रहने का आग्रह करते हुये मामले में ADM को जांच के निर्देश दिये हैं ।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 25, 2025 16:18:39
Dudu, Rajasthan:जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर लेन सिस्टम ट्रक चालकों के लिए बना मुसीबत। ट्रक चालक ने वीडियो बनाकर जयपुर पुलिस पर लगाए हाईवे पर लेन सिस्टम के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप। ट्रक चालक ने कहा - नियम अच्छा है लेकिन हम हाईवे पर लेन सिस्टम से ट्रक चलाते हैं लेकिन पुलिस फिर भी ट्रकों को रूकवाते है। हमसे वसूली करते हैं हम पैसा नहीं दें तो चालान कर देते है। वीडियो में ट्रक के साइड में एक पुलिस की गाड़ी भी आई नजर। हालाँकि वायरल वीडियो की जी राजस्थान नहीं करता पुष्टि। वायरल वीडियो बना हुआ है चर्चा का विषय। बाहर के नंबरों के ट्रकों पर रहती है ज्यादा नजर, ट्रक चालक ने हाथ जोड़कर की कार्रवाई की मांग। कार में बैठे पुलिसकर्मी ट्रक को रोकने का इशारा करते आए नजर। बाइट - ट्रक चालक
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 25, 2025 16:18:30
Aligarh, Uttar Pradesh:थाना लोधा इलाके के बुलाकी गड़ी गांव सहित कई गांवों के मंदिरों पर लिखा गया आई लव मोहम्मद, माहौल बिगड़ने के उद्देश्य से मंदिरों पर लिखा गया आई लव मोहम्मद, शरारती तत्वों के द्वारा मंदिरों पर लिखा गया आई लव मोहम्मद, मंदिरों पर आई लव मोहम्मद लिखने की सूचना पर गांव में पहुंचे करणी सैनिक, आरोपियों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई करने की करनी सैनिक कर रहे हैं मांग, पुलिस पर मंदिर पर लिखे गए आई लव मोहम्मद को मिटाने का आरोप, करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान के नेतृत्व में पहुंचे बड़ी तादात में करनी सैनिक, बुलाकी गड़ी गांव में पुलिस स्थानीय लोगों को समझने का कर रही है प्रयास, अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के बुलाकी गड़ी गांव की घटना。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 25, 2025 16:18:06
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत परसोहिया मोड के पास बृहस्पतिवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल 2 वर्षीय मासूम बच्चे गणेश उर्फ डुग्गू की भी आज लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अपनी मां मृतका आंचल श्रीवास्तव के साथ गाड़ी के पीछे सीट पर बैठा हुआ था और सड़क हादसे के दौरान गणेश उर्फ डुग्गू के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थी। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोंडा के एससीपीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। 24 घंटे इलाज होने के बावजूद जब सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के चंदन अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान आज शनिवार सुबह 7:00 बजे 2 वर्षीय गणेश उर्फ डुग्गू की भी मौत हो गई है। 2 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और परिजनों में काफी कोहराम मचा हुआ है। कल ही शुक्रवार देर शाम 2 वर्षीय मृतक गणेश उर्फ डुग्गू की माता मृतका आंचल श्रीवास्तव और चचेरे चाचा नीरज श्रीवास्तव का परिजनों द्वारा नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया है। अब तक इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 12 वर्षीय ओमी अभी भी एससीपीएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है तो वही 3 वर्षीय आयांश श्रीवास्तव का इलाज करने के बाद उसे अब घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 25, 2025 16:17:52
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के थाना मिर्जापुर पुलिस की गोकशी से मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है अस्पताल में भर्ती कर दिया गया जबकि उनका एक साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है पुलिस को बदमाशों के पास से दो तमंचे जिंदा कारतूस एक पिकअप गाड़ी और गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस टीम चौकी बादशाही बाग क्षेत्र में ग्राम शेरपुर पीलो की पुलिया पर संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग कर रही थी तभी ग्राम कासमपुर की ओर से एक पिकअप गाड़ी आई हुई दिखाई दी पुलिस टीम ने टोर्च की रोशनी दिखाकर गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन पिकअप गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जाने से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और राजू की पटरी से होते हुए ग्राम थीथकी क्या जंगल की ओर भागने लगे पुलिस टीम ने पीछा किया थोड़ी देर बाद पिकअप गाड़ी सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई और वहां से उतर कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और खेतों की और भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान Nauman और Sajid उर्फ Waada उर्फ Kurkura के रूप में हुई है दोनों को CHC में भर्ती कराया है पकड़े गए Nauman के खिलाफ थाना मिर्जापुर में गोकशी गैंगस्टर एक्ट और मारपीट जैसे चार मामले दर्ज हैं जबकि Sajid पर गोकशी का एक मामला दर्ज है
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 25, 2025 16:17:37
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - दर्दनाक सड़क हादसा क्लीनर की मौत, चालक केबिन में बुरी तरह फंसा - तेज रफ्तार अनियंत्रित टेलर चलती ट्रक में पीछे से घुसी - टेलर ट्रक का अगला हिस्सा ट्रक में घुसा - ट्रेलर ट्रक में फंसे चालक और क्लीनर को निकालने के लिए NHAI और पुलिस ने चलाया रेस्कियू अभियान - चालक और क्लीनर को NHAI के एम्बुलेंस से पहुंचाया गया जिला अस्पताल - घायल क्लीनर को जिला अस्पताल मे चिकित्सकों ने मृत किया घोषित - चालक का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज, मौके पर भारी भीड़, - घटना के दौरान NH19 के बिहार लेन पर लगा रहा नेशनल घंटो जाम - सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव समीप नेशनल हाईवे 19 पर देर रात घटना.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 25, 2025 16:17:22
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 25, 2025 16:16:53
Baghpat, Uttar Pradesh:बरनावा इलाके, बिनौली थाना क्षेत्र, बागपत: ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगने की घटना सामने आई। हरियाणा से भैंसों का चारा, यानी फूंस और पुराल लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक आग लग गई। ट्रॉली में भरा पुराल धुएँ-धक से जल उठा और देखते ही देखते आग ने पूरे समय में आग फैला दी। ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग कर दिया, जिससे ट्रैक्टर और ड्राइवर सुरक्षित बच गए। ट्रॉली में रखा लाखों रुपए का पुराल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, किन्तु आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट या रगड़ से उठी चिंगारी के कारण लगी होगी। गनीमत रही कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 25, 2025 16:16:28
Chapra, Bihar:छपरा के ब्रह्मपुर में आर जे डी के तरफ से प्रत्याशी खेसारीलाल यादव के लिए एक जन सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भोजपुरी के कई गायक और गायिका भी आयी थी। सभा को सम्बोधित करते हुए खेसारीलाल ने अपने पक्ष में वोट डालने कि अपील कि साथ ही वर्तमान बिहार और केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहाँ कि स्थित सही होती तो मुझे बाहर नहीं जाना पड़ता। पिछले पंद्रह सालो में मोदी जी ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया वे जितना गुजरात के लिए किये बिहार का लिए क्या किये। खेसारीलाल को देखने और सुनने हजारों कि भीड़ उमड़ पड़ी थी। वही मंच के पास एक आम के पेड़ पर करीब आधा दर्जन बच्चे चढ़ कर भाषण का आनंद ले रहे थे।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top