Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
जम्मू-कश्मीर में नया हाई-रिस्क अलर्ट: जैश-ए-मोहम्मद बड़े हमले की आशंका, सुरक्षा बल सतर्क
SBShowket Beigh
Nov 17, 2025 11:30:28
Srinagar,
Jammu & Kashmir. Intelligence agencies have issued a fresh high-risk alert, warning that Jaish-e-Mohammad is reportedly planning a Delhi- or Pulwama-like major attack in the Valley. Security forces across Kashmir have been asked to dramatically beef up security. A new intelligence input has triggered serious concern for the security establishment in Jammu & Kashmir. This warning comes just days after the high-intensity VBIED blast near Delhi’s Red Fort on November 10, followed by the seizure of a massive cache of IED-making material in Faridabad. In Srinagar, the situation is tense. CRPF, J&K Police, SOG, and special ops teams are on the ground conducting round-the-clock searches. – Two-wheelers and four-wheelers are being stopped and frisked – ID cards are being thoroughly verified – Dog squads, CCTV surveillance, and drones are monitoring movement – Intensive search operations are underway in Downtown, Uptown, and Civil Lines Altaf Thakur strongly reply Jaish-e-Mohammad and Pakistan, saying the fresh intel proves the desperation of Pakistan-backed terror outfits. He said security forces will crush any attempt to destabilize peace in Jammu & Kashmir. With tensions rising and intelligence inputs pointing toward a major terror plot, security in the Valley remains at its highest alert level. Forces continue to conduct area domination and intensive checks to prevent any untoward incident.
129
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
Nov 17, 2025 13:20:56
Jodhpur, Rajasthan:जोद्धपुर से बड़ी खबर: दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा कड़ी, बम निरोधक दल की सर्चिंग शुरू दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद जोधपुर में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। शहर में बम निरोधक दस्ते की टीम चुपके-चुपके कई महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी है। सर्किट हाउस में भी बम निरोधक दल पहुंच कर विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यह कार्रवाई की गई, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो। शहर में पुलिस और स्पेशल टीमों की पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा, हर संदिग्ध जगह और गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 17, 2025 13:19:34
Jaipur, Rajasthan:राजस्थानी के अदबुध नजरो के साथ ऊट व घोड़े व दंगल कलाकारो राजस्थानी गीतों के साथ यूनिटी का अनोखा नजारा देखने को मिला आज गुड़ला वाले हनुमान जी से लेकर चौथ का बरवाड़ा ट्रस्ट की धर्मशाला तक भव्य और ऐतिहासिक यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। मार्च के दौरान तिरंगों की अनोखी छटा, देशभक्ति के नारों की गूंज और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उत्साही भागीदारी ने पूरे क्षेत्र में एकता, संगठन और समरसता का अद्वितीय संदेश दिया。 मार्च में जिला अध्यक्ष मनसिंह गुर्जर सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को विशेष सफल बनाया。 ✨ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल केवल एक नाम नहीं—वे भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ नेतृत्व के सबसे उज्ज्वल प्रतीक हैं। ✨ सरदार पटेल की संगठन क्षमता और राष्ट्रनिर्माण की दूरदर्शिता ने नवभारत की मजबूत नींव रखी। ✨ उनका जीवन हमें कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। इस यूनिटी मार्च के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने एक सुर में यह संदेश दिया कि— “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” केवल नारा नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है।
55
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 17, 2025 13:19:16
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़-महरावल ट्रैक पर मिला संदिग्ध खाली सिलेंडर, बन्नादेवी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, मौके पर हालात शांत बताए गए。 अलीगढ़-महरावल रेलवे ट्रैक के पास मिला संदिग्ध छोटा सिलेंडर, पुलिस अलर्ट दिनांक 16.11.25 को थाना बन्नादेवी को वरिष्ठ रेलखंड अभियंता रेलपथ, अलीगढ़ से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के समीप एक छोटा सिलेंडर पड़ा है, जो पूरी तरह खाली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में लेकर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया。 इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि मामला गंभीरता से लिया गया है तथा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
55
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Nov 17, 2025 13:19:05
20
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 17, 2025 13:18:42
Begusarai, Bihar:जitseन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किए जाने और उसके बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।बताया जा रहा है कि आज कुछ लोग शौच के लिए निकले थे, तभी पानी में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।इस घटना के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया है कि एक अज्ञात महिला का शव पानी में पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है。 बाइट आनंद कुमार पांडे डीएसपी सदर。 बाइट ग्रामीण。
53
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Nov 17, 2025 13:18:24
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना हुई। चोरी के इरादे से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर बैजू गोस्वामी को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जब घर के अंदर हलचल महसूस होने पर बैजू ने चोरों को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान अपराधियों ने उस पर सीधा फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद 112 की टीम देर तक नहीं पहुंची, जिसके कारण घायल को मोटरसाइकिल से ही सदर अस्पताल ले जाना पड़ा। हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। लगातार छापेमारी और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपितों—जबाहर लाल मिस्त्री और पंचम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस अब भी उस हथियार की तलाश कर रही है जिससे गोली चलाई गई थी।
52
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 17, 2025 13:17:48
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले के कोठी कस्बे में सोमवार की शाम सनसनी फैल गई। पुरानी गढ़ी इलाके के वार्ड नंबर 6 के एक घर में कमरे पर फांसी के फंदे पर युवक एवं महिला के शव लटकते पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रोहित मिश्रा एवं नेहा द्विवेदी के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग था। नेहा शादीशुदा थी और उसके 3 साल की एक बेटी भी है। वह काफी समय से कोठी में ही किराए के कमरे पर रहती थी और ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। नेहा का पति बाहर नौकरी करता है और कभी कभी ही घर आता था। पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम फिलहाल जांच में जुटी है। मृतक रोहित मिश्रा का नाम कई बार मवेशी तस्करी में भी सामने आ चुका है।
51
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 17, 2025 13:17:38
Raipur, Chhattisgarh:बालोद बालोद जिले में एक बार फिर धर्मांतरण की आग सुलगती हुई नजर आ रही है दरअसल आज मसीही समाज ने अपने लिए कब्रिस्तान के लिए जगह की मांग की है जिसके बाद से विहिप भी सक्रिय हो गया है दरअसल जगह मांगने के पीछे मसीही समाज ने जिले के गुरूर ब्लॉक के जवरतला गांव की उस घटना का हवाला दिया है जहां हिंदी धर्म छोड़ चुके एक व्यक्ति की मृत्यु पर उसे दफनाने नहीं दिया गया था। और तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी, आज बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर यहां पर मसीही समाज के लिए अलग से कब्रिस्तान की मांग की है। वहीं विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी का कहना है कि मसीही समाज के लिए अलग-अलग जगह पर पहले से ही कब्रिस्तान निर्मित है। बाइट - तोमर राम, मसीही समाज बालोद कलेक्ट्रेट मांग पत्र लेकर आए तोमर राम ने बताया कि हर बार हमें प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है पिछले दिनों जवरतला में एक व्यक्ति की मृत्यु पर उसे जमीन भी नसीब ना हुआ, मारपीट तक मामला आ गया था तब प्रशासन ने अलग से जमीन दिलाने की बात कही थी लेकिन आज पर्यंत तक हमें जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है मसीह में आने के बाद यह सब शुरू हुआ है उन्होंने कहा कि प्रशासन को हम लगातार समस्या से अवगत करा रहे हैं, प्रशासन ने मौके पर भी हमारा साथ नहीं दिया है वहीं पुनेश्वर कुमार ने बताया कि हमारे गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई क्यूंकि वो विश्वासी है इसके लिए विरोध किया गया आखिर हमारा मौलिक अधिकार कहां गया। बाइट - पुनेश्वर कुमार, मसीही विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष राज्य सोनी ने बताया कि यह पूरी तरह से निराधार मांग है कुछ कन्वर्टेड क्रिश्चियन के द्वारा इस तरह से झूठ प्रोपेगेंडा फहराया जा रहा है जो वास्तविक में इसी है उनके लिए पहले से ही बालोद जिले के अलग-अलग जरूरी जगह पर कब्रिस्तान का निर्माण किया जा चुका है और जो अभी मांग कर रहे हैं वह पूरी तरह से भटकने वाला मामला है और यह मत्तांतरण का एक प्रयास है वहीं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी उमेश सेन ने बताया कि जो कन्वर्टेड है जो आज भी हिंदू धर्म के अपने जाट और धर्म को लिखते हैं वह आखिर कब से ईसाई धर्म के हो गए उनके द्वारा जो मांग किया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है और यदि प्रशासन द्वारा उन्हें जगह उपलब्ध कराया जाता है तो विश्व हिंदू परिषद और उसके सभी विभाग सड़क तक उतरकर लड़ाई लड़ेंगे। बाइट - राज सोनी, कोषाध्यक्ष VHP पहले भी आ चुका है मामला कुछ मैंने पहले बालोद जिले के हीरापुर गांव में कुछ परिवारों ने इसी तरह अलग से कब्रिस्तान की मांग की थी जिसको विरोध में हजारों हिंदू एकत्र हुए थे और शहर में विशाल प्रदर्शन निकाला गया था जिसके बाद से या मामला ठंडा बस्ती में चला गया और इस तरह का अब एक फिर मामला आया है जिसमें सैकड़ो लोग अब प्रशासन के पास पहुंचे हुए हैं अब देखना यह होगा कि पूरे मसले पर प्रशासन कौन सा रुक अख्तियार करता है। बाइट - उमेश सेन, VHP
51
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 17, 2025 13:17:23
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - एनएच 30 में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है । जंहा 13 नवंबर को एनएच 30 के बबेहा पुल से नीचे एक चावल से भरा ट्रक गिर गया था जिसमे 2 लोगों की जान गई थी वंही आज फिर एनएच 30 के बीजाडांडी थाना के खूंटा पड़ाव में पुल के नीचे 20 फिट की गहराई में एक कार गिर गई । बताया जाता है कार रायपुर से जबलपुर जा रही थी जिसमे 4 लोग सवार थे । गनीमत रही कि हादसे में किसी की मौत नही हुई परंतु चारों को गंभीर चोटें आई है । घटना की सूचना के बाद बीजाडांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार सवारों को अस्पताल पहुचाया । फिलहाल हादसे की वजह क्या है पता नही चल सका है । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है । बता दें कि एनएच 30 जबलपुर से मण्डला हादसों का एनएच बनता जा रहा है । हादसों की वजह जंहा रफ्तार तो होती है परंतु यंहा एनएच निर्माण का घटिया ओर बेतरतीब होना भी बड़ी वजह है ।
54
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 17, 2025 13:17:07
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़-महरावल ट्रैक पर मिला संदिग्ध खाली सिलेंडर, बन्नादेवी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, मौके पर हालात शांत बताए गए। अलीगढ़-महरावल रेलवे ट्रैक के पास मिला संदिग्ध छोटा सिलेंडर, पुलिस अलर्ट दिनांक 16.11.25 को थाना बन्नादेवी को वरिष्ठ रेलखंड अभियंता रेलपथ, अलीगढ़ से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के समीप एक छोटा सिलेंडर पड़ा है, जो पूरी तरह खाली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में लेकर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि मामला गंभीरता से लिया गया है तथा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
25
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 17, 2025 13:16:26
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई के कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र में जरौली नेवादा रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने पेड़ पर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ दिखाई दिया। अचानक पेड़ पर लटके इस सांप को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 8 फीट लंबे और 40–45 किलो वजनी अजगर को रेस्क्यू किया। सांप पेड़ की ऊंची डाल पर बैठा था, जिसे काटकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। वन विभाग कर्मचारी राहुल ने बताया कि यह अजगर की प्रजाति का सांप है, जो पेड़ पर चढ़कर आराम कर रहा था। रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, वहीं ग्रामीणों में अजगर दिखने को लेकर पूरे दिन चर्चा बनी रही।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 17, 2025 13:15:22
Patna, Bihar:पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर पटना में समीक्षा बैठक हुई जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मिसा भारती शामिल रहे। इसके अलावा आरजेडी के जीते हुए विधायक, हारे हुए प्रत्याशी, पार्टी के एमएलसी, सांसद और सीनियर नेता भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, लोकतंत्र का गला घोंट कर पैसा बांटा गया है, वोट को डाइवर्ट किया गया है। सभी प्रत्याशियों ने इस बात को रखा है, हमारे नेता ने कहा है सबूत के साथ रखिए ये बात… इन्हीं बातों को लेकर अब हमारी पार्टी लीगल एक्शन लेगी, न्यायपालिका जाएँगे हम। बाइट: अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक, आरजेडी बाइट: अभय कुशवाहा, सांसद, आरजेडी बाइट: डॉ संजीव, पूर्व विधायक बाइट: भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी बाइट: एज्या यादव, आरजेडी नेत्री बाइट: शिवानी शुक्ला, आरजेडी नेत्री (मुन्ना शुक्ला की बेटी)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top