Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
जम्मू-कश्मीर में शांति का सफर लोगों की मदद और संवाद पर बना: LG सिन्हा
FWFAROOQ WANI
Nov 05, 2025 10:42:52
Srinagar,
Jammu and Kashmir’s peace built on sacrifices and the timeless wisdom of India’s saints, who taught that true peace is born of friendship, compassion and dialogue. Lieutenant Governor Manoj Sinha said that Jammu and Kashmir’s new journey of peace and progress stands on the sacrifices of countless individuals and the timeless wisdom of India’s saints, who taught that true peace is born of friendship, compassion and dialogue. Addressing the International Symposium on Peace, People and Possibilities in J&K at SKICC, Srinagar, the LG said that peace begins where people learn to live with dignity, dialogue and mutual respect. He said the theme of “Peace, People and Possibilities” reflects a thoughtful vision for Jammu and Kashmir’s future, and that the “voice of Dal Lake and the whisper of the Chinars will together influence peace. “Peace means when every person can live freely, by choice, without fear or loss. It is visible in the lives of ordinary citizens today, in their dignity, work and opportunities,” LG Sinha said, adding that the common Kashmiri is shaping this peace through hard work and collective progress. The LG credited PM Modi’s leadership for turning “impossible into possible” in J&K, saying that the rebuilding process has created a society where “the sounds of guns have been replaced by the laughter of children and the hum of education.” “In the past five to six years, what could not be achieved in three decades has been made possible. Roads, schools and fields that once echoed with unrest now reflect growth and prosperity,” he said. Calling for collective responsibility to preserve the hard-earned calm, the LG said, “Peace must be protected by every citizen. It was achieved through the sacrifices of soldiers, police and civilians who gave their lives for stability. Their memory must guide our actions.” Sinha urged the people to uphold the rule of law and values of cooperation, kindness and brotherhood. “A society built on law and dialogue always moves forward. The power of unity builds communities where creativity and innovation thrive,” he added. He also appealed to the youth to stay away from radicalisation and drugs, saying, “Even today, some speak the language of Pakistan-backed terrorists. Such elements must be identified. The eyes of the nation are on J&K.” Referring to the public unity witnessed after the Pulwama attack, he said, “That spirit of resilience sent a message to the world. We must preserve it and stand guard against those who seek to weaken it.” Meanwhile Governor of Bihar Arif Mohammad Khan was also present on this occasion; he also talked to media after the program.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 05, 2025 12:55:07
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर हैडर- - 17320 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पैंड! - परिवहन विभाग की कार्रवाई - यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई - ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर किए निलंबित - गंभीर अपराध में 8 के लाइसेंस निरस्त - हरमाड़ा हादसे के बाद प्रशासन सजग एंकर जयपुर के हरमाड़ा में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 दिन का विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 4 नवंबर से 18 नवंबर तक यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। गृह विभाग के निर्देश पर परिवहन विभाग भी ओवरलोड और अन्य मोटर वाहन अधिनियमों के उल्लंघन को लेकर वाहनों पर सख्ती बरत रहा है। वहीं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर गड़बड़ी करने वाले चालकों के लाइसेंस को लेकर परिवहन विभाग पहले से कार्रवाई करता रहा है। 6 माह के दौरान 17 हजार से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। दरअसल हाईवेज पर परिवहन विभाग की टीमें नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा करती हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर ड्राइविंग लाइसेंस की सूची भिजवाई जाती है। परिवहन विभाग इन अनुशंसा की समीक्षा कर चालकों के लाइसेंस निलंबित करता है। वहीं गंभीर श्रेणी के अपराधों में शामिल चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाती है। परिवहन विभाग ने वर्ष 2025 में 1 जनवरी से लेकर 30 जून तक की अवधि में 17320 चालकों के लाइसेंस निलंबित किए हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 12:54:45
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में कार्तिक मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्तिक शुक्ल एकादशी से ही श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। बुधवार को पूर्णिमा पर दूर-दराज़ से आए लाखों श्याम भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा श्याम का दरबार सतरंगी फूलों से मनमोहक ढंग से सजाया गया जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष दर्शन व्यवस्थाएं की गईं। मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल व चिकित्सा की उत्तम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी प्रशासन सतर्क दिखाई दिया। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मुस्तैद रहा। वहीं भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। बाबा श्याम के जयकारों से पूरी खाटू नगरी गुंजायमान रही। कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में और अधिक देखने को मिली। आस्था, भक्ति और उल्लास से सराबोर खाटूधाम में भक्तों ने बाबा श्याम से सुख-समृद्धि की कामना की।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 12:54:25
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान सरकार 300 से ज्यादा स्कूलों को मर्ज करेगी. शिक्षा विभाग ने इस पर बड़ा फैसला लिया है. प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है. 155 उच्च माध्यमिक और 157 प्राथमिक स्कूलों को मर्ज किया जाएगा. जिन उच्च माध्यमिक स्कूलों में 25 स्टूडेंट्स से कम है, वे पास के स्कूल में मर्ज होंगे. जिन प्राथमिक स्कूलों में 5 स्टूडेंट्स से कम है उन्हें भी मर्ज किया जाएगा. राजस्थान में 109 स्कूल ऐसे है जहां बच्चों की संख्या ही शून्य है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि ऐसे स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा. इसके बाद खाली भवनों पर सरकार विचार करेगी कि इसमें क्या किया जा सकता है. बिना मापदंड के स्कूल खोले गए. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कि बिना मापदंड के स्कूल खोले गए है. पास पास स्कूल खोले गए. जहां जरूरत नहीं थी, वहां भी स्कूल खोल दिए गए. इसलिए अब सरकार ने इन्हें मर्ज करने का फैसला लिया है. दिलावर का कहना है कि स्कूलों की दूरी ज्यादा नहीं होगी, क्योंकि पास के ही स्कूल में मर्जर होगा. उन्होंने ये भी साफ किया कि स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या कम नहीं हो रही, बढ़ रही है. बिना मापदंडों के ये स्कूल खोले गए. इसलिए इन्हें मर्ज किया जाएगा. अगले साल से लागू हो सकता फैसला. संभवतः सरकार का ये फैसला अगले साल से लागू होगा. इससे पहले अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को भी मर्ज किया था. ऐसे में अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग के इस निर्णय का असर स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर कितना पड़ता है
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 05, 2025 12:53:39
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। NDPS Act के तहत दर्ज मामले में वांछित चल रहे आरोपी को रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई है. VO – 1: सोनभद्र पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए NDPS Act के तहत वांछित आरोपी को दबोचा है। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ईदगाह के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धनदेव पुत्र मंगल प्रसाद निवासी खोजवा बाजार, किरहिया थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का अस्थायी पता दिल्ली के इस्कॉन टेम्पल अमृतपुरी क्षेत्र का है, और वह लंबे समय से NDPS Act से जुड़े प्रकरण में फरार चल रहा था। VO – 2: थाना रॉबर्ट्सगंज में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 978/24, धारा 8/20/29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में टीम ने लगातार निगरानी रखी और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। VO – 3: पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट कहा है कि सोनभद्र में मादक पदार्थों की तस्करी या वितरण में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि पुलिस NDPS Act से जुड़े अपराधों के प्रति पूरी तरह जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 05, 2025 12:53:20
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 05, 2025 12:52:31
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- कार्तिक पूर्णिमा पर अलीगढ से स्नान करने आए दो सगे भाई सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबे। एक भाई को स्थानीय महिला ने तैर कर बचा लिया, लेकिन दूसरा भाई गंगा नदी में डूबा। स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ का रेस्क्यू जारी। 4 घंटे से लगातार चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी तक डूबे हुए युवक का नहीं चल कोई भी पता। उप जिलाधिकारी डिबाई क्षेत्राधिकारी डिबाई एवं थाना नरोरा का पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद। यह दोनों भाई ऐसी जगह गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे जहां कोई नहीं करता है गंगा स्नान। घाटों को छोड़कर यह एक बंदे पर कर रहे थे गंगा स्नान, थाना नरोरा के एक नंबर बंदा की घटना。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 05, 2025 12:52:13
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण गुरु नानक देव जयंती पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने पोकरण के किसानो को दी बड़ी सौगात, किसानों में खुशी की लहर पोकरण, जैसलमेर गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर आज पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने क्षेत्र के किसानों को बड़ा तोहफ़ा दिया। लंबे समय से बिजली कनेक्शन और ट्रांसफार्मरों की समस्या से जूझ रहे सैकड़ों किसानों को राहत देते हुए विधायक ने एक साथ 352 ट्रांसफार्मर वितरित किए, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। इस अवसर पर आयोजन में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की किसान हितैषी नीतियों के तहत पोकरण विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इनमें पोकरण एईएन कार्यालय क्षेत्र में 50, नाचना एईएन कार्यालय क्षेत्र में 144, और भणियाणा एईएन कार्यालय क्षेत्र में 58 ट्रांसफार्मर प्रदान किए जा रहे हैं। विधायक ने किसानों को ट्रांसफार्मर और मीटर वितरित किए तथा बेहतर कृषि उत्पादन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने किसानों से बिजली चोरी नहीं करने और मीटर में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की शपथ दिलाई। साथ ही पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों से पैसे जमा करवा कर धोखा किया, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार किसानों के हितों में काम कर रही है और उन्हें वास्तविक लाभ दे रही है। किसानों ने ट्रांसफार्मर मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज का आभार जताया तथा बेहतर खेती करने का संकल्प लिया। एईएन मनीष कुमार ने भी कहा कि इससे बिजली चोरी रुकने में मदद मिलेगी और आगे भी किसानों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाए जाएंगे। बाइट -महंत प्रतापपुरी महाराज, विधायक पोकरण
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 05, 2025 12:51:50
Bharatpur, Rajasthan:स्टोरी – चामुंडा माता का चमत्कारी मंदिर जहां पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को रोक देती है आस्था यह हर चालक को चढ़ाना पड़ता है एक पत्थर माता के नाम का जाने कहानी एंकर –भरतपुर के बयाना के थाना डांग क्षेत्र में स्थित घुघस वाली चामुंडा माता मंदिर एक अनोखी धार्मिक आस्था का केंद्र है स्थानीय लोगों के बीच यह मान्यता वर्षों से चली आ रही है कि यदि इस मार्ग से कोई पत्थरों से भरा ट्रैक्टर गुजरता है तो चालक को एक पत्थर माता के नाम पर मंदिर में चढ़ाना पड़ता है मंदिर के पुजारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसका ट्रैक्टर या तो आगे जाकर खराब हो जाता है या पकड़ा जाता है यही कारण है कि यहां से गुजरने वाले लगभग सभी ट्रैक्टर चालक श्रद्धा से एक-एक पत्थर माता के नाम का यहां पर डालकर जाते हैं इन्हीं पत्थरों से इस मंदिर का निर्माण होता है श्रद्धालु इसे माता की चमत्कारी शक्ति मानते हैं और मान्यता इतनी गहरी है कि दूर-दराज के इलाकों से भी लोग यहां आकर माता के दर्शन करते हैं यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि भरतपुर जिले में लोकविश्वास और परंपरा का जीवंत उदाहरण हैं। बाईट--पुजारी。 बाईट--स्थानीय लोग
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 05, 2025 12:51:31
Ranchi, Jharkhand:लुगू बुरू महोत्सव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत मुख्यमंत्री ने की पूजा अर्चना मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन ,मंत्री योगेंद्र प्रसाद मौजूद , मंत्री चमरा लिंडा,विधायक उमाकांत रजक भी मौजूद शॉल देकर मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन का किया गया स्वागत अभिनन्दन सभी अतिथियों का हो रहा है स्वागत दीप प्रज्वलित कर हो रहा कार्यक्रम का उद्घाटन संथाली भाषा में स्वागत गीत की प्रस्तुति पारंपारिक नृत्य की छात्राओं द्वारा दी जा रही है प्रस्तुति मुख्यमंत्री से समिति की मांग सरना कोड लागू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए संथाली भाषा की पढ़ाई विश्विद्यालय तक कराई जाए संथाली को हिंदी के साथ प्रथम राज्य भाषा का दर्जा मिले हेमंत सोरेन का संबोधन संथाली भाषा में सीएम का संबोधन जोहार के साथ शुरू किया संबोधन दूर से आए सभी को जोहार सरकार बनने के बाद इस बार आप सब से मुलाकात हुई है 3 दिन का सम्मेलन हुआ सभी मेहमानों ,सभी भाई बहनों को ,लोगों आज अपने घर लौटेंगे जो लोग प्रत्येक वर्ष आते हैं ,यहां जितने बैठे हैं सभी हर वर्ष आते हैं इस धर्म गढ़ का प्रभाव आप देख रहे हैं यहाँ पर लगातार समाज के अगुआ को अबुआ संथाल समाज संस्कृति कैसे मजबूत रहे , नई पीढ़ी को कैसे चलाएं इस लिए दिन रात काम कर रहे हैं आज हजार हजार व्यक्ति एकं एक घंटे में आते जाते हैं ये सम्मेलन जो है वो बाजार का सम्मेलन नहीं ये शुद्ध रूप से धर्म की जगह है बूढ़े बुजुर्ग ,नौजवान और बच्चे सभी को मजबूत करना है बहुत सारे लोग जो इस महोत्से में शामिल हुए हैं और कोई एक बात रखते हैं तो ये संथाल समाज की संस्कृति है इस समाज के लोग क्या क्या काम करनेगे इस बात को रखा गया जैसे सभी धर्म के लोग अपने समाज के लिए काम कर रहे हैं हम अब को भी मिलाकर अपने समाज के लिए काम करना है हमारे धर्म सभी धर्मों से सबसे अलग है जल जंगल मिट्टी यही हमारा घर है ہم पर्यावरण की रक्षा करते हैं लेकिन दुनिया भर में आज पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है आप देख रहे हैं जो ये 3 दिवसीय महोत्सव आप लोगों का यह धर्म यात्रा पूरा कर रहे है ये एक दिन का काम नहीं है,धीरे धीरे बदलाव करना है ये बदलाव तब होगा जब hm अपने समाज के बारे कुछ बोले कुछ सोचे हमारے पूर्वज का जो सपना है धीरे धीरे सभी लोग आगे बढ़ रहे हैं अगले साल फिर मुलाकात होगी सामाजिक व्यवस्था में hm पिछड़े है सब आगे बढ़ रहे हैं हमें भी आगे बढ़ना ह मुझमें झूठा मुकदमा किया गया और जेल भेजा गया लेकिन लड़ाई जारी रखनी है हमलोग के गुरुजी भी बहुत बार जेल गए थे साथियों से मेरा आशा है कि इस धर्म यात्रा में इस धर्म के काम में पहुंच कर धर्म यात्रा अच्छे से हुआ लुगू बाबा का पूजा कर अब लौट रहे हैं जो जिसकी मन्नत है वो लूगूं बाबा पूरी करें मुख्यमंत्री बन कर इस सेवा का हम जिम्मा लिए हैं पूरी करते रहेंगे जितने भी मेहमान आए हैं अब को धन्यवाद संविध्ान समाप्त गुरुजी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी
0
comment0
Report
DSDharmindr Singh
Nov 05, 2025 12:50:24
Khanna, Punjab:समराला के गांव मानकी में तीन युवकों पर फायरिंग केस में डॉ ज्योति यादव बैंस ने अहम जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि इस केस के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई लेनदेन नहीं है। जो पोस्ट सामने आ रही है वो झूठा दावा किया गया है। अनमोल बिश्नोई जोकि गैंगस्टर है उसके सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट वायरल हुई है। जिस पर एक्शन लिया जा रहा है। इन लोगों को भी इस केस में नामजद करेंगे। एसएसपी ने कहा कि हत्या मामले में कुछ गैंगस्टर जिम्मेदारी लेकर खुद को ग्रुप को अपराध की दुनिया में मशहूर करना चाहते हैं। इस लिए झूठे दावे कर रहे हैं। उन लोगों खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि इस हत्या केस को अति संवेदनशील बनाने की भी कोशिश की जा रही है क्योंकि मृतक गुरविंदर सिंह किंदा कबड्डी खिलाड़ी नहीं था। उसके गांव के सरपंच, परिवार से भी पुलिस ने पूछा है गुरविंदर सिंह का कबड्डी से कोई नाता नहीं था। वह कबूतर रखने का शौकीन था। उसकी रंजिश भी किसी के साथ नहीं थी। रंजिश धर्मपाल की थी जिसे मारने आरोपी आए थे। धर्मपाल धर्मा का नाम पूछकर फायरिंग की थी। वह पीछे हट गया था तो गोली गुरविदंर सिंह को लगी थी। दूसरी गोली धर्मपालको लगी थी। इस केस में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है इन्होंने आरोपियों को पनाह देने का काम किया। बाकी के आरोपी भी जल्द काबू किए जाएंगे।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Nov 05, 2025 12:50:00
Bilaspur, Chhattisgarh:कार्तिक पूर्णिमा के विशेष उपलक्ष्य पर बिलासपुर के गोविंद सागर झील के किनारे ऋषिकेश वोट घाट पर श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में गंगा मैया का आह्वान कर पूजा-अर्चना की। सतलुज किनारे बेड़ा छोड़ कर भजन-कीर्तन किया गया। इसके साथ श्रद्धालुओं ने गोविंद सागर झील के किनारे गंगा मैया की पूजा कर सतलुज पर आर-सपार (पार) का चक्कर लगाया गया। श्रद्धालुओं ने श्री ख्वाजा पीर की पूजा भी की। महिलाएं आकांक्षा शर्मा और तृप्ता शर्मा ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा व कार्तिक पूर्णिमा का विशेष दिन है और परिवार सहित विधिवत्त रूप से गंगा मैया की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई है.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 12:49:19
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दिखलौल के मजरा गांव बस्ती में बीती रात दरवाजे का कुंडा तोड़कर चोरों ने कीमती फूल के बर्तन सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सुबह जानकारी होने के बाद मकान की मालकिन ने थाने में पहुंच कर चोरी के घटना की लिखित तहरीर दी है। बस्ती गांव निवासिनी सुनीता ने बताया कि मेरे बीमार लड़की का आपरेशन हुआ है। इसलिए वह अस्पताल में थी। रात में किसी समय चोरों ने मकान के दरवाजे का कुंडा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।जहां चोरों ने बक्से में रखा सोने का हार,अंगूठी व चांदी के पायल सहित अन्य आभूषण फूल के कीमती बर्तन चोरी कर लिए।सुबह मुहल्ले के लोगों ने दरवाजा खुला देखा तो स्वजन को जानकारी दी।वहां पहुंचे स्वजन ने जब अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top