Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
श्रीनगर में महिला ने ज्वेलर्स से लाखों की धोखाधड़ी, नकली चेक से फरार
SBShowket Beigh
Nov 05, 2025 08:39:04
Srinagar,
Woman Allegedly Cheats Goldsmiths and Copper Dealers of Lakhs A shocking case of fraud has surfaced in Srinagar, where a woman has allegedly cheated several gold and copper dealers of valuables worth lakhs of rupees through deception and fake cheques. Gold Smiths during a press conference in Srinagar said that, at least three jewellers, Shah-e-Hamdan Ornaments at Lal Bazar, Maqdoomi Zevraat near Nawa Kadal, and Zarger Jewellers at Soura, have fallen victim to the same fraudster over the past few months. The alleged incidents took place between late July and late August this year, involving losses amounting to more than Rs 17 lakh in total. Documents and photographs obtained by Kashmir News Trust reveal that the accused, posing as a customer, would visit jewellery shops claiming she wished to show ornaments to her family before confirming the purchase. After gaining the shopkeepers’ trust, she would take the ornaments and promise to return shortly, only to switch off her phone and disappear. In one case, Shah-e-Hamdan Ornaments at Lal Bazar reported a loss of ornaments worth around Rs 5 lakh on August 21. The shop’s owner filed an FIR the next day at Lal Bazar Police Station. In another incident, Maqdoomi Zevraat near Kani Mazar, Nawa Kadal, suffered a similar fraud on August 8, with losses of approximately Rs 5 lakh. The complainant submitted a report to Police Post Bagiyas. Zarger Jewellers at Soura reported being duped of ornaments worth Rs 7 lakh on July 29. The owner, after approaching Soura Police Station, said the police had promised action and were verifying details. All three victims provided photographs, video footage, and fake Bank cheques allegedly linked to a person identified as Ajaz Ahmad Khan, described in documents as a “history-sheeter and gang member.” The cheques were reportedly used by the accused woman to convince shopkeepers of her authenticity before fleeing with the goods. Police have initiated investigations into the matter, with FIR already registered. Victims have appealed to authorities to intensify efforts to apprehend the accused and recover their stolen ornaments
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Nov 05, 2025 11:16:04
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा मुख्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप हरियाणा की तरह बिहार में ऑपरेशन सरकार चोरी हो रहा है। पर पलटवार करते हुए बृजभूषण ने कहा कि मैं प्रथम दिन से कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार और कुशवाहा,जीतन राम मांझी का जो गठबंधन है उसकी पूर्ण बहुमत की जो सरकार है वह बन रही है। आज के एक महीना पहले कुछ लड़ाई दिखती थी लेकिन चाहे राहुल गांधी हो चाहे तेजस्वी यादव हो इन्होंने सेल्फ गोल किया है। आज उसी का परिणाम है एक तरफा भाजपा गठबंधन की सरकार बन रही है। राहुल गांधी पर निशाना साधा कहा कि मुझे राहुल गांधी की बुद्धि पर तरस आता है। यह उनका बयान है कहीं ना कहीं उनका आभास हो चुका है। की बिहार में परिणाम क्या आने वाला है तो उसकी पेशबंदी उन्होंने अभी से शुरू कर दिया है। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरे देश में होना चाहिए यह स्वागत योग्य कदम है। वह वही बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी के वोट चोर वाले आरोप पर हाथ जोड़कर कहा कि राहुल गांधी को आप सीरियस लीजिए महाराज मैं हाथ जोड़ रहा हूं इस देश की जनता उनको सीरियस नहीं ले रही है। जब भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा जैसे कोई लड़की है अब वह यहां पर मतदाता है यहां पर उसका नाम कटेगा तो वह ससुराल में मतदाता बनेगी। कुछ लोगों का शरीर छूट जाता है कुछ लोगों का दो जगह पर वोट होता है। वह वोट काटेंगे हम जहां पर खड़े हैं यहां पर भी आप चले जाइए यहां पर किसी गांव के लोग दिल्ली में होता है। लुधियाना में होता है मुंबई में होता है वह भी वोट काटेंगे। इससे होने से हमें लगता है कि एक करोड़ नहीं बल्कि 2-4 करोड़ मतदाता इस देश से कट जाएंगे। वहीं तेजस्वी यादव के बयान उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है नौकरी देँगे पर पलटवार करते हुए कहा कि ना नौमान तेल होगा ना राधा नाचेंगी वह जानते हैं कि उनकी सरकार वहां पर नहीं बनने वाली है। इसीलिए उन्होंने इतना बड़ा वादा कर दिया है मैंने पहले भी बोला है और आज भी बोल रही हूं। कि कोई भी सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती हर परिवार के व्यक्ति को नौकरी नहीं दे सकती। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 05, 2025 11:15:31
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाने की पुलिस ने लिखीबड़ी ग्राम के एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में फरार चल रहे सीमलवाड़ा उपप्रधान के पति और उसके बेटे समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 नाबालिग को भी डिटेन किया गया है. आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 2 नवंबर को लिखीबड़ी निवासी मीनाक्षी ने रिपोर्ट दी थी कि 1 नवंबर को उसके पति भूपत सिंह सीमलवाड़ा गए थे ताकि श्रमिकों को छोड़ दें. मौके पर जीवराम अहारी निवासी सारोली और उनका बेटा राज नारायण अहारी सहित अन्य लोग मारपीट कर रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचने पर भूपत का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. करिश्मा ने बताया कि भूपत सिंह ने जीवराम को तीन लाख रुपये उधार दे थे पर वे लौटे नहीं रहे थे. इसी रंजिश के चलते जीवराम ने उसके बेटे और अन्य साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी. मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी फरार थे. मुखबिर की सूचना पर सारोली निवासी जीवराम, उसके बेटे राज नारायण और उनके दो साथियों बापूलाल व प्रकाश को गिरफ्तार किया गया. 2 नाबालिग को भी डिटेन किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर भूपत सिंह की हत्या की गयी थी.
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 05, 2025 11:15:08
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में मोबाइल टॉवर एजेंसीयों की मनमानी पर नकेल कसते हुए नगर निगम ने 4 महीनों में 92 लाख रुपए की वसूली की है, दरअसल निजी एजेंसियों के द्वारा मोबाइल टावर रिन्यूअल की राशि नगर निगम को लंबे समय से नहीं दी जा रही थी शहर में ऐसे 84 मोबाइल टॉवर को नगर निगम ने चिन्हित कर नोटिस भेजा था, इनके ऊपर 1 करोड 56 लाख 80 हजार रुपए की वसूली निगम की करनी थी अब तक नगर निगम ने 92 लाख रुपए की वसूली कर ली है जबकि अब भी 64 लाख रुपए की राशि शेष बची हुई है। नगर निगम के राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बताया रिन्यूअल चार्ज के अलावा शेयरिंग चार्ज और लेट फीस चार्ज की भी वसूली निजी एजेंसियों से की जा रही है。
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 05, 2025 11:14:39
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड पुलिस की तत्पर कार्रवाई से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का खुलासा हुआ है। तस्कर गिरोह के सदस्य भिंड के व्यापारी की लग्जरी कार का फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी फास्ट टैग का उपयोग कर महाराष्ट्र से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पांच जिलों की थाना पुलिस ने घेरा बंदी। इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन की पुलिस ने घेराबंदी की, मगर तस्कर चार जिलों की नाकेबंदी पार कर भाग गए। उज्जैन के बिरला ग्राम थाना क्षेत्र में रोड ब्लॉक किया गया, पर तस्कर कच्चे रास्ते से भाग निकले। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए हटाई गई थी पिछली सीटें; कार के अंदर कई फर्जी नंबर प्लेट मिलीं। दरअसल भिंड के गोहद चौराहा निवासी व्यापारी एवं वेयरहाउस संचालक हनुमत सिंह तोमर को धार शहर कोतवाली से सूचना मिली कि उनकी हैरियर कार से स्विफ्ट कार को टक्कर का मामला दर्ज है; शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी जाँच कर साइबर सेल को सौंपा। भिंड साइबर सेल ने फास्ट टैग के आधार पर जांच की और गाड़ी महाराष्ट्र में ट्रेस हुई; फास्ट टैग बदला गया था; भिंड पुलिस ने इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, रतलाम के पुलिस अफसरों को अलर्ट किया; अंततः उज्जैन के बिरला ग्राम क्षेत्र में रो़ड ब्लॉक कर लिया गया; तस्करROAD पर आकर पकड़ से बचने के लिए कच्चे रास्ते से भाग निकले। बैंक की जानकारी निकाले जाने पर राजस्थान के तस्कर गिरोह की जानकारी मिली; पता लगा कि यह कार चोरी की है और फर्ज़ी नंबर प्लेट का उपयोग कर तस्करी के लिए चल रही थी। पुलिस अब तस्कर गिरोह को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं; व्यापारी ने भिंड पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय रहते कार्रवाई न होती तो एक्सीडेंट/पंजीबद्ध मामला बन सकता था।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 05, 2025 11:13:42
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर जिला पंचायत सीईओ ने नौगांव जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत महतौल के सचिव प्रेमचंद्र रैकवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनकी आईडी से पिछले डेढ़ साल में बनाए गए लगभग साढ़े 1100 जन्म प्रमाण-पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल महतौल गांव में एक भी मुसलमान न होने के बावजूद भी इंदौर के एक मुसलमान के बच्चे का জন্ম प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों के भी प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं, जो जांच के बाद पता चल सकेगा। पिछले लंबे समय से ग्राम पंचायतों में चल रही मनमानी और लापरवाही पर अब जिला पंचायत ने निगरानी बढ़ा दी है इंदौर के गीतानगर निवासी अंजुम खान का जन्म 11 फरवरी 2008 को हुआ था लेकिन इसका जन्म प्रमाण पत्र महतौल के सचिव ने 24 सितंबर 2025 को जारी किया। जबकि नियमानुसार किसी के जन्म से एक साल के बाद उसका जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए संबंधित तहसीलदार का आदेश जरूरी होता है लेकिन महतौल के सचिव ने इन सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए हजारों जन्मप्रमाण पत्र जारी कर दिए, जिसकी जानकारी लगने पर जिला पंचायत के सीईओ ने नौगांव के जनपद पंचायत के सीईओ की अगुवाई मे तीन सदस्यीय दल को जांच के आदेश दिये है को जांच कराने के आदेश दिए। जनपद सीईओ के प्रतिवेदन और जांच की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत के सीईओ ने तत्काल प्रभाव से महतौल के सचिव प्रेमचंद्र रैकवार को निलंबित कर दिया और उनकी आईडी से पिछले डेढ़ साल में बने लगभग साढ़े 11 सौ जन्म प्रमाण पत्रों की जांच करने के आदेश जारी कर दिए।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 05, 2025 11:13:26
Raisen, Madhya Pradesh:एंकर रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बारह में खेत में घुसी एक भैंस को निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, और बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे तक चल गए। इस झगड़े में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है इस मारपीट में पिता-पुत्र को सिर, हाथ और कमर में चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया। दोनों पक्षों की शिकायत पर सुल्तानगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस घटनास्थल पर बयान दर्ज किये 1=बाइट:श्यामराज सिंह राजपूत, थाना प्रभारी
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 05, 2025 11:13:14
Ratlam, Madhya Pradesh:भारत की आगामी जनगणना वर्ष 2027 में होने जा रही है, जो इस बार पूरी तरह डिजिटल माध्यम से की जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर में प्री-टेस्ट प्रक्रिया शुरू की गई है। मध्यप्रदेश से रतलाम, ग्वालियर और सीवनी जिले के कुछ क्षेत्रों को इसके लिए चयनित किया गया है। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 45 गांवों में यह प्री-टेस्ट किया जा रहा है। बुधवार को इन गांवों के 116 ब्लॉकों के 101 प्रगणकों और 17 सुपरवाइज़रों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को यह सिखाया जा रहा है कि डिजिटल जनगणना के दौरान मोबाइल एप के माध्यम से सीधे डेटा एंट्री कैसे की जाएगी। रतलाम में यह ट्रेनिंग एक निजी संस्थान में आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली और भोपाल से पहुंचे 10 विशेषज्ञ ट्रेनरों ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। कार्यक्रम के शुभारंभ पर कलेक्टर ने उपस्थित कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और देश की पहली डिजिटल जनगणना का हिस्सा बनने पर उन्हें बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल जनगणना से प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और सटीक बनेगी, जिससे देश के विकास के लिए नीतियाँ और भी बेहतर तरीके से बनाई जा सकेंगी।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 11:13:04
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 05, 2025 11:12:45
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के सरदारपुर से खबर सामने आई है — जहां एक भाजपा नेता पर महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। फरियादिया पटेल कॉलोनी निवासी महिला ने सरदारपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह सरदारपुरा चौराहे पर स्थित भाजपा नेता मंगतू उर्फ मांगीलाल यादव की दुकान पर दही लेने गई थी। इस दौरान आरोपी ने उससे इधर-उधर की बातें कीं और नेपाल घुमाने का प्रस्ताव रखा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गालियां देना शुरू कर दीं। महिला ने अपने पति को बुलाया, जिसके बाद आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान फरियादिया का बच्चा भी धक्का-मुक्की में गिर गया और घायल हो गया। धार ASP पारुल बेलापुरकर ने बताया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर viral होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगतू उर्फ मांगीलाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी कों गिरफ्तार करेंगे
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 05, 2025 11:12:29
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ चरित्र पर शंका के चलते एक पति ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ मारपीट की और उसकी नाक काट दी। मामला झाबुआ जिले के राणापुर से मंगलवार शाम को सामने आया। दंपति गुजरात के संतरामपुर में मजदूरी करने गए थे। दोनों गुजरात से अपने गांव पड़लवा लौटे। गाँव पहुँचने पर विवाद इतना बढ़ा कि पति राकेश (23) ने अपनी पत्नी की नाक काट डाली। चौंकाने वाली बात यह है कि कटी हुई नाक नहीं मिल सकी, बताया जा रहा है कि जानवर उसे खा गए। घायल महिला को पति खुद उपचार के लिए राणापुर अस्पताल ले गया, जहाँ से उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति राकेश पिता डोंगर सिंह बिलवाल को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता के भाई दिनेश ने बताया कि थाने से फोन कर उसे बुलाया था। बाद में राणापुर से शाम को रैफर कर झाबुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 05, 2025 11:12:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल SIR को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बनाया कनेक्ट सेंटर पूरे प्रदेश से ली जा रही है SIR को लेकर रिपोर्ट SIR को लेकर बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य ले रहे हैं जिलेवार इनपुट मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी तैयारी हरियाणा के बाद एमपी की बारी, कांग्रेस ने शुरू की मध्यप्रदेश में वोट चोरी पर रिसर्च राहुल गांधी को सौंपा जाएगा पूरा डेटा इसके बाद राहुल गांधी कर सकते हैं एमपी चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा। इस रिसर्च को पूरा करने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनाया गया कनेक्ट सेंटर यहीं से एसआईआर के काम को लेकर भी हो रही मॉनिटरिंग। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जो कि समिति के अध्यक्ष है zee mpcg से बातचीत में बताया किस तरह से BLA से इनपुट लिया जा रहा。 WT प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बना कनेक्ट सेंटर
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 05, 2025 11:11:53
Noida, Uttar Pradesh:सूरतगढ़ क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते 22 अक्टूबर की रात खेत में बनी झोपड़ी में सोए 60 वर्षीय बुजुर्ग सुल्तान राम कूकणा की गंडासी और लाठियों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। यह घटना सूरतगढ़ क्षेत्र के चक 1 केएसपीएम में हुई थी। मृतक सुल्तान राम पितर जी मंदिर के समीप का निवासी था थानाधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक के भांजे कुलदीप कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी वार्ड नंबर 5 की रिपोर्ट पर आठ नामजद और दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज सिटी पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपियों का भरे बाजार में जुलूस निकाला। आरोपियों को बेड़ियों में जकड़कर महाराणा प्रताप चौक से सिटी थाना तक पैदल ले जाया गया। पुलिस का उद्देश्य था कि आमजन अपराध की दुनिया से दूर रहें और समाज में भयमुक्त वातावरण बने। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और शहरभर में यह जुलूस चर्चा का विषय बना रहा。
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 05, 2025 11:11:29
Tonk, Rajasthan:सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 7 नवम्बर को टोंक में जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी। चौहान ने बताया कि सरदार पटेल भारत की आत्मा हैं, जिन्होंने सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को एकजुट किया। यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। उन्होंने बताया कि पदयात्रा प्रातः 10 बजे रा.उ.मा.वि. कोठी नातमाम विद्यालय से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर चौराहा – बड़ा कुआँ – नौसे मियां का पुल – काफला बाजार – पांच बत्ती – सुभाष बाजार – घंटाघर – पटेल सर्किल तक जाएगी। इस पदयात्रा में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी रहेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, माय भारत, एनएसएस, एनसीसी, शिक्षा विभाग, स्काउट-गाइड एवं जिला टोंक के लगभग 500 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम में सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, राष्ट्रगान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत शपथ, गर्व से स्वदेशी संकल्प एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया जाएगा। यह यूनिटी मार्च भारत सरकार और माय भारत की संयुक्त पहल है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। चौहान ने कहा कि इस अभियान से युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूती मिलेगी। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, बबलू टैंकर, लोकेश गुप्ता, देवराज गुर्जर, पंकज पहाड़िया, भगवान सैनी, पार्षद राहुल गुर्जर, डॉ. रजनी चौहान, कुमार मधुकर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top