Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
गुरेज क्षेत्र के लोगों की ठंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर चेतावनी
SBShowket Beigh
Dec 06, 2025 09:47:41
Srinagar,
Mir Hameed Gurazi, senior dardsheen leader, expressed deep concern over the poor health conditions faced by residents during the harsh winter in Baktoor, Gurez and Tulail. He said that several remote villages continue to suffer due to inadequate medical facilities and road accessibility issues. Hameed Gurazi urged immediate administrative intervention and stated: “SDM Gurez is requested to kindly visit Barnoie, Telail along with the Exen PMGSY. The local residents have approached me with the concern that the recently executed Barnoie–Jawdara road construction requires essential modifications. They fear that water blockage in winter may lead to flooding, causing serious damage to the village. It is therefore requested that this matter be addressed on priority for the safety and protection of the public.” He further appealed to Lieutenant Governor Manoj Sinha to take swift steps to safeguard the people of these far-flung areas. Warning of a public agitation, Hameed Gurazi added: “If our demands are not fulfilled within a week, we will have no option but to launch a peaceful protest against the government.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 06, 2025 10:34:05
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 06, 2025 10:33:32
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, एक की मौत दो की हालत नाजुक.. एंकर/ खबर सागर से है जहां नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल है। हादसा नेशनल हाइवे पर पामाखेड़ी तिराहे के पास हुआ है। इस हाइवे पर एक लाइन का कुछ हिस्सा बंद है और एक ट्रैक पर गाड़िया चल रही थी, दो Sगे भाई बाइक से जा रहे थे उनके पीछे एक पिकअप वाहन था, इसी बीच पिछले हिस्से से पिकअप वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और पिकअप बाइक से टकरा गया, और पिकअप दोनों बाइक सवार भाइयों को रौंदती हुई निकल गई, इस हादसे में एक भाई की मौके।पर ही मौत हो गई जबकि दुसरे भाई और पिकअप के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है जिन्हें सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों की हालत भी नाजुक है। मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला है और जांच कर रही है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 06, 2025 10:33:21
Noida, Uttar Pradesh:बीजेपी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को पलीता लगा रहे तीन प्रोफेसर सहित एक स्कूल टीचर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कसा कड़ा शिकंजा। हरियाणा के जींद स्थिति यूनिवर्सिटी में तीन प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में हरियाणा की महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने एक्शन लेते हुए तीनों प्रोफेसर को तुरंत टर्मिनेट करने के साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। एक दूसरे मामले में फतेहाबाद के एक स्कूल द्वारा एक छात्रा के बाल पकड़ कर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने के मामले में भी महिला आयोग ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-सा द स्कूल की मान्यता चेक करने के आदेश दिए हैं। तो वहीं तीसरा मामला हरियाणा के जिले गुरुग्राम से सामने आया है जहां पर एक बेटी ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस और महिला आयोग में शिकायत देकर अपनी शादी रुकवाने की मांग की लड़की का आरोप है कि उसके माता-पिता उसकी गैर मर्जी के अरेंज मैरिज करना चाहते हैं। जबकि वह लव मैरिज करना चाहती है। इस मामले में भी हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से लड़की को सेफ हाउस भेजवा दिया है। फिलहाल इस मामले में चेयरपर्सन और भाटिया ने कहा कि हालांकि बालिकायें युवा और युवतियों को कानून में उनके मनपसंद जीवनसाथी चुनने का अधिकार है लेकिन इस मामले में भी लड़की को अपने माता-पिता को पहले बता देना चाहिए था जब शादी की तारीख नजदीक आ गई तब इस मामले में लड़की ने खुलासा किया और अपने शादी रखवाले की बात की जिससे न केवल लड़की के परिवार बल्कि लड़के के परिवार दोनों को समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ा है उन्होंने बताया कि ऐसे मामले लगातार उनके सामने आते रहते हैं इस मामलों में न केवल लड़की लड़के बल्कि उनके माता-पिता की काउंसलिंग की भी जरूरत होती है।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Dec 06, 2025 10:33:05
Dantewada, Chhattisgarh:गीडम में शिव महापुराण कथा की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जिले में पहली बार प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का वाचन करेंगे। 7 से 13 दिसंबर तक हारम मंडी चौक के पास विशाल आयोजन रखा गया है। आज भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके साथ ही महापुराण कथा की विधिवत शुरुआत होगी। पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचनों में देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोजन के लिए करीब 25 एकड़ भूमि کا चयन किया गया है, जहां विशाल डोम तैयार किया जा रहा है। दंतेवाड़ा में होने वाला यह आयोजन धार्मिक आस्था, संस्कृति और जनसमूह की भव्यता का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है。
0
comment0
Report
PPPritam Pandey
Dec 06, 2025 10:32:52
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 06, 2025 10:32:48
Srinagar, :श्रीनगर के अस्पताल के वॉशरूम के टॉयलेट में एक नवजात लड़के का शव मिला, जिससे अस्पताल परिसर में सदमा और चिंता फैल गई। श्रीनगर, 6 दिसंबर, श्रीनगर के सौरा इलाके में एक अस्पताल के वॉशरूम के टॉयलेट में एक नवजात लड़के का शव मिला, जिससे अस्पताल परिसर में सदमा और चिंता फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि शव एक भर्ती मरीज़ के अटेंडेंट को कमोड के अंदर मिला, जिसने तुरंत अस्पताल अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस गंभीर घटना के बारे में पुलिस को बताया। इलाज करने वाले डॉक्टरों द्वारा किए गए शुरुआती मेडिकल जांच के अनुसार, बच्चा लगभग छह से सात महीने का लग रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच से घटना के सही हालात का पता चलेगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। मौत का कारण और अन्य ज़रूरी जानकारी का पता लगाने के लिए शव को मेडिको-लीगल फॉर्मेलिटीज़ के लिए कब्जे में ले लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि जांच के तहत अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि बच्चे का शव वॉशरूम में कैसे पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह मामला जन्म छिपाने या अवैध गर्भपात से जुड़ा है। आगे की जांच जारी है और अधिकारियों ने बताया कि मेडिको-लीगल प्रक्रिया पूरी होने के बाद और जानकारी सामने आएगी।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 06, 2025 10:32:03
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 06, 2025 10:31:53
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में हाथियों का आतंक एक बार फिर लौट आया है, जहां कटघोरा वनमंडल से भटककर आया एक किशोर हाथी सोंठी वन क्षेत्र होते हुए खोंधरा, कारीछापर और ठरकपुर मार्ग से भरुवाडीह जंगल तक पहुंच गया तथा आते ही उसने ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला दी। शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे भरुवाडीह की रहने वाली संत बाई ऊईके उस समय घायल हो गईं जब जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गईं और हाथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी कमर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं, जिनका इलाज वन विभाग द्वारा कराया गया। हाथी के प्रजनन काल में झुंड से बिछड़ने के चलते इस क्षेत्र में भटककर पहुंचने की जानकारी डिप्टी रेंजर लक्ष्मीकांत गढ़ेवाल ने दी, वहीं उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ठरकपुर और भरुवाडीह जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। उधर हाथी के गांव में घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने बताया कि भटके हाथी ने एक प्लॉट की फेंसिंग तोड़ दी और कई खेतों की फसलें बर्बाद कर दीं तथा गांव के आसपास कई स्थानों पर उसके पगचिह्न मिले हैं। स्थिति को देखते हुए भरुवाडीह प्राथमिक शाला के सुबह पाली के बच्चों की छुट्टी कर दी गई और गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा मुनियादी कार्य व निगरानी जारी है....
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 06, 2025 10:31:18
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर से एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई… वहीं दूसरी बाइक पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं… बताया गया है कोटगांव निवासी हेमंत नेताम जो पेशे से शिक्षक थे शोक कार्यक्रम में सम्मिलित होने संबलपुर मोटरसाइकिल से गए हुए थे… जो वापस लौटते समय गागरा पुल के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से उनकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई… टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि हेमंत नेताम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई… वहीं दूसरी बाइक पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार शहर के निजी अस्पतालों में जारी है… बहरहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 06, 2025 10:31:03
Noida, Uttar Pradesh:बीजेपी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को पलीता लगा रहे तीन प्रोफेसर सहित एक स्कूल टीचर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कसा कड़ा शिकंजा। हरियाणा के जींद स्थिति यूनिवर्सिटी में तीन प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में हरियाणा की महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने एक्शन लेते हुए तीनों प्रोफेसर को तुरंत टर्मिनेट करने के साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। एक दूसरे मामले में फतेहाबाद के एक स्कूल द्वारा एक छात्रा के बाल पकड़ कर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने के मामले में भी महिला आयोग ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-सा द स्कूल की मान्यता चेक करने के आदेश दिए हैं। तो वहीं तीसरा मामला हरियाणा के जिले गुरुग्राम से सामने आया है जहां पर एक बेटी ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस और महिला आयोग में शिकायत देकर अपनी शादी रोकवाने की मांग की लड़की का आरोप है कि उसके माता-पिता उसकी गैर मर्जी के अरेंज मैरिज करना चाहते हैं। जबकि वह लव मैरिज करना चाहती है। इस मामले में भी हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से लड़की को सेफ हाउस भिजवा दिया है। फिलहाल इस मामले में चेयरपर्सन और भाटिया ने कहा कि हालांकि बालिक युवा और युवतियों को कानून में उनके मनपसंद जीवनसाथी चुनने का अधिकार है लेकिन इस मामले में भी लड़की को अपने माता-पिता को पहले बता देना चाहिए था जब शादी की तारीख नजदीक आ गई तब इस मामले में लड़की ने खुलासा किया और अपने शादी के बारे में बात की जिससे न केवल लड़की के परिवार बल्कि लड़के के परिवार दोनों को समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ा है उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों से लगातार उनके सामने आते रहते हैं इस मामलों में न केवल लड़की लड़के बल्कि उनके माता-पिता की काउंसलिंग की भी जरूरत होती है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 06, 2025 10:30:49
Narsinghpur, Madhya Pradesh:होमगार्ड के 79 स्थापना दिवस एवं सिविल डिफेंस के 63 वे स्थापना दिवस पर नरसिंहपुर के होमगार्ड कार्यालय स्थित ग्राउंड में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत में परेड की सलामी ली एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा police अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा द्वारा परेड की सलामी के बाद संदेश का वाचन किया गया एवं होमगार्ड के जवानों एवं सिविल डिफेन्स के वॉलिंटियर्स द्वारा बीते सालों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया स्थापना दिवस की इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं योग के महत्व को योग क्रिया के माध्यम से प्रदर्शित किया गया
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 06, 2025 10:30:32
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top