Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
श्रीनगर में CRPF क्रिकेट टूर्नामेंट से शांति बनाने की पहल; 123 टीमें
SBShowket Beigh
Nov 22, 2025 08:03:18
Srinagar,
Every possible measure taken to ensure peace in Srinagar: IG CRPF: Inspector General of CRPF, P K Sharma on Saturday that every possible measure has been taken to ensure a secure and peaceful atmosphere in Srinagar as the Third CRPF Cricket Tournament commenced here. The tournament is being organised regularly since 2023 in November-December with an aim to engage the youth and promote sports culture. “Around 123 teams from Srinagar, Baramulla and Ganderbal showed interest this year, but due to time constraints, a draw was held and sixteen teams were shortlisted,” he said. The tournament is being organised in collaboration with Jammu and Kashmir Cricket Association, while the grounds have been provided by the University of Kashmir. Sharma said special emphasis has been laid on youth participation. “We have kept age restrictions to ensure more involvement of players below 19 and 23 categories. Kashmir has enormous cricketing talent and enthusiasm. Through sports, we want to strengthen peace, harmony and connect positively with the youth,” he added. On security preparedness in Srinagar, the IG said CRPF along with J&K Police, Army and civil administration is working jointly to maintain peace. “I don’t want to go much into details since today is a sports event, but from our side every possible measure has been taken,” he said. He added that CRPF has been serving here for the last 35 years and cooperation of people with them continues to grow
174
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 22, 2025 09:01:28
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 22, 2025 09:01:09
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र के पांजरा गांव में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी गोहरगंज निवासी सलमान बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है। वारदात कल रात लगभग 9 बजे की है। दुष्कर्म का 23 वर्षीय आरोपी सलमान खान को आसपास के थानों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी घर के पास खेल रही बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने ले गया था। पीड़ित बच्ची को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली; 1 घंटे परिजन इन्तजार करते रहे। ओबैदुल्लागंज में सरकारी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बच्ची को लेकर ओबेदुल्लागंज hospital पहुँचे, लेकिन रात में स्टाफ की अनुपस्थिति पर उन्होंने कड़ा विरोध जताया। संगठनों का आरोप है कि BMO अमृता जीवने मुख्यालय पर मौजूद नहीं रहतीं—इसी कारण उनके निलंबन की माँग की गई है। फिलहाल आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है; पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जिसके लिए पुलिस ने पोस्टर जारी कर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 22, 2025 08:53:12
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकास प्राधिकरण ने वैशाली नगर क्षेत्र में सेक्टर रोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। जेडीए ने 98 निर्माणों को नोटिस जारी किया है। अकेले गांधीपथ पर ही लगभग 70 लोगों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया है। वैशाली की खातीपुरा रोड पर अतिक्रमण को हटाते हुए जेडीए ने उसकी चौड़ाई 160 फिट कर दी। ऐसे में अब वैशाली नगर के अन्य सेक्टर रोड की तरफ भी जेडीए ने बुलडोजर का मुंह मोड़ दिया। गांधी पथ, आम्रपाली मार्ग, क्वींस रोड वैशाली मार्ग पर बुलडोजर चलेगा। JDA ने 98 लोगों को नोटिस दिया है। सबसे ज्यादा गांधी पथ पर 68 लोगों को नोटिस दिया गया है। 7 दिन में संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया तो चलेगा बुलडोजर। अवैध अतिक्रमण पर जेडीए सख्त रुख अपना रहा है। वैशाली नगर के आकर्षित व्यापारी होने लगे लामबंद।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 22, 2025 08:53:01
Jammu, :शिवसेना (UBT) ने उपराज्यपाल को ज्ञापन देकर हिंदू छात्रों के लिए सीटें आरक्षित की मांग। श्री माता वैष्णो देवी श्र Shrine बोर्ड द्वारा संचालित मेडिकल संस्थानों में स्थानीय हिंदू छात्रों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर शिवसेना (UBT) जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को माननीय उपराज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने मांग की कि श्र Shrine बोर्ड के मेडिकल इंस्टीट्यूट की सभी सीटें स्थानीय हिंदू छात्रों के लिए आरक्षित की जाएं, ताकि जम्मू-कश्मीर के हिन्दू युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें। शिवसेना (UBT) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा कि ये श्र Shrine board हिंदुओं के चढ़ावे से चलने वाला बोर्ड है, इसलिए इस पैसे से चलने वाले संस्थान पर पहला हक हिन्दुओं का होना चाहिए। शिवसेना (UBT) ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जाए, ताकि प्रदेश में पहले से ही अल्पसंख्यक स्थिति में रह रहे हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह मुद्दा केवल जम्मू-कश्मीर तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसको लेकर आवाज उठाई जा रही है और व्यापक स्तर पर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। शिवसेना (UBT) ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी। बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल इंस्टीट्यूट में बंटी 50 में से 42 सीटें कश्मीरी छात्रों को दी गई है और 7 सीटें हिंदू छात्रों को जबकि एक सीट सिख छात्र को मिली है, जिसके बाद विभिन्न हिंदू संगठन इसके खिलाफ मांग उठा रहे हैं।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 22, 2025 08:52:01
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग के जामुल कुरूद बस्ती में 19 नवंबर को पति द्वारा पत्नी का फिल्मी अंदाज में अपहरण का मामला सामने आया था जिससे ही पूरा क्षेत्र दहशत में है यह मामला सिर्फ अपहरण तक सीमित नहीं है था बल्कि दो वर्षों से चल रहे शोषण तंत्र-मंत्र के डर और गंभीर धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। दरअसल पीड़ित युवती की मुलाकात दो वर्ष पहले हेमंत नामक युवक से हुई थी। हेमंत ने खुद को तांत्रिक बताते हुए उसके पिता का 10 लाख रुपये का कर्ज खत्म करने और उसकी बीमारी ठीक करने का झांसा दिया। इसी दौरान उसने युवती को शादी का लालच देकर उसके साथ रिश्ते बनाए। आरोपी ने अपनी मां की मदद से युवती को रायपुर ले जाकर करीब दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया; कई बार जबरन गर्भपात भी कराया। तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर वह युवती को धमकाता और चुप रहने के लिए मजबूर करता था। साल 2024 में युवती को पता चला कि हेमंत पहले से शादीशुदा है। इसके बाद उसने आरोपी की पत्नी की मदद से 15 अक्टूबर को भागकर सखी सेंटर में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन 19 नवंबर को आरोपी हेमन्त फिर से उसे जबरन घर से उठा ले गया; युवती को दंतेवाड़ा ले जाकर वहां भी मारपीट की गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और युवती को आरोपी से मुक्त कराकर परिवार को सौंपा गया। प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर ही रही थी कि वह जामुल थाने से चकमा देकर फरार हो गया। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पीड़ित युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं; जल्द ही उसे दोबारा गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 22, 2025 08:51:40
Jaipur, Rajasthan:रोडवेज में बढ़ेगी बसों की वैरायटी! - अब एसी स्लीपर बसों की संख्या बढ़ेगी, मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए बढ़ेंगी स्टार लाइन बसें - 200 बसें खरीद रहा रोडवेज प्रशासन, वहीं 747 बसें अनुबंध पर ली जा रही - 300 ईवी भी अनुबंध पर लेने की तैयारी जयपुर। राजस्थान रोडवेज में अब बसों की श्रेणियों की विविधता बढ़ाई जा रही है। स्लीपर बसों की डिमांड अधिक होने से अब रोडवेज प्रशासन खरीदकर और अनुबंध पर लेकर स्लीपर बसें बढ़ाने जा रहा है। जल्द ही रोडवेज के बेड़े में 1000 से अधिक बसें नई जोड़ी जाएंगी। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान रोडवेज को मजबूत बनाने पर जोर दे रहे हैं। वे पिछले 2 बजट में रोडवेज में नई बस खरीद और नई भर्तियों को लेकर जोर देते रहे हैं। 2 माह पूर्व रोडवेज प्रशासन ने 300 बसों की खरीद पूरी की है। अब रोडवेज प्रशासन 200 और नई बसें खरीदने जा रहा है। ये बसें मिलने से राजस्थान रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में रोडवेज की करीब 3200 बसें सड़कों पर संचालित हो रही हैं। 2 माह पूर्व 288 एक्सप्रेस और 12 सुपरलग्जरी वोल्वो बसों की खरीद पूरी की गई थी। इन 300 बसों के रोडवेज के बेड़े में बढ़ने से रोडवेज का बेड़ा मजबूत हुआ है। वहीं बजट घोषणा की अनुपालना में रोडवेज में पहली बार इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल करने की तैयारी चल रही है। रोडवेज प्रशासन 300 इलेक्ट्रिक बसें लेने जा रहा है। हालांकि इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर ही ली जाएंगी। कितनी बसें खरीद रहा रोडवेज प्रशासन - 300 बसें सितंबर 2025 तक रोडवेज के बेड़े में खरीदकर शामिल हो चुकी - 200 बसें और खरीदी जा रही, इनके लिए टेंडर जारी किए गए - इनमें 144 एक्सप्रेस बसें (ब्लू लाइन थ्री बाई टू) खरीदी जा रही - एसी स्लीपर की डिमांड होने से 30 एसी स्लीपर बसें भी खरीद रहा रोडवेज प्रशासन - वहीं 26 एसी टू बाई टू सिटिंग बसें खरीदी जा रही प्रति किलोमीटर की दर से किया जाएगा भुगतान - नई बसों की खरीद के साथ ही रोडवेज प्रशासन बसें अनुबंध पर लेने पर भी फोकस कर रहा है। अनुबंध पर बसें डिपो की मांग के मुताबिक ली जाएंगी। वहीं अनुबंध पर बसें उपलब्ध कराने वाली निजी कम्पनियों को प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। रोडवेज प्रशासन ने अलग-अलग श्रेणियों में बसें अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। 747 बसें अनुबंध पर ले रहा रोडवेज प्रशासन - 747 बसें अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर जारी किए गए - 445 एक्सप्रेस बसें (ब्लू लाइन थ्री बाई टू) अनुबंध पर ली जा रही - 127 स्टार लाइन (नाॅन एसी टू बाई टू) बसें ली जा रही - 100 एसी टू बाई टू बसें भी अनुबंध पर ली जा रही - 25 एसी स्लीपर 50 नॉन एसी स्लीपर बसें भी अनुबंध पर ली जा रही अप्रैल तक मिल सकती हैं बसें रोडवेज प्रशासन ने इन सभी बसों की खरीद करने और अनुबंध पर बसें लेने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि अनुबंध की बसें अप्रैल 2026 तक मिल सकेंगी। हालांकि खरीदी जाने वाली बसें इसी वित्त वर्ष में मिल सकती हैं। कुल मिलाकर इन 1000 से अधिक बसों के मिलने से रोडवेज के बेड़े को मजबूती मिलेगी, साथ ही नए रूटों पर भी बसें शुरू की जा सकेंगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top