Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
कांग्रेस विधायक हफीज लोन: बेरोजगारी मुद्दों पर सेशन के बाद भी चर्चा जारी
FWFAROOQ WANI
Oct 31, 2025 08:15:58
Srinagar,
कांग्रेस MLA इरफान हफीज लोन ने कहा कि उनकी पार्टी ने बेरोजगारी, दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं और PSA के तहत मेहराज मलिक की हिरासत जैसे ज़रूरी मुद्दों को उठाने की कई कोशिशें कीं। उन्होंने कहा कि असेंबली सेशन में समय कम होने की वजह से, वह सभी मामलों पर डिटेल में बात नहीं कर सके, लेकिन सेशन खत्म होने के बाद भी इन मुद्दों पर चर्चा जारी रखने का इरादा रखते हैं। हाल के असेंबली के दिनों में, उन्होंने कई और पब्लिक से जुड़ी बातें भी उठाईं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:17:05
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बूथ संख्या 135 में जीवित लोगों को मृत घोषित कर उनके नाम काटे गए, जबकि कई मृत व्यक्तियों और काल्पनिक नामों को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। सबसे गंभीर मामला 74 वर्षीय राधेलाल खरे का है जो पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं, लेकिन मतदाता सूची में उन्हें मृत दिखाकर उनका नाम हटा दिया गया। वहीं, कुछ मृत व्यक्तियों के नाम अब भी सूची में बने हुए हैं और 121 वर्षीय “गंगा यादव” जैसी प्रविष्टियाँ फर्जीवाड़े की पोल खोलती हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यह सब भाजपा को लाभ पहुँचाने के लिए किया गया सुनियोजित षड्यंत्र है। बूथ स्तर के आँकड़े भी कांग्रेस के दावों को मजबूती देते हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बूथ संख्या 135 पर 256 वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 142 कांग्रेस आगे थी 114 वोट से। लेकिन 2023 में यह बढ़त घटकर सिर्फ 37 वोट रह गई, और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अंतर मात्र 20 वोट पर सिमट गया। कांग्रेस का कहना है कि यह मतदाता सूची में हेरफेर का सीधा नतीजा है। पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम काटे गए, मृत व्यक्तियों के नामों को सूची में बनाए रखा गया और नए फर्जी नाम जोड़कर वोटों का संतुलन बदला गया。
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 14:16:35
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 31, 2025 14:16:32
Jaipur, Rajasthan:सहकारी अफसरों ने योग ध्यान में लगाया मन,स्वामी ललितानंद गिरी ने दिया व्याख्यान जयपुर-सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नेहरू सहकार भवन के सभागार में योगदा सत्संग ध्यान केंद्र, जयपुर द्वारा योग,ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान योगदा सोसायटी के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी ललितानंद गिरी द्वारा ‘ध्यान : सुखी और सफल जीवन की कुंजी’ विषय पर परमहंस योगानंद की शिक्षाओं एवं क्रिया योग पर आधारित अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्वामी ललितानंद गिरी द्वारा 20 मिनट के निर्देशित ध्यान सत्र का अभ्यास भी कराया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने गहन एकाग्रता और आनन्द का अनुभव प्राप्त किया। स्वामी श्री गिरी ने अपने व्याख्यान में बताया कि ध्यान व योग केवल साधु-संतों या सन्यासियों के लिए ही नहीं है अपितु प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में इसे शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ध्यान से प्राप्त होने वाली शांति और एकाग्रता से सांसारिक एवं व्यावसायिक दायित्वों को निभाने में सहायता मिलती है. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ध्यान, योग के माध्यम से अधिकारियों-कर्मचारियों की क्षमता में वृद्धि करने के साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की. इस अवसर पर योगदा सत्संग केन्द्र के स्वामी निर्मलानंद गिरी भी उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 31, 2025 14:16:05
Churu, Rajasthan:जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने की प्रेस वार्ता, एसआईआर— 2026 की दी जानकारी, आमजन तक एसआईआर की जानकारी पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम : सुराणा चूरू। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार चूरू जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को आपणी योजना कार्यालय परिसर कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम— 2026 को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया तथा एसआईआर के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य प्रत्येक योग्य मतदाता का मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि एसआईआर अंतर्गत बीएलओ द्वारा आदिनांक तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग कर ली गई है। उन्होंने जानकारी दी कि एनुमेریشن फेज में मतदाताओं से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा तथा इसमें बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर गतिविधियां संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान मीडिया की भागीदारी सबसे अहम है। मीडिया प्रतिनिधि आमजन तक एसआईआर गतिविधियों के बारे में समुचित जानकारी प्रसारित करें ताकि कोई योग्य मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी व अफवाह प्रसारित होने की स्थिति होने पर फीडबैक भी दें। उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग से निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एसआईआर गतिविधियां समय वर्धन से पूरी की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई है तथा उन्हें एसआईआर के शेड्यूल व गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल पर बीएलए की नियुक्ति भी की गई है, जो एसआईआर के दौरान बीएलओ एवं मतदाताओं का आवश्यक सहयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मतदाओं, मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटवाने, आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी तथा एसआईआर की विस्तृत रूपरेखा, चुनौतियों एवं कार्य योजना, प्रथम व द्वितीय अपील, ईआरओ द्वारा नोटिस जारी करने आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने सवालों के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अर्पिता सोनी ने संचालन करते हुए विस्तृत शेड्यूल व कार्ययोजना की जानकारी दी। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, भू— अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, गोविंद राहड, अजय, संजय गोयल सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। 07 फरवरी तक चलेगा एसआईआर जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने एसआईआर कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2025 तक प्रिंटिंग और प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 04 नवंबर से 04 दिसंबर, 2025 तक इनुमेरेशन पीरियड रहेगा। इसी क्रम में 04 दिसंबर, 2025 तक मतदान केन्द्रों का रेशनलाइेशन/ रि— अरेंजमेंट किया जाएगा। 05 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2025 तक कंट्रोल टेबल अपडेशन व ड्राफ्ट रोल तैयारी की जाएगी और 09 नवंबर, 2025 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक दावे व आपत्तियां किए जा सकेंगे। 09 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक नोटिस फेज चलेगा, जिसमें इनुमेरेशन फॉर्म पर निर्णय तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसी क्रम में 03 फरवरी, 2026 तक मतदाता सूचियों की स्पष्टता की जांच तथा अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति ली जाएगी और 07 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिले में वर्तमान में 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता उन्होंने बताया कि चूरू जिले में वर्तमान में 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता हैं, जिनमें से 08 लाख 78 हजार 589 पुरुष मतदाता, 08 लाख 12 हजार 197 महिला मतदाता एवं 12 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाशित प्रारूप के अनुसार जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में 131329 पुरुष व 122868 महिला, 01 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 254198 मतदाता, तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 140824 पुरुष, 129585 महिला व 03 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 270412 मतदाता, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 165002 पुरुष, 149988 महिला व 03 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 314993 मतदाता, चूरू विधानसभा क्षेत्र में 135785 पुरुष, 128350 महिला व 02 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 264137 मतदाता, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 148438 पुरुष, 137181 महिला व 01 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 285620 मतदाता तथा सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 157211 पुरुष, 144225 महिला व 02 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 301438 मतदाता पंजीकृत हैं। बाइट — अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 31, 2025 14:15:32
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आज अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की, BDA की टीम ने जो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थी उन कॉलोनियों की जमीन को बुलडोजर मशीन से खोदा। साथ ही अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से समझाइश करते हुए उन्हें बताया की नियम के अनुसार कॉलोनियों में प्लॉट काटे। BDA के तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के पैरा फेरी में आने वाले नेशनल हाईवे-21 पर नई प्लॉटिंग की जा रही थी। जब इसकी सूचना BDA को लगी तो, अतिक्रमण निरोधक दस्ता आज मौके पर पहुंचा और, बुलडोजर से अवैध कॉलोनियों को खोदा गया।अवैध कॉलोनी काटने वाली जमीनों को खोदा गयाअतिक्रमण कारी और अवैध कॉलोनी काटने वाले लोग नगला चांदमारी गांव, नगला गोपाल गांव, बरसो गांव, घसोला गांव, नगला बरताई गांव, नोंह गांव, बेहनेरा गांव में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी और अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों से समझाइश करते हुए बताया गया कि वह नियम के अनुसार प्लॉटिंग करें。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:15:21
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में जमीन फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 2700 वर्गफीट की पैतृक जमीन को जालसाजी कर दूसरे व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करा दी गई। दस्तावेजों में हेराफेरी कर जमीन को अवैध तरीके से बेचने के इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और दस्तावेजों में छेड़छाड़ की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। मामला तोरवा धानमंडी निवासी शिवाकांत पांडेय और रविंद्रकांत पांडेय की पैतृक जमीन से जुड़ा है। वर्ष 1987 में उनके पिता राम नगीना पांडेय ने यह जमीन दुलारदास से अपनी पत्नी देवी पांडेय के नाम पर खरीदी थी। देवी पांडेय के निधन के बाद वर्ष 2022 में यह जमीन दोनों भाइयों के नाम पर दर्ज हो गई। हाल ही में उन्हें जानकारी मिली कि उनकी जमीन पर राजकुमार पंजवानी नामक व्यक्ति दीवार निर्माण करा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो राजकुमार ने दावा किया कि उसने वर्ष 2024 में यह जमीन विधिवत खरीदी है और उसके पास रजिस्ट्री के दस्तावेज मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार दलाल आकाश मिश्रा और सुनील घोरे ने दुलारदास के नाम से एक फर्जी मुख्तियारनामा तैयार कराया था। इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन राजकुमार पंजवानी के नाम पर बेच दी गई। जांच में यह भी सामने आया कि इस साजिश में जोहन निषाद नामक व्यक्ति ने भी भूमिका निभाई थी, जिसने रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान मदद की और सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कराई। पूरे मामले की शिकायत के बाद तोरवा पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
Prakash PandeyPrakash Pandey
Oct 31, 2025 14:12:42
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 31, 2025 14:10:17
Karauli, Rajasthan:भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिलेभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा श्रद्धा के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार पटेल दोनों ने देश की एकता, अखंडता और विकास की दिशा में अमूल्य योगदान दिया, जो आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। करौली शहर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सचिव भूपेंद्र भारद्वाज, पीसीसी सदस्य महेंद्र सुरोठिया, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मीना, विशंभर शर्मा, विश्राम बैरवा, शिवकुमार शर्मा, दिलीप सिंह बना, अमित जिंदल, केशव सिंह माली और फ़जले अहमद सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने उनके आदर्शों पर चलने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में नादौती के गंगापुर रोड स्थित खटाना भवन में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य श्रीशराम खटाना और अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजावत रहे। खटाना ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य किए, वे भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हैं। राजावत ने इंदिरा गांधी को आयरन लेडी बताते हुए उनके बैंकों के राष्ट्रियकरण और आत्मनिर्भर भारत के विजन को सराहा। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव राजबाई मीना ने कहा कि दोनों नेताओं ने धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर देश के विकास को प्राथमिकता दी। कांग्रेस आईटी सेल के भूपेंद्र खटाणा अधैत ने कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के विचार आज भी कांग्रेस की विचारधारा की नींव हैं। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता और सद्भावना पदयात्रा निकालकर देश को एकसूत्र में बांधने की शपथ ली।
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Oct 31, 2025 14:09:43
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर-जिला अस्पताल के वार्ड में शराब पीने का वीडियो हुआ था वायरल, - भर्ती मरीज के बेड पर बैठकर जाम झलकाते दिखे थे परिजन, - वार्ड की नर्स ने रंगे हाथ शराब पीते मरीजो को टोका, - गलती मानकर मिन्नते मांगते भी दिखे परिजन,बोले गलती हो गई, - सवाल आखिर अस्पताल के गार्डों को क्यों नहीं दिखे शराब पीते हुए लोग, - जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर चूक का मामला आया सामने, - शराब के नशे के चलते जिला अस्पताल में कोई गंभीर घटना भी हो सकती थी, - क्यों की रात को ड्यूटी पर रहता है नर्सिंग स्टाफ, - वही जब पूरे मामले में सिविल सर्जन से बात की गई तो, उन्होंने सुरक्षा एजेंसी को नोटिस देने की बात कही, और वही पुलिस सहित दूसरे विभागों पर ही नशा की जानकारी होने की बात कही, - सिविल सर्जन बोले कि नशा एक ऐसी चीज है जिसमें पुलिस वालो को बेचने वालों को,खरीदने बालों को ओर कंज्यूम करने वालो को सबको आइडिया है,
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 31, 2025 14:09:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रदेश में फसल खराबे पर बोले कृषि मंत्री दो-तीन दिन में होगी स्पेशल गिरदावरी मुख्यमंत्री से हुई बातचीत बारिश से हुए खराबे में किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों को नहीं करनी होगी चिंता सरकार देगी पूरा साथ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया है कि बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जल्द ही विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी और हर प्रभावित किसान को उचित मुआवजा मिलेगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत की गई है। वहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए करोड़ों के घोटाले के बाद प्रभावित किसानों के क्लेम भी जल्द जारी होने की उम्मीद जताई। क्या कुछ कहा कृषि मंत्री ने — देखिए ये खास रिपोर्ट कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज पंत कृषि भवन में VC के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और रबी सीजन में फर्टिलाइज़र सप्लाई को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि बॉर्डर एरिया से यूरिया के डायवर्जन को हर हाल में रोका जाए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सीड सप्लाई सिस्टम में सुधार जरूरी है। उन्होंने बताया कि सीड वितरण की स्थिति को लेकर वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। साथ ही SIR को लेकर उन्होंने कहा — बिहार में चुनाव पहले थे, इसलिए लागू किया गया… जयपुर में बंगाल के एक हजार लोग बसे हैं, तो एक जगह से नाम हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि कोई किसी का वोट काट रहा है, कांग्रेस इसे केवल राजनीतिक मुद्दा बना रही है। Final Vo अंता उपचुनाव पर बोले — भाजपा जाति नहीं, विचारधारा पर लड़ती है चुनाव… इसी कारण सामान्य सीट से मीणा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो चुकी है, कुछ नेता पहुंच चुके हैं और कुछ आने वाले हैं… मुझे भी जाने को कहा गया है और मैं भी जाऊंगा। प्रीति सैनी जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top