Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Budhnambal ke niwasiyon ka balu khanan ke khilaf pradarsan, paryavaran evam aajeevika suraksha ki maang
SBShowket Beigh
Nov 05, 2025 05:56:02
Srinagar,
Budnambal Residents Protest Against Sand Extraction, Residents of Budnambal in the Eidgah Assembly segment of Srinagar staged a strong protest against the extraction of sand from thousands of kanals of land traditionally used for cattle grazing and agriculture. Wildlife Department, has long served as a vital livelihood source for the community. They said that the Forest Department recently invited tenders for sand extraction, following which contractors began excavation work. However, the locals immediately stopped the activity, fearing severe environmental and livelihood repercussions. The residents expressed concern that continued sand extraction would render the fertile land barren, make it unfit for grazing, and increase the risk of floods. They said the area also provides a means of livelihood for educated unemployed youth and warned that unchecked sand lifting would eventually turn the region into a desert. people's genuine concerns and immediately order a halt to sand extraction in Budnambal.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMadesh Tiwari
Nov 05, 2025 09:13:06
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 05, 2025 09:12:05
Tonk, Rajasthan:टोंक किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या टोंक के देवली समीप के पनवाड़ गांव में मंगलवार शाम करीब 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वारदात का पता तब चला, जब परिजन खेत से वाप�स घर लौटे। सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान प्रियंका पुत्री हेमराज माली, निवासी पनवाड़, के रूप में हुई है। बताया गया कि किशोरी घर पर अकेली थी, जबकि उसके परिजन सभी खेत पर गए हुए थे। पीछे से प्रियंका ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों के घर पहुंचने पर घटना का पता चला, जिसके बाद लोगों के सहयोग से शव को उतारा गया। मंगलवार रात को ही शव को देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। बुधवार सुबह पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। किशोरी क्लास 12th में अध्यनरत थी।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 05, 2025 09:11:30
Delhi, Delhi:क्राइम ब्रांच ने दो वांछित हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की ईस्टर्न रेंज-I क्राइम ब्रांच की टीम ने एक तेज़ और सटीक ऑपरेशन के तहत दो वांछित हत्यारोपियों — रिंका उर्फ रोनिक और हर्ष सिंह — को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे, जिनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) और घोषणा पत्र धारा 84 बीएनएसएस के तहत जारी किए गए थे। यह गिरफ्तारी एफआईआर नंबर 406/25, थाना साउथ रोहिणी, में दर्ज हत्या के मामले से जुड़ी है। यह मामला 5 सितंबर 2025 को हुई हबीब की हत्या से संबंधित है। जांच में पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई थी, जिनमें तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि रिंका और हर्ष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी मयूर विहार फेज-III स्थित रेडफॉक्स होटल के पास देखे गए हैं। इसके बाद एसीपी सुनील श्रीवास्तव की टीम ने इलाके को घेरकर जाल बिछाया। शाम के समय दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी रिंका (27) निवासी गाज़ीपुर और हर्ष सिंह (23) निवासी मयूर विहार फेज-III, कई गंभीर मामलों में लिप्त रहे हैं। रिंका के खिलाफ गाज़ीपुर, साइबर क्राइम साउथ जिला और गुरुग्राम सिटी में कई मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ उसके मजबूत नेटवर्क को दर्शाती है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही यह हत्या का मामला अब अपने तार्किक निष्कर्ष तक पहुंच गया है।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 09:11:24
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 05, 2025 09:11:06
Panipat, Haryana:डेरा बाबा जोध सचियार में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया लख खुशियां पातशाहियां, जे सतगुरु नदर करे — डेरा बाबा जोध सचियार में झूमी संगत प्रभात फेरियों में बच्चों ने बजाई ढोलक, बरसे गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद की फुहारें पानीपत। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान सेवादार व हांसी के विधायक विनोद भयाना तथा महासचिव भाई मदन मोहन भयाना के मार्गदर्शन में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। डेरा परिसर में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया, जिनमें पानीपत की साध-संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान संगत ने बाबा जी से आशीर्वाद और खुशियां प्राप्त कीं। प्रभात फेरियाँ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी ढोलक बजाकर विशेष उत्साह के साथ भाग लिया। डेरा बाबा जोध सचियार की ओर से कमेटी व सेवादल के सेवादारों के लिए सुख-शांति की अरदास कर बाबा जी से आशीर्वाद लिया गया। कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य जसपाल सिंह भयाना ने कहा, “लख खुशियां पातशाहियां, जे सतगुरु नदर करे। सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानण होवा।” उन्होंने कहा कि सतगुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर सभी नानक नाम लेवा संगतों को डेरा बाबा जोध सचियार कमेटी की ओर से हार्दिक बधाई। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरियां प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे शुरू होती थीं, जिनका समापन आज श्री अखंड पाठ साहिब की पूर्णता के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि “गुरु नानक देव महाराज जी ने हमें जीवन-जाँच और प्रभु नाम से जुड़ने का संदेश दिया है। उन्होंने ‘किरत करो, नाम जपो, वंड के छको’ की पवित्र शिक्षा देकर संसार को जीवन का सच्चा मार्ग दिखाया。” सेवादार जसवंत सिंह ने कहा, “वाहेगुरु जी दी फतेह। अगर हम सिर्फ दो पंक्तियाँ — ‘नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाने सरबत दा भला’ — अपने जीवन में उतार लें, तो सारे जगत का कल्याण हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि “गुरु नानक जी की बताई राह पर चलना ही सच्चा मत्था टेकना है। वह हमें सिखाते हैं कि सबके लिए भलाई सोचो, सबके लिए दुआ करो。” उन्होंने आगे कहा कि गुरु नानक सच्चे पातशाह जी के चरणों में यही अरदास है — “हे गरीब नवाज, सारे जगत में शांति की दात देना, सबको नाम, निरोगता और चढ़दी कला की बख्शीश देना।” उन्होंने समापन पर उच्च स्वर में कहा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।” साध संगत शिल्पा ने कहा कि “गुरु नानक देव जी के जीवन से सबसे बड़ी शिक्षा हमें ‘सरबत का भला’ की मिलती है। वंड छको, सेवा करो, सिमरन करो — यही उनका संदेश है और यही हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। हम प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सदा उनके चरणों के सच्चे सेवादार बने रहें।” इस अवसर पर डेरा बाबा जोध सचियार पूरी तरह गुरु भक्ति, कीर्तन और अरदास के सुरों से गुंजायमान रहा। साध-संगत ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हुए एकता, प्रेम और सेवा के संदेश को दोहराया。 बाइट जसपाल सिंह कमेटी सदस्य बाइट जसवंत सिंह सेवादार बाइट शिल्पा साध संगत
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 05, 2025 09:07:30
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी रोकने के लिए जैन जी को आगे आने की बात कहने पर लोचपा रामविलास पासवान सांसद अरुण भारती ने कहा है राहुल गांधी ने बिहार में SIR का मुद्दा उठाया उसका क्या हुआ तेजस्वी के साथ एक मंच पर क्यों नहीं दिख रहे हैं दोनों. महाकठबंधन के बड़े नेता एक दूसरे से दूर है. एनडीए के नेता एक साथ दिख रहे हैं राहुल तेजस्वी अलग-अलग क्यों. SIR को लेकर राहुल गांधी देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं देश की जनता समझती है वोटर लिस्ट में शुद्धिकरण की जरूरत है तो सही काम हो रहा है. राहुल गांधी कोशिश कर रहा है देश के युवाओं को भड़काने का देश में वह हालत बिगाड़ना चाहते हैं जिस तरह से नेपाल और बांग्लादेश में हुआ था राहुल गांधी खुद को युवा कहते हैं मगर युवाओं के मुद्दों पर बात नहीं कर उनको भड़काने की बात करते हैं. राहुल गांधी युवाओं को भड़काकर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं. राजद के चुनावी मंच समस्तीपुर से कट्टा के प्रमोशन को लेकर गाना गाने के मामले कहा जंगल राज आरजेडी का अतीत रहा है और उसे दोहराने के लिए उनके कार्यक्रम दिखाई देते हैं. तेजस्वी के पास कोई वीजन नहीं है नौकरी जो देने की बात तेजस्वी कर रहे हैं वह मीम बन रहे हैं. तेजस्वी के ऊपर यह कहावत सटीक बैठती है शिकारी आएगा जाल बिछाएगा दाना डालेगा लोग उसमे सF फंसना नहीं बिहार की जनता भ्रष्टाचार की सरकार फिर से नहीं चाहती है. बाइट : अरुण भारती, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top