Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
मदीना हादसे के शहीदों के शव जल्द भारत लौटाने और मुआवजे के लिए अपील
SBShowket Beigh
Nov 17, 2025 12:44:38
Srinagar,
In the wake of the tragic bus accident near Madina in Saudi Arabia involving Indian Umrah pilgrims, the All Haj & Umrah Association President, Nissar Ahmad Wani, has issued an urgent appeal to both the Saudi Arabian government and the Government of India. Wani said that the families of the deceased are in deep distress and need immediate support. He urged that the bodies of all the deceased pilgrims should be brought back to their native villages in India at the earliest, so that families can perform the final rites with dignity. He further added that the affected families must receive adequate compensation from both governments, considering the gravity of the tragedy and the financial hardships many of them face. Wani stressed that timely coordination between Saudi authorities, Indian consulate officials, and concerned agencies is essential to ensure the swift repatriation of bodies and proper assistance for the injured and the families of the victims.
84
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnup Das
Nov 17, 2025 14:22:47
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 14:21:24
Damoh, Madhya Pradesh:शराब दुकान के कर्मचारियों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपी पकड़ाए.. दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में दो दिन पहले हुए एक सनसनीखेज अपहरण कांड और फिरौती माँगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। किडनैपर्स के चंगुल से तीन लोगों को मुक्त कराया गया है, तथा पांच में से चार किडनैपर्स को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल तेंदूखेड़ा की अधिकृत शराब दुकान पर दो दिन पहले रात के वक्त एक थार कार से पांच लोग पहुंचे और शराब की मांग करने लगे; मना करने पर इन असामाजिक तत्वों ने दुकान के स्टाफ के साथ मारपीट की और उनमें से तीन कर्मचारियों को अपने साथ कार में बैठा कर ले गए। इतना ही नहीं इन तीन कर्मचारियों को छोड़ने के लिए तीन लाख की फिरौती की मांग की गई। शराब दुकान के मैनेजर ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई तो अपहरण की इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी और पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और अलग-अलग टीम बनाकर किडनैपर्स के चंगुल से तीनों अपहृत व्यक्तियों को छुड़ाया गया है। चार नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया गया है; एक आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी पुराने बदमाश हैं और इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा जिला बदर की कार्यवाही भी हो चुकी है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 17, 2025 14:20:49
Agra, Uttar Pradesh:आगरा पहुंचे प्रभारी और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आगरा में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक राजस्व और पी डब्लू डी सहित कई विभागों में मिली कार्य में लापरवाही पर जताई नाराजगी अगली बैठक तक सभी कार्य पूरे होने का दिया अल्टीमेटम अखिलेश यादव सत्ता का देख रहे सपना जो कभी नहीं होगा पूरा बिहार के जंगलराज को जैसे नहीं भूला बिहार ऐसे ही यूपी के जंगल राज और माफिया राज को नहीं भूली जनता पहले प्रदेश में सरकारों का नहीं माफियाओं और गुंडों का होता था राज वन डिस्ट्रिट वन प्रोडक्ट की तर्ज पर होता था वन डिस्ट्रिक इन माफिया शिवाजी म्यूजियम के लिए करना होगा अभी एक साल का और इंतजार सिविल वर्क के साथ कुशन वर्क का काम एक साथ होने की वजह से लग रहा थोड़ा समय शिवाजी म्यूजियम बनने के बाद भव्य होगी छठा
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 17, 2025 14:19:32
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पठाकरका में एक कच्चे घर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लक्ष्मी कुशवाहा के मकान के पास बना टपरा आग की चपेट में आ गया और उसमें रखा सामान जलने लगा। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से घर में रखी मूंगफली, अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें कितनी भयंकर थीं और कैसे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस घटना में पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है और इस आग की घटना ने उनके लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 17, 2025 14:18:09
Jaipur, Rajasthan:जयपुर -- BLO मुकेश जांगिड़ आत्महत्या मामले में कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर केंडल मार्च निकाला और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिला BLO's ने कहा कि अधिकारी दबाव बना रहे हैं, नोटिस देने की धमकी देते हैं. अशोक गहलोत ने BLO मुकेश जांगिड़ की आत्महत्या को दुखद बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग दबाव में है और सरकार से मिला हुआ है. अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) की ओर से मृतक के लिए शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया गया. विभागीय दबाव के बारे में महिला BLO's ने कहा कि SIR के बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे इलाकों में भेजा जा रहा है जहां शराबी लोग रहते हैं और गेट नहीं खुलते. कर्मचारियों की मांग है कि SIR का समय बढ़ाया जाए और ड्यूटी अवर्स में ही कर्मी काम करें; देर रात तक महिलाओं सहित ड्यूटी पर भेजे जाने के विरोध में.
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 17, 2025 14:17:54
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ ब्रेक। ठंड का कहर…मनेंद्रगढ़ नगरपालिका की लापरवाही आई सामने एमसीबी जिले में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल, अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं... नगरपालिका नें अलाव के लिए लकड़ी की नहीं की व्यवस्था... नगरपालिका द्वारा अब तक अलाव की लकड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे लोगों में नाराज़गी। मरीजों और परिजनों की मुश्किलें बढ़ीं ग्रामीण क्षेत्रों से अस्पताल पहुंचने वाले लोग आसपास से लकड़ी लाकर खुद ही अलाव जला रहे हैं, ताकि ठंड से बच सकें। शहर के मुख्य चौराहों पर भी अलाव की सुविधा नहीं.. नगरवासियों ने कहा– हर साल नगरपालिका करती है व्यवस्था, लेकिन इस बार पूरी तरह नदारद। मनेंद्रगढ़ नगरपालिका की बड़ी लापरवाही उजागर ठंड बढ़ने के बाद भी प्रशासन की चुप्पी पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों ने नगरपालिका से तुरंत अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। बाइट - मरीज का परिजन बाइट - राहगीरी हेलमेट पहने में ... उन्होंने बताया कि ठंड काफी है, गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं,लेकिन शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top