Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
जम्मू-कश्मीर में 12 पर्यटन स्थल फिर से खुले, राहत की लहर
SBShowket Beigh
Sept 29, 2025 07:49:54
Srinagar,
Big Relief for Tourism Sector: 12 Tourist Spots Reopened in J&K Srinagar, In a major development for Jammu and Kashmir’s tourism sector, authorities today reopened 12 prominent tourist spots that had been closed following the recent Pahalgam terrorist attack. Out of the total, seven destinations in the Kashmir Valley and five in the Jammu region have been thrown open for visitors from today onwards. Officials said the decision was taken after reviewing the security situation and in response to growing demand from the tourism fraternity. The move has brought cheer to hoteliers, travel agents, and local communities who depend heavily on tourism. Stakeholders have expressed hope that the reopening will revive tourist inflow ahead of the autumn and winter seasons. Authorities have assured that elaborate security and safety measures have been put in place at all locations to ensure a smooth and safe experience for visitors.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 29, 2025 09:30:58
Sitapur, Uttar Pradesh:Anchor –यूपी के सीतापुर में लखनऊ के गुडंबा लूट कांड का आरोपी संजय यादव की सीतापुर में हत्या करके लाश फेंक दी गई। अपराधी संजय यादव की लाश सोमवार सुबह सिधौली कोतवाली इलाके के नील गांव में सड़क के किनारे झाड़ियां में मिली। उसके शरीर और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे इतना ही नहीं अपराधी के पैरों के सभी नाखून गायब थे। आशंका जताई जा रही है की हत्या कहीं और करके उसके शव को बाइक से लाकर फेंका गया है। इस शातिर अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। संजय यादव लखनऊ जनपद के बक्शी के तालाब का रहने वाला है। शातिर अपराधी के शव मिलने की सूचना पर एएसपी दुर्गेश सिंह और सिधौली कोतवाल बलवंत शाही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस शातिर अपराधी पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। बाइट–दुर्गेश सिंह (एएसपी सीतापुर)
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 29, 2025 09:22:48
Delhi, Delhi:TT -- सैयद कासिम रसूल इलियास, प्रवक्ता, AIMPLB वक़्फ़ के डॉक्यूमेंट कैसे प्रोक्योर किए जाएं। कैसे रिकॉर्ड किया जाए। और जब जरूरत पड़ेगी तो कैसे अपलोड किए जाएं। उम्मीद पोर्टल पर लोगों को परेशानी आ रही है उसके लिए भी हम सरकार से बात करेंगे। हर जगह से पांच-पांच लोगों को बुलाया गया है कल 70 से 75 लोग होंगे। जो एक्टिविस्ट के तौर पर यहां पर आए हैं। यह फिर अपने इलाकों में प्रोग्राम करेंगे कैसे। उत्तराखंड से लेकर केरल तक से लोग आए हैं। अलग अलग राज्यों से लोग यहां आए हैं। ट्रेनिंग देने सुप्रीम कोर्ट और HC के लॉयर हैं और वक्फ बोर्ड में काम करते रहें हैं। उम्मीद पोर्टल ऐसे डिजाइन किया गया है कि उस पर वक्फ के पेपर अपलोड ही नहीं सकते। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद 1 साल का वक्त मिलना चाहिए। अपलोड करने में जो दुश्वरी आ रही हैं उसके लिए हम सरकार से डील करेंगे कि इसे ठीक किया जाए। वक्फ बाय यूजर और प्रोटेक्टेड मॉन्यूमेंट या जिनके पास पेपर नहीं उन्हें कैसे अपलोड किया जाएगा। स्टेट कन्वीनर से लगातार संपर्क में है वो सिलसिला चलता रहेगा 3 अक्टूबर बंद, 11 अक्टूबर को जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट और गिरफ्तारी और 16 नवंबर को रामलीला मैदान में प्रोग्राम होगा।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 29, 2025 09:22:10
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 29, 2025 09:21:59
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 29, 2025 09:21:47
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव जल्द ही होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ कर 2 लाख 55 हजार 823 हो गई है। अब ये मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे। इनमें 1,24,899 मतदाता पुरुष हैं, जबकि 1,30,921 महिला मतदाता हैं। जबकि, तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिला प्रशासन ने हाल ही में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया है। पहले घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 51 हजार 367 मतदाता थे। इनमें 1 लाख 23 हजार 314 पुरुष मतदाता और 1 लाख 28 हजार 50 महिला मतदाता थीं। जबकि, तीन थर्ड जेंडर मतदाता थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल 5,253 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में ऐड कराने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 5,171 आवेदन स्वीकृत किए गए थे और इतने नाम मतदाता सूची में बढ़ा दिए गए हैं। जबकि, 715 आवेदकों के आवेदन के बाद इतने नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 बूथ हैं। इन बूथों पर वोटिंग होगी। डीसी ने बताया कि वलनरेबल बूथ को चिन्हित किया जा रहा है। छह चरणों की जांच के बाद वलनरेबल बूथों की सूची तैयार की जाएगी। बाईट.... कर्ण सत्यार्थी, डीसी, जमशेदपुर।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Sept 29, 2025 09:21:36
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा जिले में जमीन देने का लालच दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने जमीन दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों से करीब 89 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर जामताड़ा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल है। मामले के तार बाहर के जिलों से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Sept 29, 2025 09:21:27
Raipur, Chhattisgarh: बालोद प्रदेश में लगातार बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में सोमवार को युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता जिला विद्युत कार्यालय पहुंचे और वहां अधिकारियों की मौजूदगी में बिजली बिलों को जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिला अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशानायुवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ जो कभी सरप्लस बिजली वाला राज्य था, आज अपने ही नागरिकों को महंगी दरों पर बिजली उपयोग के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुशासन देने में विफल रही है। प्रशांत बोकड़े ने कहा, "महतारी वंदन योजना के तहत जहां 1000 रुपए दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 3000 रुपए बिजली बिल के नाम पर वसूले जा रहे हैं। इसी का विरोध दर्ज कराने हम यहां पहुंचे हैं। यह हमारे आंदोलन की केवल शुरुआत है। "हाहाकार मचा है पूरे प्रदेश में" युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ को सरप्लस बिजली का राज्य कहा जाता था लेकिन यह सरकार की सरासर नाकामी है। इस प्रदर्शन के बाद जिला स्तर पर भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। "बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी इस विरोध प्रदर्शन में आदित्य दुबे, यश परचानी, विकी तिगाला, सुमित शर्मा, देवेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। नारेबाजी और बिल जलाकर कार्यकर्ताओं ने विरोध की शुरुआत की और चेतावनी दी कि यह आंदोलन आगे और तेज किया जाएगा। बाइट - साजन पटेल, शहर अध्यक्ष बाइट - प्रशांत बोकड़े, जिलाध्यक्ष
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 29, 2025 09:21:07
Kota, Rajasthan:शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर पूर्व राज परिवार ने नांता स्थित करणी माता मंदिर पहुंचकर की विशेष पूजा अर्चना एंकर - शारदीय नवरात्रि में देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के नांता इलाके में स्थित श्रीकरणी माता मंदिर पर आज नवरात्रि की सप्तमी पर राजपरिवार ने मंदिर में पहुंचकर शाही अंदाज से पूजा अर्चना की पूर्व महाराज इज्यराज सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर पर पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की इस अवसर पर उन्होंने सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की,,, तीन सौ साल से भी पुराना यह मंदिर कोटा के राजपरिवार की आस्था से जुड़ा हुआ है और इसे बीकानेर स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर का ही रूप माना जाता है। खास बात यह है कि यहां हर दिन माता का अलग श्रृंगार किया जाता है, जिससे भक्तों को देवी के नए स्वरूप के दर्शन का सौभाग्य मिलता है,,नांता स्थित श्रीकरणी माता मंदिर नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। 302 साल पुराना यह मंदिर केवल धार्मिक धरोहर ही नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा का प्रतीक भी है। यहां रोज होने वाले अलग-अलग शृंगार भक्तों को देवी के नए स्वरूप के दर्शन कराते है। राजपरिवार की परंपरा और करणी माता से जुड़ी मान्यताएं इस मंदिर को और भी विशेष बनाती हैं। यहा मंदिर में सरोवर स्थित है। यहां पानी प्राचीन स्रोत से आता है। हमेशा से यह सरोवर भरा रहता है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 29, 2025 09:20:41
Dholpur, Rajasthan:वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार , कब्जे से अवैध देशी कट्टा 315 बोर किया जब्त ,मुखबिर की सूचना पर रशीद के माले के पास झिरी रोड पर की गई कार्रवाई ,थाना प्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर हथियार जब्त किया है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में रशीद के माले के पास झिरी रोड पर एक बदमाश अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियार सहित आरोपी बदमाश अब्दुल हक खां निवासी चेलपुरा सरमथुरा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध कट्टा 315 बोर जब्त किया हैं। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है।कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कृपाल सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top