Back
Srinagar's Independence Day: Unprecedented Security Measures in Place!
SBShowket Beigh
Aug 11, 2025 09:36:03
Srinagar,
Srinagar, August 15 Security Measures
On the occasion of Independence Day, Srinagar is under high security with joint deployment of CRPF and Jammu & Kashmir Police. Authorities have installed CCTV cameras and are using drones for aerial surveillance across sensitive locations including Bakshi Stadium, Lal Chowk, and Dalgate.
Security personnel have set up barricades and checkpoints to regulate movement. Entry to venues like Bakshi Stadium will be allowed only after verification of I-cards, bags, and documents. This strict checking is aimed at ensuring a smooth and incident-free celebration.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 11:36:46Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर जोधपुर आयुक्तालय में नए पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान के पद भार ग्रहण करने के बाद से ही नवाचार किए जा रहे है। बीकानेर रेंज आईजी से पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पद पर आने के बाद पुलिस की व्यवस्था एवं कार्यशैली में बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि बीकानेर एवं जोधपुर की कार्यशैली में काफी अन्तर है प्रदेश का दूसरा बडा महानगर है तो अपराध भी है ऐसे में अपराध को कम करने के लिए बदलते समय के साथ पुलिस भी हाईटेक हो रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब जोधपुर में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का यानि एआई का उपयोग किया जाएगा। एआई के उपयोग से अपराध पर नियंत्रण होने के साथ अपराधियों पर हर समय तकनीक के जरिए भी नजर रहेगी। जिससे अपराध में कमी आएगी इसके अलावा बात करे तो एआई के उपयोग से ट्रैफिक मेनेजमेंट में भी राहत मिल सकेगी। उन्होने कहा जल्द ही पुलिस आयुक्तालय में स्वागत एप्प भी शुरू हो जाएगा। जिसके जरिए फरियादियों को अब इंतजार नही करना होगा बल्कि वे ऑनलाइन समय लेकर ही आयुक्तालय आ सकते है जिससे उनको सब रिकार्ड एवं डॉटा ऑन लाइन हो जाएगा। उनकी शिकायत को लेकर भी ऑन लाइन होने से मॉनिटरिंग होगी ताकि निवारण कब हुआ इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। इसके साथ ही कहा कि आगामी 15 अगस्त का कार्यक्रम जोधपुर में होने से उसको लेकर भी तैयारिया चल रही है। इस बार बरकतल्लुआ स्टेडियम में मुख्य समारोह के दोरान फेस रिडिंग एप्प का उपयोग किया जाएगा। ताकि जो संदिग्ध है उनको स्टेडियमें प्रवेश नही दिया जाएगा।
बाइट ओम प्रकाश पासवान पुलिस कमिश्नर जोधपुर
1
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 11, 2025 11:36:41Varanasi, Uttar Pradesh:
दिल्ली में अखिलेश यादव और विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेने की खबर के बाद वाराणसी में सपाईयों ने विरोध प्रदर्शन किया।जिलामुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।सपाईयों का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर वोट की चोरी करवा रहा है।हाथ में चाय की केतली लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने बीजेपी के खिलाफ भी नारेबाजी किया।
जीशान अंसारी-सपा कार्यकर्ता
4
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 11, 2025 11:36:35Haridwar, Uttarakhand:
एंकर.....खबर लक्सर से है....लक्सर पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही भीकमपुर के राजेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया..
पुलिस ने आरोपी हत्यारे दीपक कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को भी बरामद कर लिया है साथ ही खून से सनी हत्यारे की शर्ट को भी सील कर दिया है..
एसपी देहात शेखर सूयाल ने बताया की एक दिन पहले भीकमपुर गांव निवासी राजेश कि गांव के ही दीपक नामक युवक ने लकड़ी के डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी हत्या के बाद आरोपी हत्यारा फरार हो गया था पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ ही उसकी तलाश शुरू की थी..पुलिस टीम ने लक्सर कोतवाल के नेतृत्व में आरोपी हत्यारे दीपक को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डडे और खून से सनी शर्ट भी बरामद कर ली है...
पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले दीपक ने राजेश के साथ शराब का सेवन भी किया था और इस दौरान दोनों के बीच किसी मामले को लेकर बहस हो गई थी
उसके बाद वहां से लौटने के बाद फिर वह डंडा उठा कर लाया और उसने राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार उसकी हत्या कर दी... थी
बाइट...शेखर सुयाल एसपी देहात
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 11, 2025 11:36:24Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग…
कलेक्टर दीपक सोनी का सख्त निर्देश जिले में उर्वरक की कालाबाजारी पर कड़ी कार्यवाही होगी।
कृषि विभाग के साथ एसडीएम और तहसीलदार को दिए छापेमारी के आदेश।
किसानों को मांग के अनुसार और निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश।
निजी विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी, बिल देना होगा अनिवार्य।
उर्वरक भंडारण व वितरण का प्रतिदिन रजिस्टर में अंकन और पावती क्लियरेंस जरूरी।
जिले में खरीफ 2025 के लिए यूरिया 266.50, डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरा तय।
अनियमितता मिलने पर तुरंत होगी कार्यवाही।
उर्वरक से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 9201899925 जारी।
1
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 11, 2025 11:36:14Ajmer, Rajasthan:
Exclusive
अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर उस वक्त जोरदार तमाशा हो गया जब दो बस कंडेक्टर आपस मे भीड़ गए और यात्री उनकी ढिशूम-ढिशूम को फ़िल्म अंदाज़ में देखते रहे। बात गाली गुफ़्तार से हाथा पाई और लात घुसो तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद यात्री इस मारपीट को अपने कैमरे में कैद करते रहे। आखिर कार रोडवेज कर्मियों ने ही इन दिनों के झगड़ते तमाशे को बंद कराया और दोनों को अलग अलग किया। बस स्टैंड पर एक यात्री गणेश वर्मा ने बताया कि उन्हें टिकट खिड़की से टिकट नही मिला,जिस पर उन्हें रोड़वेज कर्मी ने सादे टिकट के पिछले हिस्से पर सीट नम्बर लिख कर दे दिया। जिस पर दो कंडेक्टर अपनी अपनी बस में उसे बैठने को कह रहे थे। ऐसे में दोनों कंडेक्टर आपस मे भीड़ गए और झगड़ने लगे और बात मारपीट तक पहुंचे गई।फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नही दी गई है।
बाईट, गणेश वर्मा, धोलाभाटा, अजमेर
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 11:35:41Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर शहर के सरदारपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत के लिफ्ट सेक्शन में काम करते हुए एक मजदूर अचानक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया तो दूसरा उसे देखकर सदमे में चला गया। मौके पर जमा हुए लोगो ने बडी मुश्किल से वहा का दरवाजा खोल कर घायल को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए मजदूर मोहम्मद खालिब व उसके चाचा काम कर रहे थे। अचानक मोहम्मद खालिब नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर काम कर रहे चाचा ने गंभीर हालत में देख सदमे में चले गए। आसपास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी सरदारपुरा थाने को दी इसके साथ ही घायलों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक खालिब की जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व परिजन भी अस्पताल पहुचे । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था कि कुछ देर पहले तो घर से काम पर गए थे और कुछ ही देर में इस दुनिया से ही चले गए। पुलिस ने कहा कि मामले की जॉच करवाने के बाद यदि गलती होगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालाकि निगम को लेकर अब स्थित स्पष्ट नही हो पाई कि निर्माण की अनुमति दी या नही लेकिन काम करते वक्त मजदूर की शेफ्टी उपकरण नही होने की वजह से जान चली गई है।
बाइट शेषकरण बारहठ थानाधिकारी सरदारपुरा
3
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 11, 2025 11:35:35Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ मिलकर सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में दबिश दी। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में 8 से 10 महिलाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस दौरान एक ब्राह्मण महिला पर प्रार्थना सभा आयोजित करने और धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह पूरी गतिविधि सुनियोजित तरीके से चलाई जा रही थी, जिसमें भोली-भाली महिलाओं को निशाना बनाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है......
4
Report
KKKamal Kumar
FollowAug 11, 2025 11:35:26Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर ब्रेकिंग-दो सगी बहनो के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म।दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
छोटी बहन के साथ दुष्कर्म और बड़ी बहन के साथ किया छेड़छाड़।पोस्को एंव अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज।
आरोपी देवदास उइके ने 7 साल की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म।पखांजूर थाना क्षेत्र की घटना।
बाइट 01 राकेश कुर्रे, ASP पखांजूर पुलिस
1
Report
PJPrashant Jha2
FollowAug 11, 2025 11:34:59Patna, Bihar:
पटना के बोरिंग रोड बैंक ऑफ बड़ौदा एस के पूरी में दिन दहाड़े चली गोली।
कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11कि:55 में 18.5 लाख रुपये ले बैंक में जमा कराने जा रहे थे की बैंक पर चढ़ने वाली सीढ़ी पर अपराधी ने रुपयों भरा बैग छीनना चाहा लेकिन कर्मचारियों अपराधी से भिड़ गए उसी छीना झपटी में एक राउंड गोली भी चली जो दीवार में जा लगी लेकिन कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली,जिसे देख अपराधी अपना हेलमेट छोड़ फरार हो गए।
वही दिन दहाड़े पटना के सबसे पॉश इलाके बोरिंग रोड में दिन दहाड़े घटी ये घटना बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले को बयाँ कर रही है।
साकेत कुमार एसडीपीओ सचिवालय 2
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 11, 2025 11:34:31Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी की पूर्व मंत्री की बुर्के वाली महिलाओं से मांग अपने घरों के मर्दो को संभाले तो प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण के मामले नही आएंगे*
- पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान
दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्के वाली मत बनो धीरेन्द्र शास्त्री सनातन बेटियों को जागृत कर रहे – ऊषा ठाकुर
- मुस्लिम महिलाओं से लव जिहाद रोकने की अपील...
- भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री ने कहा तीन तलाक खत्म कर मोदी ने दिया सम्मान से जीने का अधिकार–ठाकुर
- लव जिहाद में शामिल पुरुषों को समाज और कानून दोनों दें सजा
- कांग्रेस पर वोट बैंक राजनीति का आरोप, BJP ने दिए समान अधिकार
- मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया उन्होंने बेटियों से आह्वान किया कि दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्के वाली मत बनो। ऊषा ठाकुर ने कहा कि धर्मांतरण रोकना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है और धीरेन्द्र शास्त्री इसे बखूबी निभा रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं के लिए उन्होंने कहा कि अगर वे अपने बेटों और पतियों की निगरानी अच्छे से करें तो लव जिहाद के प्रकरण नहीं उठेंगे।
- उन्होंने मुस्लिम मातृशक्ति से दृढ़ संकल्पित होने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक खत्म कर आपको सम्मान से जीने का अधिकार दिया है, अब आपकी जिम्मेदारी है कि अपने परिवार के पुरुषों को गलत रास्ते पर न जाने दें और लव जिहाद जैसे अपराध में शामिल होने वालों को कानून के साथ-साथ मुस्लिम समाज की महिलाएं भी दंडित करें। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ऊषा ठाकुर ने आरोप लगाया कि उसने मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा और उन्हें पंचर-साइकिल जोड़ने से आगे नहीं बढ़ने दिया।
बाइट - उषा ठाकुर पूर्व मंत्री
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 11, 2025 11:34:16Mumbai, Maharashtra:
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने सिर्फ़ मटन, चिकन, मछली की दुकानें ही क्यों बंद करवा रही है बल्कि सभी होटलें, सब्ज़ी की दुकाने सब बंद करा देनी चाहिए!
अंग्रेज़ों से तो आज़ादी मिल गई, लेकिन अब जनता क्या खाएगी और क्या नहीं, ये सरकार तय करेगी! रोज़ी-रोटी छीनने वाले ऐसे साम्प्रदायिक फैसलों की हम कड़ी निंदा करते हैं।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 11, 2025 11:34:06Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
exclusive
एंकर बेगूसराय में बाढ़ से लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में बाढ़ के पानी के कारण हजारों लोग घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचन का व्यवस्था किया है। साथ ही साथ बाढ़ प्रीत के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया जहां बाढ़ पीड़ितों ने कम्युनिटी किचन में भोजन कर रहे हैं। और मेडिकल कैंप में अपना हेल्थ चेकअप भी कर रहे हैं। इस दौरान कम्युनिटी किचन में भोजन कर रहे हैं महिलाओं ने बताया है कि पिछले 15 दिन से मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के खोरमपुर छितरौर सोनापुर बलहपुर सिहमा रामदीरी गांव में बाढ़ का कहर जारी है। ऐसे में लाखों लोग घर से बेघर हो चुके हैं। कुछ लोग ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है और कुछ लोग घर में ही फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया है कि जिला प्रशासन के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ मेडिकल सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया है कि कम्युनिटी किचन में चावल दाल सब्जी सहित अन्य सामान उपलब्ध है। लेकिन बाढ़ के कारण जीना मुश्किल हो चुका है। खासकर लोगों ने बताया है कि घर में जब रहते हैं तो शौचालय करने में और पानी पीने में काफी समस्या बनी रहती है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के पानी के कारण चारों तरफ तबाही तबाही देखने को मिल रहा है। लोग बाढ़ के पानी से बेघर हो चुके हैं। वही बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त पूरी तरह से हो चुका है। इस बाढ़ के पानी कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और पूरा इलाके टापू में तब्दील हो चुका है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 11, 2025 11:33:10Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1108ZTJALG_CONGRESS PRATIBHA SHINDE JOIN NCP
Assigned by -
Date- 11-08-25
File _VDO1 Photo4
Byte -
जळगाव
जळगावातील काँग्रेसच्या प्रदेश उपाध्यक्षा प्रतिभा शिंदे यांना आज आपल्या पदाचा राजीनामा नामा दिला आहे
आदिवासी नेत्या म्हणून ओळख असलेल्या काँग्रेसच्या प्रदेश उपाध्यक्षा प्रतिभा शिंदे यांनी राजीनामा दिल्याने राजकीय वर्तुळात चर्चांना उधाण आले आहे
दोन वर्षांपूर्वीच प्रतिभा शिंदे यांनी काँग्रेसमध्ये प्रवेश केला होता व त्यांची प्रदेश उपाध्यक्ष पदी नियुक्ती झाली होती..
प्रतिभा शिंदे या राष्ट्रवादी अजित पवार गटात प्रवेश करणार असल्याची राजकीय वर्तुळात चर्चा सुरू आहे...
लवकरच अजित पवार यांच्या उपस्थितीत प्रतिभा शिंदे यांचा प्रवेश होणार असल्याची चर्चा राजकीय वर्तुळात सुरू आहे...
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 11, 2025 11:32:32Jammu, :
जममू पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले फर्जी एआरटीओ को किया गिरफ्तार,
जम्मू की मीरा साहब पुलिस द्वारा एस एच ओ मीरा साहिब आजाद मन्हास की अध्यक्षता में पुलिस ने एक फर्जी ए आरटीओ को गिरफ्तार किया जो की मीरा साहब, आरएस पुरा व जम्मू के लोगों को फर्जी लाइसेंस ब गाड़ियों के कागज को नकली ट्रांसपोर्ट विभाग के अलग-अलग कामों के लिए पैसे लेता लेता था !
पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया!
जिसकी पहचान आशिक लोन पुत्र मकबूल लोन निवासी ख्वाजा बाग बारामुला कश्मीर के रहने वाले के रूप में हुई है !
पुलिस में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस पता लगा रही है कि यह ऐसे काम कब से कर रहा है और कितने लोग इसके साथ जुड़े है !!
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 11, 2025 11:32:27Jammu, :
Breaking
रियासी जिले के गोदड़ इलाके में मुकामी शख्स ने देखे संदिग्ध आतंकी, सुरक्षा बलों ने चलाया तालाशी अभियान,
जममू पुछं राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोदड़ इलाके में स्थानीय युवक ने 3 से 4 संदिग्ध आतंकियों को देखा और तुरंत सुरक्षा बलों को दी जानकारी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान,
स्थानीय युवक का दावा उससे खाने-पीने की चीजें भी ले गए आतंकी
0
Report