Back
सपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल: स्कूल बंद करने की साजिश के खिलाफ प्रदर्शन!
SKSandeep Kumar
Jul 16, 2025 11:04:45
Hamirpur, Himachal Pradesh
हमीरपुर- सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,
सपा कार्यकर्ताओं ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन,
स्कूल बंद करने के विरोध में तख्ती बैनर लेकर सड़कों पर उतरे सपाई,
सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध किया व्यक्त,
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा,
सपाई बोले स्कूल बंद करने से बर्बाद होगा बच्चों का भविष्य,
स्कूल बंद करने को बताया सोची समझी साजिश,
मौदहा कोतवाली कस्बे का मामला।
BYTE:-दीपक (सपा नेता)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore
FollowAug 31, 2025 07:33:17Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-ROAD JAAM
DATE:-31.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां लापता युवक की बरामदगी को लेकर सड़क जाम कर आगजनी कर प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 से लगभग एक सप्ताह से लापता युवक सिकंदर कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए है। पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर परिजन और स्थानीय लोगो ने पचना रोड़ चौक को घंटों जाम कर दिया है।और.पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।परिजनों की माने तो 25 अगस्त की देर शाम फोन पर बात कर घर से सिकंदर निकला था जिसके बाद घर वापस नहीं आया।लापता होने की सूचना कबैया थाना से लेकर एसपी तक को दी गई है।वावजूद पुलिस अब तक लापता सिकंदर को सकुशल वापस नहीं करवाया पाया है।परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे है,और सकुशल बरामद करने की मांग कर रहे है।हालांकि कबैया पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने मे जूटी है।
बाइट - दीपक कुमार।
बाइट - पंकज कुमार, स्थानीय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 31, 2025 07:33:11Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग- बलरामपुर
******************
* संदीग्द्ध परिस्थितियों में नदी में मिली युवक की लाश
* युवक के शरीर पर हैं गहरे चोट के निशान
* परिजन जता रहे हत्या की आशंका, सिधी जिले का बताया जा रहा युवक
* फारेंसिक टीम मौके पर मौजूद, सभी एंगल से जांच जारी
* बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के चौपाता गांव की घटना
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 31, 2025 07:33:04CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मर्डर न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव मोड़, जो एसएच-78 मार्ग पर स्थित है, वहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान चुहरचक गांव निवासी बृज यादव के पुत्र शिशुपाल कुमार उर्फ़ कारु के रूप में हुई है।ग्रामीणों की माने तो यह हत्या आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है। बताया जा रहा है कि बीते 12 और 13 जुलाई की रात चुहरचक गांव में किशोरी यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस मामले में शिशुपाल का नाम सामने आया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी घटना का प्रतिशोध लेने के लिए अपराधियों ने मौका पाकर शिशुपाल को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना उस वक्त घटी जब पिता पुत्र अपने खेतों में काम करने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सदर डीएसपी नुरुल हक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चुहरचक मोड़ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
बाइट।नुरुल हक सदर डीएसपी
बाइट।मृतक के पिता
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाय नालंदा
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 31, 2025 07:32:55Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के राजद विधायक का नहीं रुक रहा अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सिलसिला पुल के लिए चंदा देने पहुंचे विधायक को लोगो ने सुनाया खरी खोटी, कहा चले जाइए वापस, विडियो हो रहा वायरल
Anchor - मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक निरंजन राय का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सिलसिला जारी है,कभी धरने पर बैठे लोगो से मिलने पहुंचते ही विधायक का विरोध शुरू हो जाता है तो कभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने ही विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगा दिया जाता है अब तो हद हो गई इस बार तो लोगों ने ही पुल के लिए चंदा देने पहुंचें विधायक का विरोध कर गांव में आने से मना कर दिया. जिसका अब शोसल मिडिया पर विडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल गायघाट विधासभा क्षेत्र के वर्तमान राजद विधायक निरंजन राय इन दिनों अपने ही विधानसभा क्षेत्र में सुर्खियों में बने हुए हैं कारण जनता का आक्रोश लगातार विधायक का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र के लोगों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है अभी हाल ही के दिनों में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला विधायक के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा था तभी विधायक के खिलाफ वहां के स्थानीय लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए थे जिससे नाराज राहुल गांधी ने स्थानीय विधायक का अंग वस्त्र भी स्वीकार नहीं किया और मिलने से भी मना कर दिया और अब इस बार फिर गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय अपने विधानसभा क्षेत्र के धोबौली गांव में पहुंचे थे जहां के स्थानीय लोग पुरानी बागमती नदी के धार पर गांव से चंदा इकट्ठा कर पुल का निर्माण कार्य कर रहे थे उसी पुल में चंदा देने पहुंचे थे राजद विधायक निरंजन राय पहुंचें तभी वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और नेताजी को गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया लोगों ने कहा कि जिस पुल के लिए 30 साल से लोग मांग कर रहे हैं वह आज तक किसी भी नेताओं के द्वारा नहीं बनाया गया हर बार जब चुनाव नजदीक आता है तो विधायक और नेताजी वोट मांगने चले आते हैं और जब चुनाव हो जाता है तो फिर नेता जी का कोई पता नहीं चल पाता है
वायरल वीडियो
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
RKRavi Kumar
FollowAug 31, 2025 07:32:46Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
ACCIDENT
ANCHOR: अररिया आरएस थाना
क्षेत्र के हरियाबाड़ा टोल प्लाजा के समीप ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर ईलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया गया घायल युवक का नाम हन्नान बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने अररिया दरभंगा फोर लेन NH -27 मार्ग को कई घंटो तक जाम कर दिया. घटना की सुचना पर अररिया SDPO पहुँचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.
बाइट : सुशील कुमार एसडीपीओ अररिया
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 31, 2025 07:32:38Ujjain, Madhya Pradesh:
इंदौर और कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते गंभीर बांध में पानी की तेज आवक बनी हुई है। शनिवार को बांध में करीब 1400 एमसीएफटी पानी आया। वहीं, रविवार सुबह बांध के लबालब हो जाने के बाद एक गेट को डेढ़ मीटर तक खोला गया।
अभी भी बांध में पानी की आवक जारी है। वहीं इंदौर के यशवंत सागर डेम से गेट खुलने के बाद बड़ी मात्रा में पानी गंभीर बांध में पहुंचा, जिससे जलस्तर तेजी से बढ़ा।
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 31, 2025 07:32:29Kawardha, Chhattisgarh:
बिग_ब्रेकिंग
कवर्धा में चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से दो क्विंटल गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
एंकर
कबीरधाम जिले की चिल्फी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित चिल्फी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से लगभग दो क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह गांजा उड़ीसा से दिल्ली तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान चिल्फी पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि हाइड्रोलिक ट्रॉली के नीचे गांजे की खेप को बेहद चालाकी से छिपाया गया था। पुलिस ने ट्रॉली उठाकर जांच की, जिसके बाद यह अवैध सामग्री बरामद हुई।
घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली में बेचने की फिराक में थे।
जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
कबीरधाम जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 31, 2025 07:32:21Noida, Uttar Pradesh:
गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा ।
डिटेल भेज रहा हूं
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 31, 2025 07:32:15Ratlam, Madhya Pradesh:
ratlam
रतलाम के सैलाना के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना 24 अगस्त की देर रात की है, जब पेट्रोल भरवाने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहक ने पंप कर्मचारी से जमकर मारपीट कर दी।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि में जुटी है।
रतलाम
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 31, 2025 07:31:58Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DELHI AAP PRESIDENT SAURABH BHARADWAJ HOLDS PADYATRA ALONG WITH AAP WORKERS AGAINST ENFORCEMENT DIRECTORATE (ED)/ VISUALS/ SAURABH BHARADWAJ (DELHI AAP PRESIDENT) SPEECH
0
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 31, 2025 07:31:50Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - जिला विदिशा के शमशाबाद का स्वास्थ्य, ममता बाई/पति छगन सिंह बंजारा निवासी गेंदा वररी बरखेड़ा जागीर उम्र 27 की डिलीवरी होना था अचानक पेट में दर्द हुआ परिजनों ने पहले एंबुलेंस को फोन लगा ने का प्रयास किया थक हार कर प्रसूता महिला को मोटरसाइकि से पहले बरखेड़ा जागीर शासकीय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां अस्पताल बन्द मिला जिस पर ससुर घीसा लाल, शैतान सिंह मोटर साइकिल से लेकर शमशाबाद आ रहे थे नगर के गिरधर मार्केट में अचानक पेट दर्द हुआ और वहीं सड़क पर डिलेवरी हो गई, नागरिकों की मदद से लोडिंग वाहन से सरकारी अस्पताल ले कर आया गया जानकारी मिलने तक जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है।
बाइट - परिजन।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowAug 31, 2025 07:31:410
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 31, 2025 07:31:35Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
छत्तीसगढ़ BJP की बड़ी कार्यशाला शुरू.. संगठन के नए पदाधिकारियों को दिए जा रहे टिप्स.. BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन दे रहे टिप्स.. संगठन को मजबूत करने बड़ी कार्यशाला शुरू.. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यशाला शुरू.. छग में BJP संगठन विस्तार पर भी होगी समीक्षा बैठक..सभी प्रकोष्ठ, मंडल और जिले के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक.. बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव शामिल.. संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद..
0
Report
KJKunal Jamdade
FollowAug 31, 2025 07:31:15Shirdi, Maharashtra:
Shirdi News Flash
शिर्डी शहरातील मराठा समाज बांधव एकवटले...
मुंबईत जरांगे पाटील यांना पाठिंबा देण्यासाठी बसलेल्या मराठा समाज बांधवांसाठी शिर्डीतून चटणी भाकरीची शिदोरी रवाना..
शिर्डी शहरातील सकल मराठा समाज बांधवांच्या वतीनं चटणी भाकरी पोहच करण्याचं करण्यात आलं होत आवाहन..
शिर्डी शहर वासियांच्या वतीने मुंबईतील मराठा समाज बांधवांना पाठवली जाणार जेवणासाठी शिदोरी...
शहरातील शंभूराजे प्रतिष्ठान आणि सकल मराठा समाज बांधवांच्या वतीने मुंबईला काही वेळातच पाठवली जाणार चटणी भाकरीची शिदोरी....
जरांगे पाटलांच्या तब्येतीसाठी साईबाबांना साकडं घालत शिर्डी शहरात सकल मराठा समाज बांधवांच्या वतीने करण्यात येणार आमरण उपोषण...
शिर्डीतील सकल मराठा समाज बांधवांची माहिती...
मराठा समाज बांधवांना ज्या ठिकाणाहून चटणी भाकरीची शिदोरी पाठवली जाणार आहे त्या ठिकाणाहून आढावा घेत मराठा समाज बांधवाशी बातचीत केली आमचे प्रतिनिधी कुणाल जमदाडे यांनी...
wkt kunal jamdade
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowAug 31, 2025 07:30:47Pandharpur, Maharashtra:
31082025
Slug - PPR_JAYKUMAR_BYTE
file 02
----
Anchor - मराठा समाजाला जे दिले आहे ते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी दिले आहे. जे देतील ते फडणवीसच देतील, ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे यांचे वक्तव्य
शरद पवार यांचा अभ्यास खूप आहे. त्यांनी आज जे मत मांडले त्यावर पूर्वीच अभ्यास केला असता, सत्तेत असताना काम केले असते तर आज मराठा समाज बांधवांवर ही वेळ आली नसती असा टोला ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे यांनी लगावला आहे.
फडणवीस यांच्यावर जर कोणी जरांगे यांच्या आडून चक्र व्हियू टाकत असेल तर ते त्यांच्यावरच उलटेल असे वक्तव्य मंत्री गोरे यांनी केले
0
Report