Back
जयपुर में 'AI इनोवेशन समिट': क्या बदलेंगे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के भविष्य?
DRDamodar Raigar
Aug 20, 2025 12:49:31
Jaipur, Rajasthan
नोट— खबर की फीड 20 अगस्त के ओएफसी पर सीए AI स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंटस संस्थान जयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस "AI इनोवेशन समिट" का आयोजन किया जा रहा है,,,,, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में बिरला आडिटोरियम में 22—23 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे,,,,, ICAI जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब 1500 सीए सदस्य शामिल होंगे,,,,,बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में विशेष सत्र,पैनल डिस्कशन और इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन होगा,,,,सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए रोहित अग्रवाल ने सीए सदस्यों के ज्ञानवर्धन के साथ साथ उनकी प्रोफेशनल स्किल्स को ओर सशक्त बनाएंगे,,,,,कॉन्फ्रेंस निदेशक एवं सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता और सीए डॉ.रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस AI in ICAI की पहल के अंतर्गत आयोजित की जा रही है,,,,बता दे कि इस सम्मेलन में देशभर से विख्यात वक्ता, सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर्स और उद्योग विशेषज्ञ, सीए सदस्यों से रूबरू होंगे,,,,,कॉन्फ्रेंस में में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इनोवेशन के माध्यम से अकाउंटिंग एवं आडिटिंग के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालेंगे,,,,,
बाइट— सीए विकास यादव, अध्यक्ष ICAI जयपुर शाखा
बाइट— सीए रोहित अग्रवाल, सदस्य सेंट्रल काउंसिल
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammed Khan
FollowAug 20, 2025 15:15:06Ajmer, Rajasthan:
रेलवे के रेल प्रशिक्षण संस्थान में रेल कर्मचारियों के ट्रेनिंग कोर्स कर्मयोगी में राम चरित मानस के जामवंत हनुमान संवाद प्रसंग को लेकर मुस्लिम समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती ने रेलवे के इस कदम को सही बताते हुए अन्य धर्म के ग्रंथ को भी शामिल करने की बात कही है। चिश्ती ने कहा कि जिस तरह राम चरित्र मानस से मानवता का संदेश जाता है तो वही अन्य धर्म के ग्रंथों से भी इंसानियत और प्यार मोहब्बत के साथ उज्वल भविष्य व आंतरिक,पद की शक्तियों का समन्वय करने में बेहतरीन कदम साबित होगा। इस लिए हिन्दू,मुस्लिम,सिख और ईसाई धर्म के भी ग्रंथो के संवाद इसमे शामिल किए जाना चाहिए।
ऐसे कदम बढ़ाने से "विकसित भारत" की कल्पना साकार होगी,, इस मोटिवेशन ट्रेनिंग से रेल कर्मचारियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे। इससे पूरे देश मे एक अच्छा संदेश भी जाएगा। वही दरगाह के खादिम पीर सैय्यद नफीस मिया चिश्ती के कहना है कि रेलवे में कार्यरत अन्य धर्म के कर्मचारी शामिल है ऐसे में अगर जामवंत हनुमान संवाद ही रखना ही है तो दूसरे मज़हब के भी ग्रंथ के संवाद शामिल किए जाए। सिर्फ एक ही धर्म के संवाद को शामिल किया जाता है तो ये निंदनीय है जिससे पूरे देश मे गलत मेसेज जाएगा। इस लिए समस्त धर्म का सम्मान करते हुए अन्य धर्म के ग्रंथ संवाद को भी शामिल किया जाए।
बाईट, सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती, खादिम,दरगाह अजमेर (सफेद दाढ़ी,गले मे गमछा,लाल टोपी)
बाईट,पीर सैय्यद नफीस मिया, खादिम,दरगह अजमेर ( सफेद टोपी,सफेद कपड़े,चश्मा)
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 20, 2025 15:04:093
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 20, 2025 15:02:59Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश--
दिल्ली- CM अटैक मामला
पुलिस ने CM पर अटैक करने वाले आरोपी का करवाया मेडिकल टेस्ट
अरुणा आसिफ अली अस्पताल में करवाया गया मेडिकल
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 20, 2025 15:02:51Jammu, :
Breaking
जममू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीदास इलाके में हुआ लैंड स्लाइड,
राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन की आवाजाही के लिए हुआ बंद,
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ गाडियों की लगी लंबी कतारें ,
मलबे को हटाने का काम जारी !!
0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
FollowAug 20, 2025 15:01:48Zirakpur, Punjab:
15 से 20 मिनट की बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया।
ज़ीरकपुर
शहर की सड़कों पर बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम न होने के कारण, हल्की बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चला आ रहा है, जिस पर प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। हर साल बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, जबकि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना रहता है। लोग बारिश के पानी की निकासी के उचित इंतजाम की मांग कर रहे हैं, जबकि हल्की बारिश के बाद शहर की मुख्य सड़कें पानी से लबालब दिखाई देती हैं, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है। आज एक बार फिर शहर में हल्की बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली।
दृश्य
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 20, 2025 15:00:53Jammu, :
Breaking
जममू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीदास इलाके में हुआ लैंड स्लाइड,
राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन की आवाजाही के लिए हुआ बंद,
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ गाडियों की लगी लंबी कतारें ,
मलबे को हटाने का काम जारी !!
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 20, 2025 15:00:34Delhi, Delhi:
न्यूज इन्फो--
दिल्ली CM अटैक मामला-
आरोपी को जज के घर पेश किया जा सकता है
पुलिस को अंदेशा है.. कहीं आरोपी की कोर्ट में पिटाई न हो जाए
इसलिए जज के घर पेश किया जा सकता है
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 20, 2025 15:00:20Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश--
दिल्ली- मैदानगढ़ी ट्रिपल मर्डर मामला
- दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बेटे ने अपनी मां, बाप और भाई का मर्डर किया
- हत्या करने के बाद आरोपी फरार
- पुलिस को दोपहर के समय जानकारी मिली
- तेजधार हथियार से की हत्या
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 20, 2025 14:48:41Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का सबसे बड़ा माही बजाज सागर बांध के आज चार गेट एक एक मिटर खोले गए,बांध में मध्य प्रदेश की माही नदी और प्रतापगढ़ की एराव नदी और बांसवाड़ा जिले के स्थानीय नदियों से पानी की आवक लगातार जारी है, जिसके चलते बांध प्रशासन ने आज बांध के गेट खोले। इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, एसपी सुधीर जोशी और बांध के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद्र रेगर नें विधिवत रूप से माही माता की पूजा अर्चना की और बटन दबाकर बांध के चार गेट को खोला गया, बांध प्रशासन ने गेट खोलने से पूर्व सायरन बजाया और आसपास के बहाव क्षेत्र में चेतावनी जारी की जिससे कोई जनहानि ना हो सके। इस सीजन में पहली बार बांध के गेट खुले हैं, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में जिले के लोग पहुंच रहे हैं। माही बजाज सागर बांध को बांसवाड़ा की लाइफ लाइन भी कहा जाता है बांध का जलस्तर 280. 70 मीटर हो चुका है,बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है,और बांध में अभी भी पानी की आवक लगातार जारी है। बांध की सुरक्षा को लेकर एसपी सुधीर जोशी ने भी पुलिस बल तैनात कर रखा है।
वीओ - बांध के गेट खुले
बाइट - डीएम बांसवाड़ा - डॉ इंद्रजीत यादव
4
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 20, 2025 14:48:25Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र में 13 अगस्त को किशोरपुरा गांव के एक खेत में बने कुएं में अलग अलग दो बोरे में सिर कटी महिला की लाश के टुकड़े बरामदगी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक महिला की तीन लोगों ने हत्या की थी और दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका शादीशुदा थी और अपने पति को छोड़कर पूर्व प्रधान संजय पटेल के साथ रह रही थी। जब महिला ने संजय पर शादी का दवाब बनाया तो उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और लाश के अलग अलग हिस्सों को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया था, जबकि सिर और पैर को बोरी में भरकर रेवननदी में डाल दिया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
वी/ओ.1- महिला की सनसनीखेज हत्या के इस मामले का खुलासे के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा कर बताया मृतक महिला का नाम रचना यादव है जो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली थी। संजय पटेल, संदीप पटेल और प्रदीप अहिरवार ने मिलकर रचना की हत्या की थी। पुलिस ने संजय और संदीप को गिरफ्तार किया है जो झांसी महेवा गांव के रहने वाले हैं जबकि फरार चल रहा तीसरा आरोपी प्रदीप पसौरा गांव का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
वी/ओ.2-झांसी के एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना ने अपने ससुराल के लोगों पर केस दर्ज करवाया था। पूर्व प्रधान संजय पटेल इस मामले में रचना की पैरवी कर रहा था। इसी दौरान संजय के रचना से संबंध बन गए। रचना शादी के लिए संजय पर दबाव बना रही थी और पैसे को लेकर दोनों में कुछ विवाद था। इसी को लेकर संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और महिला की हत्या कर दी। महिला के शव को काट कर चार बोरियों में भरकर उसे अलग अलग जगह पर फेंका गया था। पहले महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। फिर खुद को बचाने के लिए और पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश के अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। संजय और संदीप गिरफ्तार हो गए हैं जबकि प्रदीप की तलाश की जा रही है।
बाइट - बीबीजीटीएस मूर्ति ....एसएसपी, झांसी
3
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 20, 2025 14:48:07Sri Ganganagar, Rajasthan:
विजुअल we transfer से
https://we.tl/t-KceMAh8vl0
हैडलाइन:-: सरकारी अस्पताल का उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को किया गया दरकिनार
एंकर:-
रायसिंहनगर। उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी द्वारा आज सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल प्रभारी डॉक्टर तेज कुमार शर्मा द्वारा व्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया। सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। प्रशासनिक तौर पर एक और निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कही जा रही है दूसरी और सरकारी अस्पताल में 10 महीने से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है।जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन भी लंबे समय से शुरू नहीं हुआ। वहीं मरीजों के लिए बनाए गए वेटिंग हॉल में पंखे बंद पड़े हैं।
बाइट:-सुभाष चौधरी उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर
5
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 20, 2025 14:48:02Katihar, Bihar:
वायरल विडियो --
कटिहार सदर अस्पताल -- इलाज कम, लापरवाही ज़्यादा, मरीज भगवान भरोसे, परिचयका आसमान भरोसे
यहां का हाल देख कर वो भी सोच में पड़ गए कि यह अस्पताल है या इंतज़ार घर
भर्ती क्या हुआ… वही पुराना नुस्खा, ग्लूकोज की बोतल लटका दी गई, दो-चार सूई जड़ दी गई और फिर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया
परिजनों का ये भी आरोप है कि यहां इलाज से ज़्यादा दवा-सूई का खेल चलता है
नर्स और कर्मचारी खुलेआम पैसे की मांग कर
कटिहार सदर अस्पताल का हाल बेहाल हो गया है । यहां इलाज कम, लापरवाही ज्यादा है और भगवान भरोसे मरीज यहां आ रहे हैं और जो उनके साथ उनकी परिचारिका है, वह आसमान को देखकर दुआएं मांग रहे हैं ....
कटिहार का सदर अस्पताल… नाम सुनते ही लोगों को इलाज से ज़्यादा लापरवाही याद आती है। यह ताज़ा मामला दलन की रानी देवी का है, जिनके गर्भ में ही बच्चे की मौत घर पर ही हो गई । परिजन महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए, लेकिन यहां का हाल देख कर वो भी सोच में पड़ गए कि यह अस्पताल है या इंतज़ार घर । परिजनों का आरोप है कि दोपहर 2 बजे एडमिशन फॉर्म भरने के बाद शाम 4 बजे जाकर उन्हें भर्ती किया गया। भर्ती क्या हुआ… वही पुराना नुस्खा, ग्लूकोज की बोतल लटका दी गई, दो-चार सुई जड़ दी गई और फिर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। डॉक्टर मैडम वो तो जैसे अस्पताल में खोजने से भी ना मिलें । काफी देर तक किसी ने रानी देवी को देखने की ज़रूरत तक नहीं समझी । परिजनों का ये भी आरोप है कि यहां इलाज से ज़्यादा दवा-सुई का खेल चलता है। नर्स और कर्मचारी खुलेआम पैसे की मांग करते हैं। अब इसे लापरवाही कहें या लूट । मरीजों की जान से खिलवाड़ तो साफ दिख रहा है।
सिविल सर्जन से संवाद करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.......
बाइट --- वीणा देवी मरीज की सास
बाइट -- कौशल्या देवी मरीज की माँ
-- विजुअल --
5
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 20, 2025 14:47:53Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद की लाइफ लाइन कहे जाने वाले गया पुल की मरम्मत कार्य में हो रही देरी के सवाल पर धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि गया पुल के नीचे की सड़क मरम्मत को लेकर रेलवे के डीआरएम से लगातार बातचीत हो रही है। डीसी ने कहा कि गया पुल के नीचे पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाना है। उसके बाद पूरे सड़क पर 120 टन क्षमता वाले पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। मरम्मत में कुछ देरी जरूर हो रही है, लेकिन इस बार समस्या को स्थायी रूप से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि गया पुल की सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। इसकी वजह से रोजाना दोनों ओर भारी जाम लगता है और आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
बाइट --- आदित्य रंजन , डीसी धनबाद
3
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 20, 2025 14:47:36Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा- बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण को लेकर कोर्ट का बड़ा आदेश, बीएसए और वित्त लेखा अधिकारी समेत 6 लोगों पर FIR के आदेश, प्रदीप पांडे के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने सुनवाई कर नगर कोतवाली पुलिस को दिया FIR के आदेश, बहुचर्चित लिपिक अनुपम पांडे पर भी FIR के दिये आदेश, प्रदीप पांडे ने लगाया अनामिका शुक्ला की डिग्री का दुरुपयोग कर सरकारी धन के गबन का आरोप, 2017 से अनामिका शुक्ला स्थाई तौर पर कर रही नियुक्ति तो 2020 में क्यों दिया गया अस्थाई नियुक्ति पत्र, बीएसए ने जांच रिपोर्ट में किया साफ अनामिका शुक्ला की कोई नहीं है नियुक्ति बिना मेरे आदेश के दिया गया वेतन, 10 दिन के अंदर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अंकित सिंह सेकंड ने नगर कोतवाली से मांगी रिपोर्ट।
2
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 20, 2025 14:47:20Jaunpur, Uttar Pradesh:
विश्व रिकॉर्ड बनी जौनपुर की तिरंगा रैली, जिलाधिकारी सम्मानित
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस लाइन से शाही किले तक निकाली गई 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली ने इतिहास रचते हुए योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल में अपना नाम दर्ज कराया। इस उपलब्धि पर काउंसिल की ओर से जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया।
जनसुनवाई कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य डॉ. यश पराशर और डॉ. मालविका बाजपेयी ने जिलाधिकारी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। सम्मान प्राप्त कर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता सभी नागरिकों के उत्साह और सहयोग से संभव हुई है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तीनों चरणों में जौनपुर ने प्रदेश में सर्वाधिक तिरंगा रैलियां निकालीं और सेल्फी अपलोड जैसे सभी पैरामीटर पर अव्वल स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद विद्यार्थियों, एनसीसी, स्काउट्स, पुलिस बल, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों और महिलाओं का उत्साह तिरंगे के सम्मान के लिए कम नहीं हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बधाई दी।
बाईट दिनेश चंद डीएम जौनपुर
5
Report