Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitamarhi843302
सीतामढ़ी में एसपी के तबादला साजिश: ऑडियो क्लिप ने खोल दी पोल
TSTripurari Sharan
Sept 29, 2025 00:16:49
Sitamarhi, Bihar
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी जिले में एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। एसपी अमित रंजन को तबादला कराने के लिए एक बड़ी साजिश रची गई । साजिश ऐसी की सुन कर हैरान हो जाएंगे आप... जिसका ऑडियो क्लिप साक्ष्य के रूप में पुलिस के हाथ लगी है। सीतामढ़ी जिले की लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की साजिश में हत्याओं का खूनी खेल खेला जा रहा था लगातार एक के बाद एक निर्दोष लोगों को टारगेट कर हत्याएं की जा रही थी वो भी ऐसे समाज के लोगों को जिनकी जनसंख्या अच्छी खासी है ताकि हत्या के बाद उस समाज के लोग सड़क पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन के सरकार के नजर में पुलिस प्रशासन की छवि खराब की जा सके और बिगड़ते हालत को देखते हुए पुलिस कप्तान को जिले से हटाया जा सके। इस साजिश में कुछ हद तक साजिशकर्ता सफल भी हुए थे पिछले माह 21 अगस्त को मुखिया के देवर की सरेआम हत्या कर दी गई थी जिसके बाद इस समाज के हजारों लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे थे और कई दिनों तक जम कर बवाल काटा था। जिसके बाद जिले के अलग अलग क्षेत्रों में कई टारगेट कर अपराधिक घटनाएं कारीत करवाई गई । दो दिन पूर्व 26 सितंबर को ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष को टारगेट कर उनके दरवाजे पर ही गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना में भी सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर बवाल काटा हालत ऐसी थी कि पुलिस के साथ मारपीट कर डीएसपी के वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया और घटना स्थल से खदेड़ दिया गया। इस मामले में 48 घंटे के भीतर शूटर को गिरफ्तार किया गया जब पूछ ताछ कि गई तो इन सब घटना के पीछे सिर्फ एक ही मकसद सामने आया वो ये कि लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर एसपी को जिले से तबादला करना । इस साजिश में जिले के सुरसंड प्रखंड के रधाउर पंचायत का मुखिया रवि कुमार ठाकुर को बनाया गया था जिसने ये जिम्मा उठाया था। पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पर्दे के पीछे छिपे खादी धारक साजिशकर्ता के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में पुलिस जुट गई है। जल्द ही उद्भेदन करने का दावा कर रही है। बहरहाल इस तरह की राजनीत किसी उच्चस्थ अधिकारी के लिए करना कितना उचित है जो मानवता को शर्मसार करता हो ।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 02:00:50
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Sept 29, 2025 02:00:35
Masaurhi, Bihar:Slug vote Name...Prabhanjan kumar singh Location..Masaurhi रोड नही तो वोट नही नारे के साथ ग्रामीणों का विरोध मार्च। वोट बहिष्कार की तख्तियों के साथ दिखे लोग। ।। मसौढ़ी।। गौरीचक के लंका कछुआरा पंचायत स्थित वार्ड 15 नया टोला में ग्रामीणों ने सड़क और नाला निर्माण को लेकर विरोध मार्च निकाला। इस दौरान ग्रामीण 'रोड नही तो वोट नही' के नारे लगा रहे थे। तस्वीरें फतुहा विधानसभा क्षेत्र की है। ग्रामीण राहुल कुमार और जनक पासवान सहित अन्य लोगों ने बताया कि वार्ड में सड़क की स्थिति खराब है। लोग किसी तरह आवागमन करने पर मजबूर हैं। इस समय बारिश ने तो और तस्वीर बदत्तर कर दी है। सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है। उसपर से नाला का निर्माण अधूरा है। नाले के अभाव में सड़क पर जलजमाव रहता है। चुनाव में प्रतिनिधि आते है और वादा कर चले जाते हैं। कई बार ग्रामीणों ने अपनी शिकायत की थी लेकिन निदान नही हो सका। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से नाराज़गी बढ़ी है। जो इस बार  विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार के रूप में देखने को मिल सकती है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 29, 2025 02:00:12
Baran, Rajasthan:खबर-शाहबाद (बारां) राम मेहता बारां शाहाबाद रेंज में 200 बीघा वनभूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया बारां जिलें के रेंज शाहाबाद के नाका कस्बाथाना वनखंड सुमेरा भोयल, मौजा बूढ़ी भोयल मंतीरा क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की करते हुए रविवार को करीब 200 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक डॉ. सुनील कुमार गौड़ के आदेश पर डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान 4 जेसीबी मशीन और 4 ट्रैक्टरों का उपयोग कर अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी केलवाड़ा दीपक चौधरी मय स्टाफ तथा नाहरगढ़ रेंज से हरिराम चौधरी मय स्टाफ मौजूद थे।
0
comment0
Report
Sept 29, 2025 01:42:08
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 29, 2025 01:35:29
Ratlam, Madhya Pradesh:chandrashekhar solanki/ratlam रतलाम में भारत की पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न दिवाली की तरह मनाया गया। देर रात तक शहर की सड़कों पर आतिशबाज़ी, मिठाई और जयकारों का माहौल देखने को मिला। लोगों ने इस जीत को अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाओं से जोड़ा। किसी ने इसे नवरात्र में मातारानी का आशीर्वाद बताया, तो किसी ने कहा कि यह देशवासियों की दुआओं का असर है। वहीं, पाकिस्तान पर गुस्सा भी साफ झलकता नजर आया। लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बल्ले से बंदूक का इशारा किया था, लेकिन टीम इंडिया ने अपनी राफेल जैसी बल्लेबाज़ी से पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन विजय तिलक’ कर दिया। रतलाम में दशहरा और दिवाली एक साथ मनते दिखाई दिए। यह जीत सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं रही, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व और उत्साह का पर्व बन गई। WT_CRICKET_MATCH_R. MP4 रतलाम chandrashekhar solanki 9039441511
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 29, 2025 01:34:59
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 29, 2025 01:34:16
Rewari, Haryana:रेवाड़ी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेता राजबब्बर..... भाजपा पर साधा निशाना बोले; भाजपा की नीतियों से नौजवानों की उम्मीदें हुई खत्म..... जहां इनकी सरकार वहां युवा सड़क पर..... बिहार चुनाव में नहीं है भाजपा की जीत के कोई चांस..... कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर कहा; लोकतंत्र में गुटबाजी करती है पार्टियों को मजबूत.... जब से कांग्रेस पार्टी बनी तब से है गुट, पहले नरम दल और गरम दल के नाम से जाने जाते थे गुट...... गुटबाजी करेगी कांग्रेस को मजबूती प्रदान.... जब आती है कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व और उनके फैसले की बात तो नहीं है कोई गुटबाजी..... एंकर - पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने रेवाड़ी पहुंच भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बिहार चुनाव पर किए गए सवाल का जवाब देते हो उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की स्थिति जीत की ओर बिल्कुल नहीं है। भाजपा सरकार की जो नीतियां है उनसे नौजवानों की जो उम्मीद थी वह बिल्कुल खत्म हो चुकी है। कर्नाटक में युवा सड़कों पर है। तो जहां इनकी सरकार है उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी बुरा हाल है। जहां नौजवान सड़कों पर है तो वहीं दूसरी ओर वोट चोरी से पूरी तरह हताश है। विओ -पूर्व सांसद ने कांग्रेस में चल रही गुट बाजी को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में गुटबाजी पार्टियों को मजबूत करती है। महात्मा गांधी जी के समय भी गुट बाजी थी। परंतु तब इन्हें नरम दल और गरम दल का नाम दिया जाता था। जब से कांग्रेस बनी है तब से ही गुट बाजी है और यह गुटबाजी कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी।लेकिन जब बात राष्ट्रीय नेतृत्व और उनके फैसले की बात आती है तो कहीं भी कोई गुटबाजी नजर नहीं आती। उन्होंने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के सवाल पर कहा कि यह प्रक्रिया बिल्कुल पड़ाव पर है और जल्दी इसकी घोषणा कर दी जाएगी। बाइट -राजबब्बर, पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top