Back
शोकलिया में 20 दिन से पानी, गांव छोड़ रहे लोग चुनाव बहिष्कार की राह
ADAbhijeet Dave
Sept 14, 2025 07:06:29
Ajmer, Rajasthan
शोकलिया
शोकलिया गांव में 20 दिनों से जलभराव, ग्रामीण पलायन को मजबूर – चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
बालमुकुंद वैष्णव
9414434993
केकड़ी सरवाड़ उपखंड के शोकलिया गांव में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। गांव के करीब 150 से 200 घर पिछले 20 दिनों से पानी में डूबे हुए हैं। घरों और पशुओं के बाड़ों में पानी भरे रहने से ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लगातार जलभराव के कारण घरों में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतु घुस आए हैं, जिससे कई परिवार पलायन कर चुके हैं।
ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया और राजस्थान सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन का अल्टीमेटम देते हुए लोकसभा, विधानसभा, जिला परिषद, पंचायत समिति और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।
गांववासियों का कहना है कि “राम के साथ अब राज भी रूठ गया, हम आखिर किससे उम्मीद करें।”
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चार दिन पहले बरसात थम गई और अधिकांश इलाकों में जनजीवन सामान्य हो चुका है। बंद पड़े हाईवे भी बहाल हो गए, लेकिन शोकलिया गांव के हालात अब भी पहले जैसे ही हैं। यहां 20 दिनों से घरों और बाड़ों में पानी भरा हुआ है, जिससे पशुधन की मौतें शुरू हो गई हैं। पशुपालक अपने जानवरों को तड़पते देख आंसू बहा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही। गांव की आबादी में बने घरों के बावजूद ग्रामीण बदहाल जिंदगी जी रहे हैं। बिना पानी निकासी के यहां से पानी निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है यहां के लोगों का जीवन बेपटरी हो गया है आंखों की नींद गायब है क्योंकि कब क्या हो जाए इस अनहोनी के डर से नींद नहीं आती । स्थानीय लोगों को अब प्रशासन से आश नहीं रही जिसके चलते लोग मंदिर में देवी देवताओं की शरण में प्रार्थना करते नजर आते हैं उनको सिर्फ अब भगवान से उम्मीद है
लगातार जलभराव से कई परिवार अपने घर छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं घरों में सांप बिच्छू जैसे जहरीले जीव जंतुओं ने अपना आशियाना बना लिया है जिसके चलते गोपाल मेघवंशी, पिंटू नायक, किशोर नायक, गोविंद गुर्जर, करमा नायक, कान्हा गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, मंगल गुर्जर सहित कई ग्रामीण पलायन कर चुके हैं। वहीं, जोधा गुर्जर का पशुशाला भवन बारिश और पानी के दबाव से गिर गया, जिससे पशुओं के लिए रखा गया चारा भी पानी में बह गया। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार घरों में पानी भरा हुआ है बार-बार अधिकारियों को कह रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते घरों में सांप बिच्छू और अन्य जहरीले जीव जंतु आने लगे हैं अनहोनी के डर से घरों को खाली कर दिया है परिवार में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं हैं जिनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है लोगों का कहना है कि जिंदा रहेंगे तो और घर बना लेंगे और जिंदा ही नहीं रहेंगे तो घरों का क्या करेंगे । आम रास्ता जलमग्न है वही जलदाय विभाग की पानी की टंकी भी बरसात के पानी में डूब चुकी है । गांव के ऊपरी हिस्से सोसायटी की तरफ ओर और निचले हिस्से पथवारी की तरफ सैकड़ो घर जल मग्न है अब तो धीरे-धीरे मौसमी बीमारियों का फैलने का खतरा बन गया है क्योंकि लगातार पानी भरा रहने से पशुओं की मौत तो होने लग गई
गांव की कालोनी से रोजाना 30 से 40 बच्चे-बच्चियां स्कूल जाते हैं, लेकिन रास्ते में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। हादसे की आशंका को देखते हुए अभिभावक रोजाना बच्चों को ट्रैक्टर में बैठाकर स्कूल छोड़ने और वापस लाने जाते हैं। बावजूद इसके, हर दिन किसी अनहोनी का डर बना रहता है। अब तो धीरे-धीरे बच्चे भी डर के मारे स्कूल जाने से इनकार करने लगे हैं क्योंकि रोजाना गहरे पानी से स्कूल जाना और वापस आना उनको खतरा लगने लगा है । छात्र-छात्राओं के साथ कभी भी बरसात के पानी से अनहोनी घरना घटित हो सकती है । सबसे ज्यादा तकलीफ ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं को हो रही है महिलाएं जब पानी से गुजरती है तो उनको अपने कपड़े ऊपर करके निकलना पड़ता है जिसके चलते उनको बड़ी शर्म महसूस होती है लेकिन मजबूरी के चलते पानी से निकलना पड़ रहा है जहां एक तरफ महिला उत्थान की बातें की जाती है वहीं दूसरी ओर महिलाएं शर्मसार हो रही है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है आखिर क्यों
शोकलिया गौशाला की 500 से अधिक गायें इसी रास्ते से चरागाह तक जाती हैं वही गांव का समूचा पशुधन – भेड़, बकरी, गाय और भैंस – भी इसी रास्ते से जंगल की ओर चरने जाती है पानी गहरा होने के चलते भेड़ बकरियों को पकड़ कर निकालना पड़ता है सैकड़ो पशुओं को निकालना पशुपालकों के लिए आफत बन गया है जलभराव के कारण पशुपालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बाड़ों में पानी भरा रहने से पशुओं में बीमारी का खतरा बढ़ गया है वहीं धीरे-धीरे पशु भी अब दम तोड़ने लगे हैं । लगातार पानी भरा रहने से आज एक गाय की मौत हो गई जिसको स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से पानी से निकाल कर बाहर निकाल हालात इतने खराब थे की गाय के कीड़े पड़ गए लगातार पानी में रहने के चलते दवाई भी असर नहीं कर पाई और गाय ने दम तोड़ दिया ऐसे ही हालत अन्य पशुओं के साथ हो रहे हैं । हालत इतने विकट हो गए है कि लोग सांप बिच्छू के दर से घरों की छत पर बैठने को मजबूर है दिन तो जैसे तैसे काट लेते हैं लेकिन रात काटना उनके लिए बड़ा मुश्किल हो गया है क्योंकि कब कौन सा विषैला जानवर आ जाए कहां नहीं जा सकता । घरों में लगातार पानी भरे रहने से ग्रामीणों को मकान गिरने का भी अंदेशा बना रहता है जिसके चलते लोग भय के साए में जीवन जीने को मजबूर है हालांकि कुछ घरों में लगातार पानी भरा रहने के चलते दरारें आने लग गई है । स्थानीय लोग अपनी परेशानी प्रशासन को लगातार बता रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है । ऐसे ही हालत पशुओं के हैं पशुओं के बाडे में पानी भरा हुआ है जिसके चलते मुक बधीर पशु अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं । किसानों ने सेठ साहूकार से कर्ज पर रुपए उधार लाकर फसले बोई लेकिन भगवान इंद्रदेव के प्रकोप के चलते फसले पानी की भेंट चढ़ चुकी है वहीं घरों में रहना किसानों के लिए दुश्वार हो गया है अब जाए तो कहां जाए
खेतों में फसले खराब हो गई
20 दिनों से लगातार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। क्योंकि प्रशासन को बताते बताते परेशान हो चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि राम तो रूठ गया अब राज से उम्मीद थी लेकिन राज भी सुनवाई नहीं कर रहा है अब अपनी पीड़ा किसको सुनाएं
BYTE- 7 GRAMIN
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAJAY NATH
FollowSept 14, 2025 09:04:040
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 14, 2025 09:03:43Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल में मुस्लिम समाज द्वारा भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में प्रदर्शन
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 14, 2025 09:03:350
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 14, 2025 09:03:230
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowSept 14, 2025 09:03:120
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 14, 2025 09:02:560
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 14, 2025 09:02:5514
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 14, 2025 09:02:400
Report
ADAjay Dubey
FollowSept 14, 2025 09:02:280
Report
KYKaniram yadav
FollowSept 14, 2025 09:02:140
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 14, 2025 09:01:460
Report
1
Report
ADArvind Dubey
FollowSept 14, 2025 09:01:310
Report
JPJai Pal
FollowSept 14, 2025 09:01:260
Report
AMATUL MISHRA
FollowSept 14, 2025 09:01:170
Report