Back
शिर्डीतून मुंबईला चटणी भाकरीची शिदोरी, मराठा समाजाचा एकजुटीचा संदेश!
KJKunal Jamdade
Aug 31, 2025 07:31:15
Shirdi, Maharashtra
Shirdi News Flash
शिर्डी शहरातील मराठा समाज बांधव एकवटले...
मुंबईत जरांगे पाटील यांना पाठिंबा देण्यासाठी बसलेल्या मराठा समाज बांधवांसाठी शिर्डीतून चटणी भाकरीची शिदोरी रवाना..
शिर्डी शहरातील सकल मराठा समाज बांधवांच्या वतीनं चटणी भाकरी पोहच करण्याचं करण्यात आलं होत आवाहन..
शिर्डी शहर वासियांच्या वतीने मुंबईतील मराठा समाज बांधवांना पाठवली जाणार जेवणासाठी शिदोरी...
शहरातील शंभूराजे प्रतिष्ठान आणि सकल मराठा समाज बांधवांच्या वतीने मुंबईला काही वेळातच पाठवली जाणार चटणी भाकरीची शिदोरी....
जरांगे पाटलांच्या तब्येतीसाठी साईबाबांना साकडं घालत शिर्डी शहरात सकल मराठा समाज बांधवांच्या वतीने करण्यात येणार आमरण उपोषण...
शिर्डीतील सकल मराठा समाज बांधवांची माहिती...
मराठा समाज बांधवांना ज्या ठिकाणाहून चटणी भाकरीची शिदोरी पाठवली जाणार आहे त्या ठिकाणाहून आढावा घेत मराठा समाज बांधवाशी बातचीत केली आमचे प्रतिनिधी कुणाल जमदाडे यांनी...
wkt kunal jamdade
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowSept 01, 2025 11:01:43DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
उचाना विधानसभा चुनाव रद्द मतों की रिकाउंटिंग का मुद्दा
सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
बुधवार को होगी मामले की अगली सुनवाई
उचाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बृजेंद्र सिंह की ओर से लगाई गई है याचिका
जिसमें कहा गया की रद्द हुए मतों की दोबारा से की जाए रिकाउंटिंग
कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री से 32 मतों के अंतर से हार गए थे चुनाव
बैलट पेपर से पड़े थे 400 वोट, जिसमें से 215 वोट हुए थे रद्द
बृजेंद्र सिंह ने 2015 मतों की दोबारा काउंटिंग की लगाई है याचिका
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 01, 2025 11:01:39DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
उचाना विधानसभा चुनाव रद्द मतों की रिकाउंटिंग का मुद्दा
सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
बुधवार को होगी मामले की अगली सुनवाई
उचाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बृजेंद्र सिंह की ओर से लगाई गई है याचिका
जिसमें कहा गया की रद्द हुए मतों की दोबारा से की जाए रिकाउंटिंग
कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री से 32 मतों के अंतर से हार गए थे चुनाव
बैलट पेपर से पड़े थे 400 वोट, जिसमें से 215 वोट हुए थे रद्द
बृजेंद्र सिंह ने 215 मतों की दोबारा काउंटिंग की लगाई है याचिका
0
Report
AMAjay Mehta
FollowSept 01, 2025 11:01:34Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगों में बड़ी टेंशन, डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने घग्घर नदी का किया दौरा, डीसी ने कहा घबराने की आवश्यकता नहीं, नदी में मौजूदा पानी नदी की क्षमता से कम, डीसी ने कहा प्रशासन की रहा है नदी की रियल टाईम मॉनिटरिंग, बाढ़ प्रबंधों कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश, लापरवाही न बरतें, नहीं की जाएगी बर्दाश्त
वायस - घग्घर नदी में बढ़ता जल स्तर जिले के लोगों के लिए टेंशन बन गया है। पिछले कुछ दिनों से घग्घर में उतार चढ़ाव को देखते हुए लोगों में चिंता व्याप्त है। फिलहाल घग्घर नदी में करीब 13 हजार क्यूसिक पानी का बहाव दर्ज किया गया है। घग्घर नदी में पानी की स्थिति और बाढ़ प्रबंध कार्यों का जायज लेने डीसी मनदीप कौर आज चांदपुरा साइफन पर पहुंची और वहां मौजूद अधिकारियों और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। डीसी ने बताया कि फिलहाल डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नदी में क्षमता से कम पानी बह रहा है। इसके अलावा प्रशासन की टीमें 24 घंटे नदी पर रियल टाईम मॉनिटरिंग कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार के बदलाव के समय तुरंत एक्शन लिया जा सके। इसके अलावा बाढ़ प्रबंध भी पूरे किए गए हैं, हर तरह की मशीनें, सामान और मेनपॉवर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरहे से अलर्ट है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि जिले में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो खासकर रिहायशी इलाकों में पूरा ध्यान दिया जाए, अगर कहीं नीचले इलाकों में जलभराव होता है तुरंत निकासी का प्रबंध करें। डीसी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जरूरी संसाधन और मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारी कर रखी है। पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के बैग, पंप सेट और अन्य उपकरण उपलब्ध हैं ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके। उपायुक्त मनदीप कौर ने केवल चांदपुरा के साथ ही टोहाना और जाखल क्षेत्र के साथ लगते पंजाब के इलाकों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि सीमा से लगते क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए, क्योंकि इन क्षेत्रों से आने वाले पानी का सीधा असर हरियाणा के गाँवों और खेतों पर पड़ सकता है।
बाईट - मनदीप कौर, डीसी, फतेहाबाद
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 01, 2025 11:01:26Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है 21615 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी, पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से बढ़ा जलस्तर,
कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 21615 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और काले आम में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 21615 क्यूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर बढेगा । लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार
बाईट,,ग्रामीण
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 01, 2025 11:01:18Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पुलिस ने गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र की चोरी का किया खुलासा, दो अभियुक्त व एक बाल अपचारी गिरफ्तार
बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 01, 2025 11:00:34Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पुलिस ने गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र की चोरी का किया खुलासा, दो अभियुक्त व एक बाल अपचारी गिरफ्तार
बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowSept 01, 2025 11:00:31Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कमेटी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि नारायणपुर प्रखंड के चिरुड़ीह गांगुडीह गांव में शिबू सोरेन की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस संबंध में आज जिला कमेटी की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
जिला कमेटी के नेताओं ने कहा कि जामताड़ा हमेशा से स्वर्गीय शिबू सोरेन का कार्यक्षेत्र रहा है। यहीं से उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी और चिरुड़ीह की घटना के बाद वे ‘गुरुजी’ के नाम से पूरे राज्य में विख्यात हुए। झामुमो ने यह निर्णय लिया है कि जिस स्थान से गुरुजी की पहचान बनी, वहीं उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी।
जिला कमेटी का मानना है कि यह प्रतिमा न केवल श्रद्धांजलि होगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का भी स्रोत बनेगी।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 01, 2025 11:00:22Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अंता पंचायत समिति में प्रधान प्रखर कौशल की अध्यक्षता में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में स्वच्छता, निर्माण कार्य,आवास, नरेगा पर विस्तृत से चर्चा की गई साथ ही स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर प्रधान प्रखर कौशल ने कहा कि 15 सितंबर के बाद ब्लॉक स्तर पर टीम गठित कर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें यदि किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता या मौके पर सफाई नहीं पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही घर-घर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। प्रधानमंत्री आवासों पर विशेष जोर दिया गया कि जल्द से जल्द आवास को पूर्ण कराया जाए । बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भी मौके पर आ रही की समस्याओं से अवगत कराया जिनका समाधान किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी चंद्रवदन गौतम द्वारा बैठक में नरेगा योजना पर चर्चा की गई नरेगा के तहत पौधारोपण के लिए सभी ग्राम विकास अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा अपनी ग्राम पंचायत में पौधे लगाने के निर्देश दिए गए ।
विजुअल _ बैठक
0
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 01, 2025 11:00:15Kota, Rajasthan:
कोटा में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन
जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़े बीजेपी के कार्यकर्ता
एंकर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बोले गए अपशब्द के बाद पूरे देश में बीजेपी सड़कों पर उतरकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में कोटा में भी बीजेपी शहर और देहात की और से जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके पहले सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सर्किट हाउस रोड पर एकत्रित हुए और रैली की रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। शहर और देहात के अध्यक्षों ने बताया कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतर आई है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देते थे। अब उनकी दिवंगत मां को भी अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। क्योंकि उनको पता है कि अब वो सरकार में नहीं आ सकते इसलिए ऐसी भाषा का उपयोग कर रहे है। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए ऐसी गंदी राजनीति कर रहे है। आज बीजेपी ने सिर्फ ज्ञापन दिया गया। आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बाइट : राकेश जैन, बीजेपी शहर अध्यक्ष
बाइट : प्रेमचंद गोचर, देहात अध्यक्ष
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowSept 01, 2025 11:00:07Keonjhar, Odisha:
ଆଙ୍କର - ଦୀର୍ଘ ଅଧ ଘଣ୍ଟାଏ କାଳ ଭାଲୁ ସହ ଲଢେଇ ପରେ ଗୁରୁତର ଅବସ୍ଥାରେ ବ୍ୟକ୍ତି ଉଦ୍ଧାର। ମେଡିକାଲ ରେ ଭର୍ତ୍ତି। ଆନନ୍ଦପୁର ସୀମାନ୍ତ ମହୁଲଡିହା ଥାନା ସତକୋଶିଆ ନିକଟସ୍ଥ ପଥୁରିଆ ଗାଁ ର କିଶୋର ଲିଆଙ୍ଗି ଅପରାହ୍ନ ରେ ବଳଦ ନେଇ ଜଙ୍ଗଲ କୁ ଯାଇଥିବା ବେଳେ ଭାଲୁ ହାବୁଡ଼ରେ ପଡି ଯାଇଥିଲେ। ଭାଲୁ ସହିତ ଦୀର୍ଘ ସମୟ ଲଢେଇ ପରେ ଆଉ ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି ଆସିଯିବାରୁ ଭାଲୁ ଛାଡି ପଳାଇଥିଲା। କିଶୋର ଙ୍କ ଜଙ୍ଘ କୁ ଭାଲୁ ରାମ୍ପିଦେବା ସହିତ କାମୁଡି ଲହୁଲୁହାଣ କରିଥିଲା। ଗୁରୁତର ଅବସ୍ଥାରେ ତାଙ୍କୁ ଉଦ୍ଧାର କରାଯାଇ ଆନନ୍ଦପୁର ମେଡିକାଲ ରେ ଭର୍ତ୍ତି କରାଯାଇଛି।
ବାଇଟ - ଜିତେନ ଲିଆଙ୍ଗି ( କିଶୋର ଙ୍କ ଭାଇ )
0
Report
Bindki, Uttar Pradesh:
फतेहपुर बिंदकी फरीदपुर निवासी कैलाश गौतम की मार्ग दुर्घटना में अत्यंत दुखद मृत्यु पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया साथ में भाई अजीत पटेल जुबेरखान महगू निषाद अमित कुशवाहा मनोज सोनकर तालिब अली मौजूद रहे
रामेश्वर दयाल गुप्ता प्रभारी समाजवादी पार्टी 239 विधानसभा क्षेत्र बिंदकी
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 01, 2025 10:55:02Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली प्रेस चौराहे पर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का किया पुतला दहन
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले के विरोध में पुतला दहन
प्रशासन ओर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेवाजी
वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर रहा मौजूद पुतला दहन दौरान पुलिस ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पुतला दहन ओर पुतले को पुलिस प्रशासन छीनते हुए दिखे
पुलिस प्रशासन ओर नगर पालिका की फायर बिग्रेड ने पानी की बौछार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर की
बाइट मनीष कौरव युवक कांग्रेस
बाइट प्रीति मिश्रा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष
बाइट राम रतन पटेल क्लाक कांग्रेस अध्यक्ष
बाइट मनोज गुप्ता एसडीओपी नरसिंहपुर
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowSept 01, 2025 10:54:52Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
RCA मे जिम की शुरुआत।
एडहॉक कमेटी सदस्य आशीष तिवाड़ी ने किया शुभारंम।
19 साल बाद आरसीए के जिम का हुआ कायाकल्प।
RCA संयोजक डीडी कुमावत ने करावाया कायाकल्प।
खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा।
रिनोवेशन का पूरा होते ही किया शुरू।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 10:54:48Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - में तेज बारिश के बाद जल भराव कि संभावना
गुरूग्राम के कुछ इलाकों में भारी बारिश
बादशाहपुर, मानेसर और सोहना इलाके में तेज बारिश
करीब 5 मिनट पहले शुरू हुई है बारिश से जलभराव का संकट
मौसम विभाग का अनुमान देर शाम तक आ सकती है भारी बारिश
WKT
DEVENDRA BHARDWAJ
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 01, 2025 10:54:43Patna, Bihar:
पटना के गांधी मैदान में वोटर अधिकार यात्रा के समापन में इंडिया गठबंधन की एकता तो दिखी लेकिन एक चौंकाने वाला नजारा सामने आया तेजस्वी यादव और लालू यादव के साथ ही इंडिया गठबंधन के नेताओं के कट आउट नहीं लगाए गए थे बल्कि कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका वाड्रा मल्लिका अर्जुन खड़गे के साथ ही कई नेताओं के बड़े-बड़े गांधी मैदान में कट आउट लगाए गए थे जिसका जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रुपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
Report