Back
PDP की बैठक में ओमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला, क्या होगा जम्मू-कश्मीर का भविष्य?
WMWaqar Manzoor
Aug 03, 2025 13:00:12
Ganderbal,
Anantnag, August 3:
The Peoples Democratic Party (PDP) held a workers' meeting in Qazigund, part of the Anantnag West Assembly Constituency, to discuss organizational matters and recent political developments in Jammu and Kashmir. The meeting was organized by PDP leader Mir Mudasir Rashid and attended by several senior party workers.
Speaking to the media on the sidelines of the event, PDP Chief Spokesperson Dr. Mehboob Beigh criticized Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah for his recent remarks regarding the Congress Party’s protest in Delhi demanding the restoration of statehood. Dr. Beigh said that instead of blaming the Congress for not taking the National Conference into confidence, Omar Abdullah should have voluntarily joined the protest, as the issue transcends political affiliations.
“Omar Abdullah’s government is not functioning under any single political party. When it comes to the interests of the people of Jammu and Kashmir, leaders should act beyond party lines,” said Dr. Beigh.
He further stated that the PDP is fully prepared to contest if Panchayat or Urban Local Body elections are announced. “Our party has always believed in strengthening grassroots democracy,” he added.
Dr. Beigh also criticized the Omar Abdullah-led government for allegedly promoting Gujarat tourism while failing to fulfill its own promises, including providing employment to educated youth in the J&K. “Instead of focusing on J&K’s growing unemployment crisis, the Chief Minister seems more invested in external promotional campaigns,” he said.
The meeting was attended by several prominent PDP leaders, including senior leader and former minister Abdul Gaffar Sofi, Youth District President Tariq Ahmad Wani, Vice District President Anantnag G.M. Dar, and other senior members.
The party reiterated its commitment to advocating for the rights of the people of Jammu and Kashmir and strengthening democratic institutions at all levels.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Muzaffarpur, Bihar:
उत्तर बिहार देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ धाम में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता जुटे कंबरियो के सेवा
उत्तर बिहार का देवघर मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ धाम में पहुंचने लगे कांवरिया और उनके सेवा में जुटे है विभिन्न सेवा दल के लोग. शहर के रामदयालु में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता कांवरिया सेवा जुटे हुए हैं और उनके लिए महासभा की ओर से गर्म पानी के साथ ही उनके दवा के साथ कई अन्य व्यवस्था दी जा रही है.
14
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 03, 2025 18:45:21Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश--
- दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक घर से 2 नाइजीरियन की लाश मिली है
- शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं
- रविवार दोपहर में को पुलिस को जानकारी मिली थी..
- रात में पार्टी के दौरान ज्यादा नशा करने की वजह से मौत बताई जा रही है..असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी
- मृतक जोसेफ और चिबिटर्न बुराड़ी में रहते थे..बीती रात वो बुराड़ी से डाबड़ी इलाके में आये थे
- पुलिस मामले की जांच कर रही है
14
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 03, 2025 18:45:10Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में आज एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही के अन्तर्गत लगातार अपराध करने वाले अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, अवैध हथियार, अवैध शराब, वारंटियों व अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए धौलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया|
इस अभियान के अन्तर्गत सभी थानों पर विशेष टीमे गठित कर अलग अलग स्थानों पर दबिशें दी गई
इस अभियान में करीब 222 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 54 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 297 स्थानों पर दबिश देकर 74 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है
हिस्ट्रीशीटरो के ठिकानों पर दी औचिक रेड:
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में अल सुबह से ही पुलिस की विभिन्न टीमों ने विशेष रणनीति बनाकर जिले के 93 हिस्ट्रीशीटरो के ठिकानों पर अचानक दबिश देकर उनकी अपराधों के सम्बन्ध में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता के सम्बन्ध में पूरी जानकारी की गई, उनके मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चैक किया गया, इस दौरान संदिग्ध पाये जाने पर 14 हिस्ट्रीशीटरो के खिलाफ इंसदादी कार्रवाई भी गई है|
इसके साथ ही इस अभियान में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अन्तर्गत लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले करीब 150 व्यक्तियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनकी गतिविधियों को चैक किया जिसमें से भी 20 के विरुद्ध इंसदादी कार्रवाई की गई है
वही अवैध शराब की धरपकड़ में 07 प्रकरण दर्ज कर 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 427 पव्वे किए जब्त
वही अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार की कार्रवाई में पुलिस थाना कंचनपुर द्वारा अपराधी भगवानदास पुत्र श्रीचंद जाति कुशवाह निवासी कांसपुरा को अवैध हथियार 1 अवैध सिंगलशाट राइफल 315 बोर व 1 अवैध टोपीदार बंदूक व थाना मनियां पुलिस द्वारा 01 अवैध देशी कट्टा 315 बोर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है|
14
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 03, 2025 18:30:44Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने किया जिला अस्पताल का रात्रिकालीन निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
श्री वानखड़े ने दो टूक कहा ---किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मरीजों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना हमारा कर्तव्य हैं।
कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने रविवार रात जिला अस्पताल का औचक रात्रिकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की और मौके पर मौजूद सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य अमले को सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को समय पर उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा किसी भी मरीज को एडमिट करने में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही या ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की स्थिति को भी गंभीरता से लिया और साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि वे जिला अस्पताल के स्टाफ की बैठक लेकर यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में सेवा दे रहे सभी कर्मियों का व्यवहार मरीजों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण और सहयोगी होना चाहिए।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि इस तरह के निरीक्षण उनके द्वारा निरंतर रूप से किए जाएंगे और यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही दिखाई दी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
विदित है कि कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद निरंतर रूप से इस प्रकार के औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके और उनका समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके।
14
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowAug 03, 2025 18:30:34Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में सावन के चौथे सोमवार को लेकर DM और SSP ने काफिले के साथ कांवड़ रूट और कैंप का किया निरीक्षण, आखिरी सोमवार के चलते अधिकारियों ने किया निरीक्षण,
डीएम प्रेमरंजन सिंह और एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कांवड़ियों के जलपान और भोजन कैंप सहित ठहराव की सुविधाओं का लिया जायजा,
ये कांवड़िए सोरों के लहरा गंगा घाट से कांवर भरकर राजस्थान,मध्यप्रदेश और आगरा,फिरोजाबाद और मैनपुरी सहित सैकड़ों जगह कांवड़ियों ले लेट है कांवड़,
एसएसपी और डीएम ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर दिए कड़े निर्देश,
साफ-सफाई और चिकित्सा इंतज़ाम को लेकर दिए कड़े निर्देश,
अधिकारियों ने कांवड़ियों के लिए भोजन और प्रसाद किया वितरित।
बाइट - प्रेम रंजन सिंह (डीएम एटा)
बाइट - श्याम नारायण सिंह (एसएसपी एटा)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
14
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 03, 2025 18:30:28Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- देर रात बाढ़ से पीड़ितों के क्या है हालात, जी मीडिया की पड़ताल
एंकर- फतेहपुर जिले में बाढ़ पीड़ितों के देर रात क्या हालत है, इसको लेकर जी मीडिया ने मौके पर ग्राउंड जीरो में पहुंचकर पड़ताल की है, जिसमें फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के पाल्टू का पुरवा गांव में बाढ़ पीड़ितों के हालातो को जांच-पड़ताल की तो पाया गया की बाढ़ पीड़ित अपनी जान जोखिम में रखकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं, 10-10 फुट के तिरपाल में 8 से 10 लोगों के परिवार गुर्जर बसर करने को मजबूर है, साथ ही उनके मवेशी खुले में रह रहे हैं, पीड़ितों ने बताया कि देर रात जंगली जानवर जैसे सांप मगरमच्छ तमाम जानवरों का खतरा मंडराता रहता है , क्योंकि हर जगह जल भरा होने की वजह से तमाम जानवर सूखी जमीन की तरफ भागते हैं वहीं जिला प्रशासन की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी तरफ से कुछ व्यवस्थाएं की हैं रात के अंधेरे में लोगों को लाइट मुहैया कराई है जिससे वह बैठ सके ,वही 10 फीट के पानी के तिरपाल के नीचे पूरा परिवार गुर्जर बसर कर रहा है।
वॉक थ्रू- अवनीश सिंह
टिक टैक- अवनीश सिंह
बाइट- बाढ़ पीड़ित
बाइट- बाढ़ पीड़ित
14
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 03, 2025 18:30:11Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र खूँटी
स्लग - बाबा आम्रेश्वर धाम में जनसमूहों का पैदल यात्रा जनसैलाब।
एंकर - खूँटी के बाबा की नगरी आम्रेश्वर धाम में आज रात पचास और सौ किलोमीटर से भक्तों का जत्था बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचा। जिसमें गुमला जिले के भरनो से हजारों की संख्या में पहुंचे। जो कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा इतनी की 50किमी से अधिक दूरी पैदल-पैदल बोल-बम का जयकारा लगाते हुए गुमला जिला के भरनो प्रखंड से गेरुआ वस्त्र धारण कर 1005 छोटे-छोटे बच्चों से लेकर पच्चीस , पचपन साल के भोले के भक्तों ने भरनो से नंगे पांव चलकर रविवार को बाबा आम्रेश्वर धाम पहुँचे । गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते बाबा कि निरी में प्रवेश किया तो सभी भ विभोर हो गए। साथ ही, सभी कांवरिया जनों ने माथा टेकर भोलेनाथ नमन किया।
वहीं इधर, सिमडेगा जिला के कोलेबिरा से भी भक्तों का जत्था बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचा जो कल सुबह अंतिम सोमवारी को स्वयंभू महादेव को जलाभिषेक करेंगे। जिसके लिए प्रबंध समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को सुविधा व सहयोग किया जा रहा है। वहीं भोलेनाथ की नगरी आम्रेश्वर धाम में भजन कीर्तन आदि से परिसर गुंजायमान हो उठा है।
विजुअल।
14
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया रविवार सुबह 10:00 बजे पिपरिया बनवारी रोड स्थित पंचवटी नगर में 1:45 वर्षीय शख्स ने अपने ही सुनने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना की जानकारी लगते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस मौका स्थल पहुंची एवं मृतक को फांसी के फंदे से नीचे उतर मार्ग पंचनामा बनाकर मृतक को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है स्टेशन रोड थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रोहित भारती के अनुसार घटना के वक्त मृतक के परिजन घर से
14
Report
NDNavneet Dalwadi
FollowAug 03, 2025 18:15:05Bhavnagar, Gujarat:
રિપોર્ટર : નવનીત દલવાડી.
લોકેશન : ભાવનગર
તારીખ : ૦૩/૦૮/૨૦૨૫.
સ્ટોરી : પેકેજ.
એપ્રુવલ : ડેસ્ક.
સ્લગ: કેન્દ્રીય રેલવે મંત્રીના હસ્તે ભાવનગર-અયોધ્યા સાપ્તાહિક ટ્રેઈનનો પ્રારંભ.
એન્કર:
ભાવનગરમાં આજે કેન્દ્રીય રેલવેમંત્રી અશ્વિનીકુમાર વૈષ્ણવ, કેન્દ્રિયમંત્રી ડો.મનસુખભાઇ માંડવીયા તેમજ કેન્દ્રીય રાજયમંત્રી નિમુબેનના હસ્તે ભાવનગર ટર્મિનસ ખાતેથી ભાવનગર-અયોધ્યા સાપ્તાહિક ટ્રેઈન ને પ્રસ્થાન કરાવવામાં આવ્યું હતું, સાથે રિવા-પુણે તેમજ જબલપુર-રાયપુર ટ્રેઇનને પણ રેલ મંત્રીએ અહીંથી વર્ચ્યુલ પ્રસ્થાન કરાવ્યું હતું. આ તકે મોટી સંખ્યામાં સંતો, ઉદ્યોગકારો જોડાયા હતા. તેમજ ભાવનગરથી મોટી સંખ્યામાં લોકો આજે જયશ્રી રામના નારા સાથે અયોધ્યા જવા રવાના થયા હતા.
વિઓ ૧:
ભાવનગરના સાંસદ નિમુબેનની ભાવનગર અયોધ્યા ટ્રેઇનની માંગને સાકાર કરવા આજે કેન્દ્રીય રેલવેમંત્રી અશ્વિનીકુમાર વૈષ્ણવ ભાવનગર આવી પહોંચ્યા હતા. તેમની સાથે ભાવનગરના વતની પોરબંદરના સાંસદ અને કેન્દ્રીય સ્પોર્ટ્સમંત્રી ડો.મનસુખભાઇ માંડવીયા પણ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. આ તકે મંત્રીએ કહ્યું કે મોદી સરકારના નેતૃત્વમાં રેલવેનો રોકેટ ગતિએ વિકાસ થઈ રહ્યો છે. રેલવે ટ્રેક હોય કે નવી ટ્રેઇનો જેનું ઝડપી નિર્માણ થઈ રહ્યું છે, અને લોકોની સુવિધામાં પણ જોડાઈ રહી છે. આજે ભાવનગર થી અયોધ્યાની સાપ્તાહિક ટ્રેઈનને લીલી ઝંડી ફરકાવી પ્રારંભ કરાવ્યો હતો. આ તકે જૂનાગઢના રાકેશ લધલાનીના 17 વર્ષના રેલવે આંદોલનનો આજે મોદી સરકારના શાસનમાં સુખદ અંત આવ્યો હતો, સરકાર દ્વારા તેમની માંગ મંત્રીએ સ્વીકારી ટ્રેઈન શરૂ કરવાની જાહેરાત કરી જેને વધાવી મો મીઠું કરાવ્યું હતું. કેન્દ્રીય મંત્રી મનસુખભાઈ માંડવિયાના નિરંતર પ્રયાસોના કારણે પોરબંદર, રાજકોટ અને જૂનાગઢ જિલ્લાનાં રેલવે સુવિધામાં નોંધપાત્ર વધારો થશે, દશકો જુની માંગણીઓ સંતોષાતા લોકોમાં ખુશી જોવા મળી હતી, ભારતીય રેલવે દ્વારા પોરબંદર, રાજકોટ અને જૂનાગઢમાં રેલવે સુવિધાઓ ના વિસ્તરણ અને સુધારણા માટે આજે અનેક નવી યોજનાઓ અને ટ્રેનોની જાહેરાત કેન્દ્રીય રેલવે મંત્રી અશ્વિની વૈષ્ણવ અને ૧૧-પોરબંદર લોકસભાના સાંસદ અને કેન્દ્રીય મંત્રી ડૉ. મનસુખ માંડવિયા દ્વારા ભાવનગરથી કરવામાં આવી હતી. આ પ્રોજેક્ટ્સનો ઉદ્દેશ પ્રવાસીઓની સુવિધામાં વધારો કરવાનો અને આ વિસ્તારમાં કનેક્ટિવિટીને વધુ મજબૂત બનાવવાનો છે. દશકોથી જે સુવિધાની માંગણી પડતર હતી તેનો હકારાત્મક સ્વીકાર થતા લોકોમાં બહોળો આવકાર મળી રહયો છે. કેન્દ્રીય મંત્રી અશ્વિની વૈષ્ણવ અને મનસુખભાઈ માંડવિયા દ્વારા જાહેર કરવામાં આવેલ નવા મંજુર પ્રોજેકટની વિગતો જેમાં મંજુર થયેલ નવી ટ્રેન રિવા- પોરબંદર અને રાજકોટ વચ્ચે વાંસજાળિયા અને જેતલસર થઈને બે નવી ટ્રેન સેવાઓ શરૂ કરવાની મંજૂરી આપવામાં આવી છે. આ પૈકી એક ટ્રેન દરરોજ ચાલશે અને બીજી ટ્રેન અઠવાડિયામાં પાંચ દિવસ ચાલશે. મંજુર થયેલ નવી રેલવે લાઈન સરાડીયા અને વાંસજાળિયા વચ્ચે ૧૨૦ વર્ષ જુની માંગ સ્વીકારીને નવી રેલવે લાઈન માટે ફાઇનલ લોકેશન સર્વે (FLS) ને મંજૂરી આપવામાં આવી છે. તેમજ પોરબંદર શહેરના ભદ્રકાળી ગેટ નજીક આવેલા લેવલ પર નવો રોડ ઓવરબ્રિજની મંજૂરી, નવો અંડરપાસ, નવાગઢ રેલવે સ્ટેશન પાસે અંડરપાસના નિર્માણ માટે પણ એક પ્રસ્તાવ મૂકવામાં આવ્યો છે. પ્રધાનમંત્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીનાં વિકસીત ભારતના સ્વપ્નને પુરું કરવા તથા ભારતને વર્ષ ૨૦૩૦ સુધીમાં વિશ્વની ૩જી મોટી ઈકોનોમી બનાવવાનાં લક્ષને પુરુ કરવા આર્થિક વિકાસની તકો ઉપલબ્ધ કરવી જરૂરી છે. આર્થિક ગતિવિધીઓ સુધારવા ઈન્ફ્રાસ્ટ્રકચર અને કનેકટીવીટી ખુબ જરૂરી છે. રાજકોટ, પોરબંદર અને જુનાગઢ જિલ્લામાં ઉભી થનાર આ સુવિધાથી આ વિસ્તારનાં લોકોનુ જીવન આસાન થશે, સાથે જ વ્યાપાર, વાણીજય અને પ્રવાસનને પણ ખુબ મોટી ગતી મળશે. લોક માટે આગમન સુગમ અને સુવિધાયુકત બનશે તથા વિકસીત ભારતની સાથે જ વિકસીત રાજકોટ, વિકસીત પોરબંદર અને વિકસીત જુનાગઢનું સ્વપ્ન સાકાર થશે અને સંતુલીત વિકાસ થશે.
બાઈટ :અશ્વિનીકુમાર વૈષ્ણવ, કેન્દ્રીય રેલવે મંત્રી. (બાઈટ ૧ અને ૨)
બાઈટ: ડો.મનસુખ માંડવીયા, કેન્દ્રીય મંત્રી, ભારત.
બાઈટ: રાકેશ લાધલાણી, આંદોલન કર્તા, જૂનાગઢ.
14
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया में शनिवार शाम पिपरिया के स्टेशन रोड पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिश्रा में एक दिल दहलाने देने वाली घटना प्रकाश में आई है जिसमें एक 42 वर्षीय शख्स की करंट लगने से मौत हो गई है स्टेशन रोड थाने पुलिस में पदस्थ उप निरीक्षक जीएस ठाकुर और वरिष्ठ आरक्षक अजय सिंह चौहान के अनुसार या घटना शनिवार शाम 7:00 बजे की बताई गई है राजेश पिता उमेश उनके रचना उमर 42 वर्ष अपने घर में बिजली हेतु तार लगा रहा था तभ
14
Report
नर्मदापुरम शहर के कोठी बाजार से काले महादेव तक राकेश रघुवंशी मित्र मंडली द्वारा निकाली गई कावड़ यात्

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के कोठी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस घाट से आज काले महादेव मंदिर तक विशाल भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई कावड़ यात्रा आज रविवार को कोठी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस घाट से 2:00 बजे प्रारंभ हुई जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गोलघाट स्थित कल महादेव मंदिर रात 8:00 बजे पहुंची यहां पर भगवान काले महादेव का पंचामृत एवं जल से अभिषेक किया गया राकेश रघुवंशी मित्र मंडली के अध्यक्ष राकेश रघुवंश
15
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 03, 2025 18:01:20Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- लेवड़ा का बढ़ा जल स्तर बाढ़ जैसे हालत
रिपोर्टर- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर के लोगों के लिए एक बार फिर आफत बनकर सामने आ रही है। जहां बारिश के पानी से लेवड़ा नदी उफान पर पहुंच गई है ओर नदी के पानी से नैनीताल रोड ओर वार्ड नंबर 13 सहित अन्य क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नैनीताल मार्ग पर जलभराव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है तो वही लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बता दें कि लेवड़ा नदी की समस्या बाजपुर के लोगों के लिए कई वर्षों पुरानी है, जिसे दूर करने के लिए कई धुरंधरों ने जनता को सपने दिखाए, लेकिन मजाल है कि कोई नेता जनता को बाढ़ की समस्या से निजात दिला सके। बस बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ितों को थोड़ा सा मुआवजा देकर लोगों में पनप रहे गुस्से को शांत करने का काम कर दिया जाता है। जिससे लोग बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान की मांग करना भूल जाते हैं और फिर अगले वर्ष फिर बाढ़ आती है और लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है यह सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है लेकिन आज भी इसका स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। जिसका नतीजा है कि एक बार फिर बाजपुर में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई और लोगों को परेशान होना पड़ा। वही पुलिस, प्रशासन ओर एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है।
बाइट- मनोज सत्संगी, बाढ़ पीड़ित
बाइट- पंकज उपाध्याय, एडीएम, उधम सिंह नगर
14
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 03, 2025 18:00:53Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग के मध्य स्थित फाटक संख्या 146 पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया.कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि उसका छोटा भाई यादराम मीना फोन पर बात कर रहा था. तभी विजयनगर नीमला के समीप रेलवे फाटक 146 पर मालगाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसे राजगढ़ चिकित्सालय लाये. जहां से उसे गंभीर अवस्था मे अलवर रैफर कर दिया. डॉ. ब्रजेन्द्र मीना ने बताया कि नीमला गांव के समीप ट्रैन के चपेट में एक व्यक्ति आ गया था. जिसे राजगढ़ चिकित्सालय लाये. जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया.
बाइट__कमलेश मीना, परिजन
बाइट__डॉ. ब्रजेन्द्र मीना
(रंगीन टीशर्ट में)
14
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 03, 2025 18:00:39Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले के जावरा, ताल और आलोट दौरे पर पहुंचे नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट पर आए न्यायालय के फैसले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि न सिर्फ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, बल्कि इंदौर के संघ कार्यकर्ता श्याम साहू को भी पकड़ा गया और उन्हें सोनिया गांधी के कहने पर बुरी तरह पीटा गया। मंत्री ने कहा कि अदालत का फैसला कांग्रेस के चेहरे पर तमाचा है, जिन्होंने भगवा आतंकवाद का नाम गढ़ा था। कांग्रेस को अब शर्म से डूब मरना चाहिए।
बाइट -कैलाश विजय वर्जिय (केबिनेट मंत्री
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
14
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 03, 2025 18:00:23Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल की सेवा में तैनात डॉग 'मैक्सी' रखती है सावन सोमवार का व्रत, सिर्फ दूध पीती है!
14
Report