Back
राजाखेड़ा में रिश्तों की शर्मनाक घटनाएं: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार!
Dholpur, Rajasthan
राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग नाबालिगों के अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिनमें एक आरोपी नाबालिक का मामा व दूसरा आरोपी नाबालिग़ का फुफेरा भाई निकला
धौलपुर के राजाखेड़ा में रिश्तों को कलंकित करने की घटनाएं क्षेत्र में दिनोदिन बढ़ रही हैं
राजाखेड़ा पुलिस ने जहां नाबालिग फुफेरी बहन के अपहरण व दुष्कर्म के मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर एक कलयुगी मामा को अपनी भांजी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को भी धर दबोचा
थानाधिकारी ने बताया कि विगत 17 जून को थाने पर एक तहरीर प्राप्त हुई कि 15 जून को फरियादी की नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया। जो रिश्ते में मामा लगता है। परिजनों ने तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में जीतू मीणा हेमराज, हरीमोहन की टीम गठित की गई। साइबर सेल से तकनीकी सहायता ली गई।
जिसके बाद अपहर्ता को दस्तयाब किया गया तो अपहर्ता ने अपने साथ आरोपित के दुष्कर्म करना बताया। पुलिस ने आरोपित की तलाश की। जिस पर पुलिस ने आरोपित को चुंगी नाका राजाखेड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपित यूपी निवासी है।
इसी तरह थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण कर बलात्कार के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी यादव ने बताया कि विगत 18 जून को एक तहरीर प्राप्त हुई। जिसमें बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री, जो अपनी मौसी-मौसा के यहां थाना राजाखेड़ा के एक गांव में रहने के लिए आई थी। जहां से उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने अपहर्ता को दस्तयाब किया गया तो अपहर्ता ने आरोपित ने अपहरण कर बलात्कार करना बताया। पुलिस ने आरोपित को यहां बस स्टेण्ड से धर दबोचा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement