Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
शल्लाबघ-परिबाल लिंक रोड गिरा, क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा
WMWaqar Manzoor
Nov 06, 2025 07:35:03
The Shallabugh–Paribal link road in central Kashmir’s Ganderbal district caved in, causing severe inconvenience to the residents of the area.Residents expressed concern over the threat the damaged stretch poses to daily commuters, especially children and the elderly. “This road is vital for schoolchildren, patients, and residents. The collapse has made it unsafe for everyone. We appeal to the administration to restore it immediately before any mishap occurs,” they said. Meanwhile Jammu and Kashmir United Movement (JKUM) President and former MLA Ganderbal, Sheikh Ishfaq Jabbar, assured the people of Paribal Shallabugh that the road restoration work would begin shortly. “I have already met the Deputy Commissioner (DC) Ganderbal regarding this issue, and he has assured that the road will be made walkable within two days,” Jabbar said.Speaking to the media, Sheikh Ishfaq Jabbar termed it unfortunate that residents continue to remain cut off due to the damaged road. He also criticized Chief Minister Omar Abdullah and the Deputy Chief Minister for making what he called “fake promises” to the people.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 06, 2025 09:16:33
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 31 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें से कुछ बदमाश जेल में बंद हैं। बरेली जिले में लूट, मादक पदार्थों की तस्करी, गोकशी, हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन वारदात में शामिल 31 बदमाशों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें सबसे ज्यादा सात बदमाश फरीदपुर थाना क्षेत्र के हैं। एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने बताया कि जिन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनको नियमित निगरानी की जाएगी। इनमें कुछ बदमाश जेल में हैं। पुलिस पिछली छह माह से प्रचलित अपराधियों की सूची तैयार कर रही है। हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब एक साल 31 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हो। हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। नए घोषित किए गए हिस्ट्रीसीटरों में थाना क्षेत्र आंवला, नवाबगंज के बदमाश भी शामिल हैं। सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को संबंधित बदमाशों की नियमित निगरानी का आदेश दिया गया है। अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 06, 2025 09:16:02
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के घूरपुर इलाके में युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संगम नगरी प्रयागराज के घूरपुर इलाके में 15 वर्षीय युवती का रक्तरंजित हालत में शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या को अंजाम दिया गया है। हालांकि हत्या की वजह साफ नहीं पाई जा पाई है, मृतक युवती के परिजनों ने भी किसी से किसी तरह की रंजिश की आशंका नहीं जताई है। घटना उस वक्त हुई जब युवती शौच के लिए घर से कुछ ही दूर पर गई थी। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमें भी पहुंची। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि युवती का रक्तरंजित हालत में शव मिला है, गले पर चोट के निशान है। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य को संकलित करके विधिक कार्रवाई में पुलिस की टीमें जुट गई हैं, डीसीपी ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 09:15:44
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 06, 2025 09:15:30
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अमर तालाब में स्थित बीड़ी-सिगरेट के होलसेल गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फायर यूनिट रुड़की की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना लगभग रात 2:40 बजे की है। जब बीड़ी-सिगरेट के होलसेल स्टोर गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर टीम ने कड़ी मेहनत और प्रयासों से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया और पास के कमरे को जलने से बचा लिया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तुरंत राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 100 प्रतिशत जलने के कारण मृत घोषित कर दिया। वहीं आग में गोदाम के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 09:12:09
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 06, 2025 09:08:09
Sri Ganganagar, Rajasthan: ग्राम पंचायत संगतपुरा के चक 9 एच बडा़ के युवक गुरकिर्तन सिंह की दीपावली के दिन सउदी अरब में हादसे के दौरान मौत के 18 दिन बाद गुरुवार सुबह 10 बजें अंतिम संस्कार कर दिया गया। संस्कार में गांव सहित आसपास के गांवों से जन सैलाव उमड़ पड़ा उनकी शव यात्रा में भारी तादाद में लोग पहुंचे। ओर गमगीन माहौल में संस्कार किया गया गुरकिर्तन के शव को ताबुत मे भारत लाया गया ओर संस्कार के समय उनके शव को ताबुत मे ही ट्रेक्टर ट्राली द्वारा 9 एच की कल्याण भुमि तक ले जाया गया।बता दें कि बिती रात गुरकिर्टन का शव गांव मे पहुचा तों हर तरफ चिख पुकार मंच गई।ओर सब की आंखों में आंसू थे। पर सन्तोष इस बात का था कि चलो इतने दिनों बाद गुरकिर्तन के अंतिम दर्शन हो गये जिसका इंतजार परिवार के साथ ग्रामीण हर रोज कर रहे थे। गौरतलब है कि सउदी अरब में कानुनी कार्यवाही पुरी होंने के बाद शव कि फ्लाइट टिकट कन्फर्म नहीं होने से भारत आने में देरी हो रही थी। मंगलवार को टिकट कन्फर्म होंने पर गुरकिर्तन के बहनोई सुखजिंदर सिंह,ओर मामा बलजीन्दर सिंह मंगलवार रात को बड़ी एंबुलेंस लेकर गंगानगर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे। बुधवार सुबह 6 बजें दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरकिर्तन का शव उसके दोस्त लेकर पहुंचे जो सउदी अरब में उनके साथ काम करतें थें। दिल्ली से शव को लेकर एंबुलेंस 7 बजें रवाना हुई ओर चक 9 एच बुधवार शाम 7 बजें शव पहुंचा । शाम हो जानें पर शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया गुरकिर्तन का संस्कार गुरूवार सुबह 10 बजें किया गया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 06, 2025 09:07:38
Dungarpur, Rajasthan:सीमलवाडा में कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानो को फसल खराबे के मुआवजा व मनरेगा में रोजगार देने की मांग\n\nएसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा | जिसमे किसानो को जल्द फसल खराबे का मुआवजा देने व मनरेगा में कार्य स्वीकृत करते हुए श्रमिको को रोजगार देने की मांग रखी है |\n\nपूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के नेतृत्व में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ, चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सीमलवाडा एसडीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए | इसके बाद कांग्रेसियों ने डूंगरपुर जिले में किसानो को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने व मनरेगा में श्रमिको को रोजगार नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया वही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की | इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में अतिवृष्टि व पश्चिम विक्षोभ के चलते हुई बारिश से किसानो की 90 से 100 फीसदी तक फसले खराब हो गई है लेकिन किसानो को फसल खराबे का मुआवजा देने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है | वही डूंगरपुर जिले के गरीब लोगो के लिए मनरेगा ही एक रोजगार का साधन है लेकिन डूंगरपुर में मनरेगा में कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे है जिसके चलते श्रमिको को रोजगार नहीं मिल पा रहा है | वही मनरेगा में सामग्री व मेट कारीगर का भुगतान भी लम्बे समय से अटका पड़ा है | इधर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने सीमलवाडा एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में किसानो को जल्द फसल खराबे का मुआवजा देने व मनरेगा में कार्य स्वीकृत करते हुए श्रमिको को रोजगार देने की मांग रखी है |
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top