Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

कटराथल में शेखावाटी विश्वविद्यालय के सामने एसएफआई ने रोडवेज बस रोक दी

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 20, 2025 04:31:52
Sikar, Rajasthan
कटराथल सीकर एसएफआई ने शेखावाटी विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर रोडवेज बस को रोकी एंकर सीकर के कटराथल में शेखावाटी विश्व विद्यालय के सामने एसएफआई कार्यकर्ताओं नेआर्ट्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बिजारणिया के नेतृत्व में रोडवेज बसों को रोका। और मांग की ही गई कि कि विश्व विद्यालय के सामने बस स्टॉप निर्धारित है लेकिन चालक बसों को रोकते नहीं है। जिससे स्टूडेंट्स को। परेशानी का सामना करना पड़ता है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 06:04:09
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर : हल्द्वानी में मासूम के साथ 2014 में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में धामी सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी। कानूनी सलाहकारों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री ने पुनः याचिका दायर करने को कहा है । इस तरीके से जो भी घटनाएं होती है हम उनसे कड़ाई से निपटना जानते है और इसके लिए मै मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां बहनों के साथ अगर ऐसे अपराध होंगे तो उन्हें कड़ाई से सजा देने का प्रावधान होगा बाइट : महेंद्र भट्ट , प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 20, 2025 06:03:36
Banswara Rural, Rajasthan:बांसवाड़ा बांसवाड़ा सीएम भजनलाल शर्मा आज बांसवाड़ा जिले के दौरे पर 11 बजे हेलीकोप्टर से शहर के कॉलेज ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे जहा सीएम का डीएम, एसपी और बीजेपी पदाधिकारी करेंगे स्वागत सीएम सड़क मार्ग से होते हुए कुशलबाग मैदान पहुंचेंगे सीएम शहरी सेवा शिविर का करेंगे अवलोकन सीएम शिविर में निक्षय पोषण किट भी वितरित करेंगे सीएम आयोजित सभा क़ो भी करेंगे सम्बोधित दोपहर 2:30 पर सीएम पहुंचेंगे नापला जहा माही बांसवाड़ा एटोमिक पावर प्रोजेक्ट प्लांट स्थल का करेंगे निरीक्षण 25 सितंबर क़ो पीएम के दौरे क़ो लेकर अधिकारियो क़ो देंगे जरुरी दिशा निर्देश सीएम बीजेपी पदाधिकारियों से भी पीएम के कार्यक्रम क़ो लेकर करेंगे चर्चा
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 20, 2025 06:03:25
Jhabua, Madhya Pradesh:शुक्रवार को थांदला में पुलिस विभाग और श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में विभिन्न प्रतिष्ठानों घरो में काम करने वाले 18 वर्षों से कम आयु के बच्चों का निरीक्षण किया गया। जिसमें थांदला की दो दुकानों में 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को काम करता पाया गया। इसके बाद दोनों ही बच्चों के प्रकरण को बाल कल्याण समिति भेजे गए। इधर श्रम विभाग और पुलिस विभाग द्वारा की जा रही संयुक्त कार्रवाई के बाद थांदला शहर में हड़कंप मच गया। कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई जगह से बाल श्रमिकों को तुरंत हटा दिया गया। जानकारी देते हुए श्रम विभाग निरीक्षक संजय बघेल ने बताया कि थांदला में श्रम और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह अभियान चलाया गया। जिसके तहत आजाद चौक में फुटवियर की दुकान में काम करते हुए 18 वर्ष से कम आयु के दो बच्चों को देखा गया। इसके बाद दोनों ही बच्चों के प्रकरण बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किए गए हैं। आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की मुहिम जारी रहेगी। फिलहाल मामले में दोनों ही दुकानों के संचालकों पर बाल श्रम अधिनियम 1986 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 20, 2025 06:02:37
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर में नवरात्रि के दौरान आस्था और संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है, एक तरफ बस्तर दशहरा की विभिन्न रस्मों को देखने देश विदेश से लोग यहां पहुंचते है वहीं दूसरी तरफ मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा देखने को मिलती है, फिलहाल जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में है, मंदिर में मनोकामना दीप जलाने की परंपरा इस वर्ष भी पूरे उल्लास के साथ निभाई जाएगी, अब तक 2700 भक्तों ने मनोकामना दीप प्रज्वलित करने के लिए अपना पंजीयन कराया है । छत्तीसगढ़ से लेकर दूसरे राज्यों और विदेशों से भक्तों ने ऑनलाइन माध्यम से मनोकामना दीप जलाने के लिए पंजीयन कराया है, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों से भी श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के दरबार में अपनी मनोकामना पूरी करने दीप प्रज्वलित करने रसीद कटवा चुके हैं। बाइट उदय नाथ पाणिग्राही मुख्य पुजारी मां दंतेश्वरी मंदिर
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 20, 2025 06:02:10
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में दुकान के बाहर चौपाटी लगाने की बात को लेकर व्यापारी और मां बेटियों के बीच जमकर विवाद हुआ जिस पर मां बेटी ने व्यापारी पर डंडे से हमला कर दिया एक वीडियो भी सामने आया है यह घटना करीब 6 दिन पुरानी बताई जा रही है बताया जा रहा है कि सराफा क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी और एक महिला के बीच दुकान लगाने को लेकर एग्रीमेंट हुआ था एग्रीमेंट को लेकर महिला ने प्रदीप गंगवाल को पैसे भी दिए थे बाद में प्रदीप कुमार ने दुकान लगाने से इनकार कर दिया जिसे लेकर विवाद हुआ था बात के दौरान महिला ने व्यापारी की डंडों की पिटाई कर दी दोनों ने हीं विवाद के बाद पुलिस को शिकायत की बाद में दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया वीडियो
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 20, 2025 06:01:39
Dudu, Rajasthan:रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी @jprdilip फागी (जयपुर) जी मीडिया की खबर का असर…फागी उप जिला अस्पताल से जुड़ा मामला। फागी उप जिला अस्पताल में कार्यरत बच्चों के डॉक्टर आए हरकत में, निजी लैब की जांच लिखने पर लगा अंकुश। मरीज़ों को निजी लैब में टेस्ट के लिए भेजे जा रहे थे, लैब का नाम बताकर दी जा रही थी टेस्ट कराने की सलाह। अब मामले की शिकायत पहुंची डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा के पास, डिप्टी सीएम ने जताई नाराज़गी। रोज 200 छोटे बच्चे आ रहे हैं इलाज के लिए, बच्चों को नहीं मिल रहा निशुल्क जांच का लाभ, निजी लैब में भेजे जा रहे हैं मरीज। बच्चों के चिकित्सक पर गिर सकती है गाज, स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची शिकायत।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 20, 2025 06:01:32
Delhi, Delhi:रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते नारायणा रेलवे ट्रैक पर हो सकता है बड़ा हादसा नारायणा और इंद्रपुरी के लोग जान हथेली पर लेकर करते है रेलवे ट्रैक पार स्कूली छात्र छात्राएं भी इसी रेलवे ट्रैक से होकर गुजरते है पिछले कई सालों से नारायणा इंद्रपुरी को आने जाने वाला लोहे का पूल तोड़ दिया गया नारायणा के लोगो ने इस पुल के लिए कई बार आवाज उठाई कई शिकायतें की राजेश शर्मा सरकारी लापरवाही कैसे आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है ।इसका ताजा उदाहरण नारायणा और इंद्रपुरी के बीच बने रेलवे पुल के बनने में हो रही देरी को देखकर पता चलता है दरअसल स्कूल से पैदल चलने वालों की आवाजाही कैसे होती है और दोनों इलाके के लोग पुल से टू व्हीलर ले जाने की इजाजत के लिए काफी लंबी लड़ाई लड़ी जिसके बाद रेलवे ने एक नया पुल बनाने की घोषणा की जिस पर से टू व्हीलर भी गुजर सकते हैं इस बात की भी घोषणा की गई और फिर लगभग साल भर पहले पुल को तोड़ दिया गया लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुल अभी भी टूटा हुआ पड़ा है और यहां कोई काम नहीं चल रहा ऐसे में दोनों तरफ के लोग मजबूरी में रेलवे ट्रैक पार करते हैं और अपनी जान जोखिम मैं डालते हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि जब रेलवे से इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से और लिखित शिकायत के बाद पता किया गया तो रेलवे ने कहा की पुल के ऊपर से टाटा एनडीपीएल के बिजली का केबल गुजरता है जिसे हटाने का काम पूरा होने के बाद ही पुल का काम शुरू होगा लेकिन इन तमाम बातों को भी कई महीने बीत गए हैं लेकिन ना तो बिजली का केवल यहां से हटाने का काम ही शुरू हुआ और ना ही पुल का काम ऐसे में सैकड़ो लोग और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं ऐसा लगता है की रेल विभाग इस पुल को बनाने की बात ही शायद भूल गया है।नारायणा के लोग इस पूल की लड़ाई काफी सालों से लड़ रहे है कई शिकायतों भी कर चुके लेकिन कोई बड़े हादसे का रेलवे विभाग को इंतजार है । बड़ा हादसा होने के बाद ही सरकार कुंभकर्णी नींद से जागती है।क्योंकि रेल के ट्रैक को छोटे बच्चों स्टूडेंट के लिए पार करना कितना मुश्किल है।रेलवे ट्रैक पर अगर स्टूडेंट की साईकिल किसी कारण से फैंस जाए या अचानक से ट्रेन आ जाए तो स्टूडेंट के लिए आफत बन सकती है।अब देखना यह होगा कि रेलवे विभाग और सरकार इस कार्य को कब तक करा पाती है या नारायणा और इंद्रपुरी के लोगो के लिए या रेलवे पुल मुसीबत बना रहेगा। मौके से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 20, 2025 06:00:42
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना कोर्ट के आदेश की पालना नहीं होने पर एसडीएम की गाड़ी को किया कुर्क वक्फ बोर्ड भूमि का है मामला तहसीलदार जिला कलेक्टर की गाड़ी को कुर्क करने की भी कारवाई जारी न्यायालय के आदेश की पालना नहीं करने पर कुर्क अपर जिला न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा ने जारी किए थे आदेश, आठ साल पुराने कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं करने पर कुर्की, कब्रिस्तान की ज़मीन की किस्म बदलने के मामले में 2015 में कोर्ट ने वक़्फ़ कमेटी के पक्ष में दिया था फ़ैसला, आठ साल बाद भी कोर्ट के आदेशों की नहीं हुई अनुपालना, कोर्ट के आदेशों की अनुपालना ना करना न्यायालय ने माना न्यायालय अवमानना, 20 सितंबर को तीनों वाहनों को कुर्क कर न्यायालय में पेश करने के दिए थे आदेश।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 20, 2025 06:00:32
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल खेड़ली कस्बे के एक व्यक्ति ने जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के पुत्र नहीं होने के चलते बेटियों ने किया दाह संस्कार,दी मुखाग्नि, चारों ओर फैली चर्चा. दाहसंस्कार कर बेटीयों ने की मिशाल कायम. खेड़ली क्षेत्र में पहली बार आया ऐसा मामला सामने.अपने पिता की अर्थी को दिया कंधा. तथा शमशान में दी अपने पिता को मुखाग्नि. एक महीने 19 दिन तक जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में अपनी मां के साथ की थी एक्सीडेंट में गंभीर घायल अपने पिता की देखभाल. गौरतलब है कि खेड़ली कस्बे के निवासी रामनिवास शुक्ला मांझी वाले के नहीं है कोई पुत्र. बड़ी बेटी दीक्षा शुक्ला, छोटी बेटी उर्वशी शुक्ला अपनी मां गिरजेश देवी के साथ खड़ी रही. मां को नहीं होने दिया बेटा नहीं होने का अहसास. रामनिवास शुक्ला का खेड़ली से नदबई जाते समय रास्ते में हो गया था भयंकर एक्सीडेंट. शमशान में मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें हुईं नम तथा बेटीयों पर किया गर्व महसूस कि बेटीयों ने निभाया बेटा होने का फ़र्ज़. आर्थिक रूप से कमजोर रामनिवास ही था परिवार को चलाने वाले. अब परिवार और बेटियों के सामने आया संकट. कैसे पिता के नहीं होने से परिवार का भरण पोषण.
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 06:00:24
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली में आपदा ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं । दरअसल चमोली के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार की देर रात करीब 2 बजे बिनसर पहाड़ी की चोटी पर बादल फटने और अतिवृष्टि से फाली लगा कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी और धुर्मा गांव में भारी तबाही हुई है। चमोली के नंदानगर में राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे है। एसडीआरएफ -एनडीआरएफ के जवान लगातार मलबे को काटते–तोड़ते हुए राहत कार्य में जुटे हैं। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि अब तक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है।अभी कई लोग लापता है जिससे यह संख्या बढ़ सकती है। चमोली जिला अधिकारी समेत एनडीआरएफ एसडीआरएफ जिला प्रशासन आर किटी में राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि हेली सेवा के माध्यम से भी लोगों को हायर सेंटर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ लोगो को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जा रहा है। बाइट – विनय शंकर पांडे, आयुक्त, गढ़वाल रेंज
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 20, 2025 06:00:11
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी जिले के बहरी में हुए सड़क हादसे में मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मिलने घर पहुंचे प्रभारी मंत्री, उपलब्ध कराई सहायता राशि , व्यक्त किया संवेदनाएं एंकर __सीधी सिंगरौली NH - 39 बहरी सड़क हादसे के मृतक परिवारजनों के घर जेठुला गांव पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल,सीधी सिंगरौली संसद राजेश मिश्रा स्थानीय विधायक विश्वामित्र पाठक सहित अन्य नेता व जिले के आला अधिकारी हुए शामिल, प्रभारी मंत्री द्वारा परिवारजनों से मिलकर सांत्वना प्रदान कर जताया दुःख कहा बहुत दुखद घटना है इस दुखद घटना में सरकार व हम सब परिवार के साथ है साथ ही सरकार की ओर से जो भी योजना है उनका लाभ देगे साथ अंत्येष्टि के लिए तीनों परिवार को 6- 6 हजार रूप की सहायता राशि दी गई साथ ही रेड क्रास के माध्यम से 25 - 25 हजार रूप दिए गए साथ ही आदित्य जायसवाल और प्रिंस जायसवाल दोनो का नाम संबल कार्ड में था इसलिए दोनों को 4- 4 लाख रूप की भी सहायता राशि दी गई वही परिवार के धर्मेंद्र का नाम संबल में नहीं था हम यह से प्रस्ताव बना कर भेज रहे है और मैं स्वयं मुख्यमंत्री से भेट कर आग्रह कर मृतक धर्मेंद्र के परिवार को भी राशि दिलवाएंगे, और कहा कि इस घटना के लिए शब्द नहीं है जो अब हमारे बीच नहीं रहे ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे, और परिवारजनों और उनके शुभचिंतकों को दुःख सहन करने की शक्ति दे ।। बता दे की सीधी जिले के बहरी में nh- 39 के समीप टेंट का सामान लदे ट्रक और बोलेरो वाहन टकरा गई थी जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई थी जो ग्राम ज़ेठुला के हैं। तथा दो लोग घायल हुए थे वहीं आज सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल मृतक एवं घायल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया एवं एवं सहायता राशि भी उपलब्ध कराई। बाइट - दिलीजायसवाल. (कुटीर उद्योग मंत्री व प्रभारी मंत्री सीधी)
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 20, 2025 05:51:36
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर से लापता बालिका प्रकरण में सकल जैन समाज ने ब्यावर बंद का आव्हान, सर्व समाज व सामाजिक व्यापारिक संगठनों ने दिया समर्थन, मुख्य बाजारों में रहा सन्नाटा ब्यावर। ब्यावर के लोकाशाह नगर से विगत तीन माह पूर्व लापता हुई जैन समाज की एक नाबालिग बालिका के लापता होने के प्रकरण में अब तक पुलिस की और से कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं करने को लेकर विगत दिनों से जैन समाज आक्रोशित है। आक्रोश को लेकर सकल जैन समाज की और से ब्यावर बंद का आव्हान किया। सकल जैन समाज के आह्वान पर ब्यावर के सभी सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक व युवा संगठनों का पूर्ण रूप से समर्थन मिला। शनिवार को बंद समर्थकों ने टीम बनाकर शहर के मुख्य बाजारों व गली मोहल्लों मे घूम घूम कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की। ब्यावर बंद को लेकर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बंद के दौरान फल एवं सब्जी ठेले वालों ने भी बंद को समर्थन दिया जिसके चलते बाजार सुबह फल और सब्जी खरीदने वालो की कोई भीड नजर नहीं आई। शांतिपूर्ण बंद के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए युवाओं को क्षेत्रवार पैदल और बाइकर्स शहर में चक्कर लगाकर बंद का समर्थन की आमजन से अपील करते नजर आए। इस दौरान टीम के सदस्यों ने ब्यावर की बेटी को न्याय दिलाने को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अब भी प्रशासन नहीं जागा तो ब्यावर की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा। साथ ही नाबालिग को अतिशीघ्र दस्तयाब कर परिवार को सौंपने की मांग की। संघर्ष समिति के लोगो ने कहा आगामी दिनो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ब्यावर दौरे के दौरान उनसे मिलकर ब्यावर प्रशासन के लचर रवैये से अवगत कराते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की फेरबदल करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा की आज तीन माह बीत जाने बाद भी ब्यावर से लापता हुई नाबालिग बालिका को बरामद करने में ब्यावर पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हुआ है जिसका सर्व समाज विरोध कर रहा है। संयोजक रिखबचंद खटोड ने सकल जैन समाज के साथ सर्व समाज से अपील की है कि बंद को सफल बनाकर एक नाबालिग बेटी को न्याय दिलाने में सहभागी बने। बंद के दौरान शाम को चार बजे चांग गेट से एक जुलूस के रूप में सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। जहां पर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगे। 1 बाइट महावरी बाफना जैन एकता मंच महामंत्री ब्यावर 2 बाइट एडवोकेट महेंद्र बोहरा संघर्ष समिति सदस्य
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top