Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anuppur484224

शबनम मौसी पर सोने की बाली छीनने का गंभीर आरोप!

APAbhay Pathak
Jul 09, 2025 17:02:43
Anuppur, Madhya Pradesh
पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी पर सोने की बाली छीनने का आरोप, भाजपा पार्षद के परिवार ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस मामले की जांच में जुटी, एंकर.. शहडोल जिले से लगे अनूपपुर के बरंगवा में एक बेहद ही चौंकाने वाला सामने आया है..जहां देश पहली किन्नर विधायक रही शबनम मौसी ने एक परिवार में हुए बच्चे की बधाई लेने अपने किन्नर साथियों के साथ गई थी.. बधाई लेने के दौरान जब परिजनों ने बधाई देने से इंकार कर दिया तो शबनम मौसी (पूर्व विधायक) ने उसके परिवार की महिला का सोने का कान की बाली लेकर भाग गई..जिसकी परिजनों ने थाने में शिकायत की गई है..अब चचाई पुलिस मामले की जांच कर रही है.. VO बता दें कि बरंगवा वार्ड नंबर 4 की रहने वाली भाजपा पार्षद रंजना सोनी को हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी..इस मौके पर शबनम मौसी अपने किन्नर साथियों के साथ ‘बधाई’ लेने उनके घर पहुंचीं..परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने मौसी को बधाई देने से असमर्थता जताई..तो विवाद की स्थिति बन गई..आरोप है कि शबनम मौसी ने पार्षद की मां के सोने की बाली जबरन निकाल ली और वहां से जाने लगीं..जैसे ही पार्षद का बेटा राहुल सोनी घर पहुंचा और अपनी मां की बाली मांगने लगा..जहाँ शबनम मौसी से उसकी जमकर बहस भी हुई..और बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में छीना-झपटी तक हो गई..भाजपा महिला पार्षद रंजना सोनी और उनके पुत्र राहुल सोनी ने मामले की शिकायत अनूपपुर जिले के चचाई थाना में दर्ज कराई है..इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है..जिसमें पूर्व विधायक शबनम मौसी और पीड़ित युवक राहुल के बीच कहासुनी साफ देखी जा सकती हैं.. अब तक शबनम मौसी की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है..लेकिन सूत्रों की मैने तो इस पूरे मामले को पारिवारिक असहमति और गलतफहमी बता रही है..हालांकि वायरल वीडियो में जिस तरह का विवाद दिख रहा है..वह मौसी की भूमिका पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं..! Byte बाइट-01 राहुल सोनी, पीड़ित BYTE 02 SUNDRESH SINGH T I ANUPPUR Byte 03 SHABNAM MAUSI AAROPI
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top