Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Seoj Dhar Encounter Day 3: एक जवान शहीद, 2 JKP घायल
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 21, 2025 08:01:53
Forest Block,
Spl Exclusive Story;Encounter enters Day 3 in Seoj Dhar forests, Army jawan martyred, 2 JKP injured Massive CASO underway on Doda–Udhampur border, Helicopters & drones deployed Security forces tighten cordon, Reinforcements rushed to the spot Slug-2109ZS_BHD_ENCOUNTER_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  VO:Security forces have resumed a massive cordon and search operation for the third straight day in Seoj Dhar, the forest area bordering Doda’s Bhaderwah and Udhampur’s Basantgarh. The operation is aimed at neutralizing terrorists hiding in the region. The encounter had started late Friday night after security forces came under heavy fire from terrorists hiding in Seoj Dhar forests. Since then, the operation has been on, with the forces pressing in extra reinforcements, drones, and helicopters to track the movement of militants.   Officials confirm that during the fierce gunfight, one Army jawan attained martyrdom, while two Jammu and Kashmir Police personnel sustained injuries.   At present, the search operation has been intensified as the forces suspect more terrorists are still trapped in the area. Security forces have tightened the cordon, and specialized units have been deployed to prevent any escape. With more terrorists suspected to be trapped, the forces have intensified their search. The area remains under tight cordon, and specialized units are on the ground to prevent any escape attempts. Feed.  Shots  P2C Raja Rehber Jamal  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Sept 21, 2025 09:51:16
Dhanbad, Jharkhand:एंकर:-- रेलवे सुरक्षा बल (RPF) धनबाद ने ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 के मध्य ब्रिज के पास जांच के दौरान RPF की टास्क टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से दो पिट्ठू बैग और दो हैंड बैग से कुल 10 पैकेट चांदी धातु से बने आभूषण (मछली) बरामद हुए। बरामद चांदी का कुल वजन 36.843 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 49.73 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शिवेश ठाकुर और राकेश ठाकुर मैं हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे यह चांदी बांका जिले के मानिया से खरीदकर जसीडीह पहुंचे और वहां से ट्रेन संख्या 18604 से धनबाद आए थे। योजना थी कि धनबाद से ट्रेन संख्या 13009 पकड़कर लखनऊ होते हुए मथुरा पहुंचकर इसे अग्रवाल ऑर्नामेंट्स तथा मेरठ स्थित मायाराम ज्वेलर्स में बेचकर मुनाफा कमाया जाए। चांदी के संबंध में दोनों कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर बरामद माल समेत राज्यकर सहायक आयुक्त, अन्वेषण ब्यूरो, वाणिज्य कर विभाग, धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 21, 2025 09:51:04
Ranchi, Jharkhand:आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन का असर रांची में दूसरे दिन भी रेलवे परिचालन पर देखने को मिल रहा है ।इस दौरान रांची से करीब आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है कुछ ट्रेनों का मार्ग को परिवर्तित किया गया है । जिसमें वंदे भारत वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर वंदे भारत, हावड़ा वंदे भारत, हावड़ा इंटरसिटी शामिल है। इसके अलावा कई ट्रेनें हैं जिसके मार्ग में परिवर्तन किया गया है जिसमें रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस ,राउरकेला रांची झाझा एक्सप्रेस शामिल है। रांची रेल डिवीजन की सीनरी कमर्शियल मैनेजर सह प्रवक्ता ने बताया कि आंदोलन का असर रांची रेलवे स्टेशन के कई मुख्य स्टेशनों पर पड़ा है बाइट सूची सिंह सीनियर डीसीएम रांची रेल
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 21, 2025 09:50:43
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 21, 2025 09:50:38
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - VIP नेता ने सरकार से की बिलेनिया नदी पर पुल बनाने की मांग, नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश. एंकर - VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा इन दिनों लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में वो छातापुर प्रखंड के ग्वालपाड़ा वार्ड 11 पहुंचे. जहां लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे गांव की सबसे बड़ी समस्या बिलेनिया नदी पर पुल नहीं होने से हो रही परेशानी से उन्हें अवगत कराया. जिसके बाद VIP नेता संजीव मिश्रा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा की करीब 20 वर्षो से गवालपारा के लोग नदी पर पुल बनाने की मांग सरकार से कर रहे हैं. लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधि और सरकार द्वारा गांव वालों की मांग को अनसुनी किया जा रहा है. जिससे गांव के लोग काफी आक्रोषित हैं. कहा की पुल नही बनने के कारण लोगों को नदी के उस पार जाने के लिए करीब 10 किलोमीटर का अतिरिक्त दुरी तय करना पड़ता है. ग्वालपाड़ा के वार्ड 10 और 11 के करीब तीन हजार आबादी के लोग इस समस्या से प्रभावित हैं। नदी पर पुल नहीं होने से बच्चों की शिक्षा, बीमारों का इलाज और किसानों की खेती सब कुछ बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कहा कि हर बार चुनाव से पहले नेता द्वारा पुल निर्माण की घोषणा होती है, लेकिन चुनाव के बाद नेता वादा को भूल जाते हैं. VIP नेता संजीव मिश्रा ने सरकार से इस दिशा में जल्द पहल कि मांग कि है. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 21, 2025 09:50:09
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:49:59
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 21, 2025 09:49:50
Udaipur, Rajasthan:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 सितंबर को उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम के दौरे से पहले उदयपुर प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपियों के भाजपा कार्यकर्ता होने का आरोप लगाते हुए हत्याकांड को रहस्यमई बताया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन विपक्ष के नेताओं ने इस ममले में बड़ी गलती की। एनआईए ने इसकी जांच अपने हाथ मे ली। जिसका उनकी सरकार में विरोध नही किया। लेकिन 3 साल से मामले पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 166 में से मैच 15 गवाहो के बयान ही दर्ज हुए हैं। इस तरह के संवेदनशील मामलों में उन्होंने अब तक इस तरह लापरवाही नहीं देखी। आखिर क्या कारण है की एनआईए इस मामले की जांच इतनी धीरे कर रही है। चुनवा में भाजपा 50 लाख बनाम 5 लाख का झूठा मुद्दा उठाया और आज कोई भी भाजपा नेता इस पर कुछ नही बोल रहा। कांग्रेस पार्टी की हार के पीछे एक कारण यह भी रहा। अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री बांसवाड़ा आ रहे हैं। उनके पास एक मौका है कि वह इस केस की स्थिति को स्पष्ट करें और बताए कि आखिर यह कैस आगे क्यों नहीं बढ़ रहा है। बाईट- अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान
1
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 21, 2025 09:49:35
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा को हटाने की मांग पर उतरे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज अनुठे अंदाज में प्रदर्शन किया। दरअसल एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर कुलगुरु प्रोफेसर मिश्रा का श्राद्ध किया। कार्यकर्ताओं का कहना है की अमावस्या के दिन सर्व पितृ श्रद्धा होता है और वह इस श्राद्ध से प्रोफेसर मिश्रा की यहां से विदाई करने की प्रार्थना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर मिश्रा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन किया। आपको बता दे की अकबर औरंगजेब पर दिए बयान के बाद प्रोफेसर मिश्रा को कुलगुरु पद से हटाने को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। बाईट- गौतम बन्धु, विवि इकाई सचिव,एबीवीपी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:48:10
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 सीवरेज लाईन के पाईप कार्य के दौरान हादसा,गलेंडर मशीन से पाईप काटने के दौरान कटा हाथ,मजदूर हाकिम सिंह पटेल उत्तर प्रदेश का कटा हाथ,गंभीर हालत में चिकित्सकों ने किया रैफर,जैन मंदिर वाली गली में कार्य करने के दौरान हादसा,ठेकेदार की फिर लापरवाही, बिना सुरक्षा इंतजाम के कार्य कर रहें मजदूर, लकड़ी काटनी वाली आरी व गलेंडर से कटवा रहा बड़ा मोटा पाईप,पहले भी हो चुके कई हादसे,आखिर कब लेगें अधिकारी प्रसंज्ञान एंकर श्रीमाधोपुर शहर में चल रहे सीवरेज लाइन के कार्य के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया। जैन मंदिर वाली गली में पाइप काटने के दौरान गलेंडर मशीन से मजदूर का हाथ कट गया। घायल मजदूर की पहचान हाकिम सिंह पटेल निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर सुरक्षा इंतजाम बिल्कुल नहीं थे। मजदूर लकड़ी काटने वाली आरी व गलेंडर से बड़े-बड़े पाइप काट रहे थे। इसी दौरान अचानक मशीन की चपेट में आने से हाकिम सिंह का हाथ कट गया। घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया। ठेकेदार की लापरवाही के कारण पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। बिना हेलमेट, दस्ताने और अन्य सुरक्षा साधनों के मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी इस तरह की घटनाओं को नजर अंदाज करते रहेंगे। हादसे के बाद गली में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे के बाद हद तक तब हो गई जब ठेकेदार हादसे के बाद मजदूर को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौकै पर खड़ा खड़ा हंस रहा था।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:48:00
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 5वीं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। हीरानगर के खेल ग्राउंड में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता। एंकर नीमकाथाना में पांचवी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत हीरानगर के खेल ग्राउंड में आयोजित हो रही है जिसमें कई टीमें भाग ले रही हैं जिसमें अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में अनेक लोग मौजूद रहे इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए खेलों से खेलना चाहिए खेलो से ही मनुष्य का शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है।कोच कैलाश शर्मा ने बताया कि हीरानगर खेल स्टेडियम में पिछले दो महीनों से फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे AU फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में दर्जनों ग्रामीण प्रतिभाएँ निखर रही हैं।खिलाड़ियों को लगातार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार किया है।संयोजक राजेश बाजिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को मंच देना, उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं तक पहुँचाना है। इस अवसर पर विधायक कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 09:47:49
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 नीमकाथाना सदर पुलिस की कार्रवाई। महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार।ढाणी कलाला की तन गांवडी निवासी ईनामी आरोपी कृष्ण कुमार सैनी को किया गिरफ्तार। सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। एंकर नीमकाथाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते महिला से दुष्कर्म के मामले के दो हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि महिला से दुष्कर्म के मामले में ढाणी कलाला की तन गांवडी निवासी आरोपी कृष्ण कुमार सैनी को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2000 का इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूरी कार्रवाई सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक लुणावत के निर्देशन में की गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top