Back
अजमेर में संगोष्ठी: आयुर्वेद और एलोपैथी का अनोखा समन्वय!
Ajmer, Rajasthan
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद और योग के समन्वय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आचार्य बालकृष्ण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अध्यक्षता की।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान के प्रतिनिधि हैं और उन्हें सेवा-भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद को नकारने या उससे नफरत करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसे समझने और अपनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति और प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान में सामंजस्य स्थापित करके बेहतर स्वास्थ्य समाधान विकसित किए जा सकते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जिसकी उपयोगिता आज भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का कार्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज को स्वस्थ दिशा देने में भी महती भूमिका निभाते हैं। देवनानी ने यह भी जोड़ा कि "हर दिन चिकित्सक दिवस है" क्योंकि डॉक्टरों को धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, छात्र, आयुर्वेदिक चिकित्सक और योग प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया। वक्ताओं ने एकमत से कहा कि सभी चिकित्सा पद्धतियों का उद्देश्य मानव सेवा है और इन सभी का मिलाजुला उपयोग बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार बन सकता है। संगोष्ठी में आयुर्वेद और योग की वैज्ञानिक मान्यता और एलोपैथी के साथ तालमेल के प्रयासों पर विशेष चर्चा हुई।
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
बाइट - आचार्य बालकृष्ण, सीईओ, पतंजलि
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement