Back
झज्जर की स्विमिंग टीम का चयन: खेल महाकुंभ में 50 खिलाड़ी होंगे शामिल!
Jhajjar, Haryana
खेल महाकुंभ के लिए झज्जर की स्विमिंग टीम का हुआ चयन।
बहादुरगढ़ की एच एल सिटी में स्थित एक्वेटिक चैंपियन्स अकेडमी में हुआ चयन।
झज्जर जिले के 50 से ज्यादा खिलाड़ी खेल महाकुंभ में लेंगे हिस्सा।
15 जुलाई से अम्बाला में आयोजित होगी प्रतियोगिता।
हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देख रेख हुए ट्रायल्स।
अनिल खत्री बोले- गांव देहात से आने वाले खिलाड़ियों को मंच प्रदान करवाने के लिए हो रहा है खेल महाकुंभ का आयोजन।।
2036 के ओलम्पिक खेलों के लिए हरियाणा में खिलाड़ियों को अभी से किया जा रहा तैयार।
इन प्रतियोगिताओं से आने वाले समय मे होगा खिलाड़ियों को फायदा।
एंकर:-
अंबाला में होने जा रहे खेल महाकुंभ के लिए झज्जर की स्विमिंग टीम का चयन आज हो गया है। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री के देखरेख में यह चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। झज्जर जिले के 50 से ज्यादा खिलाड़ी अंबाला में 15 जुलाई से आयोजित होने जा रहे खेल महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री का कहना है कि गांव देहात से आने वाले खिलाड़ियों को मंच पर प्रधान करवाने के लिए सरकार द्वारा खेल महाकुंभ का आयोजन करवाया जा रहा है। अब स्विमिंग के खेल में ग्रामीण खिलाड़ी भी खूब आगे बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए हरियाणा में अभी से खिलाड़ियों को तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से आने वाले समय में खिलाड़ियों को खूब फायदा होगा। अनिल खत्री हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव होने के साथ-साथ हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। अनिल खत्री का कहना है कि हरियाणा ओलंपिक संघ भी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निकालने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। खिलाड़ियों को तमाम तरह की सुविधा देने के साथ-साथ कैश अवार्ड भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ के विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक जीतने पर 5000, 3000 और 2000 की कैश राशि दी जाएगी।
बाइट:- अनिल खत्री महासचिव हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement