PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

रामगंजमंडी में 12 दिनों में दूसरी चोरी, क्या प्रशासन सो रहा है?

RSRajendra sharma
Jun 27, 2025 10:34:36
Kota, Rajasthan
12 दिनों में दूसरी चोरी की वारदात,तीन बाइक सहित मोबाइल एसोसीरज के सामान चोरी, रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर में 12 दिनों में दो बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, चोरों ने देर रात शहर की रेलवे कॉलोनी से तीन मोटर साईकिल चोरी कर ली,वही थाना चौराया के पास खड़ी एक वेन से मोबाइल एसोसीरज चोरी करने की वारदात सामने आई है, चोरों ने देर रात शहर में दो बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर वासी संदीप गुप्ता ने बताया कि आज सुबह हमें हमारी कॉलोनी में चोरी की वारदात सूचना मिली जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी,आपको बता दे कि 12 दिन पूर्व में भी दो बाइक चोरी की घटना हो चुकी है, जिसके बाद भी प्रशासन ने कोई सख्त कार्यवाही नहीं की,और आज फिर देर रात को 3 बाइक और लाखों की समान चोरी की घटना हुई है,अगर पुलिस आने समय में सख्त कार्यवाही नहीं करेगा तो हमें धरना प्रदर्शन करेंगे। वही आपको बता दे कि 12 दिन पूर्व में भी दो बाइक चोरी की घटना हो चुकी है। जिसके बाद भी प्रशासन ने कोई सख्त कार्यवाही नहीं की। शहर की रेलवे कॉलोनी में 12 दिन में 5 बाइक चोरी हुई है। गुरूवार रात क़ो घर के सामने से 3 बाइक चोरी की घटना हुई। बाइक चोरी पीड़ित विजेंद्र मीना ने बताया कि घर के सामने से मेरी बाइक RJ33SG8013(हीरो) चोरी हुई। पास में ही राकेश कुमार जिसकी बाइक नंबर RJ14 CA 7393 और लीलाधर मीना RJ17SG1212(यामाहा) की बाइक चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट थाने में ली है। मामले में सीआई मनोज सिरकवार ने बताया कि थाना चौराहे के पास हुई चोरी की घटना का मौका मुआयना किया गया। पीड़ित से रिपोर्ट ली जल्द खुलासा करेंगे। संत्री द्वारा पीड़ितों से दुर्व्यव्हार की शिकायत मिली है। भविष्य में ऐसा नहीं होंगा। वही बाइक चोरी के मामले में विशेष टीम काम कर रही है। बाइट - संदीप गुप्ता शहर वासी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNITESH MAHAJAN
Aug 18, 2025 07:05:33
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 1808ZT_JALNA_RIVER_OVER(9 FILES) जालना, ब्रेकिंग :मुसळधार पावसामुळे कुंडलिका नदीला पूर... पाच वर्षांनंतर प्रथमच कुंडलिका आणि सिना नदीला आला पूर... अँकर : काल रात्री झालेल्या मुसळधार पावसामुळे जालन्यातून वाहणाऱ्या कुंडलिक आणि सीना नदीला पूर आला आहे. पाच वर्षांनंतर प्रथमच या दोन्ही नदीला पूर आला असून या दोन्हीही नद्या ओसंडून वाहत आहे. मागील 3 ते 4 दिवसांपासून जिल्हाभरात मुसळधार पाऊस हजेरी लावत आहे. त्यामुळे जिल्ह्यातील अनेक भागातील नदी, नाले ओसंडून वाहू लागलेत. जालन्यातून वाहणाऱ्या कुंडलिक आणि सीना नदीलाही मुसळधार पावसामुळे पूर आला असून पाच वर्षानंतर प्रथमच ही दोन्ही नद्या ओसंडून वाहत आहे.
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Aug 18, 2025 07:05:05
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार में जासूसी के आरोप में जेल मैं बंद ज्योति मल्होत्रा को आज वीसी के माध्यम से हिसार कोर्ट में पेश किया गया। अगली पेशी 25 अगस्त को होगी जिसमें ज्योति मल्होत्रा को फ़िसिकली कोर्ट में पेश किया जाएगा ।साथ ही चालान की कॉपी ज्योति मल्होत्रा को दी जाएगी । ज्योति मल्होत्रा के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने जी मीडिया को विशेष मुलाकात मैं बताया कि फिलहाल चालान की कॉपी अभी तक उनको नहीं मिली है। 25 अगस्त को ज्योति की पेशी में ज्योति मल्होत्रा को चालान की कॉपी दी जाएगी। उसके बाद ही वह बता पाएंगे कि पुलिस ने ज्योति पर क्या आरोप लगाए हैं । 121- एडवोकेट कुमार मुकेश ( ज्योति मल्होत्रा के वकील )
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 18, 2025 07:05:01
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम गंज स्थित ज्ञान गंगा हॉस्टल में एक 7 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह जब बच्चे को जगाने की कोशिश की गई, तो वह मृत पाया गया और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था, जिससे मौत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान अनुराग पटेल (7 वर्ष), पिता बबलू पटेल निवासी घूरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि बच्चे का शरीर नीला पड़ना किसी आंतरिक समस्या या दम घुटने का संकेत हो सकता है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बाइट : आशुतोष श्रोतरीय - बमीठा थाना प्रभारी बाइट : - बब्लू पटेल -मृतक बच्चे के पिताजी बाइट : प्रमोद त्रिवेदी- हॉस्टल संचालक
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 18, 2025 07:04:36
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र दोपहर दो बजे शुरू होगा। सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक ओक ओवर में हुई। इसमें विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर चर्चा हुई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 18, 2025 07:04:15
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर शहर को एक बड़ी सौगात देते हुए लोहागल चौराहे से लेकर जनाना अस्पताल तक करीब 3 किलोमीटर लंबेसडक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया... 6 लेन सडक निर्माण का यह काम 20 करोड़ 28 लख रुपए की लागत से बनकर पूरा होगा जिसमें करीब 700 मी निर्माण कार्य सीसी सड़क के रूप में होगा... जयपुर से अजमेर में प्रवेश का अब तक इकलौता मार्ग अशोक उद्यान के जरिए था लेकिन अब इस सिक्स लेन सड़क निर्माण के बाद अजमेर शहर में प्रवेश का एक और वैकल्पिक रास्ता तैयार हो जाएगा.. इस सड़क निर्माण का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा.. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले 1 साल में शहर की सड़कों और दूसरी जरूरी सुविधाओं के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है... अजमेर को आईटी पार्क की सौगात मिलने के साथ ही जल्द ही कन्वेंशन सेंटर का भी काम शुरू किया जाएगा.. की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अजमेर के विकास में बल्कि रोजगार की दिशा में भी मिल का पत्थर साबित होगा बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Aug 18, 2025 07:04:01
Parbhani, Maharashtra:
अँकर- हिंगोली जिल्ह्यातील ईसापूर धरणाच्या वरील बाजूस असलेल्या जयपुर बंधा-या तुन पाण्याचा विसर्ग वाढत असल्यामुळे धरण पाणी पातळी नियंत्रित करण्याचे दृष्टीने 2 गेट 1 मीटर वरून 1.50 मीटर करण्यात आले आहेत. सद्यस्थितीत इसापूर धरणाच्या सांडव्याची 11 गेट 1.50 मीटर ने आणि 2 गेट हे 1 मीटर ने चालू असून एकूण 15 पैकी 13 गेटमधून पैनगंगा नदीपात्रात 60 हजार 728 क्युसेक्स इतका विसर्ग सूरू आहे. मागील 72 तासापासून ईसापूर धरणातून पैनगंगा नदीपात्रात पाण्याचा विसर्ग सुरू आहे. पाण्याचा विसर्ग वाढल्याने मागील 48 तासापासून मराठवाड्यातून विदर्भात जाणारा माळेगाव शेंबाळ पिंपरी पुसद या राज्यमहामार्ग बंद पडला आहे. धरणामध्ये येणारी पाण्याची आवक पाहून विसर्ग वाढवणे कमी करणे बाबत निर्णय घेण्यात येणार आहे.नदी काठावरील पुरामुळे बाधित होणाऱ्या गावातील नागरीकांनी खबरदारी घेण्याचे आवाहन धरण व्यवस्थापणाकडून नागरिकांना करण्यात आलय...
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Aug 18, 2025 07:03:45
Oros, Maharashtra:
सिंधुदुर्ग --- आमदार दिपक केसरकर पत्रकार परिषद मुद्दे ---- On शिंदे बालेकिल्ला -- पालकमंत्र्यांना जनता दरबार घेण्याची मुभा आहे. एकनाथ शिंदे साहेबांचा सगळ्यांना पाठिंबा असतो. आपल्याला वाटतं हे वाद आहेत पण प्रत्यक्षात तस नाही on बारामती --- असा प्रकार घडला असेल तर त्यांच्यावर दादा आणि साहेब कारवाई करतील. रयत शिक्षण संस्था मोठी आहे त्यांच्या अनेक शाळा आहेत. प्रत्येक ठिकाणी काय घडतं हे त्यांना माहित नसेल मात्र जे दोषी आहेत त्यांच्यावर दादा कारवाई करतील याची मला खात्री आहे. On संदीप देशपांडे -- निवडणुकीत आरोप केले जातात. निवडणुकीत हरणं आणि जिंकण महत्वाचं असत हरलेला मनुष्य नेहमी असच म्हणतं असतो. *नाचता येईना अंगण वाकडं अशी एक म्हण आहे तस ते आहे.* ती निवडणूक भाजपाच पॅनल जिंकेल असा मला विश्वास आहे. On नितिमूल्य समिती --- हा प्रश्न अध्यक्ष महोदयांना विचारला पाहिजे. On एअर इंडिया इमारत --- खरेदी प्रक्रिया रखडलेली नाही. लवकच ही इमारत ताब्यात येईल. कोणत्या खात्याला जागा द्यायची याबाबत शासन निर्णय घेईल. byte --- आमदार दीपक केसरकर
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 18, 2025 07:03:13
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लिमतरा पहरीपारा निवासी महेश बरगाह का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके 10 वर्षीय बेटे सूर्याश पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद को मामा बताकर बच्चे को विश्वास में लिया और रेलवे क्रॉसिंग गतौरा के पास चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर साथ ले गया। जैसे ही वे बटाहील पुलिया के पास पहँचे आरोपी ने अचानक सूर्याश का मुंह दबाया और चाकू से उसकी गर्दन और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। लेकिन मासूम सूर्यांश ने अद्रुत साहस और अक्लमंदी का परिचय दिया। उसने मरने का नाटक किया और जमीन पर गिर पडा। मौका मिलते ही उसने जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर दौड़़े तब हमलावर घबराकर वहां से भाग निकला। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई। गाड़ी मौके पर पहुंची और खून से लथपथ बच्चे को सिम्स अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों की तत्परता से अब बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है। गाँव में घटना को लेकर भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीण लगातार बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए हमलावर द्वारा उपयोग की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है और हर पहलू और बारीकी से जाच कर रही है। आशंका जताई जा रही हैकि आरोपी पिपरसत्ती गाँव का हो सकता है। गाड़ी मालिक की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर वह दरिंदा कब पुलिस की गिरफ्त में आएगा।
0
comment0
Report
SKShankar Kumar
Aug 18, 2025 07:02:45
Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे एक किसान की गला रेत कर हत्या, गाँव के बहियार स्थित धान खेत मे मिली शव,गाव मे छाई मतमी सन्नाटा। मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस कर रही है गहन अनुसन्धान। दरअसल पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलो पिपराही के खाड़ी टोला की है। जहाँ 40 वर्षीय किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गयी और नहर किनारे धान के खेत में शव छोड़ कर अपराधी घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं धान खेत मे शव मिलने से जहाँ इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं गाँव मे मतमी सन्नाटा पसर गया। बता दें कि मृतक किसान की पहचान खाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी सुभूकलाल यादव के 40 वर्षीय पुत्र जसवंत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते हीं मौके वारदात पर पहुंची पुलिस शव को जप्त कर गहन जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर ग्रामीण रामानंद यादव ने बताया कि जसवंत और उसकी पत्नी पुनीता देवी के बीच तीन वर्षों से विवाद चल रहा था। पुनिता देवी और उनके दामाद अमित कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जाँच का मामला है इस घटना मे कौन कौन लोग शामिल है फिलहाल पुलिस हर एक विन्दुओं पर तफ्तीश कर रही है।बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी पुनीता देवी अपने दामाद के नाम एक बीघा जमीन लिखवाने का दबाव डाल रही थी, जिसके लिए पिछले एक साल से कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। जसवंत जमीन देने को तैयार नहीं था,उसने हाल हीं में अपनी जमीन गाँव के एक व्यक्ति को सूदभरना पर दे दी थी। इसके बाद जसवंत की पत्नी पुनिता देवी ने उसे जान से मरवाने की धमकी भी दी थी। वहीं आज सुबह में सूचना मिली कि घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बेलो पिपराही गांव के समीप नहर किनारे जसवंत का शव पड़ा मिला। सनसनीखेज घटना के बाद मौक़े वारदात पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हर एक मामले की गहन जांच की जा रही है। बहरहाल इस मामले मे मुरलीगंज थाना मे कांड अंकित कर पुलिस हर विन्दुओं पर गहन जाँच प्राम्भ कर चुकी है। बाइट : रामानंद यादव, ग्रामीण। बाइट : प्रवेन्द्र भारती, एएसपी मधेपुरा।
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Aug 18, 2025 07:02:28
Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, लक्ष्मी मंदिर के पास की शासकीय भूमि पर बने 3 मकान को जेसीबी मशीन तोड़कर सरकारी को जमीन अतिक्रमण से कराया गया मुक्त, करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे जेसीबी मशीन से तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है, दरअसल मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग द्वारा ओरछा के लक्ष्मी मंदिर की बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिस को लेकर यह कार्यवाही की गई है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 18, 2025 07:02:11
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल टहला क्षेत्र के पर्यटन स्थल सरसा माता बांध की चादर चली हुई है. जबकि युवक प्रतिबंधित होने के बाद बांध में कूदकर नहा रहे. प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाया हुआ है.जोकि मात्र एक दिखावे का कार्य कर रहे है. लेकिन युवक अपनी जान की बाजी की लगाकर नहा रहे है. इससे यही साबित होता है एक तरफ प्रशासन पाबंदियां लगाता है. लेकिन उसे धरातल पर अमलीजामा नही दिया जाता है. विगत 4 जुलाई को भी एक 25 वर्षीय युवक की नहाते वक्त इसी बांध में डूबकर मौत हो गयी थी. जिसका शव करीब 24 घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका था. लेकिन देखने वाली बात यह रहेगी की प्रशासन अब इस पर क्या कार्यवाही करेगा. वही आये दिन पर्यटक यहां नहाने धोने के लिए आते है. लेकिन प्रशासन की ओर से पाबंदी के लिए नुमाइंदा नही लगाया हुआ है.
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 18, 2025 07:00:32
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल अर्चना तिवारी मामले में सस्पेंस बरकरार 12 दिन बाद भी अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं अर्चना की मिसिंग मिस्ट्री सुलझाने जबलपुर भेजी गई पुलिस टीम जबलपुर में रहती है अर्चना की पुरानी रूममेट पुरानी रूममेट से होगी पूछताछ, सुराग हासिल करने की कोशिश पुलिस गुमशुदगी या किसी साजिश के एंगल पर करेगी जांच WT...
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Aug 18, 2025 07:00:28
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशडबरी के आश्रित ग्राम बोतका के दर्जन भर किसान बिजली समस्या को लेकर कोदवा सब स्टेशन पहुंचे..जहां किसानों से बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर बिजली समस्या से अवगत कराया और जल्द ही समस्या के निराकरण करने की मांग की है...बिजली ऑफिस पहुंचे किसानों ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बोला गया की हम किसान के साथ है किसानों को परेशानी होने नहीं देंगे अब चुनाव जीत गये है कोई नेता किसान के दर्द को समझ नही रहे है और लगातार बिजली बंद हो थी है यदि बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो किसानों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा... गौरलतब है की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रों में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या गहराती जा रही है. इससे सबसे अधिक किसान प्रभावित हैं. क्योंकि खेतों में मोटर न चल पाने से धान की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं वही बोतका के किसान बिजली कटौती से बहुत परेशान है बारिश नही होने से फसल खराब हो रहा है जिसके खेतो मे बोर पंप है लेकिन समय पर बिजली नही मिल पा रहा है जिसके कारण बहुत ज्यादा आक्रोश किसानों में बिजली विभाग के खिलाफ दिखाई दे रहा है.. वहीं किसानों ने बिजली दफ्तर में चेतावनी दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो केशडबरी मेन सड़क में चक्का जाम किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली कंपनी की होगी बाइट 1 अंजोरी बोतका किसान बाइट 2 राजू किसान
0
comment0
Report
DYDHARMENDRA YADAV
Aug 18, 2025 07:00:24
Sehore, Madhya Pradesh:
इस मामले में दो आरोपिय कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सीहोर कोलीपुरा क्षेत्र में सालों से मेवाड़ा परिवार की दुकान रखी हुई थी लेकिन महेश मेवाड़ा ने अखिलेश मेवाड़ा जितेंद्र ने अपने साथियों सहित अपने दो पुत्रों के साथ जानलेवा हमला कर दिया जिसमें मेवाड़ा परिवार की बहू सुनीता मेवाड़ा मोहन मेवाडा गंभीर रूप से घायल है की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है गंभीर चोटे आई हैं और उनकी दुकान जो रखी हुई थी वह आरोपियों ने दुकान सहित सारा सामान कोलीपुरा के पास गड्ढे में फेंक दिया एक्टिवा मो
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Aug 18, 2025 06:48:19
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- नजफगढ़ से द्वारका मोड़ तक कई घंटों तक भारी जाम लगा रहा। सड़क पर गड्ढे और टूटी सड़क की वजह से ट्रैफिक रेंगता रहा। हालत यह रही कि एम्बुलेंस भी लंबे समय तक जाम में फंसी रही। जाम इतना गंभीर था कि सैकड़ों लोगों को पैदल ही अपनी मंजिल की ओर बढ़ना पड़ा। सड़क और फुटपाथ दोनों पर लोगों की भीड़ देखी गई। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है।
6
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top