Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002
अर्चना तिवारी की गुमशुदगी: 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं!
DDDeepak Dwivedi
Aug 18, 2025 07:00:32
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल अर्चना तिवारी मामले में सस्पेंस बरकरार 12 दिन बाद भी अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं अर्चना की मिसिंग मिस्ट्री सुलझाने जबलपुर भेजी गई पुलिस टीम जबलपुर में रहती है अर्चना की पुरानी रूममेट पुरानी रूममेट से होगी पूछताछ, सुराग हासिल करने की कोशिश पुलिस गुमशुदगी या किसी साजिश के एंगल पर करेगी जांच WT...
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 18, 2025 09:12:24
Bhausinghpur, Uttar Pradesh:
संग्रामपुर---क्षेत्र के भैरोपुर निवासी अतुल कुमार द्विवेदी ने आवारा मारू सांड से बचाव के लिए सहयोह के लिए खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर को लिखित पत्र दिया और उसे पकड़ने के लिए मांग की ।सांड से पालतू पशु ग्रामीण सभी को खतरा है इसके मार से एक गाय की मृत्यु हो चुकी है चार-पांच पशु घायल हो चुके है
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 18, 2025 09:10:32
Churu, Rajasthan:
Slug 1808ZRJ_CHUR_INFIGHTING_R जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 जी राजस्थान पर खबर चलने के बाद सरगर्मियां हुई तेज, बीजेपी के जिला प्रवक्ता का सामने आया बयान, पार्टी में अंतर्कलह की खबर चलने के बाद सामने आया बयान, प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर लगे थे कई आरोप, प्रवक्ता ने सभी आरोपों को बताया निराधार, जी राजस्थान ने प्रमुखता से चलाई थी खबर, चूरू। जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में बीजेपी पार्टी की आपसी अंतर्कलह की खबर चलने के बाद पार्टी में सरगर्मियां तेज हो गई है, ओर पार्टी के लोगों के बयान सामने आने लगे हैं। वर्तमान में सुजानगढ़ में बीजेपी दो धड़ो में बंटी हुई नजर आ रही है। अपने आपको बीजेपी के पुराने और मूल कार्यकर्ता बताने वाले पार्टी के एक गुट ने प्रधान एवं भाजपा प्रत्याशी रही संतोष मेघवाल सहित पार्टी के अन्य लोगों पर अनदेखी, बगैर राय शुमारी के मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी बनाकर कार्यकर्ताओं पर थोंपने ओर रिश्वत के बगैर कोई कार्य नही होने के कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस खबर को जी राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाई जिसके बाद चूरू जिले में सरगर्मियां तेज हो गई है। और इस संबंध में भाजपा के जिला प्रवक्ता अरुण तिवारी का बयान सामने आया है। तिवारी ने कहा कि पार्टी में सभी सदस्य सम्मानजनक है। निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार राजेश सोनी को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है और बीदासर के कार्यकर्ताओं को चूरू जिले में कई बार दायित्व मिल चुका है। जिला प्रवक्ता तिवारी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष सीताराम प्रजापत ने भी वीडियो जारी कर कहा की मंडल अध्यक्ष प्रक्रिया के अनुसार नही बना है उन्होंने कहा कि जहां से मैं पार्षदों हु और हमें भी यह पता नहीं है कि हमारा बूथ अध्यक्ष कौन है इस से यह जाहिर होता है कि मंडल अध्यक्ष की जो प्रक्रिया है वो पार्टी संविधान के खिलाफ है। हालांकि की सूत्रों की माने तो दोनों गुटों में विरोधाभास की खबर चलने के बाद बीजेपी के आलाकमान ने दोनों गुटों की चर्चा सुनने और सुलह कराने के लिए जयपुर बुलाया गया है। देखना यह होगा कि क्या हाइ कमान दोनों गुटों में सुलह करवाने में सफल होगा। या यह अंतर्कलह जारी रहेगी। गौरतलब है भाजपा को इसी अंतर्कलह के कारण हार का मुंह देखना पड़ा था, अगर यह पार्टी की कलह जारी रही तो आने वाले पंचायत व नगरपालिका चुनाव में फिर से हार का मुंह देखना पड़ेगा। बाईट- अरुण तिवाड़ी, भाजपा जिला प्रवक्ता....ब्लू रंग की टी शर्ट पहने चश्मा लगा बाईट- सीताराम प्रजापत पालिकाध्यक्ष, सफेद चोला पहने
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 18, 2025 09:10:11
Jammu, :
Location: Poonch: पूंछ में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर. पूंछ का मुख्य बाज़ार, सरकारी और निजी बिल्डिंगों में भरा पानी, आम जन जीवन अस्त व्यस्त. REPORTER: RAJAT VOHRA
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 18, 2025 09:09:42
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है, जहां 21 वर्षीय युवक, मनदीप राम, ने 10 अगस्त 2025 को एक 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण किया और उसे जंगल में ले जाकर दो दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने 12 अगस्त को पंडरापाठ चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रार्थी के अनुसार, उनकी नाबालिक बेटी 12 अगस्त को गांव के पास एक जंगल में अकेली मिली। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनदीप राम ने उसे जबरन अपने साथ ले जाकर जंगल में रखा और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया और बी.एन.एस. की धारा 137(2), 64(2), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत जांच शुरू की। जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनदीप राम को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
1
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 18, 2025 09:09:32
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर परिसर के चारों तरफ फैली झाड़ियां,परिसर में हुआ भीषण जलभराव मृतक पड़े गोवंश को नोच रहे कौऐं, विद्यालय परिसर में जलभराव और गोवंश के मर जाने के बाद प्राथमिक विद्यालय को किया गया बंद, मृतक गोवंश के दुर्गंध से बचने के लिए बच्चों को कंपोजिट विद्यालय में किया गया शिफ्ट, शिक्षकों व ग्रामीणो का आरोप, विद्यालय परिसर में भीषण जलभराव और मृतक पड़े गोवंश के चलते स्कूल में लगा ताला, सूचना के बाद भी मृतक गोवंश को हटवाने के लिए नहीं पहुंचे प्रधान व अन्य कर्मचारी, विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर परेशान शिक्षकों ने बच्चों को खुले में पढ़ाने के लिए हुऐ मजबूर, गौरीगंज ब्लाक के पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर का है मामला bite Vijay Kumar gratin bite Rajesh Kumar principal bite birendra Kumar gramid
2
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 18, 2025 09:09:22
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur *सिर कूचकर महिला की हत्या* *हत्या की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप* *घर के बाहर बरामदे में लेटी थी बुजुर्ग महिला* *पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी* *पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम* *एसपी अनूप सिंह ने खुलासे के लिए लगाई तीन टीमें* *धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुुंभा की घटना* बाइट- ब्रज मोहन राय, सीओ, खागा
1
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 18, 2025 09:09:13
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग-- गंगा का जलस्तर खतरे निशान के ऊपर पहुंचा, बाढ़ प्रभावित गांवों में दहशत का माहौल। एंकर- फ़तेहपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 100.86 से 20 सेंमी ऊपर बह रहा है जिसके कारण बिन्दकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अभयपुर व आशापुर ग्राम पंचायत के लगभग एक दर्जन मजरे बाढ़ से प्रभावित है। जिसमें सदनहा, बिन्दकी फारम, बेनीखेड़ा, औसेरीखेड़ा, दरियापुर, बड़ाखेड़ा, नयाखेड़ा, जाड़े का पुरवा आदि गांव चपेट में है। बाढ़ का पानी संपर्क मार्गो तक पहुंच गया है और बिन्दकी फारम गांव के सम्पर्क मार्ग में तीन से चार फीट पानी भर गया है। गंगा नदी और पांडु नदी आपस में मिल गयी है। जिससे गंगा तटीय क्षेत्रों की सैकड़ो बीघा फूलों सब्जी व तिल की खेती जलमग्न होने से किसानों को नुकसान हुआ है। जिसमें राजस्व विभाग द्वारा पानी कम होने पर फसलों का सर्वे कराया जाएगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा हैनऔर जलस्तर पर निगरानी बनाये हुए है। साथ ही बाढ़ चौकिया स्थापित कर भोजन व जानवरों के लिए भूसे-चारे की व्यवस्था की जा रही है। तहसीलदार अचलेश सिंह ने बताया गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। पानी अभी आबादी में नहीं गया है लेकिन खेतों में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बाढ़ चौकियां एक्टिव कर दी गयी है। बाढ़ पीड़ितों के लिए पंचायत भवन में खाने पीने की व्यवस्था कर दी गयी है। लेकिन अभी विस्थापन जैसी कोई स्थिति नहीं है। बिंदकी फार्म संपर्क मार्ग में 100 मीटर तक घुटने के बराबर पानी आ गया है। लेकिन खेतों से अभी रास्ते खुले हैं जिस वजह से अभी विस्थापित नहीं हुए हैं। नाव द्वारा कोई जरूरत के समान या चारे के लिए आवागमन कर रहे हैं।सब्जी और चारे के खेतों में पानी भर रहा है। बाइट--अचलेश सिंह, तहसीलदार, बिंदकी फ़तेहपुर बाइट--बसंत, ग्रामीण बाइट--विवेक, ग्रामीण
2
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 18, 2025 09:08:49
Jammu, :
राजौरी मे बारिश के बाद आई आफत, पंजनारा गांव में जमीन धंसी , क्ई घरों में आई दरारे, राजौरी मे बारिश के बाद लोगों पर आफत आ गई है , राजौरी के पंजनारा गांव में जमीन धसने से लोगोंषके घरों में दरारे आ गई हैं ! जिस के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और प्रशासन ने एसडीआरएफ की सहायता से लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है ! मकानों में आई दरारों से कभी भी मकान गिर सकते हैं ! अभी आने वाले दो दिन जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है जिससे खतरा और बड़ गया है ! वही बुद्धल से विधायक जावेद चौधरी ने भी गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया है और प्रशासन से बात की है! जावेद चौधरी ने कहा है कि उन्होने प्रशासन से कहा है कि वह कही और कोई सुरक्षित जगह का चयन करे ताकि इन लोगों को वहां पर मकान बनाकर दिए जाए जहां यह रह सके! अटैच विजुअल अटैच वाक थरू अटैच बाइट विधायक बुद्धल जावेद चौधरी राजौरी से रवि शर्मा की रिपोर्ट!!
4
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 18, 2025 09:08:06
Kota, Rajasthan:
KOTA शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस के जवान कैलाश चौधरी की दादागिरी, 80फीट रोड का मामला, ट्रैफिक कांस्टेबल ने गुस्से में पिकअप ड्राइवर की कॉलर पड़ी, गली गलौज एवं दी ड्राइवर को धमकी, पिकअप ड्राइवर व ट्रैफिक कांस्टेबल के बीच चालान की बात को लेकर हुई थी बहस, पिकअप में मौजूद अन्य युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, ट्रैफिक DSP अशोक कुमार ने मिस बिहेव करने पर कांस्टेबल को किया सस्पेंड
1
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 18, 2025 09:07:56
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के बाबू शोभा राम राजकीय कला महाविद्यालय में सोमवार को तब माहौल गरमा गया. जब करीब 200 छात्रों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की हो रही दुर्दशा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र नेता सुदीप डीगवाल ने अपना हाथ काटकर खून से बाबा साहब का नाम लिखा. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज परिसर में लगी अंबेडकर जी की प्रतिमा पिछले एक साल से दुर्दशा का शिकार हो रही है. बीच-बीच में दरारें आ गई है. पक्षियों ने बीट कर गंदा कर रखा है. उसकी कोई सुरक्षा नहीं की गई. ना किसी तरह की सफाई की गई. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से अब यह खंडित होकर गिरने की स्थिति में पहुंच चुकी है. सुबह छात्रों ने जब प्रतिमा को देखा. तो उन्होंने कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी. इसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी आर्ट्स कॉलेज के अंदर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों की मांग है कि अब इस खंडित प्रतिमा की जगह अष्टधातु की नई प्रतिमा लगाई जाए. उनका कहना है कि अगर कॉलेज प्रशासन और शासन-प्रशासन ने जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित नहीं की, तो गांव-गांव से युवा आकर कॉलेज में बड़ा आंदोलन करेंगे. इसी दौरान माहौल तब और गर्मा गया, जब पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुदीप डिग्वाल ने प्रतिमा के नीचे जाकर अपनी हथेली ब्लेड से काट ली. खून से उन्होंने प्रतिमा के नीचे :जय भीम: लिखकर विरोध दर्ज कराया. छात्रों ने इसे बाबा साहब के सम्मान की लड़ाई बताते हुए कहा. कि अब तक प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई है. फिलहाल कॉलेज प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. बाइट__सुदीप डीगवाल, पूर्व अध्यक्ष बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय
3
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 18, 2025 09:07:48
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, स्कूल परिसर में अचानक फैली दहशत गाजीपुर के सनबीम स्कूल में चाकूबाजी से हड़कंप 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की मौत 9वीं के छात्र ने चाकू से किया हमला मामूली विवाद में बढ़ा मामला, हुआ खूनी संघर्ष गंभीर रूप से घायल आदित्य को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित किया आदित्य वर्मा यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का निवासी था आरोपी छात्र नाबालिग, पुलिस की गिरफ्त में शहर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि 9वीं के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की मौत हो गई। जबकि तीन छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक छात्र का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस बात की पुष्टि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने की है। बता दे कि स्कूल में चाकूबाजी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आदित्य गाजीपुर के यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और सोमवार को बात फिर तूल पकड़ गई। चाकूबाजी की इस वारदात में घायल आदित्य को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही आदित्य के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल आरोपी छात्र को लेकर पुलिस कड़ी जांच कर रही है और मामले के हर पहलू की पड़ताल में जुटी है। बाइट- डॉ स्वतंत्र सिंह- जिला अस्पताल, गाजीपुर बाइट- ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद- एसपी सिटी गाजीपुर
3
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 18, 2025 09:07:42
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से मिलने पहुंचे परिजन तंजीम फातिमा और बेटे अदीब आजम जेल में कर रहे हैं मुलाकात।
4
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 18, 2025 09:07:21
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा से खबर, घरेलू गैस सिलेंडरों से हो रही अवैध रिफिलिंग, CNG की जगह गाड़ियों में भरी जा रही घरेलू गैस, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल, आखिर कब जागेगा प्रशासन?, एंकर......शाहपुरा शहर में सड़क के किनारे खुलेआम मौत का खेल खेला जा रहा है। यहां घरेलू सिलेंडरों से गैस सीधे वाहनों में भरी जा रही है। अवैध रूप से गैस भरना खतरनाक विस्फोट की वजह बन सकता है।... रिफिलिंग के दौरान हल्की सी चिंगारी भी बड़े धमाके का कारण बन सकती है। जानकारों की माने तो इस तरह की रिफिलिंग पूरी तरह अवैध है और आग, लीकेज व ब्लास्ट का खतरा हमेशा बना रहता है। सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा?
4
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 18, 2025 09:07:07
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग कुकर्म के बाद बच्चे की गला रेतकर हत्या का मामला पुलिस में आरोपी वसीम को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार आरोपी बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने ले गया था जंगल मे आरोपी ने बच्चे की हत्या के बाद माँगी थी 10 लाख रुपये की फिरौती फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के टिटौली गांव की घटना ।
1
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 18, 2025 09:06:54
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- मंदिर-मकबरे विवाद में जमीन को लेकर फंस गया पेंच, वक्फ में दर्ज है मजह 15 बिस्वा, जबकि मंगी मकबरे की खतौनी में दर्ज है लगभग 11 बीघा जमीन एंकर- फतेहपुर में मंदिर-मकबरे विवाद में जमीन को लेकर अब पेंच फस गया है, मांगी मकबरे के नाम जहां गाटा संख्या 753 में 1.7650 हेक्टेयर यानी लगभग 11 बीघा जमीन दर्ज है, वही वक्फ बोर्ड के पास महज 15 विस्वा जमीन है, ऐसे में अब मांगी मकबरा को लेकर जो दावे किए जा रहे थे कि उसमें 11 से 12 बीघा जमीन है, उसे लेकर शासन की रिपोर्ट पर अब लोगों की निगाहें टिक गई है। एंकर- फतेहपुर जिले में वर्षों से चल रहा मठ-मंदिर संरक्षण विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया है। अदालत ने इस मामले में 30 अगस्त को सुनवाई तय की है। माना जा रहा है कि यह तारीख विवाद के भविष्य को दिशा दे सकती है, दरअसल, यह विवाद 1970 में शुरू हुआ था, जब मठ-मंदिर की संपत्ति और अधिकार को लेकर मुकदमा दायर किया गया, बाद में ये मामला कई अदालतों से होकर गुजरा, सन् 2012 में जिला जज के फैसले को चुनौती दी गई, वहीं मामले में वक्फ बोर्ड ने दावा किया है कि उसके पास 15बिस्वा जमीन मकबरे से संबंधित दर्ज है, बता दें कि मुस्लिम पक्ष के पैरोकार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 04.02.1989 में वक्फ बोर्ड ने सर्वे कराया था जिसके बाद ये संपत्ति दर्ज हुई थी, इसमें मकबरें का उनका ही एरिया लिया गया है जिसमें वो बना है, और वो करीब, 15बिस्वा के आसपास है, वही उन्होंने बताया सन्, 1906 में तत्कालीन डीएम एच आर नेविल ने फतेहपुर गजेटेरियन जारी किया, जिसके पेज नंबर 199 में इस मकबरे का जिक्र भी किया गया है, मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि सन् 1704 में बनाया गया से मकबरा मुकाल कालीन के समय का है, जिसके भीतर अब्दुल समद और उनके बेटे अबू मोहम्मद साहब की कब्रे आज भी मौजूद है, वहीं हिंदू पक्ष की माने तो यह मकबरा जहां पर बनाया गया है वहां ठाकुर जी(कृष्ण जी का और शिव मंदिर) है, जो इसकी बनावट से प्रतीत भी होता है, वक्फ बोर्ड और मांगी मकबरे जो कमेटी जो दावा कर रही है वो सरासर गलत है, मकबरा यहां पर कहीं रहा ही नहीं है,मकबरा कहीं और मौजूद था ,और जबरदस्ती मंदिर को तोड़कर मकबरे का निर्माण किया गया था,जिसे लेकर अब दोनों पक्षों के तर्क आमने-सामने हैं, वहीं शासन की रिपोर्ट के आधार पर ही अब इस मामले का हल निकलता दिख रहा है वॉक थ्रू- अवनीश सिंह बाइट- मोहम्मद आसिफ, मुस्लिम पक्ष के पैरोकार बाइट- पप्पू सिंह चौहान, हिंदू पक्ष के पैरोकार
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top