Back
बहे युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ, क्या मिलेगा उसे?
Dholpur, Rajasthan
45 वर्षीय युवक बहा नदी के तेज बहाव में,
बसेड़ी क्षेत्र के गांव जारगा में किवाड़ नदी में पानी की आवक अधिक होने के कारण पानी पुलिया के ऊपर बह रहा था। तभी भैंस चरा कर लौट रहा एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जाति ठाकुर उम्र 45 बर्ष निवासी जारगा रोज की तरह अपनी भैसों को करीलपुरा के हार में चराकर तकरीबन साढ़े तीन बजे वापस भैसों को लेकर घर लौट रहा था तभी नदी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से उसका पैर फिसल गया और वह पानी मे बह गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने घटना की सूचना बसेड़ी प्रशासन को दी। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे। और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया।लेकिन विनोद का कोई सुराग नहीं लगा
जिसको लेकर आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसकी तलाश अभी की जा रही है
तहसीलदार बृजेश कुमार ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है लेकिन अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया है। आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया नदी में एसडीआर टीम के जवान युवक की तलाश करने में जुटे हुए हैं
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement