Back
रुद्रपुर में दरोगा की कार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, CCTV में कैद!
VAVijay Ahuja
Sept 07, 2025 09:46:32
Gauri Kala, Uttarakhand
स्लग- कार एक्सीडेंट,घटना CCTV में कैद
रिपोर्ट- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने दरोगा की कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त की जिसमें दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
घटना गाबा चौक पर हुई जहाँ स्कॉर्पियो कार के द्वारा मारी गई दरोगा की कार को टक्कर की बारदात चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर की एक ब्लैक स्कॉर्पियो कार के द्वारा रम्पुरा चौकी में तैनात दरोगा प्रियांशु जोशी की कार को टक्कर मारी गई। जिसमें दरोगा प्रियांशु जोशी के कार के एयरवेग खुलने से उनकी जान बाल बाल बची है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां, उनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो कार चालक को हिरासत में लेकर पूछना शुरू कर दी है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAbhishek Mathur
FollowSept 07, 2025 13:18:420
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 07, 2025 13:18:36Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 7/9/2025
संभल । ' सत्य व्रत ' के बाद मुस्लिम बाहुल्य मझोला गांव इलाके में शहीद भगत सिंह पुलिस स्थापित किए जाने से मझोला के मुस्लिम मायूस ..
Zee मीडिया से बोले मुस्लिम ..शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी से होगा नुकसान ....हिंदुओं ने जताई खुशी बोले , अब ,अपराध पर लगेगी लगाम ..
मझोला गांव की आबादी लगभग 20 हजार है जिसमें 60 फीसदी से अधिक आबादी मुस्लिमों की है ..गांव में 10 से अधिक हिस्ट्री शीटर अपराधी ..पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले 13 गांव में अधिकांश मुस्लिम बाहुल्य ..
............
मझोला की शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी ..बनाया जा सकता है थाना ..
राजस्व विभाग की टीम चौकी को और अधिक भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए पैमाईश के लिए पहुंची ।
Wkt सुनील सिंह
बॉक्स पॉप ..मुस्लिम , और हिंदू
बॉक्स पॉप ..शाने अली ..ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , मझोला गांव
बॉक्स पॉप ..लेखपाल राजस्व विभाग
नोट ..इस खबर से अन्य खबर का प्रेस नोट और गिरफ्तारी आरोपी का विजुअल हटा दीजिए
0
Report
Dhembaa, Rajasthan:
सरहदी जिले बाड़मेर के सेड़वा उपखंड क्षेत्र का गांव पूंजासर जो भारत आजाद होने से लेकर आज दिन तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, इस गांव में नेटवर्क के लिए लोग तरस रहे हैं, डिजिटल युग में ऑनलाइन कार्यों के आवेदन करने के लिए बीस किलोमीटर दूरी तय कर धनाऊ या सेड़वा जाना पड़ता है, वही शिक्षा के जगत में सैकड़ों बालक बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह गई हैं वहीं ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowSept 07, 2025 13:16:57Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
आज एटा पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओ.पी राजभर, महाराजा लख्खी शाह बंजारा की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे राज्यमंत्री राजभर,
राज्यमंत्री राजभर ने एटा में दिया बड़ा बयान...आजादी के बाद कांग्रेस ने ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को हरवाया,तब भी कांग्रेस ने वोट चोरी किया और आज भी कर रही है,
एबीवीपी के छात्रों को गुण्डा कहने के बयान से पलटे ओपी राजभर, ABVP छात्रों को गुंडा कहने वाले बयान पर वो बोले कि उन्होंने इस तरीके का कोई बयान नहीं दिया है, और सपा और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप,
कानून से ऊपर कोई नहीं है देश में कानून का राज है जिसने भी कानून तोड़ा है वह लोग जेल गए – ओपी राजभर,
सपा कांग्रेस भाजपा की B टीम है, ABVP भाजपा का छात्र संगठन है,अब छात्रों के साथ सपा और कांग्रेस खड़ी है तो भाजपा की भी टीम हुई या नहीं –OP राजभर,
विधायक पाल के सपा से निष्कासित पर कहा पूजा पाल ने योगी की तारीफ ने जो कहा वह बिल्कुल सही कहा, सपा महिला,दलित पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी पार्टी है – राजभर
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर बरसे ओपी राजभर कहां की पावर में थे तो एक भी बंजारा समाज को टिकट नहीं दिया- राजभर
अखिलेश जी मध्यप्रदेश गए तब बीजेपी को जिताकर आए ,दिल्ली गए तो भाजपा को जिताकर आए और अब बिहार गए हैं तो वहां पर भी भाजपा को जितवा कर आएंगे,
जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब जीते हुए प्रधान को यह हरवा देते थे- राजभर
एबीपी छात्रों पर लाठी चार्ज के मामले पर बोले कि जब हमने कुछ कहा ही नहीं तो किस तरीके की माफी मांगे और क्यों मांगे- राजभर
बाइट- ओ.पी राजभर (कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 07, 2025 13:16:33Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
गंगा ने निकाली हजारों एकड़ जमीन बची हुई जमीन पर लोग जीवन तलाश रहे
खेतों के साथ डूब गई उम्मीदें हजारों एकड़ फसल ऊपर से परिवार के लोगों का बिछड़ना
इंसान और जानवर में कोई फर्क नहीं जहां इंसान रह रहे वही जानवर भी
कहते हैं कि जब इंसान खुद को आता है समझता है तो एक मच्छर भी ले सकता है उसकी जान ऐसा ही कुछ लोगों के साथ हो रहा
जैसे-जैसे पानी काम और ज्यादा होता है वैसे-वैसे बीमारियों का खतरा बहुत 5 साल की बच्ची कई दिनों से बीमार लेकिन नहीं मिली दवाई
वहीं अधिकारियों का दावा कि हम हर इंसान तक पहुंच रहे दवाइयां और व्यवस्थाएं
अमृतपुर तहसील के भद्दनपुरर गांव की कहानी मानो किसी दर्दनाक चित्र की तरह सामने आती है। एक ओर बाढ़ से उफनती गंगा, तो दूसरी ओर बदले-बदले मौसम का कहर—इन दोनों के बीच फंसे हैं किसान, जिनकी जिंदगी हर दिन एक जंग से कम नहीं।
गंगा के टापू पर जिंदगी
गांव के बहुत से परिवार गंगा के बीच बने टापुओं पर रहते हैं। वहां न सरकारी राहत नावों से पहुंच रही है और न दवाइयां। बच्चों को बुखार और खांसी है, मवेशी भी बीमार हैं, लेकिन इलाज का कोई इंतज़ाम नहीं। मां-बाप जहां छोटे बच्चों को गोद में उठाए दवाई की आस लगाए बैठे हैं, वहीं चरवाहे अपने बीमार बैलों और भैंसों को बचाने के लिए हर जतन कर रहे हैं।
राहत के नाम पर शून्य
सरकार की तरफ से कागजों पर टीकाकरण कैंप दिखाए जा रहे हैं। ढाबों पर सुविधाओं का दावा है। लेकिन जमीन पर हकीकत बिल्कुल विपरीत है। अधिकारी वहां तक ही जाते हैं, जहां तक उनकी गाड़ी पहुंच सकती है। उसके बाद की दुनिया, टापुओं पर जीते ग्रामीणों की पीड़ा, उनकी नजरों से ओझल है।
किसान की चुप्पी और लाचारी
भद्दनपुरर गांव के लोग शिकायत भी किससे करें? नेता चुनावों में आते हैं, वादे करते हैं, और फिर सड़कों की धूल की तरह गायब हो जाते हैं। आज जब लोग अपनी भूख, बीमारी और पशुओं के मरने से लड़ रहे हैं, तब कोई सियासी चेहरा उनका हाल जानने नहीं आया।
खेत डूबे, उम्मीद डूबी
किसानों की फसलें गंगा में समा चुकी हैं। खेतों से जलकुंभी और कीचड़ ही बचा है। मानसून की बेरहम बारिश और गंगा की धार ने जो थोड़ी जमीन बचाई थी, वहां इंसान खड़े हैं, मवेशी बंधे हैं और उम्मीदें सूखी हैं।
भद्दनपुरर गांव के ये दिन और रात इंसानियत से सवाल पूछते हैं—क्या कोई सुनने वाला है उस किसान की आवाज, जो अपने बच्चे और जानवर को एक साथ बचाने की जद्दोजहद में कहीं भीतर ही भीतर टूट रहा है?
बाइट--किसान,मजबूर परिवार
बाइट-- अरुण सिंह अपर जिलाधिकारी
पीटीसी अरुण सिंह
0
Report
STSharad Tak
FollowSept 07, 2025 13:16:26Sirohi, Rajasthan:
सिरोही के रेवदर कांडला हाइवे पर पलटा लकड़ों से भरा ट्रेलर
गड्ढे से ट्रेलर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर,
ट्रेलर के पीछे का हिस्सा सड़क किनारे पलटा,
सूचना पर एएसआई हजाराम मारू मय जाब्ता पहुँचे मौके पर,
अनादरा थाना क्षेत्र के सनवाडा के पास की घटना
@ JituSant9
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowSept 07, 2025 13:16:18Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - रमौली में दो पक्षों में हुई मारपीट आठ हुए घायल
# मरा हुआ भैंस का बच्चा एक पक्ष के घर के सामने फेंकने के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर हुई थी मारपीट।
वियो - कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में मरा हुआ भैंस का बच्चा एक व्यक्ति के घर के पास फेके जाने के मामले को लेकर दो पछो में जम कर मारपीट हुआ जिसमें कुल आठ लोग घायल हुए हैं । सभी घायल का उपचार करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया। वहीं सदर अस्पताल भभुआ में सभी का उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना रविवार की सुबह लगभग 11:00 बजे की बताइ जा रही है। घायलों में धनी राम, अनिल कुमार, उनकी पत्नी ज्योति देवी, विनोद राम, उनकी पत्नी कुमकुम देवी, सुभाष राम, सोनिया देवी, एवं महेंद्र राम शामिल हैं ।
जानकारी देते हुए घायल अनिल कुमार ने बताया कि मेरे घर के सामने एक पक्ष के द्वारा मरे हुए भैंस का बच्चा फेंक दिया गया था। जिसको लेकर मुखिया सरपंच के द्वारा सुलह समझौता भी कराया गया। फिर भी उन लोगों द्वारा हाथों में लाठी डंडा लेकर हम लोगों पर हमला कर दिया गया। जिसमें कुल आठ लोग घायल हुए हैं । सभी का उपचार सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है।
बाइट - अनिल कुमार राम - घायल
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowSept 07, 2025 13:16:10Madhubani, Bihar:
0709 ZBJ MDB DHARNAA R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में कार्यपालक सहायकों ने एग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने किया प्रदर्शन।
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आवाह्न पर मधुबनी इकाई के सभी सैकड़ो कार्यपालक सहायको ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया और स्लोगन के माध्यम से अपनी मांगें रखी। संघ के अध्यक्ष राजू प्रसाद राय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कार्यपालक सहायकों की चिर लंबित मांगें पूरी नहीं करने के कारण शांतिपूर्ण चरणबद्ध तरीका से आंदोलन की घोषणा की गई है। मांगें पूरी नहीं होने तक चरणबद्ध तरीका से आंदोलन जारी रहेगा। मुख्य मांगों में कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान है। सभी कार्यरत कार्यपालक सहायकों को चिकित्सीय लाभ से आच्छादित करने का पत्र जारी किया जाय, सेवाकाल में मृत्यु के उपरान्त 36 माह के वेतन का एकमुश्त भुगतान किया जाय। सेवा के दौरान कार्यपालक सहायकों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाय सहित अन्य मांग शामिल है।
बाइट राजू प्रसाद राय जिलाध्यक्ष
बाइट संजीत कुमार सचिव
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowSept 07, 2025 13:16:03Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-7-9-25
Slug-Dharana
Anchor-*कार्यपालक सहायकों ने पाँचवा दिन समाहरणालय बाँका के सामने धरना प्रदर्शन किया *।
Vo-बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, बिहार के आह्वाहन पर जिले के सभी विभागों/कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर राज्य संघ के निर्देश पर एकजुट होकर आज दिनांक 07.09.2025 दिन रविवार पूर्वाह्न 11:30 बजे जिला समहरणालय बांका के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। ये विरोध सिर्फ एक प्रतीकात्मक कदम नहीं था बल्कि सरकार की नीतियों और उपेक्षा के खिलाफ गहरी नाराजगी और असंतोष का प्रदर्शन था।
Vo- संघ के पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार और BPSM की निष्क्रियता और टाल मटोल रवैए को देखते हुए चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा पर नियुक्ति आकस्मिक निधन पर उपादान समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर 3 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि अगर 10 सितम्बर तक मांगें पूरी नहीं हुई तो किसी भी दो कार्य दिवस सामूहिक अवकाश करेंगे। इसके बाद भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल आदि करने के लिए कार्यपालक सहायक बाध्य होंगे।
Byite-सहायक कर्मी।
Report-Birendra banka
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowSept 07, 2025 13:15:54Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-7-9-25
Slug-CM
Anchor-बांका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम का आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज: डीएम-एसपी ने डुमरामा मैदान व हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण
Vo-बांका के अमरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से डुमरामा हाई स्कूल मैदान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हाई स्कूल के पीछे हेलीपैड हेतु चिह्नित भूमि को बारीकी से देखा और सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दो अलग-अलग हेलीपैड तैयार किए जाएंगे, ताकि सुरक्षा और प्रोटोकॉल में कोई चूक न हो।इसके साथ ही डीएम-एसपी ने डुमरामा अस्पताल परिसर एवं चंसार पोखर का भी जायजा लिया, जहां पार्किंग स्थल बनाने की संभावना तलाशी गई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण से जुड़े निर्देश दिए।हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की अंतिम तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संभावित कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सुकता का माहौल है।निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू, वार्ड पार्षद शंकर महतो सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री का आगमन अमरपुर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात ला सकता है। प्रशासन भी पूरी तत्परता से तैयारी में जुटा है ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक और सफल हो।।।
Report-Birendra banka
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowSept 07, 2025 13:15:48Barwadih, Jharkhand:
पलामू के लेस्लीगंज में 50 हजार रुपए में एक दुधमुंहे बच्चे को बेचे जाने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पलामू जिला प्रशासन ने लेस्लीगंज थाना पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए बच्चे को रेस्क्यू कर लिया है और बच्चे को उसकी जैविक मां को सौंप दिया है।
वहीं सीएम के निर्देश के बाद आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के उप निदेशक और सिविल सर्जन ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का भरोसा दिलाया, वहीं बच्चे को स्वास्थ्य जांच के लिए मां के साथ मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी ओर बाल कल्याण समिति ने भी पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। CwC सदस्य रविशंकर ने बताया कि पूरे मामले में एक विशेष टीम से मामले की जांच कराई है, जिसके बाद पीड़ित मां को अगले कुछ दिन तक संरक्षण में रखकर काउंसलिंग करने का निर्णय लिया गया है। वहीं परिवार को बड़ी सहायता देते हुए पीड़ित परिवार के 3 बच्चों को भरन पोषण और पढ़ाई के लिए 4000/- प्रति माह (प्रति बच्चा) स्पॉन्सरशिप की राशि देने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 2 बच्चों को स्थानीय आंगनबाड़ी में दाखिला दिला दिया गया है, जबकि एक बच्चे का दाखिला स्थानीय विद्यालय में कराया जाएगा।
बाइट - रामचंद्र राम, पीड़ित पिता
बाइट - रविशंकर, सदस्य, बाल कल्याण समिति
PTC श्रवण सोनी
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowSept 07, 2025 13:15:38Hazaribagh, Jharkhand:
हज़ारीबाग़ की इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के समीप एक अनियंत्रित कंटेनर बीच सड़क पर पलट गई जिससे उसमें लोड तार पूरे सड़क पर बिखर गया जिसके कारण आवाजाही बाधित हो गई है बता दें कि तेज रफ़्तार में घूमावदार रास्ते होने के कारण कंटेनर पलट गई l कंटेनर तार को लेकर बिहार के औरंगाबाद की तरफ़ जा रही थी चालक को मामूली चोटें आयी हैं वहीं ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है l बताया जाता है कि अगर दुर्घटना के समय अग़ल बग़ल गाड़ियां होती तो वे भी चपेट में आ सकती थीं और बड़ा जान माल का नुक़सान हो सकता था पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मलबे को हटाने में लगी हुई है वहीं जल्द ही आवाजाही सुचारु रूप से कर दिया जाएगा इसके लिए भी पहल किया जा रहा है
byte
sthaniya
0
Report
RKRavi Kumar
FollowSept 07, 2025 13:15:33Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
ACCIDENT
ANCHOR: अररिया के जोकीहाट में ट्रक-ऑटो की टक्कर, एक की मौत 2 लोग घायल,आक्रोशीत ग्रामीणों ने अररिया-सिलीगुड़ी मार्ग को किया जाम,अररिया के जोकीहाट में 2 घण्टे से NH -327 ई जाम,जोकीहाट में ग्रामीणों का प्रदर्शन. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम.
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowSept 07, 2025 13:15:20Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार महुआडांड़ प्रखंड में लगातार दूसरे दिन वज्रपात से एक और मौत हो गई मृतक की पहचान गढ़बुडनी गांव निवासी कुलदीप टोप्पो (38 वर्ष) के रूप में हुई । खेत में काम के दौरान वज्रपात हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई कुलदीप टोप्पो की पत्नी, एक 2 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है।घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों के अनुसार अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। इस दौरान खेत में मौजूद कुलदीप टोप्पो इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद प्रशासन को सूचना दी गई। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है और परिवार को आपदा राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस वज्रपात में अक्सी पंचायत के मुखिया रोजालिया टोप्पो के भाई के पुत्र थे।खदु मुखिया ने महुआडांड़ आकर अस्पताल से ऐंबुलेंस को लेकर शव लाने गई। वही शव मुख्य सड़क से दो किलोमीटर दूर खेत मे होने से शव को ग्रामीणों की मदद से सड़क तक ढोकर लाया गया।घटना की सुचना पाकर काफी संख्या में महिला-पुरुष घटनास्थल में पहुंचे।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 07, 2025 13:15:11Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Atikrman_R & R1
रांची के बिरसा चौक इलाके में एचईसी की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया, वर्षों से इस जमीन पर रह रहे लोगों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के आशियाने को उजाड़ा गया। जिन लोगों के घर टूटे उनके सामना इधर उधर बिखरे पड़े हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों की नाराजगी साफ तौर पर दिख रही है। इन लोगों से मिलने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बिरसा चौक इलाके में पहुंचे। लोगों का कहना है , वर्षों से ये लोग यहां रह रहे हैं। कई पीढ़ी गुजर गया। यहां का राशन कार्ड, वोटर कार्ड , आधार कार्ड सब कुछ बना हुआ है। प्रशासन ने उजाड़ने से पहले एक बात भी हम लोगों के बारे में नहीं सोचा। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा अगर यहां झोपड़ी अच्छा नहीं लगता है तो इन लोगों के लिए बढ़िया कॉलोनी बना देते।
बाइट ...बाबूलाल मारंडी, नेता प्रतिपक्ष
बाइट ...पीड़ित
बाइट ...पीड़ित
बाइट ...पीड़ित
बाइट ...पीड़ित
बाइट ...पीड़ित
0
Report