Back

आजादी के बाद मूलभूत सुविधाओं से वंचित पूंजासर गांव, नेटवर्क के लिए तरस रहे लोग
Dhembaa, Rajasthan:
सरहदी जिले बाड़मेर के सेड़वा उपखंड क्षेत्र का गांव पूंजासर जो भारत आजाद होने से लेकर आज दिन तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, इस गांव में नेटवर्क के लिए लोग तरस रहे हैं, डिजिटल युग में ऑनलाइन कार्यों के आवेदन करने के लिए बीस किलोमीटर दूरी तय कर धनाऊ या सेड़वा जाना पड़ता है, वही शिक्षा के जगत में सैकड़ों बालक बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह गई हैं वहीं ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
15
Report