Back
छपरा में स्कार्पियो-ऑटो टक्कर: दो की मौत, पांच घायल!
PPINEWZ
Jun 25, 2025 15:41:59
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: आमडाढ़ी ओवरब्रिज पर स्कार्पिओ व ऑटो की टक्कर में दो की मौत पांच घायल,
छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 स्थित आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर ऑटो और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार एक महिला की मौके पर हीं मौत हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गया। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये,सभी घायलों का इलाज एकमा के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
वही स्कार्पिओ पर सवार लोग स्कार्पिओ छोड़कर भागने में सफल रहे. मृतक की पहचान गंगवा गांव निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी 45 वर्षीय धूईली देवी के रूप में हुई है। जबकि दूसरा व्यक्ति रंगलाल महतो रसूलपुर थाना क्षेत्र के केदार परसा गांव का बताया जा रहा है।
घायलों में आरती देवी पति केलेंद्र महतो ग्राम गंगवा, अमरजीत महतो पिता शिवनंदन महतो केदार परसा, मुकेश महतो ऑटो चालक पिता स्वामी नाथ महतो एकमा पुरानी चट्टी सावली महतो पिता रामनाथ महतो केदार परसा राजू महतो पिता स्वर्गीय शिवनाथ महतो सभी केदार परसा रसूलपुर शामिल हैं।
ऑटो पर सवार सभी मजदूर बताए जा रहे हैं जो दाउदपुर से काम करके अपने घर रसूलपुर थाना क्षेत्र के केदार परसा गांव लौट रहे थे तभी सिवान की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी जिससे मौके पर उक्त महिला की मौत हो गयी.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SBShowket Beigh
FollowJul 29, 2025 11:19:50Srinagar, :
To commemorate the supreme sacrifice of Hazrat Imam Hussain (AS), the Jammu & Kashmir Academy of Art, Culture and Languages, in collaboration with the Department of Urdu, University of Kashmir, organized a day-long symposium on Hussaini Literature at the university campus.
The event featured a soulful Hussaini Mushaira, where renowned poets from across the Valley paid rich poetic tribute to Imam Hussain (AS) and the martyrs of Karbala.
Renowned writer and critic Ghulam Nabi Haleem delivered a keynote address highlighting the literary and spiritual significance of Hussaini Adab. Eminent scholars including Maulana Dr. Sameer Siddiqui, Prof. Shad Ramzan, and Prof. Ejaz Sheikh also shared their insightful perspectives on the subject.
3
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowJul 29, 2025 11:19:44Kulgam, :
Protest Held at Kulgam Over Alleged Dowry Harassment Case
Kulgam,
Locals from Chatbal Kulgam today staged a protest and blocked the Shopian-Kulgam road, disrupting traffic movement . The protest was in response to an alleged dowry harassment case involving a local woman, Shabnam Akhtar, who was married a few years ago in the Manzgam area.
According to Shabnams Sister Shabnam has been continuously harassed by her husband and in-laws for dowry.They further alleged that an attempt was made to burn her on the previous day, which prompted public outrage.
In a parallel development, family members from the boy’s side said that the matter has been sub judicial.they also demanding a fair investigation and appropriate action in the matter.
Station House Officer (SHO) Kulgam, Subzar Ahmed, reached the spot and held dialogue with protesters. He assured the protesters that the matter would be thoroughly investigated and action would be taken strictly as per the law.
Following the assurance from police authorities, the protesters dispersed peacefully and traffic was restored.
3
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 29, 2025 11:19:39Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा पहुंचे इसरो के वैज्ञानिकों ने बच्चों को विज्ञान से संबंधित जानकारी से रूबरू कराया,
इसरो की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से स्कूल और कॉलेज में पहुंचकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसरो के बारे में जानकारी देना तथा उनकी ओर से किए गए खोज और उसके महत्व को समझना साथ ही उन्हें जागरूक भी करना तथा विज्ञान के क्षेत्र में जोड़ने के लिए यह एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है इसी के तहत बेमेतरा के पीजी कॉलेज में पहुंचे इसरो के वैज्ञानिकों ने बच्चों को इसरो के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी, वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए शोध व खोज को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया था इसके अलावा विज्ञान से जुड़े हुए प्रश्नों के भी वह जवाब दिए...
1
Report
PPPoonam Purohit
FollowJul 29, 2025 11:19:21Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते निजी व सरकारी स्कूली बच्चों का बुधवार का अवकाश घोषित। कलेक्टर के अनुमोदन पर डीईओ विवेक श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश ।
2
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 29, 2025 11:19:17Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2907ZMP _RJN _PROTEST _R
एंकर। सौ दिन में वादा पूरा करने के अपने वादे से मुकर गई सरकार ये कहना है स्कूलों में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं का । जिला कार्यालय के सामने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरने पर बैठी रसोइया संघ की महिलाओं ने धरना स्थल पर सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी की।उनका कहना है कि जो भी सरकार आती है उन्हें केवल आश्वासन देती है पिछली सरकार ने भी उनके साथ वादा खिलाफी की और अब साय सरकार से उन्हें उम्मीद थी की उनकी मांगे साय साय पूरी होगी लेकिन सरकार सौ दिन की गारंटी भूल गई। रसोइया संघ की मुख्य है कि मांग कलेक्टर दर पर उन्हें मानदेय का भुगतान किया जाए। साथ ही स्कूलों में दर्ज संख्या कम होने पर रसोइयों की सेवाएं समाप्त ना की जाए । और भोजन बनाने के लिए समुचित व्यवस्था दी जाए ।रसोइया संघ की तीन दिनों की इस हड़ताल से जाहिर है जिले भर के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था बिगड़ेगी।
बाइट। 01
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
1
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 29, 2025 11:19:11New Delhi, Delhi:
बिहार का प्रापर्टी विवाद, दिल्ली की सड़क पर बहा खून
पंजाबी बाग में गोली मारकर कपड़ा विक्रेता की हुई हत्या
देर रात छापा मारके कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग थाना इलाके के मादीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में शामिल आरोपियों तक पुलिस देर रात पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हत्या प्रापर्टी विवाद में की गई है। वह प्रॉपर्टी इनके बिहार स्थित मधुबनी जिला के एक गांव में है। उसी प्रॉपर्टी को लेकर आपस में भाइयों में विवाद चल रहा था। बीती रात जब मोहम्मद मंजूर बाजार से काम खत्म करके घर लौट रहा था, उसी दौरान रात साढ़े 9 बजे के बाद मंजूर पर कई राउंड फायर किया गया। मौके पर चार राउंड गोली चली, कई गोली लगने से मंजूर की मौके पर हो मौत हो गई। उसे तुरंत नजदीक के संजय गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर के अनुसार मंजूर कपड़ा बेचने का काम करता था। बीती रात मादीपुर में साप्ताहिक बाजार लगाने गया था और रात में घर लौट रहा था। मृतक राजौरी गार्डन के टीसी कैंप इलाके में परिवार के साथ रहता था। जब वह वीकली मार्केट मादीपुर से घर लौट रहा था, तभी उस पर पश्चिम पूरी मेन रोड पर हमला किया गया। शुरुआती छानबीन में पुरानी दुश्मनी का मामला सामने आया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम छानबीन के लिए लगा दी गई थी। मृतक मूलतः बिहार के मधुबनी जिला का रहने वाला था। यहां राजौरी गार्डन के टीसी कैंप में परिवार के साथ रहता था।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम पूरी के प्रगति अपार्टमेंट के मेन गेट से चंद कदम की दूरी पर मंजूर को गोली मारी गई है। ऐसा लग रहा है, की आरोपी पहले से घात लगाए थे और उस लोकेशन का इंतजार का रहे थे। सूत्रों के अनुसार इस मामले को मृतक मंजूर के नजदीकी रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है। जिसमें मृतक का भतीजा और अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं। एसीपी पंजाबी बाग, विजय सिंह, एसएचओ संजय दहिया, चौकी इंचार्ज संदीप दलाल, स्पेशल स्टाफ इंचार्ज राजेश मौर्या इत्यादि की टीम रात में वारदात वाली जगह पर पहुंचकर छानबीन की। वहां से जरूरी सबूत उठाए गए, क्राइम टीम को भी बुलाया गया।
बाइट विचित्र वीर डीसीपी पश्चिमी जिला
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले को सुलझा लिया है। अब हथियार की तलाश कर रही है, जिससे मंजूर को गोली मारी गई थी। मंजूर का भतीजा और उसका एक रिलेटिव स्कूटी पर पहुंचा और फिर नजदीक से सीने में गोली मार दी। यह भी पता चला कि मंजूर पांच भाईयों में सबसे छोटा था और प्रॉपर्टी विवाद में गांव में बीच बचाव करवा रहा था भाइयों में।
4
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 29, 2025 11:18:59Kota, Rajasthan:
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्लास्टिक थैली में दिए गए उपहार को ठुकराया, नगरपालिका अध्यक्ष की फजीहत
रामगंजमंडी (कोटा) शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को रामगंजमंडी दौरे पर पहुंचे। जैसे ही वे नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे, नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल द्वारा उनका स्वागत करने के लिए एक थैली में भारी-भरकम दो ‘नमकीन’ (सेव) भेंट स्वरूप दी गईं। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि ये उपहार प्लास्टिक की थैली में पैक थे, जबकि राज्य सरकार द्वारा पहले से ही प्लास्टिक पर सख्त प्रतिबंध लागू है।
जैसे ही मंत्री दिलावर ने देखा कि उपहार प्लास्टिक थैली में है, उन्होंने उसे तुरंत लेने से इनकार कर दिया। उनका यह स्पष्ट और सख्त रवैया देख वहां मौजूद अधिकारी और कार्यकर्ता सकते में आ गए। इसके बाद अध्यक्ष मेड़तवाल ने स्थिति संभालने के लिए पीछे बैठे अन्य लोगों को वही थैली देने की कोशिश की, लेकिन मंत्री ने दोबारा सख्ती से मना करते हुए संदेश दिया कि नियम सभी के लिए बराबर हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मंत्री के चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। उनके इस व्यवहार को कई लोगों ने सराहा और इसे एक सशक्त संदेश बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन सभी को करना चाहिए – चाहे वे आमजन हों या जनप्रतिनिधि।
मंत्री दिलावर के इस कदम से जहां साफ संदेश गया कि पर्यावरण और नियमों के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
1
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 29, 2025 11:18:18Pali, Rajasthan:
पाली -संदीप राठौड़
मारवाड़ जंक्शन - सुरेश पंवार
@ Palisandeep_
मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय का ब्लॉक स्तरीय राजकीय अस्पताल का एक हिस्सा जर्जर हो चुका है, जिम्मेदारों को कई बार अवगत करा दिया गया है अस्पताल प्रशासन द्वारा भी पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन अभी तक उसे जर्जर हिस्से पर किसी का ध्यान नहीं गया है ऐसे में एक बड़ी घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है, हालांकि एहतिहात के तौर पर वहां कोई अस्पताल से संबंधित काम नहीं हो रहे हैं लेकिन जिस तरह की घटना झालावाड़ में हुई है उसके बाद प्रशासन को जिले की राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ ऐसे अस्पतालों की भी सुध लेनी चाहिए जो जर्जर अवस्था में है, क्योंकि ऐसे भवन एक बड़ी घटना को निमंत्रण दे रहे हैं, स्थानीय ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि भवन के जर्जर होने की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गई है जिसका शीघ्र निस्तारन हो होने का आश्वासन भी मिला है,
तो वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए स्वयं के स्वास्थ्य को ठीक करने के साथ-साथ अस्पताल का भवन जिस तरह से बीमार लग रहा है उसे भी ठीक करने की मांग कर रहे है ।
बाइट
1 अरविंद कुमार
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी
2 ग्रामीण एवं मरीज
4
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 29, 2025 11:18:08Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के मसूदा रोड स्थित तिजारती सर्राफान गोशाला में गो माता बेकद्री के साये में जी रही है। गोशाला में गो माता कीचड में खडे-खडे अपना समय बीता रही है। करीब एक-एक फुट कीचड में गो माता के पांव धंसे रहते है जिसके कारण बैठना तो दूर खडे होना भी मुश्किल हो रहा है। गो माता की इस दुर्दशा के बावजूद जिममेदार आंखे मंूद कर बैठे हुए है। जिसके कारण गो माता का जीवन खतरे से गुजर रहा है। मालूम हो कि शहर के मसूदा रोड स्थित तिजारती सर्राफान गो शाला में वर्तमान में करीब एक हजार से अधिक गाये है। इन गायों की देखभाल के लिए कुछ कर्मचारी तथा मैनेजर लगा रखा है। लेकिन बरसात के बाद गोशाला की हालत बदत्तर हो गई है। पानी भरा होने के कारण हर तरफ कीचड की कीचड़ फैल रखा है जिसके कारण गो माता का खडा रहना भी मुख्श्किल हो रखा है। दिनभर इधर-उधर घूमने के बाद इन गायों को जिस स्थान पर रखा जाता है वहां पर करीब दो-दो फीट कीचड़ भरा हुआ है जिसके कारण गो माता रातभर खडी रहती है। गोशाला में गो सेवा के लिए जाने वाले लोगों का आरोप है कि इस बाबत कई बार गो शाला के मौनेजर से बात की गई लेकिन हर बार एक-दो दिन में कीचड को साफ करवाया दिया जाएगा का रटा-रटाया जबाव दिया जा रहा है। गो सेवकों ने बताया कि गो शाला में इस प्रकार गो माता की बेकद्री उन्हें आहत कर रही है। गो सेवकों ने बताया कि कीचड़ के कारण गो माता पर मुंह पका तथा खुर पका रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गो सेवको ने गो शाला प्रशासक तहसीलदार से इस मामले में संज्ञान लेकर गो शाला परिसर में भरे कीचड़ को निकलवाकर गो माता को राहत दिलाने की मांग की है। मालूम हो कि गो शाला में भरे कीचड तथा पानी के कारण पक्षी धाम तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण पक्षी सेवा नहीं हो पा रही है।
BITE_SURESH SHARMA
4
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 29, 2025 11:17:57Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Repoter Vipin Sharma
2907ZDN_KTH_INLD_R
कैथल में INLD की बैठक: अभय चौटाला ने BJP और हुड्डा पर बोला तीखा हमला, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
एंकर : हरियाणा के कैथल में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने मंगलवार को आरकेएम पैलेस में एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे INLD नेता अभय सिंह चौटाला का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति और चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान अभय चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP), मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखे हमले किए, साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और CET परीक्षा जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।
सुभाष बराला के बेटे की नियुक्ति पर सवाल पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने पूर्व BJP नेता सुभाष बराला के बेटे की सरकारी नियुक्ति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "केवल INLD और IAS रिटायर्ड संगठन ने इस नियुक्ति का विरोध किया, कांग्रेस ने तो इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हैं, वे न्यायालय में खड़े होकर कैसे न्याय दिलाएंगे? ऐसे लोगों से आप न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?" चौटाला ने इस नियुक्ति को भाई-भतीजावाद का उदाहरण बताते हुए BJP पर निशाना साधा।BJP पर भाई-भतीजावाद का आरोपचौटाला ने BJP के दावे, जिसमें वह भाई-भतीजावाद खत्म करने की बात करती है, को खोखला करार दिया। उन्होंने कहा, "एडवोकेट जनरल (AG) की लिस्ट देख लीजिए, इसमें ज्यादातर BJP से जुड़े लोग या उनके रिश्तेदार शामिल हैं। यह कैसा भाई-भतीजावाद खत्म करना है?"
उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी नियुक्तियों का दुरुपयोग किया है।
हुड्डा पर तीखा कटाक्ष कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा, "पिछले 11 सालों से यह दोनों BJP के लिए खड़े हैं।" उन्होंने दावा किया कि INLD की सरकार सत्ता में आने पर इन नेताओं द्वारा की गई कथित लूट का हिसाब लिया जाएगा। चौटाला ने कहा, "हम पाई-पाई का हिसाब करेंगे और जनता को उनका हक दिलाएंगे।
"मुख्यमंत्री नायब सैनी को बताया 'डमी'
मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तंज कसते हुए चौटाला ने कहा, "अगर वह डमी नहीं हैं, तो एक तबादला करके दिखाएं। इससे बड़ा डमी कोई हो ही नहीं सकता।
उन्होंने हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था और चरम पर पहुंचे भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए। चौटाला ने कहा, "प्रदेश में हर वर्ग दुखी और परेशान है। BJP की नीतियों ने आम जनता को सिर्फ निराशा दी है।
"CET परीक्षा पर विवाद ,CET परीक्षा के आयोजन पर सवाल उठाते हुए चौटाला ने कहा कि इसे जानबूझकर तीज के त्योहार के समय रखा गया, ताकि कम से कम लोग परीक्षा दे सकें। उन्होंने कहा, "लाखों युवाओं को सड़कों पर दौड़ाया गया। तीज के समय, जब युवा अपनी बहनों को कोथली देने जाते हैं, तब परीक्षा रखी गई। यह BJP की साजिश थी ताकि कम लोग परीक्षा में शामिल हों।
BJP को सत्ता में लाने का आरोप चौटाला ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि BJP सत्ता से बाहर हो चुकी थी, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उसे सत्ता में लाने में मदद की। उन्होंने कहा, "BJP की वापसी के पीछे हुड्डा का हाथ है।
आगे की रणनीति और चौधरी देवीलाल की जयंती बैठक में INLD कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल की जयंती को भव्य रूप से मनाने और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की। अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के मुद्दों को उठाने और BJP की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान किया।
कैथल की इस बैठक में अभय चौटाला ने न केवल BJP और कांग्रेस पर तीखे हमले किए, बल्कि INLD को हरियाणा में एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश की। उनके बयानों से साफ है कि INLD आगामी समय में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और युवाओं के मुद्दों को लेकर BJP सरकार पर हमलावर रुख अपनाएगी।
बाइट अभय चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल
4
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 29, 2025 11:17:17Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर - जर्जर स्कूल भवन की ग्राउंड जीरो से जी राजस्थान पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद खबर का बड़ा असर ग्राउंड जीरो पर देखने को मिला है। खबर प्रसारण के दूसरे दिन आज झाडोल तहसीलदार डॉक्टर सुरेश नाहर, सीबीईओ मोर ध्वज व्यास,peo महावीर पुरबिया झाडोल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलवाड़ा पहुंचे , विद्यालय की जर्जर हालत देख कर तुरंत प्रभाव से विद्यालय को खाली करवा कर पास के एक निजी किराए के भवन में विद्यालय शिफ्ट करवाया गया। वही उच्च अधिकारियों को जर्जर भवन की सूचना दी गई है।
बाइट - डॉ सुरेश नाहर तहसीलदार झाडोल
2
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 29, 2025 11:17:07New Delhi, Delhi:
बिहार का प्रापर्टी विवाद, दिल्ली की सड़क पर बहा खून
पंजाबी बाग में गोली मारकर कपड़ा विक्रेता की हुई हत्या
देर रात छापा मारके कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
राजेश शर्मा
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग थाना इलाके के मादीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में शामिल आरोपियों तक पुलिस देर रात पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हत्या प्रापर्टी विवाद में की गई है। वह प्रॉपर्टी इनके बिहार स्थित मधुबनी जिला के एक गांव में है। उसी प्रॉपर्टी को लेकर आपस में भाइयों में विवाद चल रहा था। बीती रात जब मोहम्मद मंजूर बाजार से काम खत्म करके घर लौट रहा था, उसी दौरान रात साढ़े 9 बजे के बाद मंजूर पर कई राउंड फायर किया गया। मौके पर चार राउंड गोली चली, कई गोली लगने से मंजूर की मौके पर हो मौत हो गई। उसे तुरंत नजदीक के संजय गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर के अनुसार मंजूर कपड़ा बेचने का काम करता था। बीती रात मादीपुर में साप्ताहिक बाजार लगाने गया था और रात में घर लौट रहा था। मृतक राजौरी गार्डन के टीसी कैंप इलाके में परिवार के साथ रहता था। जब वह वीकली मार्केट मादीपुर से घर लौट रहा था, तभी उस पर पश्चिम पूरी मेन रोड पर हमला किया गया। शुरुआती छानबीन में पुरानी दुश्मनी का मामला सामने आया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम छानबीन के लिए लगा दी गई थी। मृतक मूलतः बिहार के मधुबनी जिला का रहने वाला था। यहां राजौरी गार्डन के टीसी कैंप में परिवार के साथ रहता था।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम पूरी के प्रगति अपार्टमेंट के मेन गेट से चंद कदम की दूरी पर मंजूर को गोली मारी गई है। ऐसा लग रहा है, की आरोपी पहले से घात लगाए थे और उस लोकेशन का इंतजार का रहे थे। सूत्रों के अनुसार इस मामले को मृतक मंजूर के नजदीकी रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है। जिसमें मृतक का भतीजा और अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं। एसीपी पंजाबी बाग, विजय सिंह, एसएचओ संजय दहिया, चौकी इंचार्ज संदीप दलाल, स्पेशल स्टाफ इंचार्ज राजेश मौर्या इत्यादि की टीम रात में वारदात वाली जगह पर पहुंचकर छानबीन की। वहां से जरूरी सबूत उठाए गए, क्राइम टीम को भी बुलाया गया।
बाइट विचित्र वीर डीसीपी पश्चिमी जिला
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले को सुलझा लिया है। अब हथियार की तलाश कर रही है, जिससे मंजूर को गोली मारी गई थी। मंजूर का भतीजा और उसका एक रिलेटिव स्कूटी पर पहुंचा और फिर नजदीक से सीने में गोली मार दी। यह भी पता चला कि मंजूर पांच भाईयों में सबसे छोटा था और प्रॉपर्टी विवाद में गांव में बीच बचाव करवा रहा था भाइयों में।
4
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 29, 2025 11:16:50Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अगस्त को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी, आगमन को लेकर धनबाद जिला प्रशासन तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बरवाअड्डा हवाई अड्डा से लेकर आईआईटी आईएसएम कैंपस तक की सड़क को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने का कार्य जोरों पर है। प्रशासनिक टीम पूरी तरह अलर्ट धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी सड़क मार्ग का निरीक्षण लगातार कर रहे हैं। उप विकास आयुक्त सादात अनवर भी टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचे और सड़क किनारे लगे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे गंदगी न फैलाएं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी ने गंदगी फैलाई तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।
बाइट --- सादात अनवर, डीडीसी धनबाद
बाइट ---बलबीर सिंह, दुकानदार
बाइट --- शिवानी शाह , दुकानदार
4
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 29, 2025 11:16:40Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं जिससे ग्राम रिछई, नादिया, बिलहरा, देवरी, बिलहरा में अतिवृष्टि से ग्रामों में भरा पानी,,, ग्रामीण जलमग्न सड़कों पर SDRF की चली नाव ,,,पानी मे घरों ने फस जाने के कारण 150 से अधिक लोगों को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट टी.आर.चौहान के मार्गदर्शन में SDRF टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
बाइट-टी आर चौहान (डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट SDRF टीम )
3
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 29, 2025 11:16:33Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा संभाग के सबसे बड़े पीजी कॉलेज के जर्जर भवन को लेकर आजाद सेवा संघ ने कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौपकर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है। दरअसल सरगुजा जिले के राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कई क्लास रूम जर्जर स्थिति में संचालित हो रहे हैं। जिसकी वजह से कभी भी हादसा होने का डर बना हुआ है। वहीं जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से छत से टपककर क्लासरूम में पानी भर रहा है। इधर छात्र-छात्राओं को इस जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं तो वही छात्र संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे द्वारा कॉलेज प्रबंधन को जल्द से जल्द जर्जर भवन का सुधार कर करने को कहा गया है। अगर आगामी दिनों में जर्जर भवन का सुधार नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन करने की बात भी कही गई है इधर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि हमारे द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को मरम्मत कार्य करने के लिए कहा गया है लेकिन अब तक मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा नहीं कराया जा रहा है वहीं कॉलेज की प्राचार्या पुनः पीडब्ल्यूडी विभाग को लेटर लिखकर जल्द से जल्द सुधार कार्य करने की बात कही है।
बाईट_01_रचित मिश्रा_प्रदेश अध्यक्ष_आजाद सेवा संघ
बाईट_02_स्नेह लता श्रीवास्तव_प्राचार्या_पीजी कॉलेज_अंबिकापुर
2
Report