Back
खगौल में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, जानें क्या है पूरा मामला!
Danapur, Bihar
HEADLINE
खगौल थाना के मुस्तफापुर में स्कूल संचालक की बीच रोड पर गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
ANCHOR
पटना में हुए व्यवसाई गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि इस दुस्साहसिक वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले और लेखनगर में स्कूल चलाने वाले अजीत कुमार यादव की रविवार कि देर रात को DAV खगौल के पास बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही अजीत कुमार यादव अपने स्कूटी से पहुंचे, उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
अजीत कुमार यादव लेखनगर में रहकर वहीं से मुस्तफापुर आते-जाते थे। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का एक महिला से वर्षों से लिव-इन रिलेशन भी था, जिससे उनके दो बच्चे भी हैं। ऐसे में पुलिस पारिवारिक विवाद और अवैध संबंध को भी हत्या के कारणों में शामिल मानकर हर पहलू से जांच कर रही है।
परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और लोग खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और साजिश का पूरा पर्दाफाश होगा।
बाइट भानु प्रताप सिंह, सिटी एसपी पश्चिमी पटना
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement