Back
बिहार में स्कूल बस पलटी, दर्जनभर बच्चे घायल!
Mumbai, Maharashtra
date)-07.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-भोजपुर ज़िले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। गौरा के बहोरनपुर बांध स्थित श्याम बाबा मंदिर के पास एक निजी स्कूल का बस अनियंत्रित होकर पलटी मारते हुए खाई में गिर गई है। इस दुर्घटना में एक दर्जन से ज़्यादा छोटे छोटे बच्चों के घायल होने की खबर है, जिससे पूरे दियारा इलाके में हड़कंप मच गया है। बहोरनपुर के पैरामाउंट पब्लिक स्कूल का बस रोज की तरह बच्चों को गांव गांव से लेकर स्कूल जा रहा था उसी वक्त ये बड़ी दुर्घटना हुई है।इस बड़ी दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घायल बच्चों को तुरंत नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।घायल बच्चों की संख्या लगभग एक दर्जन से ज्यादा बताया जा रहा है।इस घटना से पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल है और अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान बांध के किनारे ईंट की जगह बालू का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। वहीं, हादसे के बाद स्कूल बस का चालक मौक़े से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है जबकि सभी घायल बच्चों को इलाज के लिया आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा है।
बाइट/-घायल बच्चा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement