Back
सऊदी प्रेम विवाह: मायके में लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
AMAnkit Mittal
Sept 15, 2025 15:16:43
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 15.09.2025
पति-पत्नी के विवाद पर संग्राम ( पति-पत्नी के बीच सऊदी अरब में हुआ विवाद तो पत्नी ने की मुजफ्फरनगर अपने मायके में शिकायत, जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों की जमकर की लाठी डंडों से पिटाई घटना सीसीटीवी में कैद )
एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से है जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर संग्राम होता नजर आ रहा है इस घटना में कई लोगों को चोट आना भी बताया गया है।
दरसअल बताया जा रहा है नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित बागोवाली गांव निवासी फरदीन ने अपने गांव की ही सानिया नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद फरदीन सानिया को अपने साथ सऊदी अरब ले गया था जहां पर फरदीन ठेकेदारी का काम करता है जानकारी के मुताबिक दोनों के दो बच्चे भी हैं लेकिन कुछ दिन पूर्व फरदीन और सानिया के बीच किसी बात को लेकर सऊदी में विवाद हो गया था।
जिसकी शिकायत सानिया ने जब मुजफ्फरनगर अपने मायके में की तो मायके वालों ने बीती 11 सितंबर को फरदीन के घर लाठी डंडों से हमला बोलते हुए उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी थी। जिसमें महिलाओं सहित कई लोगों को चोटे भी आना बताया गया है।
आपको बता दे की ये पूरी घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। आलाधिकारियों की माने तो इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सानिया के भाई दानिश को गिरफ्तार कर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर जहाँ फरदीन के चाचा जाहिद की माने तो सऊदी से हमारे घर में एक सानिया नाम की लड़की घुस आई थी हमारे भतीजे से लव मैरिज हो गया था हमने उनको बेदखल कर दिया था अब उनके दो बच्चे भी दोनों विदेश में रहते हैं उधर उनमें कोई बात हुई होगी सानिया ने अपने मां बाप और भाई पर कॉल करके बताया उन्होंने आकर अचानक हमारे घर पर हमला क्या घर में तीन लेडिस को जख्मी किया मेरी भाभी को मेरी वाइफ को जिनका नाम अंजुम उनका जख्मी किया उनके हाथ में फैक्चर है जो मेरी बहन है उसके हाथ में भी फैक्चर है और सब के बहुत ज्यादा चोट है और जब मैं इनके बीच में छूटने के लिए घुसा तो इनके बाप और बेटे दोनों ने हमला करके मुझे भी नीचे गिर दिया मैं बेहोश हो गया हमें बस न्याय चाहिए और हमने 11 तारीख के 3:00 का मामला है हमारी fir काम धाराओं में पुलिस ने फिर करके उनको वहीं से 151 में छोड़ दिया दानिश S/O शरीफ S/Oरसीद हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं हमें कोई मतलब नहीं बप्पा और भाई था कई बार उसके हमारे पर हमले हो चुके वह बार-बार हमें कह कर जाता था कि तुम्हें जान से मार दूंगा छोड़ूंगा नहीं वह थोड़ा नशा करने वाला व्यक्ति स्मैक पीता है दबंग किस्म के लोग हैं मैं घर पर अकेला हूं हमारे घर पर कोई नहीं है सब करने खाने के लिए गए हुए हैं पहले भी इसने मर्डर किया हुआ है एक कसाई का लड़का है उसको मारकर गिर दिया था जो हमारे गांव का सैयद है वह उनका पक्ष करता है जो प्रधान है उसके आधार पर वह छूट जाता है वह उसका पक्ष करता है मर्डर भी किया हुआ उसने पहले आपको भी मैं जान से मार दूंगा जान से करने के इरादे से अंदर आया था हमें तो बस न्याय चाहिए।
तो वही सीओ सिटी राजू कुमार साव की माने तो सोशल मीडिया में एक जो मारपीट का वीडियो प्रसारित हो रहा है ये बागोवाली से संबंधित है इसमें यह बताना है कि बागोवाली के रहने वाले फरदीन और सानिया पति-पत्नी दोनों सऊदी में रह रहे हैं और वहां उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था विवाद हुआ सानिया ने अपने उस विवाद की सूचना यहां बागोंवाली अपने भाई को दिया दानिश जो उसका भाई था इस सूचना पर बागोंवाली अपनी बहन के ससुराल आया और इस बात को लेकर इनमें कहासुनी वह मारपीट की घटना हुई और यह वीडियो इस घटना से संबंधित है यह बताना है कि उस वीडियो का नई मंडी पुलिस ने संज्ञान देते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है मारपीट करने वाले दानिश जो आरोपी हैं उसको गिरफ्तार कर उस पर विधिक कार्रवाई पुलिस ने कर रखी है उस विवेचना में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही जी।
बाइट =अंजुम (पीड़िता )
बाइट - जाहिद ( फरदीन पीडीत चाचा )
बाइट - राजू कुमार साव ( सीओ सिटी - मुजफ्फरनगर )
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAjay Dubey
FollowSept 15, 2025 17:03:532
Report
VVvirendra vasinde
FollowSept 15, 2025 17:03:440
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 15, 2025 17:03:230
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 15, 2025 17:03:150
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 15, 2025 17:03:050
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 15, 2025 17:02:54Katni, Madhya Pradesh:कटनी ब्रेकिंग
- कार को ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर
- कार में सवार पांच लोग घायल
- ट्रक चालक ट्रक छोड़ हुआ फरार
- कटनी तरफ आ रही थी कार
- कुठला थाना क्षेत्र मझगंवा ओवर ब्रिज की घटना
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 15, 2025 17:02:370
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 15, 2025 17:02:230
Report
TKTushar Kanchhal
FollowSept 15, 2025 17:02:14Indore, Madhya Pradesh:इंदौर एयरपोर्ट रोड पर हुए हादसे का एक सीसीटीवी सामने आया है फुटेज में दिखाई दे रहा है कि ट्रक तेज गति से आ रहा है और आगे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ गया पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 15, 2025 17:01:460
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 15, 2025 17:01:24Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के अंदर हम लोगों ने स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए तेजी के साथ कार्य किया है,
वर्तमान में 17,000 से अधिक स्टार्टअप उत्तर प्रदेश के अंदर कार्यरत हैं..
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 15, 2025 17:00:59Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - पुलिस को मिली सफलता ।
की चोरी की 4 बाइक बरामद, 2 चोर गिरफ्तार ।
चोर दुर्गेश डेहरिया व नीलेश यादव गिरफ्तार ।
बम्हनी थाना पुलिस की कार्यवाही ।
आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में ।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 15, 2025 17:00:47Noida, Uttar Pradesh:यह व्यापारी का लड़का है जिसका अपहरण हुआ था
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 15, 2025 17:00:170
Report