Back
ब्यावर में सेचुरेशन अभियान: वित्तीय समावेशन का नया अध्याय!
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर,। मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले सेचुरेशन अभियान की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्टर कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना ने की। उन्होंने बताया कि यह अभियान वित्तीय समावेशन की प्रमुख योजनाओं की पहुंच को गांव-गांव तक पहुंचाने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास है। अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का नामांकन, मौजूदा खातों का केवाईसी तथा निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अभियान की पूर्व तैयारियों, क्रियान्वयन और प्रगति की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन लाभार्थियों के नामांकन या जानकारी लंबित है, उनका शीघ्र निस्तारण कर पूर्णता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल लाल, लीड बैंक अधिकारी राजेश कुमार परमार, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), उप निदेशक सहकारी समितियां, उप निदेशक कृषि विस्तार विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एआईसी के जिला समन्वयक एवं जिला श्रम कल्याण अधिकारी शामिल थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की तैयारियों एवं प्रगति से संबंधित जानकारी साझा की तथा अभियान के सुचारु संचालन के लिए समन्वित प्रयास करने का आश्वासन दिया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement