Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
Satsang Deoghar ने ₹1 करोड़ से J&K बाढ़ राहत का बड़ा दान!
SBShowket Beigh
Sept 23, 2025 07:48:31
Srinagar,
Satsang Deoghar, Jharkhand, has extended support to Jammu and Kashmir’s flood relief efforts with a generous contribution of ₹1 crore to the Chief Minister’s Relief Fund. The donation, made with the blessings of the Most Revered Acharyadev, reflects deep compassion for those affected by the recent cloudburst, heavy rains, and floods across the Union Territory. A delegation comprising Nadeem Ahmed Qasba (Incharge Satsang Deoghar J&K), Anita Chandpuri, and Kamal Chandpuri met Hon’ble Chief Minister Omar Abdullah in Srinagar on Tuesday and formally handed over the demand draft. The Chief Minister received the contribution with gratitude, appreciating Satsang’s timely assistance during this humanitarian crisis. Officials said the funds will support relief and rehabilitation measures for the affected families. The contribution underscores the role of social and spiritual organizations in extending solidarity with the people of J&K during times of adversity.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Sept 23, 2025 09:50:52
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_SPORTS_R & R1 झारखंड में होगी लगभग 150 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति, इससे राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन इसके साथ ही खेल विभाग सूबे में खिलाड़ियों का डेटा भी तैयार करेगा बाइट ...सुदिव्य सोनू, खेल मंत्री, झारखंड झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा मुख्यमंत्री का सपना है, झारखंड के जो खिलाड़ी हैं वो हर क्षेत्र में आगे रहें। हमारे बच्चों के क्षमता है , सिर्फ निखारने की आवश्यकता है । खेल मंत्री सटीक सोच रख कर काम कर रहे हैं। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा, भारत के पटल पर झारखंड के खिलाड़ियों ने नाम रौशन किया है, झारखंड के खिलाड़ियों को और बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा तो और बेहतर परिणाम मिलेगा। खेल में झारखंड भारत का नंबर वन राज्य हो जाएगा बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा, खेल गांव में बेसिक इंफ्रास्टेचर की स्थित खराब है, बुरे हालत में बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं । सरकार की मंशा पर प्रश्न खड़ा होता है। सरकार घोषणा तो करती है पर उद्देश्य पूरा न हो खिलाड़ियों को लाभ न मिले तो क्या फायदा, सरकार को इस दिशा में पहल करना चाहिए कि ठोस लाभ हो। बाइट ...प्रदीप सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 23, 2025 09:49:27
CHANDI, Harnaut, Bihar:स्लग।मुखिया अरेस्ट न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: बिहार थाना क्षेत्र के उपरामा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केन बीयर बरामद किया है। घटना के संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा नशा एवं नशेडियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त कर बिहार थाना पुलिस के द्वारा उपरामा पंचायत से एक चार पहिया वाहन और पंचायत कचरा प्रबंधन केंद्र से 2727 कैन बियर लगभग 1364 लीटर बरामद किया गया है। इसमें तीन लोग गिरफ्तारी की गई है,जिसमें पंचायत के रूपेश यादव तुलसी कुमार और मुखिया भी शामिल है। वहीं इस घटना में नकटपूरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश मिस्त्री ने कहा कि उनका ऑपरेशन होने के कारण वह पिछले एक महीने से इलाजरत हैं उन्हें किसी साजिश के तहत फसाया जा रहा है। हमारी इस घटना में कोई भी संलिप्ता नहीं है। बाइट।रामप्रवेश मिस्त्री मुखिया बाइट।नुरुल हक सदर डीएसपी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा,
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 23, 2025 09:49:18
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती के अवसर पर आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिनकर के गांव बेगूसराय स्थित सिमरिया पहुंचे। जहां दिनकर के गांव के स्थानीय लोगों ने एवं समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सलामी दी गई। तत्पश्चात उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया जहां अंग वस्त्र से समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ,बेगूसराय सदर के विधायक कुंदन सिंह, मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अपने संबोधन के दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने दिनकर के पद चिन्ह पर चलकर उनको श्रद्धांजलि देने की बात कही। वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दिनकर को वीर रस एवं श्रृंगार रस का कवि बताते हुए कहा कि देश की परिकल्पना को सरकार करने में दिनकर की अहम भूमिका रही है। बाइट - गिरिराज सिंह संबोधन बाइट - आरिफ मोहम्मद खान राजपाल बिहार
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 23, 2025 09:48:07
Ambala, Haryana:एंकर :-- GST कम होने का असर रेलवे स्टेशनों पर दिखने लगा है। स्टेशन पर बिकने वाली पानी की बोतल अब 15 रुपए की बजाए 14 रुपए में मिल रही है। रेलवे स्टेशन पर इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। वही लोग यात्री भी अब खुश हैं कि उन्हें कुछ तो फायदा होगा ! रेलवे अधिकारी कि अगर माने तो त्योहारों के सीजन मे रेलवे दिवाली व छठ पूजा पर है नई रेलगाड़ियां चलाई जाएगी ! इन सबसे यात्री सरकार का धन्यवाद करते हुए भी नज़र आये ! वीओ :-- भारत मे कई चीजों पर GST स्लैब कम किया गया है। जिसका फायदा त्यौहारी सीजन में देखने को मिलेगा। इससे काफी चीजो के दाम कम हुए है। इसका सीधा असर रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है। जहां 15 रुपए में मिलने वाली पानी की बोतल अब 14 रुपए में मिल रही है। तो वहीं 10 रुपए वाली बोतल अब 9 रुपए में मिल रही है। जिसका फायदा रेलवे से सफर करने वालों को सीधे तौर पर मिलेगा। रेलवे के अधिकारियों ने इसके आदेश रेलवे स्टेशनों पर जारी कर दिए हैं कि स्टेशनों पर सारा सामान कम हुई GST के अनुसार ही बेचा जाए। सीनियर DCM ने बताया जीएसटी कम हुई है जिससे काफी सामान के दाम कम हुए हैं और पानी की बोतल इसमें आती है तो रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले रेल नीर के दाम 15 रुपए से 14 रुपए हो गए हैं। वही उन्होने बताया कि अभी नवरात्रो मे कोई ट्रेन नहीं चलाई जा रही हैं सिर्फ दीवाली व छठ पूजा पर भी कई गाड़िया चलाई जाएगी ! बाईट :-- 01 सीनियर DCM,अंबाला रेल मंडल। वीओ :-- कम हुई GST का असर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर दिखने लगा है। कैंट स्टेशन पर अब 15 रुपए की पानी की बोतल 14 रुपए में बिक रही है तो वहीं 500 ML की बोतल 10 की बजाए 9 रुपए में बिक रही है। स्टेशन पर बनी दुकानों पर वेंडरों द्वारा नई GST दरों के अनुसार ही सामान बेचा जा रहा है। उनका कहना हैं कि उन्होने भी अब साथ साथ है दामों मे कमी कर दी हैं ! वही पानी की बोतल खरीदने आये यात्री का कहना है कि वे सरकार का धन्यवाद करते कि क्योंकि अब उन्हें काफी कुछ सामान हैं जो कम दामों मे मिल रह है ! बाईट :--02 सुरेश यादव--वेंडर ! बाईट :--03 दीपक--पेसेंजर !
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 09:45:19
Asansol, West Bengal:पश्चिम बर्दवान जिले के जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि एवं युवा तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह ने समस्त क्षेत्र वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हमें शक्ति और साहस की देवी का आशीर्वाद दिलाती है और हमें अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है।प्रेमपाल सिंह ने कहा कि चाहे ईद हो या दुर्गा पूजा या फिर छठ पूजा या फिर आदिवासी का कोई पूजा हमारे लोग सभी त्योहार अपनों के साथ सभी जाति धर्म एक साथ मिलकर मनाते हैं।उन्होंने कहा कि यह हमारी एकता और सौहार्द की भावना को दर्शाता है। प्रेमपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारी पार्टी की ओर से एक छोटी सी पहल है जिससे हम क्षेत्र की महिलाओं की मदद कर सकें।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 23, 2025 09:44:58
Surajpur, Chhattisgarh:एंकर -- सूरजपुर पुलिस की लापरवाही ने दो लोगों की जान ले ली,, मूंगफली खाने को लेकर हुआ छोटा सा विवाद आखिरकार इतना गंभीर अपराध में तब्दील हो गया,, दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में दो पक्षों में मूंगफली खाने को लेकर विवाद हुआ, दोनों ही पक्ष रामानुज नगर थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे,, लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने उनके शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया,, आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित पक्ष को थाने में ही धमकी भी दे रहे थे,, जिसके डर से पीड़ितों ने पुलिस से घर तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया है लेकिन पुलिस ने उन्हें साफ तौर पर मना कर दिया,, उनके द्वारा यह शंका जताई गई थी कि आरोपी पक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है,, बावजूद इसके पुलिस में उन्हें थाने से चलता कर दिया,, इसके बाद देर रात आरोपी नर्मदा,जयप्रकाश, ओमप्रकाश और बाबूलाल अपनी बोलेरो वाहन में सवार होकर बाइक पर जा रहे पीड़ित राजा, त्रिवेदी और रवि को अपने बोलेरो वाहन से कुचल दिया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने बड़े बेटे राजा को मृत घोषित कर दिया जबकि पिता त्रिवेणी को अंबिकापुर रेफर किया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई,, जबकि छोटा पुत्र रवि जिला अस्पताल सूरजपुर में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है,, वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है,, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस विभाग पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं यदि समय रहते पुलिस मामले को गंभीरता को समझ लेती तो शायद आज इस गंभीर अपराध को रोका जा सकता था,, वहीं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी मामले में लापरवाही से इनकार कर रहे हैं,, बाइट -- बृजेश कुमार,, मृतक का परिजन बाइट -- संतोष महतो,, एडिशनल एसपी सूरजपुर PTC
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 23, 2025 09:43:32
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली सपा नगर पंचायत चेयरमैन शानू के आगे बेबस नजर आयी नहर विभाग की टीम सपा नगर पंचायत चेयरमैन ने नहर विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाया स्विमिंग पुल जाँच के बाद कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी आज तक नही हटा नहर विभाग की जमीन से कब्जा नहर विभाग द्वारा कई बार कब्जा हटाने के लिए एसडीएम और पुलिस से माँगी गयी टीम सपा नेता से साठगांठ के बाद नहर विभग को आज तक नही मिली प्रशासन और पुलिस की टीम टीम के इंतजार में बैरंग लौटी नहर विभाग की टीम नहर विभाग के अधिकारियों का आरोप एसडीम नवाबगंज ने पूरे दिन इंतजार कराने के बाद नही उठाया फोन हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम वाटर पार्क का मामला ।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 23, 2025 09:43:17
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 धोलिया गांव के पास पहली बार झुंड में नजर व्हाइट स्टॉक पक्षी लाठी,जैसलमेर व्हाइट स्टॉक यानी सफेद स्टोर्क यूरोप और मध्य एशिया के ठंडे इलाकों में पाया जाने वाला एक बड़ा पक्षी है जो जीवन भर एक ही बार जोड़ा बनाने के लिए भी जाना जाता है। यह पक्षी शीत ऋतु के शुरुआत में अपने प्रजनन इलाकों को छोड़कर गर्म स्थलों की ओर प्रवास करने के लिए निकल पड़ता है। भारत के तटीय इलाकों में यह हर वर्ष शीत प्रवास के लिए आते हैं। पिछले कई दशकों में इनकी संख्या में काफी कमी देखी गई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी संख्या वृद्धि के लिए संरक्षण के कई प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। यूरोप के देशों में वहां के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में व्हाइट स्टार्क का एक ऊंचा स्थान है। यह पक्षी प्रतिवर्ष उसी घोसले को उपयोग लेता है जिस घोसले में गत वर्ष उसने अंडे दिए थे। इसलिए यूरोप के कई देशों के अंदर उनके घोसले को संरक्षण करने के प्रोजेक्ट चलाने के कारण आज इनकी संख्या स्थिर हो गई है। पिछले एक दशक से ईआरडीएस फाउंडेशन द्वारा पश्चिमी राजस्थान में स्थानीय समुदाय के लोगों के साथ वन्यजीव संरक्षण और मॉनिटरिंग के जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उसी के तहत सर्वे के दौरान भादरिया ओरण में सुबह के समय धोलिया निवासी गोडावण मित्र अभिषेक बिश्नोई और संस्थान के मानद सलाहकार डॉ. सुमित डूकिया जब मॉनिटरिंग कर रहे थे तब उनको घास के खुले मैदान में 13 व्हाइट स्टॉक दिखे। इतनी बड़ी संख्या में व्हाइट स्टॉक जैसलमेर जिले में पहली बार दिखे हैं। गोरतलब है कि जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के जो भूभाग हैं वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी पक्षियों के लिए बने एक महत्वपूर्ण सेंट्रल एशियाई फ्लाईवे के मध्य में आते हैं। प्रतिवर्ष इन इलाकों से भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले प्रवासी पक्षी गुजरते हैं। इसलिए इन इलाकों के अंदर स्थानीय समुदाय के युवाओं के साथ ईआरडीएस फाउंडेशन का जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट है वह महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रहा है। पिछले 3 साल में जैसलमेर में व्हाइट स्टार्क के पांच स्थानों पर मिलने की जानकारी संस्थान ने जुटाई है और कल यानी 21 सितंबर को खाबा गांव के पीछे बुच खड़ीन में भी व्हाइट स्टार्क का एक जोड़ा देखा गया था। बाइट - सुमित डुकिया, पक्षी विशेषज्ञ
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 23, 2025 09:43:06
Noida, Uttar Pradesh:Lucknow बहन की प्रेमी की पीट पीटकर की हत्या, शादी की बात के बहाने घर बुलाया, 2 हिरासत में लखनऊ में युवक की पिटाई से मौत हो गयी। युवक का अफेयर पिछले 4 साल से पड़ोस की लड़की से था। लड़की के घरवालों को ये रिश्ता फूटी आँख भी नही सुहाता था। लड़की के भाई ने प्रेमी को शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया और बुरी तरह पिटाई कर दी। लाठी डंडे ईंट जो भी मिला अली पर उससे वार किया। 22 साल के अली अब्बास की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है Fir दर्ज, 2 से पूछताछ जारी,पीएम के लिए शव भेजा गया मामले में मृतक अली के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में 3 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 लोगों को पुलिस हिरसत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। थाना सआदतगंज प्रकरण के संबंध में पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी द्वारा दी गयी बाइट।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top