Back
जींद में सरपंच की हत्या: सुरक्षा पर सवाल खड़े
G1GULSHAN 1
FollowJul 18, 2025 11:04:59
Jind, Haryana
जींद न्यूज़
जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या
उसी की लाइसेंसी पिस्तौल छीन मारी गोली
मृतक सरपंच ने खुद 112 पर मरने से पहले दु जानकरी : डीएसपी
पुलिस ने 4 लोग राउंड आप किये : डीएसपी संजय
जल्द ही मामले का किया खुलासा : डीएसपी
सरपंच एसोसिएशन ने दी धमकी जल्द आरोपियों को नही पकडा गया
तो पूरे हरियाणा के सरपंच इस्तीफा दें देंगे
कल सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
सरपंचों को सुरक्षा देने की मांग----उप प्रधान नरेश भुक्कल
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर ----- हरियाणा के जींद में सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। सरपंच रात को जींद से घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात युवकों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उसके सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया ।
वीओ : जींद के चाबरी गांव का सरपंच रोहताश रात को साढ़े 12 बजे अपने घर की तरफ जा रहा था की पिंडारा से रधाना गांव के बीच अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छीना-झपटी करते हुए उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और उसको गोली मार दी।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वीओ---–- मृतक सरपँच ने मरने से कुछ सेकंड पहले खुद 112 डायल पर फोन करके सूचना दी, मुझे खतरा है मुझे कुछ लोगो ने घेर लिया है । इतना कहते ही अज्ञात बदमाशों ने उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।
वीओ ---- मृतक रोहताश मूल रूप से सोनीपत के गामड़ी का रहने वाला है लेकिन 25 साल पहले चाबरी गांव में आकर रहने लगा था। मृतक सरपंच MPHW था और गांव में सरपंची के साथ-साथ लोगों को दवा वगैरह भी देता था। जिस कारण लोग प्यार से उसे डॉक्टर कहकर बुलाते थे
वीओ : उचाना के डीएसपी संजय ने बताया कि पुलिस को रात 1 बजे सूचना मिली कि किसी को गोली मार दी गयी है पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला मृतक चाबरी गांव का रोहतास सरपंच है , जिसकी हत्या कर दी गयी है इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर 4 लोगो को उठा लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है ओर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा । मामले की सूचना मिलते ही एसपी जींद कुलदीप सिंह व सफीदों डीएसपी,क्राइम की टीम व सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंची । आसपास के सिसिटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ,मोबाइल डिटेल निकाली जा रही है जल्द ही मामला ट्रेस कर लिया जाएगा । मृतक ने मरने से पहले खुद 112 पर फोन डायल करके सूचना दी कि लोगो ने मुझे घेर लिया है बचाया जाए । डीएसपी ने कहा कि लूटपाट की कोई घटना सामने नही आई है । पुलिस कई एंगेल से जांच कर रही है । अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
बाईट---- सरपंच असोसिएशन के उपप्रधान नरेश भुक्कल ने कहा कि हरियाणा में सरपंच सुरक्षित नही है इससे पहले भी सरपंच की हत्या हो चुकी है ,हमारा प्रतिनिधि मंडल कल जुलाना में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा हमे सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, नही तो हम सामुहिक इस्तीफा दे देंगे, सरकार खुद काम करवाये विकास ।
वीओ। जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ने रोष प्रकट करते हुए कहा बदमाश बेख़ौफ़ हो गए है जीन्द में 40 दिन में 16 हत्याए हो चुकी है , हरियाणा के सीएम केवल हंसने के इलावा कुछ नही करते , जिला जीन्द में कैबिनेट मंत्री और डिप्टी स्पीकर होने के बाद क्राइम बढ़ता जा रहा है ।
मृतक सरपंच की फ़ोटो
विजुवल : जींद नगरिक अस्पताल के शॉट
बाईट--– सरपंच असोसिएशन के उप प्रधान नरेश भुक्कल
बाईट। ---जुलाना के पूर्व सरपंच अमरजीत ढांडा
घटना स्थल के मौके के शॉट्स
बाईट : संजय कुमार (DSP
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement